Police Full Form: पुलिस कैसे बने, योग्यता, परीक्षा (Police का फुल फॉर्म)

 Police Full form (पुलिस का फुल फॉर्म):- Police  एक  ऐसा शब्द है, जो हमलोग बचपन से सुनते आ रहे। Police हमें सुरक्षा प्रदान करती है, जिस वजह से निजी जिंदगी सुचारू रूप से जीते हैं। 

Police वालों की duty 24*7 होती है। जब हम रात को चैन की नींद सो रहे होते है, तो वहीं police वाले जाग कर अपनी duty कर रहे होते हैं। वे हमे भ्रष्ट लोगो से बचाते, ताकी हम उनके द्वारा शोषित ना हों। हमारी जिंदगी की शांति का कारण police ही होती है। 

Police Full form

Police  वाले आखिरकार कौन होते है?, क्या करते हैं? पर एक चीज हमेशा सामने आती है कि POLICE  का full form  क्या होता है? Police में भर्ती होने की प्रक्रिया क्या है? POLICE  वालों  के कंधे पर के Star से क्या पता चलता है? POLICE बनने के फायदे क्या–क्या हैं?

इस तरह के बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब हमे पता नहीं होता है। पुलिस हर जरूरी क्षेत्र में सेवा में मौजूद होते हैं। आजकल क्षात्रो में नौकरी का बड़ा ही खुमार है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजिनियर, शिक्षक, तो कोई बैंकिंग और रेलवे क्षेत्र में जाना चाहता है वहीँ लाखो लोग ऐसे हैं जो पुलिस बनने का सपना रखते हैं।

अगर आप भी पुलिस बनना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरुर होनी चाहिए। चलिए आज के इस लेख में मैं आपको ये बताता हु की पुलिस का फुल फॉर्म (police full form) क्या है, पुलिस कैसे बने, इसके लिए आवश्यत योग्यता क्या है? आदि।

POLICE FULL FORM: पुलिस का फुल फॉर्म क्या है?

इंग्लिश में Police का फुल फॉर्म होता है “Public office for legal investigations and crime emergencies“। अर्थात्

  • P– PUBLIC 
  • O–OFFICE FOR
  • L–LEGAL
  • I–INVESTIGATIONS AND
  • C–CRIME
  • E–EMERGENCIES

हिंदी में हम इसे “ कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी” कहते हैं।

POLICE कैसे बने? 

POLICE एक बहुत ही रुतबे वाली नौकरी है जहां आपको समाज से इज्जत मिलती है। बहुत से students का सपना होता है Police force join करने का और देश की सेवा करने का। तो police force आप क्लास 10th के बाद join कर सकते हैं जिसके लिए हर साल state और central government application form निकालती है।  

Central POLICE Vacancy

SSC DELHI police head constable की vacancy हर साल एसएससी के द्वारा जारी की जाती है। यह central government की नौकरी होती है। 

इसके form को भरने के लिए अनिवार्य है:

  1. 12th  pass ( Science या mathematics )
  2. Minimum age 18-Maximum 27 

Note- obc और Sc/St को नियम के अनुसार क्रमशः 3 और 5 साल ही छूट दी जाती है। 

Exam pattern 

Personality test जिसमे objective type questions होते हैं। इसमें 100 questions होते है।

          SUBJECT:

  • General awareness  – 20 QUESTIONS 
  • Mathematics –  25 QUESTIONS
  • Reasoning – 20 QUESTIONS
  • General Science – 25 QUESTIONS
  • Computer -fundamental -10 QUESTIONS 

Note सभी प्रश्न 1 marks के होते है और इसमें अन्य एसएससी के परीक्षाओं की तरह negative marking  नही होती।

SSC HEAD CONSTABLE PT SYLLABUS:

 Reasoning

  • गैर-मौखिक तर्क
  • समानता
  • अक्षरांकीय श्रंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • महत्वपूर्ण सोच
  • तार्किक विचार
  • इनपुट आउटपुट
  • रक्त संबंध
  • नपुंसकता
  • मेज
  • निर्देश/रैंकिंग टेस्ट
  • वेन डायग्राम
  • बैठने की व्यवस्था
  • कोडित असमानताएं
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग

General Science

   Physics:

  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • न्यूटन का गति का नियम
  • गुरुत्वाकर्षण
  • गति
  • दबाव
  • माप की इकाइयां
  • ध्वनि
  • गर्मी और तापमान
  • इलेक्ट्रानिक्स
  • चुंबकत्व
  • ओम का नियम
  • संख्या प्रणाली
  • फाइबर ऑप्टिक्स, संचार का तरीका

Chemistry:

  • रोजमर्रा की जिंदगी की रसायन शास्त्र
  • आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले रसायन
  • महत्वपूर्ण उत्प्रेरक
  • प्रतिक्रियाओं
  • रसायन के वाणिज्यिक अनुप्रयोग
  • रासायनिक और भौतिक परिवर्तन
  • परिभाषा आधारित प्रश्न
  • एसिड (सल्फ्यूरिक एसिड, एचसीएल)
  • परमाणु क्रमांक
  • तत्व और उनके प्रतीक
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री

General Awareness:

  • हमारे आसपास का वातावरण
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान

Mathematics:

  • Number Systems
  • Percentage
  • SI & CI
  • Profit-Loss
  • Discount
  • Algebra
  • Geometry
  • Mensuration
  • Time, Distance & Work
  • Ratio and Proportion
  • Averages
  • Trigonometry
  • Data Interpretation
  • Sequence & Series
  • Permutation & Combination
  • Simplification

Computer Awareness:

  • Basic of Computers
  • Shortcuts & Basic knowledge of MS Word
  • Word Processing
  • MS Excel
  • Communication

Physical Test

  1. 1600 मीटर की Running
  2. High jump 
  3. Long jump  

Note-Phase 2 पास करने के बाद आपका Typing Test होगा 

अगर आप typing भी पास कर लेंगे तो फिर एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमे अगर आपका नाम आ गया तो आपकी joining कराई जायेगी। यही परक्रीया SSC DELHI police SUB INSPECTOR  के लिए होती है, पर उसको सिर्फ graduate ही apply कर सकते हैं। इसकी परीक्षा  एवं physical test बहुत मुश्किल होता है।

State police vacancy

हर  साल State Government, State Police के अलग-अलग post के लिए vacancies निकलती है। जैसे: 

  • Constable
  • Head Constable
  • Sub Inspector etc। 

अलग अलग form को भरने के लिए अलग अलग योग्यताओं की मांग होती है। जैसे 

  • Constable -10वीं 
  • Head constable -12वीं  
  • Sub Inspector – Graduation 
  • Higher Posts – Graduation 

Age:

CategoryMinimum AgeMaximum Age
General1825
OBC1827
SC/ST1830

Height:

CategoryHeight
General165
OBC165
SC/ST160

इन परीक्षाओं के लिए मुख्यतः 2 प्रकार की परीक्षा ली जाती है: 

Written Exam:

Written exam दो तरह के होते हैं subjective और objective। 

Subjective State PCS के परीक्षाओं में  आता है, अन्य Police Vacancies के लिए नहीं।

STATE POLICE CONSTABLE SYLLABUS:

English:

  • Note & writing a summary of a passage
  • Comprehension of unseen factual/imaginative passages
  • Grammatical items and structures
  • Free Composition on familiar/contemporary issues
  • reading of essays/ informative pieces
  • reading poems for enjoyment and understanding
  • Various registers of English
  • Precis of a given passage
  • Translation from the mother tongue into English reading of tales/ short plays / short stories

General Knowledge:

  • वर्तमान घटनाएं
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व
  • इतिहास
  • राजनीति
  • संविधान
  • खेल
  • कला और संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • हर रोज विज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन/संस्थान आदि

Physics:

  • Physics Work, Energy, and Power
  • The motion of System of Particles & Rigid Body
  • Physical World & Measurement
  • Kinematics,
  • Laws of Motion
  • Electromagnetic Waves, Dual Nature of Matter
  • Optics
  • Atoms & Nuclei
  • Communication Systems
  • Properties of Bulk Matter
  • Gravitation
  • Heat & Thermodynamics
  • Electrostatics
  • Alternating Currents

Physical Test:

Physical exam कुछ राज्यों में written के पहले होता है तो कही बाद मे। 

State police के exam में physical 100 marks का होता है जिसमे 30%marks लाना अनिवार्य होता है।

 Running 1600 meter का होता है।  Marks समय के अनुसार मिलती है।

  • 5 minute – 50 marks
  • 5 minute 20 से 40 second – 30marks
  • 5 minute 40 second to 6 minute- 20marks

POLICE का काम क्या होता है?

POLICE  वो है जो हमें यह महसूस कराती है कि हम सुरक्षित है। POLICE का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। 

  • आपराधिक गतिविधियों को रोकना  
  • अपराधियों को पकड़ना 
  • अपराधी के द्वारा किए जाने वाले अपराधो की खोजबीन करना। 
  • देश के आंतरिक संपत्ति की रक्षा करना
  • अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सबूत जुटना
  • आम आदमियों को सुरक्षा प्रदान करना

POLICE वालों के कंधे पर लगे STAR  ⭐  की भूमिका

Police वालों के कंधे पर लगे star हमें उनके positions के बारे में बताता है।

  • एक STAR ⭐- CONSTABLE
  • दो STAR⭐⭐ -SUB INSPECTOR 
  • तीन STAR ⭐⭐⭐- INSPECTOR 

note- ACP और DSP के कंधो पर भी तीन STAR ⭐⭐⭐ होती है।

POLICE FORCE join करने के फायदे

अगर आपको लोगों की मदद करना अच्छा लगता है और आप लोगों की मदद करना चाहते हैं, तो POLICE FORCE आपके लिए वो प्लेट फार्म है जहां आपको लोगों की मदद करने के अनेकों मौके मिलेंगे। POLICE का काम एक बहुत ही रुतबे का काम होता है।

POLICE force को दी जाने वाली सुविधाएं निम्न हैं….

  • रहने के लिए घर
  • समय के साथ pramotion 
  • एक अच्छी salary package 
  • Official work के लिए गाड़ी 
  • Life insurance

More Important full forms:

Conclusion 

POLICE SERVICE एक बहुत ही responsibility वाला job है। सीमा पर देश की सुरक्षा army वाले करते हैं और देश के अंदर इसकी सुरक्षा Police वाले। Police  वालों का काम बहुत ही मुश्किल से भरा होता है। हम सब अपने दोस्तों , परिवारों के साथ त्योहार मनाते हैं और police वाले परिवार से दूर इस कोशिश में जुटे रहते हैं कि हमें festival मनाने में कोई परेशानी न हो। कुछ लोग POLICE वालों को बुरा भला भी बोलते है जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है। हमें POLICE FORCE को सलाम करना चाहिये, जिन्होंने हमें आज तक सुरक्षा दी और आगे भी देंगे।

तो दोस्तों ये था एक Police या Police अधिकारी से जुडी सारी जानकारी। इसक लेख में मैं आपको पुलिस का फुल फॉर्म (Police full form in Hindi) के अलावा ये भी बताया है की पुलिस क्या है (what is Police), Police officer कैसे बने, Police बनने के लिए योग्यता, सैलरी, अन्य सुविधाएं आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया है इस लेख में।

दोस्तों Police ऑफिसर को अनेको सुविधाएँ तो मिलती ही हैं पर भारत में देश के स्तर के अलावा समाज में भी काफी इजत होती है इनकी क्योकि देश के लिए ये बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

अंत में मैं आपसे यही काना चाहूँगा की अगर आपको Police full form, (Police का फुल फॉर्म), Police कैसे बने, सैलरी, योग्यता आदि की जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इस लेख से कुछ सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर अवश्य करने ताकि अन्य लोग भी Police full form in Hindi जान सकें।

Related Articles

Leave a Comment