25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

ATM Full Form: एटीएम क्या है, इसका आविष्कार – ATM का फुल फ्रॉम

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? ATM का पूरा नाम (ATM full form in Hindi), ATM को हिंदी में क्या कहते हैं। एटीएम का उपयोग क्या होता है? जैसे तरह तरह के सवाल गूगल पर सर्च करते रहते हैं। लेकिन इन सभी सवालों के जवाब एक जगह नहीं मिलती है। इनके अलावा और भी कई सवाल होते हैं जैसे एटीएम का आविष्कार कब और किसने किया, एटीएम का इस्तेमाल, एटीएम से पैसे कैसे निकाले आदि जो हम सभी के मन में सवाल जरूर उठता है।

ATM full form in Hindi

बहुत से यह लोग सोचते हैं कि एटीएम का फुल फॉर्म Any Time Money हैं। लेकिन इसका जवाब सही नहीं हैं। पर यह ज़रूर सच हैं, कि ATM को बहुत से नामों से जाना जाता हैं। कनाडा में ABM (Automatic Banking Machine) नाम से जाना जाता हैं। कुछ देशों में Cash Point, Mini Bank और cash Machine जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता हैं। आइए शुरू करते हैं।

ATM full form: What is ATM in Hindi (एटीएम क्या है) – ATM ka full form

ATM की फुल फॉर्म होती है : ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automated teller machine) जिसे हिंदी में स्वचालित मुद्रा वितरण यंत्र कहा जाता है। अर्थात वह यंत्र या वह मशीन जिसे मुद्रा पैसा निकालने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे ATM कहा जाता है।

ये अपने आप कार्य करता है टेलर यानि कि यह अपने आप पैसे गिनता है और मशीन का मतलब होता है यंत्र। लेकिन ऐसा नहीं है कि ATM को हर जगह इसी नाम से जाना जाता है कई देशों में जैसे कि कनाडा में ATM को ABM कहा जाता है जिसका मतलब होता है ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन पैसों का लेनदेन देशों के साथ-साथ ATM के अलग-अलग नाम मिलते हुए हैं कई देशों में इसे कैश पॉइंट कहा जाता है और कई देशों में इसे होल इन द वॉल भी कहा जाता है।

होल इन द वॉल का मतलब होता है दीवार में छेद होना क्योंकि आपने देखा होगा कि कहीं-कहीं दीवार में छोटा सा छेद करके ATM की मशीन की जो स्क्रीन है वो निकली हुई होती है जहाँ से पैसे निकाले जा सकते हैं। दीवार में छेद कर एटीएम लगाए जाने से क्या होता है कि मशीन की थोड़ी सेफ्टी हो जाती है।

ATM का इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास एक ATM card होनी चाहिए। यह एटीएम कार्ड ग्राहक को उसके बैंक द्वारा प्रदान की जाती है। उदाहरन के तौर पे अगर आपको ATM से पैसे निकलने हैं तो आपको ATM card insert करके जरूरी instruction को फॉलो करने होंगे। ATM card एक छोटा सा कार्ड होता है जो लगभग आपके आधार कार्ड के साइज़ का होता है और इसपे एक चीज़ लगी होती है।

ATM का लेखा – जोखा: विश्व भर मे जहा पे एटीएम लगे हैं उन सबके लिए संयुक्त रुप से एक संस्था बनाई गई है जिसका नाम है ATMIA जिस की फुल फॉर्म होती है ATM इंडस्ट्री एसोसिएशन। इस एसोसिएशन का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में है तथा इसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।

इस संस्था को स्थापित किए मुख्य कारण यही है कि पूरे विश्व में जहां-जहां भी ATM है उनमें यदि कोई प्रॉब्लम आती है या कोई खराबी है तो उसका रिव्यू करके व देख परख कर डेवलप करती है यह संस्था पूरे विश्व भर में लगे एटीएम का लेखा जोखा रखती है।

ATMIA के अनुसार पूरे विश्व में इस समय 35 लाख से ज्यादा ATM है। आपको शायद यह सँख्या थोड़ी कम लगे लेकिन दुनिया में कुल 195 देश है और 195 देशों में 36 लाख एटीएम एक बहुत ही बड़ी मात्रा हो जाती है और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। इन एटीएम को समय के साथ-साथ विकसित किया जा रहा है जिससे पैसे निकलवाने के साथ-साथ पैसे जमा करवाने पर लेन-देन का प्रिंट छपवाने के लिए अलग से मशीने लगाई जा रही हैं इसलिए आने वाले समय में बैंकिंग सिस्टम बहुत हद तक पेपरलेस हो जाएगा।

सबसे पहला ATM अविष्कारक: History of ATM

एटीएम के अविष्कारक लूथर जॉर्ज सिमियल है। जिनके प्रयासों से 1961 में सिटी बैंक न्यूयॉर्क में दुनिया का सबसे पहला ATM लगाया गया उस समय ATM को बैंकों ग्राफ नाम से जाना जाता था लेकिन उस समय ग्राहक फॉर्म भरकर या सीधा बैंक में जाकर लेन देन करना ज्यादा सरल व सुरक्षित समझते थे जिस कारण एटीएम प्रणाली को कोई विशेष प्रसिद्धि न मिल सकी।

फलस्वरुप सिटी बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में लगाया गया ATM मात्र 6 महीने बाद हटा लिया गया तथा मान लिया गया कि बैंकिंग सेक्टर में ATM मशीन लाभकारी नहीं है। लेकिन यह भ्रम उस वक्त दूर हो गया जब वर्ष 1966 में जापान में एक ATM लगाया गया जिसके चलते बैंकों को बहुत लाभ हुआ हुआ।

क्योंकि एटीएम लगाने से जो बैंक के कर्मचारी थे उनके पास खाली समय रहने लगा जिसके कारण वह अन्य कामों पर ध्यान दे पाते थे तथा बैंकों में लगने वाली भीड़ में भारी कमी देखी गई।

इसे देखते हुए जापान के अन्य बैंको में भी एटीएम लगाए गए तथा वहीं से धीरे-धीरे यह सेवा अन्य देशों के लोगों को भी भाने लगी। इस प्रकार लगभग शुरू से ही विकसित देशों में एटीएम का विकास लगभग समान रूप से चला।

एटीएम का उपयोग (Use of ATM)

एटीएम हमारे देश में सबसे बेहतरीन और अधिक उपयोग की जाने वाली सुविधाओं में से एक हैं। अगर आप एटीएम के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो ये आपके लिए अच्छा नहीं है। आइये ATM के महत्वपूर्ण उपयोगो के बारे में जानते हैं-

नकदी निकालना :-

एटीएम का मुख्य मकसद लोगो को उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाने की सुविधा प्रदान करना ही हैं। अगर आपके पास अपने बैंक के द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड हैं। तो आप अपने बैंक के एटीएम से आसानी से अपने बैंक में मौजूद अमाउंट और कैश लिमिट के अनुसार कैश निकलवा सकते है। वो भी बिना बैंक जाए।

पैसा जमा करवाना :

पहले हमें बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक ही जाना होता था। लेकिन अब आधुनिक एटीएम्स के द्वारा आसानी से कही से भी अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाये जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक के नजदीकी एटीएम पर कैश लेकर जाना होगा, और उसे अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करना होगा।

बैलेंस चेक करना :

कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति आती हैं। जब हम अपने बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस चेक करना होगा। इसके लिए पहले बैंक जाना होता था। लेकिन वर्तमान में ऑनलाइन सुविधाओ सहित कई बैलेंस इंक्वायरी विकल्प मौजूद हैं। ऐसा ही एक विकल्प एटीएम भी हैं। अगर आपके पास नेट बैंकिंग आदि का एक्सेस नहीं हैं। तो आप एटीएम के द्वारा बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हो।

ट्रांजेक्शन की स्टेटमेंट प्राप्त करना:

एटीएम के मुख्य उपयोगों में से एक बैंक अकाउंट में हो रही गतिविधियों और उसका उपयोग करते हुए किए जाने वाला ट्रांजैक्शन भी है। एटीएम के द्वारा आप अपनी डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए अपने पिछले कुछ ट्रांजेक्शन की मुफ्त स्टेटमेंट निकाल सकते हो। यानी बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपके पास ATM Card का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

ATM Full Form: Conclusion

हमारे लिए एटीएम एक फायदेमंद मशीन है जिसका उपयोग करोड़ो लोग रोजाना करते हैं अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए, बैंक बैलेंस चेक करने के लिए, पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इत्यादि। ऐसे में यह जरुरी है की आपको ATM के बारे में जरुरी जानकारी प्राप्त हो।

इस लेख में मैंने आपको ATM की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे ATM kya haiATM ka full form (ATM full form in Hindi), एटीएम का आविष्कार किसने और कब किया, एटीएम के उपयोग (Use of ATM)। आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको ATM full form, what is ATM in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

1 thought on “ATM Full Form: एटीएम क्या है, इसका आविष्कार – ATM का फुल फ्रॉम”

  1. आपका ब्लॉग पढ़कर मेरी सारी प्रॉब्लम Solve हो गई है | Thank You so Much

    Reply

Leave a Comment