25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

CID full form:सीआईडी क्या है, कैसे बने, योग्यता, सैलरी (CID का फुल फॉर्म)

CID full form (CID ka full form): आज के समय में अपराधी काफी शातिर हो गए है। अपराधी अपराध करने के नए – नए तरीके खोजते रहते है। उसी के चलते वो एक से बढ़कर एक अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। ऐसे अपराधों की तह तक जाने के लिए CID की मदद ली जाती है। सीआइडी की भूमिका अपराधी को ढूंढ निकालना है। देश में हुए गंभीर अपराधो की जांच सीआईडी को ही सौंपी जाती है। फिर वो चाहे निर्भया कांड हो या आरुषि की मर्डर की मिस्ट्री।

इन दोनो ही घटना का पता लगाने के लिए सीआईडी की मदद ली गई। सीआईडी ऑफिसर्स बनने का ख्वाब आज का हर युवा देख रहा है। लेकिन बहुत कम ही लोग यहां तक पहुंच पाते है। कुछ साल पहले सुशांत मर्डर केस में भी सीबीआई जांच कराने की मांग उठी थी हालांकि वो केस अब तक सुलझ नहीं पाया है।

CID full form

खैर आज का हमारा यह लेख CID से समन्धित है। इस लेख में हम CID क्या है (What is CID), CID का फुल फॉर्म (full form of CID), CID officer कैसे बने और इसके लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए आदि विषय पे बिस्तार से चर्चा करेंगे।

CID full form: सिआईडी क्या है, CID का फुल फॉर्म

सीआईडी क्या है? इस बारे में अधिकांश लोगों को मोटा- मोटी जानकारी होता है। जैसे की इसका कार्य अपराध की जांच करके अपराधियों का पता लगाना है, लेकिन उन्हें सीआईडी की फुल फॉर्म का कुछ खास आईडिया नहीं होता है, तो चलिए आज इसके बारे में जानते हैं।

सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है? CID का इंग्लिश में full form “Crime investigation Department” है। वही हिंदी में इसी को “अपराध जांच विभाग” के नाम से जानते है। दरअसल ये पुलिस संघटन की सबसे जरूरी इकाइयों में एक है। वही इसका नेतृत्व Additional Director General of Police (ADGP) के जरिए होता है।

जब कभी भी देश में गंभीर रूप अपराधिक घटनाएं दर्ज होती है, तो ऐसे में लोगो द्वारा सीआईबी की जांच होने की मांग रखते है क्योंकि इसमें निष्पक्ष्य रूप से जांच संपन्न की जाती है।

आजकल तो सीआईडी से प्रेरित होकर कुछ टीवी शो भी बनाए जा रहे जिसे लोग देखना काफी पसंद करते है। आज के कई ऐसे युवा है, जोकि सीआईडी ऑफिसर के रूप में अपना करियर भी बनाना चाहते है। ये देश की प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती है।

आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दे कि CID भारत की राज्य Police का Crime investigation Department है। CID विभाग असल किसी भी अपराध की जांच बेहद गंभीरतापूर्वक करता है। ये सामान्य रूप से खुफिया तौर पर कार्य करता है। जैसे की सीआईडी ऑफिसर्स बगैर किसी वर्दी के सामान्य दिनों वाले कपड़े में होते है। जिससे की उन्हे कोई जरा सा भी पहचान न सके। ये क्राइम के तह तक जाकर जांच पड़ताल करके अपराधी को अरेस्ट कर लेते है।

 सीआईडी का हेडक्वार्टर पुणे में स्थित है। सीआईडी सरकार के जरिए सौंपे गए निर्दिष्ट मामलों की निष्पक्ष होकर जांच करता है। असल में सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश सरकार के जरिए 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर देश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश की पूर्ति के लिए गठित की गई थी। आपको शायद ये नही पता होगा की इस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के पास अपनी रैंक होती है। ये अधिकांश रूप से सादे लिबास में नजर आते है। ऐसे ही आला अधिकारियों को जासूस या सीआईडी अधिकारी के तौर जाना जाता है।

CID ऑफिसर्स कैसे बने?

CID ऑफिसर बनने के लिए प्रतियोगी छात्र को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है जिनमे लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण के अलावा इंटरव्यू भी शामिल होता है। उम्मीदवार को सबसे पहले मुख्य परीक्षा क्लियर करना होता है और फिर शारीरिक परीक्षण को क्लियर करना होता है। उसके बाद उम्मीदवार को  इंटरव्यू में शामिल होना होता है। इसे क्लियर करने के बाद कहीं वो सीआईडी ऑफिसर के तौर पर नियुक्त होता है।

उम्मीदार की CID बनने के लिए योग्यता

सीआईडी अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगी छात्र को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। CID में सब इंस्पेक्टर या अधिकारी के तौर पर शामिल होने वाले प्रतियोगी छात्र की कम से कम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

सीआईडी को एक कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता का जिक्र किया जाए, तो कम से कम 12वीं या 10वीं होना अनिवार्य है।

वही CID अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार को भारतीय सिविल सेवा परीक्षा अर्थात UPSC जोकि संघ सेवा आयोग के जरिए हर साल आयोजित की जाती है  इसे क्वालीफाई करना जरूरी होता है।

मौजूदा समय में भारत में ऐसे कई विश्विद्यालय है जो स्नातक स्तर पर अपराध विज्ञान में कोर्स प्रोवाइड कर रहे। इस कोर्स को कंप्लीट करके आप सीआईडी ऑफिसर्स बन सकते है।

CID ऑफिसर्स बनने के लिए प्रतियोगी छात्र के अंदर विभिन्न गुण मौजूद होने चाहिए। जैसे कि अच्छी यादाश्त, तेज निगाहे, अच्छा चरित्र इसके अलावा टीम में रहकर काम करने की क्षमता भी होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त एक और खास बात है जोकि की आपको पता होना चाहिए इसके मुताबिक  उम्मीदवार का सिंगल होना भी जरूरी होता है। अगर उम्मीदवार इसमें नियत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम होता है, तो समझ लीजिए वो सीआईडी ऑफिसर्स बनने के लिए पूरी तरह से योग्य है।

CID Officer की अनुमानित सैलरी

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी को लेकर अक्सर सवाल पूछा जाता है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीआईडी ऑफिसर का जैसे- जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे- वैसे उसकी सैलरी में भी इजाफा होता है। एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी तकरीबन ₹90,000/- से लेकर ₹5,00,000/- के आस – पास होती है। मोटी सैलरी के अलावा आपको विभिन्न भत्ते भी प्राप्त होते है जिनमे महँगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता शामिल है।

CID की शाखाएं

भारत में CID की ढेरो शाखाएं है जिनमे से चंद के नाम नीचे दिए गए है।

  • सीबी -सीआईडी
  • डॉग स्क्वायड
  • बैंक फ्रॉड
  • एंटी नारकोटिक्स सेल
  • मिसिंग पर्सन सेल
  • एंटी टेररिज्म विंग्स
  • फिंगर प्रिंट ब्यूरो
  • एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग
  • ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट

More Important Full Forms:

CID full form: Conclusion

आज ब्लॉग में आपको सीबीआई से जुड़ी बेहद खास जानकारी साझा की गई जिसकी जानकारी लोगो को आमतौर पर नहीं होती है। मौजूदा समय में प्रतियोगी छात्रों के लिए इसमें अपार संभावनाएं है। सीआईडी ऑफिसर्स बनने के लिए आपको बहुत अधिक पढ़ना भी नही पड़ता, लेकिन इसके लिए आप का दिमाग काफी तेज होना चाहिए। आपको हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। क्योंकि आजकल अपराधिक अत्याधुनिक तकनीकी का सहारा लेकर अपराध करते है।

तो दोस्तों ये था एक CID या CID अधिकारी से जुडी सारी जानकारी। इसक लेख में मैं आपको सिआईडी का फुल फॉर्म (CID full form in Hindi) के अलावा ये भी बताया है की सिआईडी क्या है (what is CID), CID officer कैसे बने, CID बनने के लिए योग्यता, सैलरी, अन्य सुविधाएं आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया है इस लेख में।

दोस्तों CID ऑफिसर को अनेको सुविधाएँ तो मिलती ही हैं पर भारत में देश के स्तर के अलावा समाज में भी काफी इजत होती है इनकी क्योकि देश के लिए ये बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

अंत में मैं आपसे यही काना चाहूँगा की अगर आपको CID full form, (CID का फुल फॉर्म), CID कैसे बने, सैलरी, योग्यता आदि की जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इस लेख से कुछ सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर अवश्य करने ताकि अन्य लोग भी CID full form in Hindi जान सकें।

Related Articles

1 thought on “CID full form:सीआईडी क्या है, कैसे बने, योग्यता, सैलरी (CID का फुल फॉर्म)”

Leave a Comment