Use And Meaning Of Would Be In Hindi With Examples (Would be का प्रयोग)

हिंदी से इंग्लिश सिखने के सीरीज के एक नए लेख में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको English Grammar Modal VerbWould be” के बारे में बताऊंगा।

इसके पिछले लेख में मैंने आपको would के प्रयोग के बारे में बताया था और इस लेख में हम जानेंगे की would be का हिंदी अर्थ (would be meaning in Hindi) क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें (Use of would be in Hindi)।

Use Of Would Be in hindi

He would be going, I would be sleeping, It would be good, etc. इस तरह के इंग्लिश वाक्य हमे देखने व पढने को मिलते रहता है।

 पर जब तक हम सही से would be के प्रयोग को नही समझेंगे तब तक इन वाक्यों का हिंदी अनुवाद नहीं बना सकते हैं।

वैसे देखा जाये तो English grammar में सभी modals काफी महत्वपूर्ण हैं क्योकि इनका इस्तेमाल साधारण बोलचाल में भी किया जाता है। इसीलिए मैं आपको सभी modals के बारे में बिस्तार से बारी बारी से बता रहा हूँ।

तो आइये अब हम would be के हिंदी अर्थ (would be meaning in Hindi) और प्रयोग (use of would be) के बारे में जानते हैं।

Would be का प्रयोग | Use And Meaning Of Would Be In Hindi

सबसे पहला सवाल तो ये की would be का हिंदी अर्थ क्या है? तो दोस्तों इसका कुछ फिक्स हिंदी मीनिंग नही होता है क्योकि ये एक modal helping verb है जिसका इस्तेमाल विशेष प्रकार के वाक्यों का English translation बनाने में किया जाता है।

Would be का इस्तेमाल चार तरह के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने में किया जाता है। आइये बारी बारी से इन सभी चार तरीको के बारे में जानते हैं-

1. Past में अनुमान लगाने के लिए Would be का प्रयोग

जब किसी वाक्य के जरिये past (भूतकाल) में किसी काम के होने या करने का अनुमान लगाया जाता है तो ऐसे वाक्यों के इंग्लिश अनुवाद में would be का प्रयोग होता है।

पहचान: जब किसी हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहा हूँगा, रहे होंगे, रही होंगी आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों में would be का प्रयोग होगा।

जैसे- वह खा रहा होगा, सीता पढ़ रही होगी, श्याम सो रहा होगा, बचे जाग रहे होंगे आदि।

लेकिन इन वाक्यों को देख कर बहुत सारे लोग confuse भी हो जाते हैं क्योकि देखने में ये बिलकुल future continuous tense के वाक्य लगते हैं और इस टेंस के वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में will be का प्रयोग होता है न की would be का।

यहाँ पे आपको ध्यान से समझना होगा। मान लीजिये की एक वाक्य है “वह सो रहा होगा” और आपको इसका इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाना है।

इस एक वाक्य के दो मतलब हो सकते हैं। एक तो ये की साधारण रूप से कहा जा रहा है की भविष्य में वो सो रहा होगा और दूसरा है past यानि भूतकाल में अनुमान लगाया जा रहा है की वह सो रहा होगा।

उदाहरन के लिए मैंने आपसे कहा की अरे तुमने कल किसका नंबर दिया था उसने मेरा फ़ोन ही नहीं उठाया तो इससे आपने जवाब दिया की अरे वो फ़ोन नहीं उठाया शायद वह सो रहा होगा।

यहाँ पे आपने भूतकाल में कर्ता के कार्य का अनुमान लगाया और इसी तरह के वाक्य में would be के साथ V4 का प्रयोग होता है।

आइये अब हम सभी प्रकार के वाक्यों के लिए translation rule और वाक्यों का उदाहरन देखते हैं-

Would be: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Would be + V4 + Obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह सो रहा होगा।He would be sleeping.
राधा गाना गा रही होगी।Radha would be singing song.
मैं जग रहा हूँगा।I would be waking up.
बचे खेल रहे होंगे।Children would be playing.
क्षात्र किताबे पढ़ रहे होंगे।Students would be readig books.
राधिका नाच रही होगी।Radhika would be dancing.
मैं गाना सुन रहा हूँगा।I would be listening song
विनय बाजार जा रहा होगा।Vinay would be going to market.
हम खेल रहे होंगे।We would be playing.
मैं पानी पि रहा होऊंगा।I would be drinking water.
वे लोग परीक्षा की तयारी कर रहे होंगे।They would be preparing for exam.
राधिका सोहन से बात कर रही होगी।Radhika would be talking with Sohan.
वे लोग सिनेमा देख रहे होंगे।They would be watching cinema.

Would be: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Would + Not + Be + V4 + Obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह सो नही रहा होगा।He would not be sleeping.
राधा गाना नही गा रही होगी।Radha would not be singing song.
मैं जग नही रहा हूँगा।I would not be waking up.
बचे खेल नही रहे होंगे।Children would not be playing.
क्षात्र किताबे नही पढ़ रहे होंगे।Students would not be readig books.
राधिका नाच नही रही होगी।Radhika would not be dancing.
मैं गाना नही सुन रहा हूँगा।I would not be listening song
विनय बाजार नही जा रहा होगा।Vinay would not be going to market.
हम खेल नही रहे होंगे।We would not be playing.
मैं पानी नही पि रहा होऊंगा।I would not be drinking water.
वे लोग परीक्षा की तयारी नही कर रहे होंगे।They would not be preparing for exam.
राधिका सोहन से बात नही कर रही होगी।Radhika would not be talking with Sohan.
वे लोग सिनेमा नही देख रहे होंगे।They would not be watching cinema.

Would be: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule: Would + S + (Not) + Be + V4 + Obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या वह सो रहा होगा?Would he be sleeping.?
क्या राधा गाना गा रही होगी?Would Radhika be singing song?
क्या मैं जग नही रहा हूँगा?Would I not be waking up?
क्या बचे खेल रहे होंगे?Would children be playing?
क्या क्षात्र किताबे पढ़ रहे होंगे?Would students be readig books?
क्या राधिका नाच नही रही होगी?Would Radhika not be dancing?
क्या मैं गाना सुन रहा हूँगा?Would I be listening song?
क्या विनय बाजार जा रहा होगा?Would Vinay be going to market?
क्या हम खेल नही रहे होंगे?Would we not be playing?
क्या मैं पानी पि रहा होऊंगा?Would I be drinking water?
क्या वे लोग परीक्षा की तयारी कर रहे होंगे?Would they be preparing for exam?
क्या राधिका सोहन से बात कर रही होगी?Would Radhika be talking with Sohan?
क्या वे लोग सिनेमा देख रहे होंगे?Would they be watching the cinema?

Would be: WH Question Sentences

Rule: Wh Que + Would + S + (Not) + Be + V4 + Obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह कब सो रहा होगा?When would He be sleeping?
राधा क्यों गाना गा रही होगी?Why would Radha be singing song?
मैं कब जग नही रहा हूँगा?When would I not be waking up?
बचे कहाँ खेल रहे होंगे?Where would childeren be playing?
क्षात्र कौन सी किताबे पढ़ रहे होंगे?Which books would students be readig?
राधिका कैसे नाच रही होगी?How would Radhika be dancing?
मैं गाना कहाँ सुन रहा हूँगा?Where would I be listening song?
विनय बाजार कब जा रहा होगा?When would Vinay be going to market?
हम क्या खेल रहे होंगे?What would we be playing?
मैं पानी कब नही पि रहा होऊंगा?When would I not be drinking water?
वे लोग क्यों परीक्षा की तयारी कर रहे होंगे?Why would they be preparing for exam?
राधिका सोहन से क्यों बात कर रही होगी?Why would Radhika be talking with Sohan?
वे लोग सिनेमा कब देख रहे होंगे?When would they be watching the cinema?

2. रहेगा, रहेगी. रहेंगे के लिए Would be का प्रयोग

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहेगा, रहेगी, रहेंगे लगा रहे तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में would be के साथ verb के तीसरे फॉर्म (V3) का प्रयोग होता है। जैसे-

  • दुकान बंद रहेगा। – The shop would be closed.
  • दरवाजा खुला रहेगा। – The door would be opened.
  • गाड़ी चालू रहेगी। – The van would be started.

3. बनता, बनती, बनते के लिए Would be का उपयोग

जब किसी हिंदी वाक्य में noun के साथ बनता, बनती, या बनते लगा रहे तो ऐसे वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में would be के बाद noun का प्रयोग होता है। जैसे-

  • मैं एक डॉक्टर बनता। – I would be a doctor.
  • तुम शिक्षक बनते। – You would be a teacher.
  • अमित एक अच्छा व्यक्ति बनता। – Amit would be a good man.
  • राधा एक जज बनती। – Radha would be a judge.

4. विशेषण के साथ Would be का प्रयोग

जब किसी वाक्य में कोई विशेषण रहे तथा वाक्य के अंत में होता, होती, होते रहे तो ऐसे वाक्यों के इंग्लिश अनुवाद बनाने में would be का प्रयोग होता है। जैसे-

  • अच्छा होता। – It would be good.
  • बुरा होता। – It would be bad.
  • लाल रंग का होता। – It would be of red color.

तो दोस्तों ये थे would be के सभी प्रयोग और would be से बने वाक्यों का उदहारण। इस वाक्य में हमने would be कुल चार प्रयोग देखा तथा ये भी जाना की would be का हिंदी अर्थ (Would be meaning in Hindi) क्या होता है अलग अलग वाक्यों में।

अब आप प्रैक्टिस के लिए कुछ ऐसे वाक्य सोचे जिनका इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में would be का प्रयोग हो तथा उसके बाद उन वाक्य का translation भी बनाये। निचे कमेंट में भी कुछ वाक्य जरुर लिखें।

ये भी पढ़ें:

Use of would be: Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of the word would be (would be के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the word “would be” is used then we must have knowledge of the rule of using “would be” and Hindi meaning of would be. 

In conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about would be का प्रयोग सीखें | Use of would be in Hindi then please share this post on social media with your friends and family.

Related Articles

13 thoughts on “Use And Meaning Of Would Be In Hindi With Examples (Would be का प्रयोग)”

Leave a Comment