Use Of This And That In Hindi | This, That का प्रयोग सीखें

इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज का यह हमारा तीसरा लेख है जिसमे हम दो इंग्लिश वर्ड This तथा That के बारे में बिस्तार से पढेंगे। हम सीखेंगे की This और That का हिंदी अर्थ (Meaning in Hindi) क्या होता है और सेंटेंस में इनका प्रयोग कैसे किया जाता है।

use and meaning of this, that in hindi

मगर इससे पहले मैंने आपको Is, am तथा are के प्रयोग और was तथा were के प्रयोग और हिंदी मीनिंग के बारे में बताया है, तो अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको सलाह दूंगा की पहले ये दो लेख पढ़ें-

अगर हम बात करें This और that की तो ये बहुत ही कॉमन वर्ड हैं जिनका इस्तेमाल हम पास और दूर की वास्तुवो को बताने के लिए करते हैं। पर कब this लगाया जाता है और कब that लगाया जाता है ये आप तभी समझ पाएंगे जब आप इनका हिंदी अर्थ और यूज़ करने का तरीका समझेंगे। साथ ही आपको ये भी सीखना होगा की इन दो वर्ड्स के उपयोग से सेंटेंस कैसे बनाये जाते हैं (Use of this and that in Hindi)।

This, That का प्रयोग और हिंदी मीनिंग सीखें | Use And Meaning Of This And That In Hindi

This = यह
That = वह

तो जैसा की आप देख पा रहे हैं This का हिंदी मीनिंग होता है यह और That का हिंदी मीनिंग होता वह। दोस्तों इसी हिसाब से This तथा That के प्रयोग करने का नियम यह है-

This – अगर सेंटेंस में subject (कर्ता) या object (वस्तु) नजदीक है और singular (एकवचन) है तो This का प्रयोग किया जाता है। अर्थात जिसके बारे में बताया या कहा जा रहा है वो अगर नजदीक है और singular है यानि सिर्फ एक है तो इसके लिए This का प्रयोग होता है।

जैसे- यह किताब, यह एक कलम है, यह मेरा घर है, यह एक घडी है आदि। ऐसे वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए This का उपयोग होगा।

That – अगर सेंटेंस में subject (कर्ता) या object (वस्तु) दूर है और singular (एकवचन) है तो  That का प्रयोग किया जाता है। अर्थात जिसके बारे में बताया या कहा जा रहा है वो अगर दूर है और singular है यानि सिर्फ एक है तो इसके लिए that का प्रयोग होता है।

जैसे- वह किताब, वह एक कलम है, वह मेरा घर है, वह एक घडी है  आदि। ऐसे वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए that का प्रयोग होगा।

आइये दोस्तों अब अलग अलग प्रकार के sentence के जरिये समझते हैं की This तथा That का उपयोग कैसे किया जाता है। कैसे इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद और हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद कर सकते हैं। निचे दिए गये वाक्यों के ध्यान से पढ़िए-

This, That: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
यह एक किताब है।This is a book.
यह एक पंखा है।This is a fan.
वह एक घोड़ा है।That is a horse.
यह मोबाइल।This mobile.
वह कलम।That pen.
यह एक आइना है।This is a mirror.
वह एक कंप्यूटर है।That is a computer.
वह राहुल है।That is Rahul.
यह राकेश है।This is Rakesh.
वह मिठाई है।That is sweet.
वह एक अंडा है।That is an egg.

This, That: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
यह एक किताब नहीं है।This is not a pen.
यह एक पंखा नहीं है।This is not a fan.
वह एक घोडा नहीं है।That is not a horse.
यह मोबाइल नहीं है।This is not mobile.
वह एक कंप्यूटर नहीं है।That is not a computer.
यह राहुल नहीं है।This is not Rahul.
वह राधिका नहीं है।That is not Radhika.
वह एक कलम नहीं है।That is not a pen.

This, That: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या यह एक किताब है?Is this a book?
क्या वह कलम है?Is that a pen?
क्या यह घोड़ा है।Is this a horse?
क्या वह एक आइना है?Is that a horse?
क्या यह राहुल है?Is this Rahul?
क्या वह सीता है?Is that Sita?
क्या यह कंप्यूटर है?Is this a computer?
क्या वह एक मोबाइल है?Is that a mobile?
क्या यह घर है?Is this a home?

This, That: Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या यह एक किताब नही है?Is this not a book?
क्या वह कलम नहीं है?Is that not a pen?
क्या यह घोड़ा नहीं है।Is this not a horse?
क्या वह एक आइना नहीं है?Is that not a horse?
क्या यह राहुल नहीं है?Is this not Rahul?
क्या वह सीता नहीं है?Is that not Sita?
क्या यह कंप्यूटर नहीं है?Is this not a computer?
क्या वह एक मोबाइल नहीं है?Is that not a mobile?
क्या यह घर नहीं है?Is this not a home?

This/That: WH Question Sentences

Hindi SentenceEnglish Sentence
यह एक किताब कैसे है?How is this a book?
वह एक कलम कैसे है?How is that a pen?
यह एक बकरी क्यों है?Why is this a goat?
वह राहुल कैसे है?How is that Rahul?
यह सीता क्यों है?Why is this Sita?
यह घोडा कैसे है?How is this a horse?
वह एक कलम कैसे नहीं है?How is that not a pen?
यह एक अंडा क्यों नहीं है?Why is this not an egg?

तो दोस्तों ये थे सभी This तथा That के प्रयोग। यहाँ पे हमने इन दोनों वर्ड का उपयोग करना और This, That का हिंदी अर्थ मतलब (This/That meaning in Hindi) बहुत ही अछे से समझा। मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप आसानी से हिंदी वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद और इंग्लिश वाक्यों का हिंदी अनुवाद This तथा That के जरिये कर सकते हैं।

More Important Articles:

Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words this and that (This, That के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which this and that used then we must have knowledge of rule of using “this and that” and Hindi meaning of  this/that.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about this और that का प्रयोग सीखें | Use Of this and that In Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

Related Articles

11 thoughts on “Use Of This And That In Hindi | This, That का प्रयोग सीखें”

Leave a Comment