Skip to content
25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download
Meaning In Hindi
Meaning In Hindi
  • Blog
  • Vocabulary
  • Grammar
    • English Grammar
    • Hindi Grammar
  • Full Form
  • NCERT Books
    • Class 12
    • Class 11
    • Class 10
    • Class 9
    • Class 8
    • Class 7
    • Class 6
    • Class 5
    • Class 4
    • Class 3
    • Class 2
  • शब्दकोष
  1. Home »
  2. English Grammar »
  3. There के प्रयोग सीखें |...... »

There के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of There In Hindi

description
There के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of There In Hindi: do you know guys what is the Hindi meaning of there and how to use it in sentences? Actually “there” is a very common English word which is used again and again during English speaking and writing but most of the people don’t know “There meaning in Hindi” and use of there in Hindi. so let’s learn about it.

दोस्तों हिंदी से इंग्लिश सिखने की सीरीज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम इंग्लिश के एक जाने-माने पॉपुलर और बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वर्ड “There” के बारे में पढने वाले हैं। हम पढेंगे की There का हिंदी अर्थ-मतलब क्या है और sentence में इसका प्रयोग (Use of there in Hindi) कैसे किया जाता है।

use of there in hindi

आपको शायद याद भी होगा की बचपन में इंग्लिश किताब में लिखी कुछ कहानियो का सुरुवात इस प्रकार होता था- There was a king, there is a monkey, there was a queen आदि। पर यहाँ पे There का हिंदी अर्थ क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया गया है, ये हमे बचपन में नही पढ़ाया गया है।

इसलिए आज इस लेख में मैं आपको इसके बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ क्योकि यह एक बहुत ही कॉमन वर्ड है जो साधारण बोलचाल में भी बार बार इस्तेमाल किया जाता है।

पर अगर आप इसके प्रयोग के बारे में नही समझते हैं तो न ही आप इस वर्ड का इस्तेमाल करके इंग्लिश सेंटेंस बना सकते हैं और न ही इस वर्ड के यूज़ से बने इंग्लिश सेंटेंस का सही हिंदी अनुवाद कर सकते हैं।

Contents

There के प्रयोग और हिंदी मीनिंग | Use And Meaning Of There In Hindi

सबसे पहला सवाल जो सबसे मन में आता है, There का हिंदी अर्थ-मतलब (There meaning in Hindi) क्या है? तो मेरे दोस्त इसका जवाब है की, There का हिंदी अर्थ “वहां” होता है।

There = वहाँ

यहाँ का इंग्लिश “Here” होता है और इसीका का Opposite Word है वहाँ (There)। पर इन दोनों वर्ड के इस्तेमाल में जमीन आसमान का फर्क है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योकि “Here” का यूज़ सिर्फ “यहाँ” के लिए किया जाता है अर्थात् अगर सेंटेंस में here लगा रहे तो मतलब है “यहाँ”।

पर There का प्रयोग “वहाँ” के अलावा भी कई और तरीके से किया जाता है। अगर किसी सेंटेंस में “There” लगा रहे तो ये जरूरी नही है की उस सेंटेंस में There का मतलब “वहाँ” होगा। क्योकि इस शब्द का इस्तेमाल अधूरे इंग्लिश sentences को पूरा करने लिए भी किया जाता है। आइये There के सभी प्रयोग के बारे उदाहरन के साथ पढ़ते हैं-

There के प्रयोग | Use Of There In Hindi With Examples

1. वहाँ के लिए: There का सबसे पहला प्रयोग है “वहाँ” के लिए। जब भी हिंदी सेंटेंस में “वहाँ” शब्द रहे तो इसका इंग्लिश ट्रांसलेट बनाने के लिए “वहाँ” के स्थान पे There का उपयोग किया जाता है। निचे दी गयी उदाहरन को देखें-

  • वहाँ एक पेड़ है। – There is a tree.
  • वहाँ एक कलम है। – A pen is there
  • वहाँ कोई है। – There is someone.
  • वहाँ कोई है। – Someone is there.
  • वहाँ मैं गया। – I went there.

Note: हम ऐसे वाक्यों में “There” का यूज़ वाक्य के सुरु में में या फिर अंत में भी कर सकते हैं। दोनों ही तरीके सही हैं।

  • A तथा An के प्रयोग सीखें (Use of a/an)

2. Simple Sentences: दोस्तों There का इस्तेमाल simple sentences में किया जाता है वाक्यों को पूरा करने के लिए। किसी भी simple sentence के मुख्य तीन भाग होते हैं Subject (कर्ता), Helping verb (सहायक क्रिया) और Object (कारक)।

  1. Subject (कर्ता): Sentence में कर्ता वो होता है जिसके बारे में बात कही जा रही हो।

  2. Helping verb (सहायक क्रिया): सेंटेंस में helping verb के जरिये subject की स्तिथि या अवस्था की जानकारी हमे मिलती है। जैसे- Is, am, are, was, were, has, have, had, can, could, may, might, shall be, will be आदि Helping Verb के उदाहरन हैं।

  3. Object (कारक): Sentence में Object वो होता है जिसपे Subject की स्तिथि या अवस्था का प्रभाव पड़ता है।

अगर किसी simple sentence में subject या object में से कोई एक न हो तो हमे उसकी जगह पे “There” का प्रयोग करना होता है। उदाहरन कल लिए एक सेंटेंस है “एक राजा था”।

इस वाक्य में subject है राजा क्योकि राजा के बारे में बात कही जा रही है पर object कुछ है ही नहीं इसलिए इस वाक्य को पूरा करने के लिए हमे there का यूज़ करना होगा इस प्रकार-

  • एक राजा था। – A king was there.

यहाँ पे वर्ड “there” object की कमी को पूरा कर रहा है और सेंटेंस को पूरा कर दे रहा है। एक तरह से हम कह सकते हैं की इस वाक्य में “there” ऑब्जेक्ट का कम कर रहा है।

इस तरह के वाक्यों में subject की जगह पे there और object यानि there के जगह पे subject का प्रयोग भी कर सकते हैं। अर्ताथ हम subject और object की position change भी कर सकते हैं जैसे-

  • एक राजा था। – There was a king.

दोस्तों इस sentence में आप देख सकते हैं की there का कुछ भी हिंदी अर्थ नहीं है पर इसका प्रयोग sentence के बनावट को पूर्ण करने के लिए किया गया है। इस तरह के कई सेंटेंस का उदाहरन आगे दिया गया है।

  • Shall Be और Will के प्रयोग सीखें

3. Objective Parts Start With A Preposition: जब sentence का objective part यानि की object से पहले कोई preposition (In, at, etc) रहे तो Preposition से तुरंत पहले there का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे-

  • मेरे स्कूल में पांच पेड़ हैं। – Five trees are there in my school.
  • मेरे स्कूल में पांच पेड़ हैं। – There are five trees in my school.
  • उस जंगल में एक राजा था। – There was a king in that forest.
  • उस जंगल में एक राजा था। A king was there in that forest.

ऊपर दिए गये example में आप देख सकते हैं की एक ही वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेट दो तरीके से बनाया गया है। एक में there का यूज़ वाक्य के सुरु में ही किया गया है और एक में preposition से तुरंत पहले। दोनों ही तरीके बिलकुल सही हैं और आप इस तरह के किसी भी वाक्य का इंग्लिश अनुवाद दोनों में किसी तरीके से बेहिचक कर सकते हैं।

  • These और Those के प्रयोग (Use Of These/Those)

Example Sentences Using There In English-Hindi

आइये दोस्तों अब हम सभी प्रकार के sentences का उदाहरन देखते हैं जिसमे There वर्ड का प्रयोग किया गया है-

There: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
एक कलम है।There is a pen.
दो किताबे हैं।There are two books.
वहाँ गायें हैं।There are cows.
वहाँ एक कुवां है।There is a well there.
यहाँ एक घर था।There was a house here.
एक टूटी हुई घडी है।There is a broken watch.
मेरे गाँव में एक छोटी सी नदी है।There is a small river in my village.
मेरे स्कूल में एक पुस्तकालय है।A library is there in my school.
यहाँ कोई है।There is someone here.
एक लड़की थी।There was a girl.
एक क्षात्र है।There is a student.
एक बहुत क्रूर राजा था।There was a very cruel king.
 उस जंगल में बहुत खतराक जानवर हैं।Very danger animals are there in that forest.
उस घर में कोई है।There is someone in that house.
हमारी क्लास में पांच क्षात्र हैं?Five students are there in our class.
मेरे स्कूल में केवल एक शिक्षक हैं?There is only one teacher in my school.

There: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
टेबल पे कलम नहीं है।There is no pen on the table.
घर में पंखा नहीं है।There is no fan in the house.
वहां कोई नहीं है।No one is there.
वहाँ लड़कियां नहीं थीं।There were no girls there.
एक भी राजा नहीं था।There was not a single king.
मेरे घर में कंप्यूटर नहीं है।There is no computer in my house.
उस जंगला में बाघ नहीं है।There is no tiger in that forest.
मेरे स्कूल में पुस्तकालय नहीं है।There is no library in my school.
टंकी में पानी नहीं है।There is no water in the tank.
वहाँ कोई नहीं था।There was no one there.
वहाँ कोई नहीं जाता है।No one goes there.

There: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या टेबल पे कलम है?Is there a pen on the table.
क्या वहाँ कोई है?Is there someone?
क्या एक राजा था?Was there a king?
क्या घर में कोई है?Is there someone in the house.
क्या आपके घर में कंप्यूटर है?Is there a computer in your house?
क्या जंगल में जानवर हैं?Are there animals in the forest?
क्या आपके स्कूल में एक पेड़ है?Is there a tree in your school?
क्या मेरे गावं में नदी है?Is there a river in my village?
क्या वहां एक पहाड़ है?Is there a mountain there?
क्या एक शक्तिशाली राजा था?Was there a powerful king?
क्या लड़के वहाँ थे?Were the boys there?
क्या वहाँ कोई साफ जगह है?Is there any clean place there?
क्या चार रानियाँ थी?Were there four queens?
क्या आपके गावं में एक मंदिर था?Was there a temple in your village?

There: Negative Interrogative Sentences

Hindi SentenceEnglish Sentece
क्या टेबल पे कलम नहीं है?Is there not a pen on the table.
क्या वहाँ कोई नहीं है?Is there no one there?
क्या एक राजा नहीं था?Was there not a king?
क्या घर में कोई नहीं है?Is there no one in the house.
क्या आपके घर में कंप्यूटर नही है?Is there not a computer in your house?
क्या जंगल में जानवर नही हैं?Are there no animals in the forest?
क्या आपके स्कूल में एक पेड़ नही है?Is there not a tree in your school?
क्या मेरे गावं में नदी नही है?Is there not a river in my village?
क्या वहां एक पहाड़ नही है?Is there not a mountain there?
क्या एक शक्तिशाली राजा नही था?Was there not a powerful king?
क्या लड़के वहाँ नही थे?Were the boys not there?
क्या वहाँ कोई साफ जगह नही है?Isn’t there a clean place there?
क्या चार रानियाँ नही थी?Were there not four queens?
क्या आपके गावं में एक मंदिर नही था?Was there not a temple in your village?

There: WH Question Sentences

Hindi SentenceHindi Sentence
एक कलम क्यों है?Why is there a pen?
दो किताबे कहाँ हैं?Where are there two books?
वहाँ गायें कैसी हैं?How are the cows there?
वहाँ एक कुवां क्यों है?Why there is a well there?
यहाँ एक घर कब था?When was there home here?
एक टूटी हुई घडी क्यों है?Why is there a broken watch?
मेरे गाँव में एक छोटी सी कहाँ नदी है?Where is there a small river in my village?
मेरे स्कूल में एक भी पुस्तकालय क्यों नही है?Why is there not a single library in my school?
यहाँ कोई कहाँ है?Where is there someone here?
एक लड़की कहाँ थी?Where was there a girl?
एक क्षात्र क्यों नही है?Why is there not a student?
एक बहुत क्रूर राजा कब था।When was there a very cruel king?
 उस जंगल में बहुत खतराक जानवर क्यों हैं।Why are there Very dangerous animals in that forest?
उस घर में कोई क्यों है।Why is there someone in that house?
हमारी क्लास में पांच क्षात्र कहाँ हैं?Where are there five students in our class?
मेरे स्कूल में केवल एक शिक्षक क्यों हैं?Why is there an only teacher in my school?

तो दोस्तों ये थे सभी There के प्रयोग (Use of there in Hindi)। यहाँ पे हमने इस वर्ड का उपयोग करना और There का हिंदी अर्थ मतलब (There meaning in Hindi) बहुत ही अछे से समझा। मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप आसानी से हिंदी वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद और इंग्लिश वाक्यों का हिंदी अनुवाद There के प्रयोग के जरिये कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • The के प्रयोग सीखे (Use of article the)
  • Fruits Name (फलो के नाम हिंदी-इंग्लिश में)
  • Week days name (दीनो के नाम)
  • Human body parts name (सरीर के अंगो के नाम)
Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words there (there के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the word “there” is used then we must have knowledge of the rule of using “there” and Hindi meaning of there.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about There का प्रयोग सीखें | Use of there in Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

Related Articles

past perfect tense in hindi Past Perfect Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples, And Exercise
use and meaning of used to Used to का प्रयोग सीखें | Use and meaning of used to in Hindi
past perfect continuous tense in hindi Past Perfect Continuous Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples, And Exercise
use of shall have and will have in hindi Shall Have और Will Have के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Shalle Have, Will Have
Use Of Would Be in hindi Use And Meaning Of Would Be In Hindi With Examples (Would be का प्रयोग)
use of had in hindi Had के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Had In Hindi

2 thoughts on “There के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of There In Hindi”

  1. Prateek shukla
    December 6, 2020 at 8:21 pm

    Very nice post

    Reply
  2. Gurmeet singh
    July 13, 2022 at 5:03 am

    Very nice sir
    When my any confusion then i am come here

    Reply

Leave a Comment Cancel reply


1K
Fans


500
Followers


800
Followers


5K
Subscriber

Recent Post

  • Patna Railway Station Viral Video Without Blur Download करें एक क्लिक में
  • DNA Full Form – डीएनए क्या है और हमारे शरीर में इनकी भूमिका (DNA का फुल फॉर्म)
  • CPR Full Form: सीपीआर क्या है और ये कब, कैसे किया जाता है?
  • CO Full Form – सीओ कैसे बने?, योग्यता, परीक्षा, सैलरी (CO ka full form)
  • NCERT Books For Class 2 – All Subjects PDF Download
25+ Spoken English Ebook Download

MeaningInHindi.Net

The blog where you can learn many things in English and Hindi like- English-Hindi grammar, Hindi meaning of English words or vocabulary, translation and many more guide based on what is and how to topic.

DMCA.com Protection Status
© MeaningInHindi 2023 | All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Sitemap
error: Alert: Content selection is disabled!!