• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
meaning in hindi

Meaning In Hindi

Shabdkosh, grammar, definition, full forms

Show Search
Hide Search
  • Blog
  • Vocabulary
  • Grammar
    • English Grammar
    • Hindi Grammar
  • Full Form
  • शब्दकोष
home→English Grammar→The के प्रयोग सीखें | Use Of Article The In Hindi

The के प्रयोग सीखें | Use Of Article The In Hindi

description
The के प्रयोग सीखें | Use Of Article The In Hindi: Hello guys do you know about the word “the”? this is a popular English word which is used again and again in English but most people don’t what is the Hindi meaning of the and when to use the article the in sentences. so in this post, I will teach you to use of article the in sentences (the का प्रयोग कब और कैसे करें), The meaning in Hindi, use of the with examples.

दोस्तों इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज के एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम Article The के बारे में पढने वालें है। हम सीखेंगे की The का हिंदी अर्थ-मतलब (The meaning in Hindi) क्या है और सेंटेंस में इसका प्रयोग कब और कैसे किया जाता है।

use of article the in hindi

इंग्लिश भाषा में इसका इस्तेमाल बार बार किया जाता है। जैसे हम कहते हैं The Taj mahal is beautiful, The United State Of America is developed country, The cows gives milk आदि। इस तरह से हमे बार बार The का प्रयोग देखने को मिलता है।

पर दोस्तों हम सभी सेंटेंस में या सभी noun (संज्ञा) शब्द के लिए The का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। दरअसल इसे यूज़ करने के कुछ नियम होते हैं जिसे जानने के बात ही पता चलेगा की आखिर कब हमे इसका यूज़ करना है और कब नहीं करना है।

अगर आप बिना नियम जाने किसी ऐसे वाक्य में the का प्रयोग कर देते हैं जिसमे नियम के अनुसार the की जरुरत ही न हो तो फिर आपका वो सेंटेंस गलत हो जायेगा इसलिए आइये जानते हैं की The क्या है, The का हिंदी मीनिंग (The meaning in Hindi) और The का प्रयोग कब कैसे करें.

Contents

  • Article The: The क्या है? | The meaning in Hindi
  • The के प्रयोग (Use Of Article The In Hindi)
  • Where Not To Use “The” (The का प्रयोग कहाँ नहीं करें)
  • Use Of Article The: Conclusion – आपने क्या सिखा

Article The: The क्या है? | The meaning in Hindi

दोस्तों सबसे पहले तो हमे यह जानना होगा की आखिर ये The क्या है और इसका हिंदी मीनिंग क्या है। तो मैं बता दूँ, इंग्लिश ग्रामर में The एक article है। इंग्लिश ग्रामर में articles के दो प्रकार होते हैं Definite article और Indefinite article।

  1. Indefinite Article – A/An
  2. Definite Article – The

A तथा An दोनों Indefinite article हैं जबकि The एक definite article हैं और इस प्रकार इंग्लिश में कूल तीन articles होते हैं। A/an के बारे में मैंने आपको पिछले पोस्ट में ही बता दिया है तो अगर आपने अभी तक A/an के बारे में नहीं जाना है तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं- Indefinite article a/an के प्रयोग।

अब बात करें अगर The का हिंदी मीनिंग (The meaning in Hindi) की तो इसका हिंदी मीनिंग यह, वह, वही आदि होता है पर ध्यान रहे ये कुछ ये वाक्यों तक सिमित है। अर्थात् ये जरुर नहीं है की जिस इंग्लिश सेंटेंस में The लगा हो उसके हिंदी अनुवाद में The के लिए यह, वह, वही आदि शब्द लगेगा। ये आपको तब अछे से समझ आएगा जब आप the के सभी प्रयोग को समझ जायेंगे।

तो आइये अब हम जानते हैं की Article The का प्रयोग कब कैसे किया जाता है-

The के प्रयोग (Use Of Article The In Hindi)

1. Unique लोगो या Unique वास्तुवो के साथ The का प्रयोग होता है जैसे- The sun, The earth, The president, The world, The sky, The C.E.O, The prime minister, etc.

2. Famous Buildings, monument (स्मारक), museums (संग्रहालयों) के नाम के पहले Article The का प्रयोग होता है जैसे-  The Tajmahal, The Qutub Minar, The Red Ford, The Charminar, The Eiffel Tower, The Globe, etc.

3. The का प्रयोग वैसे एक वचन जाती वाचक संज्ञा से पहले होता है जिससे उसकी पूरी जाती का बोध हो जैसे-

  • गाय एक जानवर है। – The cow is an animal.
  • गाय दूध देती है। – The cow gives milk.
  • कुत्ता उपयोगी होता है। – The dog is useful.
  • बाघ फुर्तीला होता है। – The tiger is active.
  • शेर मांस खाता है। The tiger eats meat.

Note:- पर ध्यान रहे, पूरी जाती का बोध कराने के लिए plural common noun के साथ The का प्रयोग नही किया जाता है। उदाहरण के लिए,

  • गायें दूध देती है। – The cows give milk (WRONG)
  • गायें दूध देती है। – Cows give milk. (RIGHT)
  • कुत्ते उपयोगी होते हैं। – The dogs are useful (WRONG)
  • कुत्ते उपयोगी होते हैं। – Dogs are useful. (RIGHT)

4. Superlative degree for an adjective के साथ हम The का प्रयोग करते हैं जैसे- The most, The lowest, The highest, The nearest, The oldest, etc.

5. क्रमवाचक संख्यावों के साथ The का प्रयोग किया जाता है जैसे- The last chapter, The third member, The first time, The last time, etc.

6. उन देशो के नाम के साथ The का प्रयोग किया जाता है जिनके नाम में Kingdome, United या Republic हो। इसके अलावा ऐसे देश के नाम के साथ The लगाते हैं जो Plural हो। जैसे- The United Kingdome, The USA, The Netherlands, The Philippines, The Republic Of Ireland etc.

7. River (नदी), Canal (नहर), Ocean (सागर), Sea (समुन्द्र), Desert (रेगिस्तान), Bay (खाड़ी) आदि के नाम के साथ The का प्रयोग किया जाता है। जैसे- The Ganga, The The Nile, The Brahmaputra, The Indian Ocean, The Bay Of Bengal, The Atlantic, The Pacific, etc.

8. परिवारों के नाम के साथ The का प्रयोग किया जाता है जैसे- The Tatas,  The Guptas, The Reliences, The Khans, The Ranas, The Mehtas, etc.

9. हम Only से पहले The का प्रयोग करते हैं पर दोस्तों Only से पहले The तभी लगाते हैं जब उस सेंटेंस में Only का यूज़ एकलौता कहने के लिए किया गया हो। जैसे- The only person, The only friend, The only batman, The only son etc.

10. All और Both के बाद हम The लगाते हैं तथा Whole और Same से पहले हम The लगाते हैं। जैसे- All the boys, Both the girls, The whole class,  The same ball, etc.

11. The का प्रयोग ऐसे noun के साथ होता है जो निश्चित, खाश और पूर्वपरिचित हो अर्थात् जिसे वक्ता और श्रोता पहले से जानते हो। ऐसी स्तिथि में Noun singlural हो या plural, countable हो अथवा uncountable the का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  1. लडकें इमानदार हैं। – The boys are honest. (अर्थात् कुछ निश्चित लड़के)
  2. लड़के इमानदार होते हैं। – Boys are honest. (यहाँ लडको की पूरी प्रजाति का बोध हो रहा है और noun plural है इसलिए The का प्रयोग नही होगा)
  3. कुर्शी टूटी हुई है। – The table is broken. (एक निश्चित कुर्शी की बात हो रही है)
  4. कुर्शियाँ टूटी हुई हैं – The tables are broken. (कुछ निश्चित कुर्शियाँ)

12. दोस्तों The का प्रयोग वाक्यों के बिच में सेंटेंस कनेक्टर के रूप में भी होता है जो एक से जादा वाक्यों को जोड़ता है। जब किसी वाक्य में किसी noun (संज्ञा) यानि किसी व्यक्ति, वास्तु या स्थान का एक से अधिक बार जिक्र किया जाये तो ऐसी स्तिथि में, जब उस व्यक्ति, वस्तु या स्थात का नाम पहली बार आये तो जरुरत के अनुसार article a या an  का प्रयोग होता है।

और उसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान का नाम जब दूसरी, तीसरे, चौथी बार आता है तो उसके साथ हम article the का प्रयोग करते हैं। ऐसा इसलिए क्योकि वाक्य के सुरु में ही जिस noun का जिक्र हो गया है तो वो वक्ता और स्रोत दोनों के लिए पहले से परिचित चीज़ है। उदाहरन के लिए,

  • Yesterday I bought a Cycle, the Cycle is amazing. – कल मैंने एक साइकिल खरीदी, साइकिल अद्भुत है।
  • I saw a man yesterday, the man was drunk. – मैंने कल एक आदमी को देखा, वह नशे में था।
  • There was a lion, the lion was very hungry. – एक शेर था, शेर बहुत भूखा था।
  • Yesterday a girl came to my house, but the girl was crazy. – कल मेरे घर एक लड़की आई, परन्तु लड़की पागल थी।

इन वाक्यों में आप देख सकते हैं की सुरु में noun के साथ article A/an का प्रयोग किया गया है लेकिन जब उसी noun का जिक्र दोबारा किया गया तो उसके साथ article the का प्रयोग किया गया है। The के प्रयोग से यह बोध होता है की noun निश्चितं, परिचित है या noun के बारे में पहले ही जिक्र किया जा चूका है और उसके बारे में वक्ता, श्रोता जानते हैं।

13. धर्मो के नाम से पहले Article The का प्रयोग किया जाता है। जैसे The Hindu, The Muslim, The Shikh etc.

14. धर्म ग्रंथो के नाम से पहले The का प्रयोग किया जाता है। जैसे- The Geeta, The Quran, The Bible etc.

15. महान व्यक्तियों और देश भक्तो के नाम के साथ The का प्रयोग किया जाता है। जैसे- The Mahatma Gandhi, The Bhagat Singh, The Vivekanand, The Aryabhatt, The Chandra Shekhar Azad etc.

16. एतिहासिक जगहों के नाम से पहले (Before Historic Places Names) Article The का प्रयोग होता है। जैसे The Tajmahal, The Hawa Mahal, The Gwalior Fort, The Humayun’s Tomb, etc.

17. पहाड़ो, पर्वतों के नाम के पहले भी The का इस्तेमाल किया जाता है जैसे- The Himalaya, The Vindhyachal, The Mount Everest, The Annapurna, The Nilgiri etc.

18. ग्रहों के नाम (Planets Name) के पहले Article The का प्रयोग किया जाता है जैसे- The Sun, The Moon, The Star etc.

19. दिशाओ के नाम से पहले The का यूज़ होता है जैसे- The South, The East, The West, The North etc.

20. मौषम के नाम से पहले भी The का उपयोग किया जाता जैसे- The Summer, The Winter, The Rainy, The Spring etc.

21. सात अजूबो के नाम से पहले The का उपयोग किया है। जैसे- The Great Wall Of China, The Tajmahal, The Machi Picchu etc. इसी तरह से बाकि के 4 अजूबो के साथ भी।

  • पढ़ें: This और That के प्रयोग सीखें (Use of this and That)
  • पढ़ें: These और Those के प्रयोग सीखें (Use of these and those)

Where Not To Use “The” (The का प्रयोग कहाँ नहीं करें)

जिस प्रकार से The का प्रयोग कहाँ कहाँ करना चाहिए इसके लिए कुछ नियम हैं उसी प्रकार The का प्रयोग कहाँ और कब नहीं करना चाहिए इसके भी कुछ नियम है और यह जानना भी हमारे लिए काफी important है ताकि हम कभी grammatical mistake न करें। तो आइये जानते हैं-

  • किसी भी बीमारी के नाम से पहले The का प्रयोग नही किया है।
  • किसी भी भाषा के नाम से पहले The  का प्रयोग नही किया जाता है।
  • Proper noun से पहले The का प्रयोग नही किया जाता है।
  • देशो के नाम से पहले The का प्रयोग नहीं किया जाता है पर इसके कुछ exceptions हैं जिनके बारे में मैंने आपको ऊपर ही बताया है।
  • Words “Breakfast”, “Lunch” और “Dinner” से पहले Article The का प्रयोग नहीं किया जाता है।
  • Word “Hospital”, “God”, और “School” से पहले The का Use नहीं किया जाता है।

नोट:

हम “breakfast”, “lunch”, “dinner”, या “tea” खाने, पिने या परोसने की गतिविधि (activity) का वर्णन करने के लिए “breakfast”, “lunch”, “dinner”, या “tea” आदि words का उपयोग करते हैं; जब शब्दों का इस तरह उपयोग किया जाता है, तो हम articles “a” या “the” नहीं जोड़ते हैं।

हम a या the तब जोड़ते हैं यदि हम इसे परोसने या खाने की गतिविधि (activity) के बजाय स्वयं भोजन (food) का उल्लेख कर रहे हैं। यह कुछ हद तक “चर्च,” “स्कूल” और “कॉलेज” शब्दों के साथ समान है; हम उनका उपयोग चर्च जाने, स्कूल जाने और कॉलेज जाने की गतिविधियों के संदर्भ में “a” या “the” जोड़े बिना करते हैं; यदि हम किसी विशेष चर्च, स्कूल या कॉलेज की बात कर रहे हैं तो हम a या the का प्रयोग करते हैं। जैसे

  • She is late coming downstairs for breakfast.
  • The breakfast included bacon, eggs, whole-grain toast and orange juice.
  • What time is breakfast at the hotel?
  • Will the breakfast at the hotel include anything hot, like rice and eggs?
  • I was invited to their house for dinner. After dinner, we watched the movie.
  • She was worried that the dinner might be too spicy for not.

तो दोस्तों ये थे कुछ Basic Points जिसमे हमने देखा की Article The का प्रयोग कब और कहाँ नहीं करना चाहिए। अगर आप The के प्रयोग के बारे में विडियो के जरिये सीखना चाहते हैं तो निचे दी गयी विडियो जरुर देखें-

मेरा मानना है की उन सभी को Article A/An और The के बारे में पूरी जानकारी होना ही चाहिए जो इंग्लिश अछे से सीखना चाहते हैं क्योकि ये तीनो ही आर्टिकल या फिर वर्ड्स बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं।

क्योकि जहाँ पे article लगाने की जरूरत हो वहां अगर आप नहीं लगाने है पूरा सेंटेंस ही गलत हो जायेगा इसलिए अगर आप grammatical mistake से बचना चाहते हैं तो इनका बारे में अछे से ज्ञान जरुर रखें।

ये जरुर पढ़ें:

  • Use of was and were (Was और Were के प्रयोग)
  • Use of shall be and will be (Shall be तथा Will be के प्रयोग)
  • Use of is, am and are (Is/am/are के प्रयोग सीखें)
  • Spices Name (मशालो के नाम हिंदी-इंग्लिश में)
  • States name of India (राज्यों के नाम और राजधानी)

Use Of Article The: Conclusion – आपने क्या सिखा

दोस्तों इस लेख में आपने क्या सिखा? आपने पढ़ा की English Grammar में Article क्या होता है, Article कितने होते हैं और Article The का प्रयोग (Use of article the in Hindi) कब और कैसे किया जाता है। साथ ही हमने ये भी देखा की The का प्रयोग कब और कहाँ नहीं करना चाहिए।

इस वेबसाइट पे हम हर रोज आपके लिए इसी तरह से हिंदी से इंग्लिश सिखने के लिए नए नए पोस्ट लाते रहते हैं इसलिए अगर आप हमेशा विजिट करते रहिये और सीखते रहिये.

अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको ये The के प्रयोग (Use of the), Article The In Hindi, where and when to use article the, where not and when not to use article the in Hindi, The meaning in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर कीजिये ताकि अन्य लोग भी Article The के बारे में सिख सकें।

Share : FacebookWhatsappTwitterTelegram

Reader Interactions

Related Post

past continuous tense in hindi
Past Continuous Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples And Exercise
use and meaning of used to
Used to का प्रयोग सीखें | Use and meaning of used to in Hindi
present perfect tense
Present Perfect Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples, And Exercise

Comments (10)

Add Comment
  1. Dayaram rsthour

    June 30, 2021 at 5:33 pm

    The sun is rising in east

    Reply
    • प्रिया

      November 29, 2021 at 2:39 am

      आपने बहुत अच्छे से समझने का प्रयास किया है, मगर आपने कुछ गलतियाँ भी की हैं । जैसे-

      गंगा और नर्मदा कोई पहाड़ का नाम नहीं है।

      तो प्लीज़ आप इसे सुधार लें

      Reply
      • Meaninginhindi

        November 29, 2021 at 5:43 am

        जानकारी देने देने लिए धन्यवाद। सुधार कर दी गयी है।

        Reply
        • Raj Kumar

          March 23, 2022 at 9:54 am

          Bhai lunch breakfast dinner ke sath the ka use hota h

          Reply
          • Meaninginhindi

            March 26, 2022 at 8:13 am

            जी हाँ होता है और नहीं भी होता है। ये उस setuation पे निर्भर करता है की आप इन वर्ड्स (dinner, breakfast, lunch) का उपयोग किस सन्दर्भ में कर रहे हैं।

    • Jeetendra

      April 1, 2022 at 4:10 pm

      Language *deseases ke sath the use hota he in some conditions….
      I can explain 🙂

      Reply
      • Meaninginhindi

        April 2, 2022 at 4:39 am

        No problem, you can explain here.

        Reply
  2. Naveen

    November 14, 2021 at 10:16 am

    Rich se pehle article

    Reply
  3. Randeep

    April 13, 2022 at 8:15 am

    I live in the city . Wrong or right

    Reply
  4. Randeep

    April 13, 2022 at 8:17 am

    The city is beautiful. Right or wrong

    Reply

Share Your Thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar


1K
Fans


500
Followers


800
Followers


5K
Subscriber

Recent Post

  • ANM And GNM Full Form: ANM और GNM क्या है और इनका फुल फॉर्म क्या है
  • ATM Full Form: एटीएम क्या है, इसका आविष्कार – ATM का फुल फ्रॉम
  • NEFT Full Form: जानिए NEFT क्या है, इसके फायदे, NEFT कैसे करें
  • NCB Full Form: (एनसीबी क्या है, इसके कार्य) – NCB का फूल फॉर्म
  • NRI Full Form (NRI क्या है, किसे कहते हैं) | NRI का फुल फॉर्म

MeaningInHindi.Net

The blog where you can learn many things in English and Hindi like- English-Hindi grammar, Hindi meaning of English words or vocabulary, translation and many more guide based on what is and how to topic.

DMCA.com Protection Status

Copyright © 2022
AboutContactPrivacySitemapBack top ↑