25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Has, Have के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Has And Have

Use of has have in Hindi: दोस्तों इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम दो महत्वपूण इंग्लिश वर्ड Has तथा Have के प्रयोग और इनके हिंदी अर्थ-मतलब के बारे में बिस्तार से पढेंगे।

use of has and have in hindi

I have a pen, She has a car, I don’t have any book आदि इस तरह के इंग्लिश वाक्य तो आपने देखे ही होंगे पर इन sentences में has और have का प्रयोग क्यों और कैसे किया गया है, has तथा have का हिंदी अर्थ (Has/Have meaning in Hindi) आखिर क्या है?

Has तथा Have ये दोनों ही काफी useful और इंग्लिश में बार बार उपयोग किये जाने वाले वर्ड हैं पर इनका इस्तेमाल आप सही से तब ही कर पाएंगे जब आपको grammar rule के अनुसार ये पता हो की आखिर कब Has का प्रयोग किया जाता है और कब Have का (Use of has and have)।

Has तथा Have के प्रयोग और हिंदी मीनिंग | Use And Meaning Of Has/Have In Hindi

दोस्तों अगर मैं बात करूँ Has तथा Have के हिंदी मीनिंग की तो इन दोनों ही words का हिंदी अर्थ एक ही होते हैं बस नियम के अनुसार कुछ subject के साथ Has का प्रयोग होता है तथा कुछ के साथ Has का।

Has/Have = पास होना, रखना, अधिकार सम्बन्ध

जी हाँ दोस्तों Has तथा Have दोनों ही का हिंदी अर्थ होता है पास होना, रखना, या अधिकार सम्बन्ध का भाव प्रकट होना। पर एक चीज़ और भी ध्यान देने वाली है की हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट बनाते समय Has और have का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है।

एक तो possession (अधिकार का भाव प्रकट होना) के रूप में और दूसरा present prefect tense के वाक्यों में helping verb के रूप में। ऊपर मैंने जो has/have का हिंदी मीनिंग बताया है वो केवल possession के रूप में use होने वाले has/have के लिए।

ये सब कुछ आपको तब और भी अछे से समझ में आ जायेगा जब हम बारी बारी से इन दोनों स्तिथि में has/have के प्रयोग के बारे में उदाहरन के साथ देखंगे।

Use Of Has And Have In Hindi (Has और Have के प्रयोग)

1. Possession (अधिकार सम्बन्ध या पास होना, रखना):

जब वाक्य में subject के पास कोई चीज़ होने का बोध होता है अर्थात जब आपके पास या किसी अन्य (He, she, they, we, you, name) के पास कोई चीज़ हो/नही हो/ या पूछने के लिए की उसके पास वो चीज़ है या नही, Has या Have का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरन के लिए-

  • मेरे पास एक कलम है। – I have a pen.
  • तुम्हारे पास कार है। – You have a car.
  • राम के पास घडी है। – Ram has a watch.

दोस्तों इन वाक्यों में subject के पास कुछ होने का बोध हो रहा है। अगर पहले वाक्य पे ही ध्यान दे तो वाक्य है “राम के पास एक कलम है” इस वाक्य में राम का कलम पे अधिकार का बोध हो रहा है। इस वाक्य में यह बताया जा रहा है की राम के पास कलम है। ऐसे वाक्यों को बनाने के लिए ही वाक्य के subject (कर्ता) के अनुसार Has और Have का इस्तेमाल किया जाता है।

अब बात आती किसके साथ Has का प्रयोग होगा और किसके साथ Have का? इसके दिए गए लिए चार्ट को समझें-

PersonSingularPlural
1st PersonI have a pen.
मेरे पास एक कलम है।
We have a pen.
हमलोगों के पास एक कलम है।
2nd PersonYou have a pen.
आपके पास एक कलम है।
You have a pen.
आपलोगो के पास एक कलम है।
3rd PersonHe / She / It / Ram has a pen.
उसके/राम के पास एक कलम है।
They / The boys have a pen.
उनके/लडको के पास एक कलम है

अतः इस प्रकार, I, we, you, they तथा plural noun के साथ have का प्रयोग होता है और He, she, it तथा singular noun के साथ has का प्रयोग होता है।

आइये अब हम सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरन देखते हैं जिनमे Has और Have का प्रयोग हुवा है। इससे आपको सबकुछ अछे से समझ में आ जायेगा-

Has / Have: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Has / Have + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास एक कार है।I have a car.
उसके पास दो बैल हैं।He has two bulls.
राम के पास एक घर है।Ram has a house.
तुम्हारे पास एक कंप्यूटर है।You have a computer.
रमेश के पास तीन किताबें हैं।Ramesh has three books.
लडको के पास केवल एक कलम है।The boys have only one pen.
गाय को एक पूंछ होती है।The cow has a tail.
लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे हैं।The girls have many clothes.
हमारे पास प्रयाप्त पैसे हैं।We have enough money.
श्याम के दो बेटे हैं।Shyam has two son.
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ हैं।Sita and Ram have two cats.

Has / Have: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Has / Have + No/Not + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास कार नही है।I have no car.
उसके पास दो बैल नही हैं।He has not two bulls.
राम के पास घर नही है।Ram has no house.
तुम्हारे पास कंप्यूटर नही है।You have no computer.
रमेश के पास तीन किताबें नही हैं।Ramesh has not three books.
लडको के पास केवल एक कलम नही है।The boys have not only one pen.
गाय को पूंछ नही है।The cow has no tail.
लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे नही हैं।The girls have not many clothes.
हमारे पास प्रयाप्त पैसे नही हैं।We have not enough money.
श्याम के दो बेटे नही हैं।Shyam has not two sons.
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ नही हैं।Sita and Ram have not two cats.

Has / Have: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule: Has / Have + S + (No/Not) + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या राम के पास एक घर है।Has Ram a house.
क्या तुम्हारे पास एक कंप्यूटर है।Have you a computer.
क्या रमेश के पास तीन किताबें नही हैं।Has Ramesh not three books.
क्या लडको के पास केवल एक कलम है।Have the boys only one pen.
क्या गाय को एक पूंछ होती है।Has the cow a tail.
क्या लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे हैं।Have the girls many clothes.
क्या हमारे पास प्रयाप्त पैसे नही हैं।Have we not enough money.
क्या श्याम के दो बेटे नही हैं।Has Shyam not two son.
क्या सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ हैं।Have Sita and Ram two cats.

Has / Have: WH Questions Sentences

Rule: WH Que + Has / Have + S + (No/Not) + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास एक कार कैसे है?How have I a car?
उसके पास दो बैल क्यों हैं?Why has he two bulls?
राम के पास एक घर कहाँ है?Where has Ram a house?
तुम्हारे पास एक कंप्यूटर क्यों नहीं है?Why have you not a computer?
रमेश के पास तीन किताबें किसके हैं?Whose has Ramesh three books?
लडको के पास केवल एक कलम कैसे है?How have the boys only one pen?
गाय को एक पूंछ कहाँ होती है?Where has the cow a tail?
लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे क्यों नही हैं?Why have the girls not many clothes?
हमारे पास प्रयाप्त पैसे कहाँ हैं?Where have we enough money?
श्याम के दो बेटे क्यों हैं?Why has Shyam two sons?
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ कैसे हैं?How have Sita and Ram two cats?

2. Use Of Has/Have In Present Perfect Tense:

क्या आपको tense की पूरी जानकारी है? Has तथा Have का दूसरा यूज़ होता है Present perfect tense के वाक्यों में helping verb के रूप में।

इसमे helping verb का कुछ भी हिंदी अर्थ नही होता है बल्कि ये subject की स्तिथि या अवस्था बताती है।

दोस्तों Present perfect tense के वाक्यों का पहचान ये होता है की वाक्य के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, चुकी हो, चुके हो, चुकी हूँ, चूका हूँ, या है, यी है, ये हैं आदि लगे रहे है। जैसे- वह जा चूका है, सीता खा चुकी है आदि।

इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए Has तथा Have का इस्तेमाल sentence के कर्ता (subject) के अनुसार किया जाता है।

Rule: S + Has / Have + V3 + O

अब किस subject के साथ has का प्रयोग होगा और किसके साथ have का इसके लिए वही नियम लागु होगा जो मैंने आपको ऊपर possession वाले में बताया है।

आइये अब कुछ वाक्यों के उदाहरन देखते हैं-

  • मैं पढ़ चूका हूँ। – I have read.
  • तुम खाना खा चुके हो। – You have eaten food.
  • राधा घर जा चुकी है। – Radha has gone home.
  • राम और श्याम सो चुके हैं। – Ram and Shyam have slept.
  • मैंने ताजमहल देखा है। – I have seen the Tajamahal.
  • तुमने उसे पिटा है। – You have beaten him.
  • मैं नहा चूका हूँ। – I have taken bath.
  • मेहमान आ चुके हैं। – The guests have arrived.

इसी प्रकार negative sentences के वाक्यों में Has या have के बाद not का प्रयोग होता है।

Rule: S + Has / Have + Not + V3 + O

  • मैंने नहीं पढ़ा है। – I have not read.
  • तुमने खाना नहीं खाया है। – You have not eaten food.
  • राधा घर नही गयी है। Radha has not gone home.
  • राम और श्याम नहीं सोये हैं। – Ram and Shyam has not slept.
  • मैंने ताजमहल नहीं देखा है। – I have not seen the Tajmahal.
  • तुमने उसे नही पिटा है। – You have not beaten him.
  • मैंने नहीं नहाया है। – I have not taken bath.
  • मेहमान नहीं आए हैं। – The guests have not arrived.

Present perfect tense को और अच्छे से सिखने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं- Present perfect tense in Hindi.

तो दोस्तों ये थे Has और have के प्रयोग (Use of has and have in Hindi) और has का हिंदी अर्थ-मतलब (Has meaning in Hindi), Have का हिंदी अर्थ मतलब (have meaning in Hindi)। दोस्तों पूरा बिस्वास है की अब आप आसानी से Has तथा have का प्रयोग करके हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words has/have (has/have के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words has and have is used then we must have knowledge of the rule of using “has and have” and Hindi meaning of has/have.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about has/have का प्रयोग सीखें | Use of has/have in Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

Related Articles

31 thoughts on “Has, Have के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Has And Have”

    • Good question Soniya. आपको सब समझ आ जायेगा। देखिये हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाते वक्त केवल सामने लिखे गये वाक्य को ही समझना आवश्यक नहीं है परन्तु आपको उस वाक्य के आशय यानि कहने के उदेश्य को भी समझना होगा। एक ही हिंदी वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन कई अलग अलग तरीके से बन सकता है परन्तु हर तरीको में वाक्य का अलग ही मतलब होगा। आइये उदाहरन से समझते हैं। आपका वाक्य है,

      तुम पतंग उड़ाते हो। – You fly kites. (इस हिंदी सेंटेंस में ये जिक्र नहीं है की पतंग एक है या अनेक पर अगर इंग्लिश ट्रांसलेशन हम इस प्रकार बनाते हैं तो इससे जाहिर होता है की एक से ज्यादा पतंग उड़ाने की बात हो रही है। )

      तुम पतंग उड़ाते हो। – You fly a kite. (इसके हिंदी वाक्य में “एक” सब्द का प्रयोग नहीं किया गया है पर हो सकता है की कहने वाले का आशय सिर्फ एक ही पतंग से हो, हो सकता है की बच्चे के पास एक ही पतंग होगी जिसे वह उडाता होगा बार। इसलिए इंग्लिश अनुवाद बनाते वक्त हम “a” का इस्तेमाल किये हैं।)

      देखिये दोनों में हिंदी वाक्य same हैं पर इंग्लिश ट्रांसलेशन अलग अलग हैं और ये दोनों ट्रांसलेशन भी सही हैं पर दोनों का अर्थ या आशय अलग अलग है। हालाँकि आप यहाँ क्लिक करके present indefinite tense जरुर पढ़ें- Present indefinite tense in Hindi.

      इस टेंस को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो जायेंगे। यदि आप कुछ और भी पूछना चाहती हैं तो कमेंट कर सकती हैं। Thank you.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment