Skip to content
Meaning In Hindi
Meaning In Hindi
  • Blog
  • Vocabulary
  • Grammar
    • English Grammar
    • Hindi Grammar
  • Full Form
  • शब्दकोष
  1. Home»
  2. English Grammar»
  3. Shall be to तथा Will......»

Shall be to तथा Will be to के प्रयोग | Use of shall be to and will be to in Hindi

description
Shall be to तथा Will be to के प्रयोग सीखें | Use and meaning of shall be to and will be to in Hindi. Hello guys, do you know what is the Hindi meaning of “shall be to and will be to” and how to use these terms to make English sentences? In this post, you can learn about the correct use of shall be to and will be to with lots of examples sentences according to English grammar.

हिंदी से इंग्लिश सिखने के सीरीज की एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में मैं आपको दो महत्वपूर्ण इंग्लिश terms shall be to तथा will be to के हिंदी मीनिंग और प्रयोग के बारे में बताऊंगा।

use of shall be to and will be to in hindi

इसके पिछले दो लेख में मैंने आपको Is to, am to, are to के प्रयोग और was to तथा were to के प्रयोग बताया था। अगर आपने पिछला दोनों लेख पढ़ा है और आपको इनके प्रयोग के बारे में पता है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी आसान होगा।

  • Is to, am to, are to – Present tense
  • Was to, were to – Past tense
  • Shall be to, will be to – Future tense

अर्थात् present tense में is to, am to, are to का प्रयोग, past tense में was to, were to और future tense में shall be to तथा will be to का प्रयोग किया जाता है।

मैं खाने वाला रहूँगा, तुम जाने वाले रहोगे, सीता नाचने को रहेगी, राधा सोने वाली रहेगी आदि। अगर आपको इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाना है तो आपको इंग्लिश ग्रामर के नियम के अनुसार shall be to तथा will be to के प्रयोग आना चाहिए।

Shall be to तथा Will be to के प्रयोग सीखें | Use and meaning of shall be to and will be to

जब किसी हिंदी वाक्य के क्रिया (verb) के अंत में “ने वाला रहेगा, ने वाला रहूँगा, ने वाली रहेगी, ने वाले रहोगे, ने वाली रहेंगी, ने को रहेगा, ने को रहेंगे” आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों के इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में वाक्य के कर्ता (subject) के अनुसार shall be to तथा will be to का प्रयोग किया जाता है।

पहचान = “ने वाला रहूँगा, ने वाली रहोगी, ने वाले रहेंगे, ने वाली रहेगी, ने को रहेगा, ने को रहेंगे, ने को रहोगी”

जैसे- मैं जाने वाला रहूँगा, तुम सोने वाले रहोगे, राधा जाने को रहेगी, वे पिने वाले रहेंगे आदि। इन वाक्यों के क्रिया के अंत में ने वाला रहूँगा, ने वाले रहेंगे, ने को रहेगी आदि लगा है।

निचे दिए गये वाक्यों को ध्यान से देखें-

  • मैं जाने वाला रहूँगा। – I shall be to go.
  • तुम खाने वाले रहोगे। – You will be to eat.
  • राधा पिने को रहेगी। – Radha will be to drink.
  • वे सोने वाले रहंगे। – They will be to sleep.

अब एक सवाल यह भी है की आखिर कब हमे Shall be to का प्रयोग करना करना होगा और कब Will be to का। तो दोस्तों यह नियम बिलकुल वही है जो मैंने आपको shall be तथा will be के प्रयोग में बताया है।

अर्थात इनका प्रयोग वाक्य के subject (कर्ता) के अनुसार किया जाता है। I, we के साथ shall be to का प्रयोग होगा और बाकि के सभी कर्ताओं (subjects) जैसे He, She, They, You, Name आदि के साथ Will be to का।

Rule: S + shall/will + be + to + v1 + obj.

PersonSingularPlural
1st PersonI shall be to go.
मै जाने वाला रहूँगा।
We shall be to go.
हम जाने वाले रहेंगे।
2nd PersonYou will be to go.
आप जाने वाले वाले रहंगे।
You will be to go.
आपलोग जाने वाले रहेंगे।
3rd PersonHe / She / It / Ram will to go.
वह/ राम जाने वाला रहेगा।
They / The boys will be to go.
वे/लड़के जाने वाले रहेंगे।
  • Use of was to and were to (was to तथा were to के प्रयोग)

आइये दोस्तों अब हम सभी प्रकार के वाक्यों में shall be to तथा will be to का प्रयोग देखते हैं-

Shall be to, Will be to: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं खाने वाला रहूँगा।I shall be to eat.
तुम पढने वाले रहोगे।You will be to read.
सीता सोने वाली रहेगी।Sita will be to sleep.
मैं जाने को रहूँगा।I shall be to go.
तुम खाना खाने को रहोगे।You will be to eat food.
राजा हमारी मदद करने वाले रहेंगे।The king will be to help us.
ट्रेन आने वाली रहेगी।The train will be to come.
गाड़ी जाने को रहेगी।The van will be to go.
राधा शादी करने वाली रहेगी।Radha will be to marry.
वे किताब खरीदने वाले रहेंगे।They will be to buy books.
राम और श्याम पंजाब जाने वाले रहेंगे।Ram and Shyam will be to go to Punjab.
हम दौड़ने वाले रहेंगे।We shall be to run.
हम लोग दौड़ने को रहेंगे।We shall be to run.
  • Had to के प्रयोग (Use of had to in Hindi)

Shall be to, Will be to: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + shall/will + not + be + to + v1 + obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं खाने वाला नहीं रहूँगा।I shall not be to eat.
तुम पढने वाले नही रहोगे।You will not be to read.
महेश हॉस्पिटल नहीं जाने को रहेगा।Mahesh will not be to go to the hospital.
क्षात्र स्कूल आने को नहीं रहेंगे।The students will not be to come to school.
सीता सोने वाली नही रहेगी।Sita will not be to sleep.
मैं जाने को नहीं रहूँगा।I shall not be to go.
तुम खाना खाने को नही रहोगे।You will not be to eat food.
राजा हमारी मदद करने वाले नही रहेंगे।The king will not be to help us.
ट्रेन आने वाली नही रहेगी।The train will not be to come.
गाड़ी जाने को नही रहेगी।The van will not be to go.
राधा शादी करने वाली नही रहेगी।Radha will not be to marry.
वे किताब खरीदने वाले नही रहेंगे।They will not be to buy books.
राम और श्याम पंजाब जाने वाले नही रहेंगे।Ram and Shyam will not be to go to Punjab.
हम दौड़ने वाले नही रहेंगे।We shall not be to run.
हम लोग दौड़ने को नही रहेंगे।We shall not be to run.
  • Has तथा Have के प्रयोग (Use of has and have in Hindi)

Shall be to, Will be to: Interrogative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: Shall/Will  +  S  +  ( not )  +  be  + V1 + Object?

Hindi SentenceEnglish Setence
क्या मैं खाने वाला रहूँगा?Shall I be to eat?
क्या तुम पढने वाले नही रहोगे?Will you not be to read?
क्या सीता सोने वाली रहेगी?Will Sita be to sleep?
क्या मैं जाने को रहूँगा?Shall I be to go?
क्या तुम खाना खाने को रहोगे?Will you be to eat food?
क्या राजा हमारी मदद करने वाले रहेंगे?Will the king be to help us?
क्या ट्रेन आने वाली रहेगी?Will the train be to come?
क्या गाड़ी जाने को रहेगी?Will the van be to go?
क्या राधा शादी करने वाली रहेगी?Radha will be to marry?
क्या वे किताब खरीदने वाले रहेंगे?They will be to buy books?
क्या राम और श्याम पंजाब जाने वाले रहेंगे?Will Ram and Shyam be to go to Punjab?
क्या हम दौड़ने वाले रहेंगे?Shall we be to run?
क्या हम लोग दौड़ने को रहेंगे?Shall we be to run?
  • Use of it in Hindi (It के प्रयोग सीखें)

Shall be to, Will be to: WH Que Sentences

Rule: WH Que + shall/will  +  S  +  ( not )  +  be  + V1 + Object?

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं कब खाने वाला रहूँगा?When I shall be to eat?
तुम कब पढने वाले रहोगे?When you will be to read?
सीता क्यों सोने वाली रहेगी?Why sita will be to sleep?
मैं कहाँ जाने को रहूँगा?Where I shall be to go?
तुम क्या खाना खाने को नही रहोगे?What food you will not be to eat?
राजा कैसे हमारी मदद करने वाले रहेंगे?How the king will be to help us?
ट्रेन कब आने वाली नही रहेगी?When the train will not be to come?
गाड़ी क्यों जाने को रहेगी?Why the van will be to go?
राधा किससे शादी करने वाली रहेगी?Whom Radha will be to marry?
वे किस दुकान से किताब खरीदने वाले रहेंगे?From which shop they will be to buy books?
राम और श्याम कैसे पंजाब जाने वाले रहेंगे?How Ram and Shyam will be to go to Punjab?
हम कब दौड़ने वाले रहेंगे?When we shall be to run?
हम लोग कहाँ दौड़ने को रहेंगे?Where we shall be to run?

तो दोस्तों ये थे Shall be to तथा Will be to के प्रयोग (Use of shall be to and will be to in Hindi) और shall be to का हिंदी अर्थ-मतलब (shall be to meaning in Hindi), will be to का हिंदी अर्थ (will be to meaning in Hindi)। दोस्तों मुझे पूरा यकीन है की अब आप आसानी से shall be to तथा will be to का प्रयोग करके हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • There के प्रयोग (Use of there in Hindi)
  • The के प्रयोग (Use of the in Hindi)
  • These और Those के प्रयोग (Use of these and those)
  • Was और were के प्रयोग (use of was and were)
  • Months name in Hindi-English (महिना के नाम)
Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of the terms shall be to, will be to (shall be to, will be to के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words “shall be to and will be to” are used then we must have knowledge of the rule of using these terms and Hindi meaning also.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about shall be to, will be to का प्रयोग सीखें | Use of shall be to and will be to in Hindi then please share this post on social media with your friends and family.

Related Articles

use of has to and have to in Hindi Has To और Have To के प्रयोग सीखें | Use Of Has To And Had To In Hindi
use of shall be to and will be to in hindi Shall be to तथा Will be to के प्रयोग | Use of shall be to and will be to in Hindi
use of was to and were to in hindi Was to तथा Were to के प्रयोग | Use And Meaning Of Was To And Were To
noun in hindi Noun क्या है और इसके प्रकार (What is noun in Hindi)
use of is, am and are in hindi Is, Am और Are का प्रयोग सीखें | Use Of Is, Am And Are In Hindi
past continuous tense in hindi Past Continuous Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples And Exercise

Leave a Comment जवाब रद्द करें


1K
Fans


500
Followers


800
Followers


5K
Subscriber

Recent Post

  • TDEE Full Form: TDEE क्या है और इसे कैसे calculate करें?
  • Essay On Cow In Hindi: गाय पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Essay On Mahatma Gandhi In Hindi: महात्मा गाँधी पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Essay On Diwali In Hindi – दिवाली पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Apricot In Hindi: खुबानी क्या है, इसे खाने के फायदे

MeaningInHindi.Net

The blog where you can learn many things in English and Hindi like- English-Hindi grammar, Hindi meaning of English words or vocabulary, translation and many more guide based on what is and how to topic.

DMCA.com Protection Status
© MeaningInHindi 2025 | All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Sitemap | Refund Policy