25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Present Continuous Tense In Hindi: Rule, Chart And Exercise

Tense और tense के प्रकार सिखने की सीरीज का यह दूसरा पोस्ट है जिसमे हम present continuous tense के बारे में विस्तार से पढेंगे।

present continuous tense in hindi

दोस्तों इंग्लिश ग्रामर में tense बहुत ही important topic है जिसे अच्छे से सिखने के बाद आप tense के वाक्य का हिंदी से इंग्लिश अनुवाद और इंग्लिश से हिंदी अनुवाद आशानी से बना पाते हैं।

मैंने अपने एक लेख में complete tense in Hindi बताया है। tense तीन प्रकार के होते हैं और उन तीनो के भी चार चार अलग अलग प्रकार होते हैं। सबसे सुरु में आता है present tense यानि की वर्तमान काल। present tense का ही एक प्रकार present continuous tense होता है। present tense के चारो प्रकार इस प्रकार हैं-

Present continous tense के वाक्यों के जरिये वर्तमान काल में जारी कार्य का जिक्र होता है। इनका इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने का कुछ नियम होता है जिसके बारे में आज हम समझेंगे। तो आइये अब present continuous tense in Hindi और present continuous tense example sentences exercise पढ़ें।

Present Continuous Tense In Hindi

जैसा की नाम से ही अस्पष्ट है, Continous का हिंदी अर्थ है निरंतर या जारी होना। present continuous tense का मतलब होता है कोई भी कार्य वर्तमान में जारी है यानि कार्य हो रहा है। इसे present progressive tense के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कार्य पूरा नही हुवा होता है बल्कि जारी होता है। उदाहरन के लिए,

  • मैं पत्र लिख रहा हूँ।
  • अमित खाना खा रहा है।
  • बच्चे कार्टून देख रहे हैं।
  • वे सो रहे हैं।
  • किसान सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
  • दुकानदार सामान बेच रहे हैं।
  • राधिका पढाई नहीं कर रही है।
  • महेश खाना पका रहा है।

उपरोक्त वाक्यों में कार्य की स्थिथि क्या है? आप देख सकते हैं की वाक्यों से साफ जाहिर हो रहा है की वह कार्य वर्तमान में जारी है यानि कार्य समाप्त नही हुवा है। ये सभी वाक्य present indefinite tense के वाक्य है।

Present Continuous Tense की पहचान

दोस्तों tense के किसी भी हिंदी वाक्य का English translation बनाने से पहले ये पहचान किया जाता है की दिया गया है वाक्य किस tense का है। तभी आप उस tense के rule के हिसाब से ट्रांसलेशन बना सकते हैं।

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रही हो, रहा हूँ इत्यादि लगा होता है उसे हम present continuous tense का वाक्य समझते हैं।

नोट: केवल वाक्य के अंत में रहा है, रही है, आदि देखना ही प्रयाप्त नहीं है। उदाहरन के लिए इस सेंटेंस को आप किस tense का वाक्य समझेंगे-

राम तीन घंटे से सो रहा है।

वाक्य के अंत में “रहा है” लगे होने के वजह से कई बार लोग इसे present continuous tense वाक्य समझ लेते हैं जो की गलत है। दरअसल यह present perfect continuous tense का वाक्य है।

वाक्य पे गौर करेंगे तो पाएंगे की कार्य भूतकाल में चालू हुवा है और वर्तमान में भी जारी है। ऐसे वाक्य जिसमे भूतकाल से वर्तमान तक का कोई समय दिया गया है जैसे 2 दिन से, रात से, तीन साल है, जनवरी से आदि तो ऐसे वाक्य को हम present perfect continuous tense का वाक्य समझते हैं न की present continous tense का।

Present Continuous Tense: Translation Rule

क्योकि वाक्य कई प्रकार के होते हैं इसलिए अलग अलग प्रकार के वाक्यों का structure अलग अलग होता है। इस tense में Helping verb के रूप में Is, am तथा are का प्रयोग किया जाता और main verb (मुख्य क्रिया) में “ing” लगा लगाते हैं जिसे हम V4 (verb का चौथा फॉर्म) भी कहते हैं।

Helping verb Is, am, are का प्रयोग वाक्य के subject के अनुसार किया जाता है।

अगर वाक्य में singular subject या singular noun जैसे- He, she, it, Ram, Radha, The cow आदि हो तो इसके साथ Is था प्रयोग होता है।

अगर वाक्य में plural subject या plural noun जैसे We, you, they, The boys, Ram and Shyam आदि हो तो इसके साथ are का प्रयोग होता है।

I (मैं) भी एक singular subject है पर इसके साथ is का प्रयोग नहीं होता है। I के साथ helping verb “am” का प्रयोग किया जाता है।

आइये अब हम अलग अलग प्रकार के वाक्यों का translation rule और present continuous tense example sentences देखते हैं।

Affitmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Rule : S + Is/Am/Are + V4 (V+ing) + O + other word.

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं बाजार जा रहा हूँ।I am going to market.
मोहन सो रहा है।Mohan is sleeping.
हमलोग अपना काम कर रहे हैं।We are doing our work.
तुम व्यायाम कर रहे हो।You are doing exercise.
वे दूध पि रहे हैं।They are drinking mirk.
वह सच बोल रही है।She is speaking the truth.
वह अपना किताब पढ़ रहा है।He is reading his book.
राधा बाजार जा रही है।Radha is going to the market.
राम कड़ी मेहनत कर रहा है।Ram is working hard.
मैं बचो को इंग्लिश पढ़ा रहा हूँ।I am teaching English to the students.
सोहन अपने पापा को पत्र लिख रहा है।Sohan is writing letter to his father.
राजा गरीबो को मदद कर रहे हैं।The king is helping the poor.
अमित अपने भाई को मार रहा है।Amit is beating his brother.
हमलोग ट्रेन का इन्तेजार कर रहे है।We are waiting for the train.
वह धुम्रपान कर रहा है।He is smoking.
मैं आज शाम को घुमने जा रहा हूँ।I am going for a walk today evening.
मैं तुम्हारे लिए खिलौने खरीद रहा हूँ।I am buying toys for you.
वह एक कार चला रहा है।He is driving a car.
अनीता गाना गा रही है।Anita is singing a song.
उसके दादा जी इस समय रामायण पढ़ रहे हैं।His father is currently reading Ramayana.
क्षात्र क्लास में शोर कर रहे हैं।Students are making noise in the class.
अमित दरवाजा बंद कर रहा है।Amit is closing the door.
मेरा भाई नई कम्पनी का स्थापना कर रहा है।My brother is establishing new compeny.
मैं अपने गावं जा रहा हूँ।I am going to my village.

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Rule : S + Is/Am/Are + Not + V4 (V+ing) + O + other word.

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं बाजार नही जा रहा हूँ।I am not going to market.
मोहन सो नही रहा है।Mohan is not sleeping.
हमलोग अपना काम नही कर रहे हैं।We are not doing our work.
तुम व्यायाम नही कर रहे हो।You are not doing exercise.
वे दूध नही पि रहे हैं।They are not drinking mirk.
वह सच नही बोल रही है।She is not speaking the truth.
वह अपना किताब नही पढ़ रहा है।He is not reading his book.
राधा बाजार नही जा रही है।Radha is not going to the market.
राम कड़ी मेहनत नही कर रहा है।Ram is not working hard.
मैं बचो को इंग्लिश नही पढ़ा रहा हूँ।I am not teaching English to the students.
सोहन अपने पापा को पत्र नही लिख रहा है।Sohan is not writing letter to his father.
राजा गरीबो को मदद नही कर रहे हैं।The king is not helping the poor.
अमित अपने भाई को नही मार रहा है।Amit is not beating his brother.
हमलोग ट्रेन का इन्तेजार नही कर रहे है।We are not waiting for the train.
वह धुम्रपान नही कर रहा है।He is not smoking.
मैं आज शाम को घुमने नही जा रहा हूँ।I am not going for a walk today evening.
मैं तुम्हारे लिए खिलौने नही खरीद रहा हूँ।I am not buying toys for you.
वह एक कार नही चला रहा है।He is not driving a car.
अनीता गाना नही गा रही है।Anita is not singing a song.
उसके दादा जी इस समय रामायण नही पढ़ रहे हैं।His father is not currently reading Ramayana.
क्षात्र क्लास में शोर नही कर रहे हैं।Students are not making noise in the class.
अमित दरवाजा बंद नही कर रहा है।Amit is not closing the door.
मेरा भाई नई कम्पनी का स्थापना नही कर रहा है।My brother is not establishing new compeny.
मैं अपने गावं नही जा रहा हूँ।I am not going to my village.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule : Is/Am/Are + S + (not) + V4 (V+ing) + O + other word?

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मैं बाजार जा रहा हूँ?Am I going to market?
क्या मोहन सो रहा है?Is Mohan sleeping?
क्या हमलोग अपना काम कर रहे हैं?Are we doing our work?
क्या तुम व्यायाम कर रहे हो?Are you doing exercise?
क्या वे दूध पि रहे हैं?Are they drinking mirk?
क्या वह सच बोल रही है?Is she speaking the truth?
क्या वह अपना किताब पढ़ रहा है?Is he reading his book?
क्या राधा बाजार जा रही है?Is Radha going to the market?
क्या राम कड़ी मेहनत कर रहा है?Is Ram working hard?
क्या मैं बचो को इंग्लिश पढ़ा रहा हूँ?Am I teaching English to the students?
क्या सोहन अपने पापा को पत्र लिख रहा है?Is Sohan writing letter to his father?
क्या राजा गरीबो को मदद कर रहे हैं?Is the king helping the poor?
क्या अमित अपने भाई को मार रहा है?Is Amit beating his brother?
क्या हमलोग ट्रेन का इन्तेजार कर रहा है?Are we waiting for the train?
क्या वह धुम्रपान कर रहा है?Is he smoking?
क्या मैं आज शाम को घुमने जा रहा हूँ?Am I going for a walk today evening?
क्या मैं तुम्हारे लिए खिलौने खरीद रहा हूँ?Am I buying toys for you?
क्या वह एक कार चला रहा है?Is he driving a car?
अनीता गाना गा रही है?Is Anita singing a song?
क्या उसके दादा जी इस समय रामायण पढ़ रहे हैं?Is his father currently reading Ramayana?
क्या क्षात्र क्लास में शोर कर रहे हैं?Are the students making noise in the class?
क्या अमित दरवाजा बंद कर रहा है?Is Amit closing the door?
क्या मेरा भाई नई कम्पनी का स्थापना कर रहा है?Is my brother establishing a new compeny?
क्या मैं अपने गावं जा रहा हूँ?Am I going to my village?

WH family Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Rule : + Wh word + Is/Am/Are + S + (not) + V4 (V+ing) + O + other word?

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं बाजार क्यों जा रहा हूँ?Why am I going to market?
मोहन कहाँ सो रहा है? Where is Mohan sleeping?
हमलोग अपना काम कैसे कर रहे हैं?How are we doing our work?
तुम व्यायाम क्यों कर रहे हो?You are doing exercise?
वे कितना दूध पि रहे हैं?How much milk are they drinking?
वह क्या सच बोल रही है?What the truth is she speaking?
वह अपना किताब क्यों नहीं पढ़ रहा है?Why is he not reading his book?
राधा बाजार कब जा रही है?When is Radha going to the market?
राम कड़ी मेहनत क्यों नहीं कर रहा है?Why is Ram not working hard?
मैं बचो को इंग्लिश कैसे पढ़ा रहा हूँ?How am I teaching English to the students?
सोहन अपने पापा को पत्र किसलिए लिख रहा है?Why is Sohan writing letter to his father?
राजा गरीबो की मदद कैसे कर रहे हैं?How is the king helping the poor?
अमित अपने भाई को क्यों मार रहा है?Why is Amit beating his brother?
हमलोग ट्रेन का इन्तेजार कब से कर रहे है?How long are we waiting for the train?
वह धुम्रपान कैसे कर रहा है?How is he smoking?
मैं आज शाम को किसके साथ घुमने जा रहा हूँ?With whom am I going for a walk today evening?
मैं तुम्हारे लिए कौन से खिलौने खरीद रहा हूँ?What toys am I buying for you?
वह किसका कार चला रहा है?Whose car is he driving?
अनीता किस गायक का गाना गा रही है?Which singer’s song is Anita singing?
उसके दादा जी इस समय रामायण क्यों पढ़ रहे हैं?Why is his father currently reading Ramayana?
क्षात्र क्लास में शोर क्यों नहीं कर रहे हैं?Why are the students not making noise in the class?
अमित दरवाजा बंद कब कर रहा है?When is Amit closing the door?
मेरा भाई नई कम्पनी का स्थापना कहाँ कर रहा है?Where is my brother establishing new compeny?
मैं कब अपने गावं जा रहा हूँ?When am I going to my village?

Use Of Present Continuous Tense

(1). To axpress temporary actions in the present (वर्तमान में अस्थायी कार्य-कलाप का बोध कराने के लिए): जैसे-

  • सभी क्षात्र बैठे हैं और बात कर रहे हैं।
    All the students are sitting and talking.
  • Most of the students are doing well here.
    यहाँ आधिकांश क्षात्र अच्चा कर रहे हैं।
  • इस समय मैं पटना से बोल रहा हूँ।
    At this time I am talking from Patna.
  • Delhi is facing electricity problem these days.
    दिल्ली इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रही है।

(2). To express actions happening at the the time of speaking. (बोलने के वक्त जारी रहने वाली कार्य का बोध कराने के लिए) जैसे-

  • अंजलि अपने कमरे में पढाई कर रही है।
    Anjali is reading in her room.
  • अभी वर्षा हो रही है।
    It is raining now.
  • उसकी बहन वर्तमान में सो रही है।
    His sister is sleeping at present.
  • मैं अभी अपनी मोबाइल में सेल्फी ले रहा हूँ।
    Now I am taking selfie in my mobile.

(3). To express actions in progress, but not necessarily at the time of speaking. (ऐसे कार्य का बोध कराने के लिए जो बोलने के वक्त को संपन्न नहीं हो रहा है लेकिन अभीष्ट समय के आस-पास या इन दिनों हो रहा है) जैसे-

  • मैं इन दिनों एक किताब लिख रहा हूँ।
    I am writing a book these days.
  • नेपाल भूकंप से जूझ रही है।
    Nepal is facing earthquake.
  • भारत विदेशों को चीनी का निर्यात कर रहा है।
    India is exporting sugar to foreign countries.
  • राकेश अभी छुटी की गृहकार्यो को पूरा कर रहा है।
    Rakesh is completing his holiday homework now.

(4). To express actions definitely planned for the near future. (निकट भविष्य में होने वाले कार्यक्रम/पूर्व निर्धारित योजना का बोध कराने के लिए): जैसे-

  • मैं अगले सप्ताह रांची जा रहा हूँ।
    I am going to Ranchi next week.
  • मैं आज एक कंप्यूटर खरीदने जा रहा हूँ।
    I am going to buy a computer today.
  • वे अगले महीने एक सेमिनार आयोजित कर रहे हैं।
    They are holding a seminar next month.
  • प्रधानमंत्री कल झारखण्ड आ रहे हैं।
    The prime minister is arriving in Jharkhand tomorrow.

(5). To express presistent actions (लगातार चलने वाले कार्य का बोध कराने के लिए): इस प्रकार expression के लिए “always” word का use किया जाता है। जैसे-

  • वह हमेशा सवाल पूछ रही है।
    She is always asking questions.
  • वह हमेशा झूठ बोल रहा है।
    He is always lying.
  • तुम हमेशा गरीबो का अपमान कर रहे हो।
    You are always insulting the poor.
  • सोहन हमेशा बैंक से कर्ज ले रहा है।
    Sohan is always taking loans from the bank.

Present Continuous Tense: Exercise

तो दोस्तों यहाँ पे मैंने आपको complete present continuous tense की जानकारी दिया। मैंने आपको सभी प्रकार के sentences का ट्रांसलेशन बनाने का rules आदि भी बताया।

पर आपको ये पता होना चाहिए की, किसी भी भाषा की सीखना इतना आशान नहीं होता है। आप इंग्लिश सिखने चले हैं तो बिना प्रैक्टिस किये भला ये कैसे संभव होगा?

आप जितना ही ज्यादा practice करेंगे उतना ही जादा आपकी पकड़ बनती जाएगी।

दोस्तों present continuous tense अच्छे से सिखने के लिए आपको इस tense के वाक्यों का translation बनाने सीखना ही चाहिए। निचे कुछ present continous tense के exercise दिए जा रहे हैं। यानि यहाँ कुछ हिंदी वाक्य दिए जा रहे हैं, इनका आप इंग्लिश अनुवाद करें।–

  • मैं 8 बजे आ रहा हूँ।
  • मैं रोज फूटबाल नहीं खेल रहा हूँ।
  • आप रोज कहाँ जा रहे हैं?
  • क्या तुम स्कूल जा रही हो?
  • वह क्यों नही आ रही है?
  • राजू रोज सुबह व्यायाम रहा है।
  • आप कहाँ काम कर रहे हैं?
  • राधिका होम वर्क नहीं कर रही है।
  • तुम्हारे पापा कहाँ घूम रहे हैं?
  • तुम किस क्लास में पढ़ रही हो?
  • सोहन हमेशा देर से आ रहा है।
  • मैं ऑफिस जा रहा हूँ।
  • वह सुबह चाय पि रही है।
  • हमलोग सुबह नहा रहे हैं।
  • तुम हमेशा झूठ क्यों बोल रही हो?
  • क्या अमित अकेले रह रहा है?
  • मैं शराब नहीं पी रहा हूँ।
  • क्या आप नॉनवेज खाने जा रहे हैं?
  • मैं इन दिनों केवल इंग्लिश फ़िल्में देख रहा हूँ।
  • वह अपने बच्चो को नहीं पढ़ा रहा है।
  • ट्रेन दश बजे आती है।
  • आप रविवार को क्या कर रहे हैं?
  • राधा मुझसे बात नहीं कर रही है।
  • आप मेरे भाई को क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं?
  • हमलोग सर्दियों में गर्म ऊनि कपडे पहन रहे हैं।
  • सैनिक देश की रक्षा कर रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री हर महीने देश को सम्बोधित कर रहे हैं।
  • मैं इंग्लिश लिखने जा रहा हूँ।
  • क्या तुम नाच रहे हो?
  • वे लोग इंग्लिश क्यों नही सीख रहे हैं?
  • अमन पतंग उड़ाने कहाँ जा रहा हैं?
  • क्षात्र परीक्षा की तयारी कैसे कर रहे हैं?
  • किसान सरकार के गलत फैसले का विरोध कर रहे हैं।
  • अनामिका मुझे मिस कर रही है।
  • क्या आप सांप से डर रहे हैं?
  • मैं तो सांप से बिलकुल नहीं डर रहा हूँ।
  • बहुत सारे लोग मेला देखने सहर जा रहे हैं।
  • क्या आप कंप्यूटर चलाना सिख रहे हैं?
  • मैं हर सोमवार सिनेमा देखने जा रहा हूँ।
  • अमित अंडे नही खा रहा है।
  • क्या तुम क्लास जा रहे हो?
  • मोहन स्कूल नहीं जा रहा है।
  • राहुल पिकनिक क्यों नहीं जा रहा है?
  • तुम फिर लेट आ रहे हो।
  • क्या वह अभी नहीं सो रहा है?
  • मोहन गाडी चला रहा है।
  • मैं एग्जाम की तैयारी कर रहा हूँ।
  • पापा ऑफिस से आ रहे हैं।
  • क्या तुम मोबाइल से बात कर रही हो?
  • तुम इनती ठन्डे पानी से क्यों नहा रही हो?
  • वह कुछ छुपा रही है।
  • काल तुम क्या कर रही हो?
  • तुम अभी कहा से आ रहे हो?

अब जब आप ऊपर दिए गये वाक्यों का English Translation बना लेंगे तो आपको उसे जांचने की जरुरत पड़ेगी की आपके द्वारा बनाया गया translation सही है अथवा गलत। तो इसका भी प्रबंध मैंने कर दिया है। उपर दिए गये present continuous tense के हिंदी वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद इस प्रकार हैं-

  • I’m coming at 8.
  • I am not playing football everyday.
  • where are you going everyday?
  • are you going to school
  • Why is she not coming?
  • Raju has been exercising every morning.
  • where are you working?
  • Radhika is not doing homework.
  • Where is your father walking?
  • In which class are you studying?
  • Sohan is always coming late.
  • I am going to office.
  • She is drinking tea in the morning.
  • We are taking bath in the morning.
  • why are you always lying?
  • Is Amit living alone?
  • I am not drinking alcohol.
  • Are you going to eat non-veg?
  • I am watching only English films these days.
  • He is not teaching his children.
  • The train is arriving at ten o’clock.
  • what are you doing on Sunday?
  • Radha is not talking to me.
  • Why are you not teaching my brother?
  • We are wearing warm woolen clothes in winter.
  • Soldiers are protecting the country.
  • The Prime Minister is addressing the country every month.
  • I am going to write English.
  • are you dancing
  • Why are they not learning English?
  • Where is Aman going to fly kites?
  • How are students preparing for the exam?
  • Farmers are protesting against the wrong decision of the government.
  • Anamika is missing me.
  • Are you getting afraid of snakes?
  • I am not getting afraid of snakes at all.
  • Many people are going to city to see the fair.
  • Are you learning to operate a computer?
  • I am going to the cinema every Monday.
  • Amit is not eating eggs.
  • are you going to class?
  • Mohan is not going to school.
  • Why is Rahul not going for picnic?
  • You are coming late again.
  • Isn’t he sleeping now?
  • Mohan is driving the car.
  • I am preparing for exam.
  • Father is coming from office.
  • Are you talking on mobile?
  • Why are you taking a bath with such cold water?
  • She is hiding something.
  • what are you doing yesterday?
  • where are you coming from now?

यहाँ पे present continuous tense के exercise में मैंने जान बुझ कर सभी प्रकार के sentences जैसे affirmative sentence, negative sentence, interrogative sentence, wh quetion sentences आदि mix करके दिया था ताकि आपका अछे से practice हो सके।

Tense के महत्वपूर्ण आर्टिकल:

Present Tense:

Past Tense:

  • Past indefinite tense
  • Past continuous tense
  • Past perfect tense
  • Past perfect continuous tense

Future Tense:

  • Future indefinite tense
  • Future continuous tense
  • Future perfect tense
  • Future perfect continuous tense
Conclusion

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा और अब आप present continuous tense अच्छे से समझ गये होंगे। इस लेख में मैंने आपके लिए Present Continuous Tense Sentence in Hindi में Present Continuous Tense Affirmative SentencePresent Continuous Tense Negative Sentence, Present Continuous Tense Interrogative SentencePresent Continuous Tense Interrogative Negative Sentence etc भी दिया है ताकि आपको सब कुछ अछे से समझ में आ सके।

यह हमारा tense के प्रकार सिखने का सबसे पहला पोस्ट था जिसमे हमने present continuous tense in Hindi  तो विस्तार से सिखा। अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करे ताकि अन्य लोग भी इसे जान सके।

Related Articles

Leave a Comment