Use And Meaning Of Would In Hindi With Examples, Exercise (Would का प्रयोग)

हिंदी से इंग्लिश सिखने की सीरीज के एक नए लेख में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम एक महत्वपूर्ण English word would के बारे सीखेंगे। हम देखेंगे की would का हिंदी अर्थ (would meaning in Hindi) क्या है और इसका प्रयोग (Use of would in Hindi) कैसे करते हैं।

Would एक कॉमन इंग्लिश वर्ड है जिसका प्रयोग हमे कई जगह देखने व सुनने को मिल जाता है पर इसका प्रयोग करके English Translation बनाने के लिए English Grammar के अनुसार Would के प्रयोग का नियम जानना होगा।

use of would in hindi

Will का past form होता है would जिसका प्रयोग अनेको प्रकार के वाक्यों का translation बनाने में किया जाता है। पर इसका कुछ भी फिक्स हिंदी अर्थ नहीं होता है क्योकि यह एक Modal Helping verb है=

एक helping verb (जिसे auxiliary verb के रूप में भी जाना जाता है) का उपयोग मुख्य क्रिया के tense, mood या voice को व्यक्त करने में मदद करने के लिए एक मुख्य क्रिया के साथ किया जाता है।

दरअसल ये word जितना देखने में आसान है उतना आसान है नहीं क्योकि इसका प्रयोग कई तरह से किया जता है= पर इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आप would के प्रयोग (use of would) को अच्छे से समझ जायेंगे।

Would का प्रयोग और हिंदी अर्थ | Use And Meaning Of Would In Hindi

जैसा की मैंने बताया की would का प्रयोग कई तरह किया जाता है। मुख्यतः would का प्रयोग इस प्रकार है-

  • अतीत (past) के बारे में बात करने में।
  • अतीत (past) में future (भविष्य) के बारे में बात करते कहने के लिए।
  • Conditional mood वयक्त करने के लिए।

इनके अलावा would का प्रयोग अन्य कार्यो जैसे इच्छा, विनम्र अनुरोध और प्रश्न, राय या आशा, इच्छा और खेद व्यक्त करने में किया जाता है।

तो आइये अब हम बारी बारी से would का प्रयोग अलग अलग तरह कैसे किया जाता है देखें-

1. Polite Request And Questions (विनम्र अनुरोध व सवाल) करने के लिए

जब हमे किसी से विनम्र अनुरोध करना होता है या विनम्रता से कुछ पूछना होता है तो इस प्रकार के वाक्यों में would का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • क्या आप यहाँ आएंगे? – Will you come here?
  • क्या आप यहाँ आएंगे? – Would you come here please.

आप देख सकते हैं की ये दोनों ही वाक्य एक ही है पर एक में will का प्रयोग किया गया है और दूसरे में would का। ऐसा क्यों? जबकि दोनों ही वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बिलकुल सही है।

यहाँ पे आपको कुछ भी कहने का भाव समझना होगा। दोनों ही वाक्य future indefinite tense के हैं पर पहले वाक्य में साधारण रूप से पूछा जा रहा है की क्या आप यहाँ आएंगे जबकि दूसरे वाक्य में विनर्मता से अनुरोध करके कहा जा रहा है।

  • क्या आप वहाँ जायेंगे? – Would you go there please?
  • कृपया क्या आप एक गाना जाएंगे? – Would you sing a song please?
  • कृपया क्या आप दरवाजा खोलेंगे? – Would you open the door, please?
  • क्या आपको इसका जवाब पता होगा? – Would you know the answer?
  • क्या आप मुझे यह पता बातएंगे? – Would you tell me this address please?
  • क्या आप बुरा मानेंगे यदि मैं आपकी किताब लेता हूँ? – Would you mind if I take your book?
  • क्या आप अकेले वहां जायेंगे? – Would you go there alone?

2. Direct And Indirect Speech में Would का प्रयोग

Would का दूसरा उपयोग है direct speech से indirect speech बनाने में। जब indirect speech में पहला clause past में हो तो indirect speech में दूसरा clause भी past में होगा। जैसा-

  • He said, “Sohan will go to market”. (Direct speech)
  • He said that Sohan would go to market. (Indirect speech)

पहला वाला वाक्य direct speech का है और इसमें पहला clause है “He said” जो की past में है इसलिए इस वाक्य का indirect speech बनाने में दूसरा clause भी past में बदल दिया जायेगा अर्थात will को would में बदल दिया गया है।

3. भविष्य की चाहत या पसंद बताने के लिए

भविष्य में किसी प्रकार का चाहत या पसंद बताने, कहने, पूछने के लिए would का प्रयोग किया जाता है तथा इस तरह के वाक्यों में would के साथ like to का भी प्रयोग होता है। जैसे-

  • मैं कॉफी लेना चाहूंगा। – I would like to take coffee.
  • आप क्या लेना चाहेंगे? – What would you like to take?
  • वह कब आना चाहेगी? – When would she like to come?
  • मैं एक गाना गाना चाहूंगा। – I would like to sing a song.

4. Conditional Grammar

दोस्तों would प्रयोग conditional grammar में भी किया जाता है। जब दो कामो या बातो में condition हो अर्थात दूसरा कार्य या बात पहले कार्य पे निर्भर करे तो ऐसे वाक्यों में would का प्रयोग किया जाता है।

जैसे- यदि तुम आते तो मैं तुम्हारी मदद करता। यह दो वाक्यों से मिलकर एक वाक्य बना है तथा इसमें दो कार्य हैं और दूसरा कार्य पहले कार्य पे निर्भर कर रहा है। यदि या अगर शब्द लगा के हम दोनों वाक्य को एक condition से जोड़ रहे हैं।

पहचान- दोनों वाक्य के अंत में ता, ते, ती लगा होता है तथा वाक्य के सुरु में conditional word यदि, या अगर लगा होता है।

Translation Rule

First Sentence: Past Indefinite
Second Sentence: S + Would + V1 + Obj.

  • यदि तुम आते तो मैं तुम्हारी मदद करता। – If you came then I would help you.
  • यदि तुम मुझे पैसा देते तो मैं तुम्हे किताबे देता। – If you gave me the money then I would give you books.
  • अगर तुम मेरी मदद करते तो मैं घर पहुंच जाता। – If you helped me then I would reach home.
  • यदि तुम परीक्षा की तैयारी करते तो आज तुम एक सफल वयक्ति होते। – If you prepared exam then you would be a successful person.
  • यदि तुम मेरी मदद करते तो तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त होते। – If you helped me then you would be my best friend.

इसी प्रकार से एक और तरह का कंडीशनल वाक्य होता है जिनमे would का प्रयोग किया है। इन वाक्यों का पहचान है की वाक्य के अंत में चूका होता, चुकी होती, चुके होते, या होता, यी होती, गया होता, गयी होती, आया होता आदि लगा होता है।

Translation Rule:

First Sentence: Past Perfect
Second Sentence: S + Would + Have + V3 + Obj

  • यदि तुम मुझे पैसे दिए होते तो मै तुम्हारी मदद कर चूका होता। – If you had given me money I would have helped you.
  • अगर तुम दहेज़ मांग लिए होते तो पुलिस तुम्हे अरेस्ट कर चुकी होती। – If you had demanded dowry then the Police would have arrested you.

5. Hypothetical Imagination (If….were)

ये भी एक प्रकार का कंडीशनल वाक्य होता है पर ये ऊपर बताये गए कंडीशनल वाक्य से भिन्न है। वैसे वाक्य जो काल्पनिक होते है यानि वाक्य के जरिये कुछ होने, कुछ करने की कल्पना की जाती है की अगर ऐसा होता तो मै वो करता। ये realistic नहीं होते हैं बल्कि कल्पना की जाती है।

पहचान और नियम

हिंदी वाक्य- यदि/अगर………होता
इंग्लिश वाक्य- If………were

  • यदि मैं क्लास का कैप्टेन होता तो तुम्हे पनिश करता। – If I were a captain of class I would punish you.
  • यदि वह प्रधानमंत्री होता तो लोगो की मदद करता। – If he were a prime minister He would help the peoples.
  • यदि मैं एक टीचर होता तो सभी बच्चो को पढ़ाता। – If I were a teacher I would teach every children.
  • यदि मैं एक भाई होता तो उसे नहीं जाने देता। – If I were a brother I would not allow him to go.
  • यदि मैं तुम्हारी जगह होता तो सिनेमा देखने नहीं जाता। – If I were you I would not go to watch the movie.
  • यदि तुम मेरी जगह होते तो क्या करते। – If you were I then what would you do?

6. च्वाइस या प्रेफरेंस बताने के लिए would rather का प्रयोग

जब वाक्य में कुछ करने की बजाय कुछ और करने/होने/न होने की बात की जाये तो ऐसे वाक्यों में would rather का उपयगो होता है।

Rule: S + would rather + V1 + than.

  • वह झूठ बोलने की बजाय मरना पसंद करेगा। – He would rather die than tell a lie.
  • भीख मांगने के बजाय मैं मरना पसंद करूँगा। – He would rather die than beg.
  • मैं पढ़ने के बजाय खेलना पसंद करूँगा। – I would rather play than read.

7. डिजायर बताने के लिए Would का प्रयोग

किसी प्रकार का मंशा (desire) बताने के लिए भी would का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • काश मैं एक टीचर होता। – I wish I would be a teacher.
  • काश मैं आमिर होता। – I wish I would be rich.
  • काश तुम मेरे दोस्त होते। – I wish you would be my friend.

8. Past की आदत को बताने के लिए Would का प्रयोग

भूतकाल (Past) में किसी प्रकार का आदत बताने के लिए भी would का प्रोयग किया जाता है। जैसे-

  • जंगल में एक हाथी हुवा करता था और वह नदी के किनारे जाया करता था। – There used to be a Elephand in the forest and he would go to the bank of river.
  • खाना खाने के बाद मैं घूमने के लिए जाया करता था। – After the dinner I would go for a walk.

9. Future की संभावना बताने के लिए would का प्रयोग

दोस्तों future की संभावना बताने के लिए भी would का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • वह आएगा। – He will come. (sure)
  • वह शायद आएगा। He would come.
  • मैं शायद तुम्हारी मदद करूँगा। – I would help you.
  • तुम शायद कल 70 के हो जाओगे। – You would be 70 tomorrow.

तो दोस्तों ये थे would के प्रयोग और would से बने sentences का उदहारण (example sentences of would)। यहाँ पे सबसे पहले हमने would का हिंदी अर्थ (would meaning in Hindi) जाना और इसके बाद हमने सभी प्रकार के वाक्यों में would का प्रयोग देखा।

अब आप प्रैक्टिस के लिए कुछ ऐसे वाक्य सोचे जिसमे would का प्रयोग हो तथा निचे कमेंट में कुछ वाक्य जरूर लिखें।

ये भी पढ़ें:

Use Of Would: Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of the word would (would के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words “would” is used then we must have knowledge of the rule of using “would” and Hindi meaning of would.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about would का प्रयोग सीखें | Use of would in Hindi then please share this post on social media with your friends and family.

Related Articles

27 thoughts on “Use And Meaning Of Would In Hindi With Examples, Exercise (Would का प्रयोग)”

Leave a Comment