• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
meaning in hindi

Meaning In Hindi

Shabdkosh, grammar, definition, full forms

Show Search
Hide Search
  • Blog
  • Vocabulary
  • Grammar
    • English Grammar
    • Hindi Grammar
  • Full Form
  • शब्दकोष
home→Full Form→IIT Full Form – आईआईटी क्या है इसकी परीक्षा, तैयारी, योग्यता (IIT का फुल फॉर्म)

IIT Full Form – आईआईटी क्या है इसकी परीक्षा, तैयारी, योग्यता (IIT का फुल फॉर्म)

description
IIT Full Form: Guys do you know what is the meaning and full form of IIT? I know that you don’t know about it and really most of the people don’t know the IIT full form in Hindi (IIT ka full form). If you also don’t know about it then don’t panic because in this post I will tell you what is the correct full form and Hindi meaning of IIT. (जानिए IIT की फुल फॉर्म, IIT Ka Full Form).

10वीं में अपीयर होने वाले बाद विद्यार्थी आमतौर पर अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लेते है। और कर भी लेना चाहिए क्योंकि दसवीं के बाद आप विभिन्न परीक्षा देने के पात्र हो जाते है।  इन्ही में एक प्रतियोगी परीक्षा IIT भी आती है जिसमे दसवीं और बारहवीं के विधार्थी इसमें शामिल होते है। तो चलिए आज के ब्लॉग IIT के फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते है। इसके साथ ही इस कोर्स से जुड़ी अन्य खास जानकारी भी हासिल करते है।

IIT full form in Hindi

IIT की परीक्षा में वही छात्र सम्मिलित हो सकते हैं, जो कि 10वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ रहे होते हैं। लेकिन इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए विद्यार्थी को उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है। बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिन्हें इस विषय में कोई खास जानकारी नहीं होती। जिसके चलते वो इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाते है। आइये जानते हैं की IIT का फुल फॉर्म (IIT full form in Hindi), IIT क्या है, परीक्षा की तैयारी कैसे करें, परीक्षा में सामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता आदि।

Contents

  • IIT Full Form – आइआइटी क्या है, IIT का फुल फॉर्म 
  • आईआईटी क्या है ?
  • IIT के लिए विधार्थी को किन – किन परीक्षा से गुजरना होगा ?
  • IIT की तैयारी कब शुरू करें
  • IIT करने के लिए योग्यता
  • IIT Exam में किन विषयों को शामिल किया गया है ?
  • भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज
  • आईआईटी विधार्थियों की पहली चॉइस क्यों है ?
  • IIT full form: Conclusion

IIT Full Form – आइआइटी क्या है, IIT का फुल फॉर्म 

IIT का अंग्रेजी में फुल फॉर्म “Indian Institute of Technology” है। वही हिंदी में इसका फुल फ्रॉम “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” है। वही लोगो शॉर्ट फॉर्म में आईआईटी कहते है। दसवीं और बारहवीं पास आउट छात्र इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है बशर्ते वो साइंस स्ट्रीम से पास आउट हो। अगर आप भी छात्र है, तो आपको इस प्रतियोगी परीक्षा के बारे में जरूर से होनी चाहिए।

  • पढ़ें: UPSC full form in Hindi

आईआईटी क्या है ?

आईटीआई , असल में भारत सरकार द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी एजुकेशन इंस्टिट्यूट का एक समूह है। जो की स्टूडेंट को हाई क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करने में निरंतर रूप से कार्यरत है ।

आईआईटी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक माना जाता है।  इन संस्थानों के जरिए देशभर के कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्च ,टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर बनकर निकलते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत का पहला आईआईटी संस्थान IIT, खड़गपुर में था। इसे भारत सरकार ने 1951 स्थापित किया था। वही आज भारत में कुल 23 IITs है, जो कि देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों में मौजूद है। इन सस्थानों में लाखों की तादाद में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।

वही जब भी इंजीनियरिंग का जिक्र किया जाता है, तो आईआरटी का नाम सबसे पहले लोगों के जेहन में आता है, क्योंकि ये भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है, और इन संस्थानों से लाखों कुशल और काबिल इंजीनियर उभर कर आते हैं। जो कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों बड़े पोस्ट पर है।

आपको शायद मालूम नही होगा कि सभी आईटीआई इंस्टिट्यूट ऑटोनॉमस संस्थान है। कहने का अभिप्राय यह है कि सारे कोर्स के नियम कायदे खुद आईआईटी संस्थान के जरिए बनाए जाते हैं।

सामान्य रूप से आईआईटी में प्रवेश बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है। इन संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए दो एंट्रेंस से परीक्षार्थी को गुजरना पड़ता है, और ये एग्जाम दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है।

  • पढ़ें: Ph.D full form in Hindi (पीएचडी का फुल फॉर्म)

IIT के लिए विधार्थी को किन – किन परीक्षा से गुजरना होगा ?

आईटीआई कॉलेज में दाखिला पाने के लिए सबसे पहले jee main को क्लियर करना होता है।

वही jee main क्लियर करने वाले करीब ढाई लाख स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए jee advanced की परीक्षा में अपीयर होते है। वही इसे सफलता पूर्वक क्लियर करने वाले टॉप एक लाख स्टूडेंट को ही आईआईटी में दाखिला मिलता है।

आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट को अलग-अलग कोर्स ऑफर होते हैं। जिन्हें ब्रांच टर्म से जानते हैं। जैसे कि सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच जिन स्टूडेंट को अच्छे रैंक प्राप्त होते हैं। उन्हें B.Tech के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे हाई लेवल कोर्स में दाखिला मिलता है। वही कम रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट को मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग जैसे ब्रांच में दाखिला प्राप्त होता है।

IIT की तैयारी कब शुरू करें

अगर आप आईआईटी में दाखिला चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे उचित समय दसवीं पास करने के बाद का होता है। हम कह सकते है कि 11वीं के छात्र इसकी तैयारी कर सकते है।

वो सभी विद्यार्थी जो आईआईटी में जाना चाहते हैं, उन्हें iit entrance exams से गुजरना पड़ता है। वो चाहे तो दसवीं के बाद से ही आईआईटी की तैयार कर सकते है। बहुत से छात्र तैयारी करने के लिए इसकी विशेष कोचिंग भी ज्वाइन करते हैं। वही साथ में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी करते हैं।

IIT करने के लिए योग्यता

आईआईटी करने के लिए विद्यार्थी का विज्ञान 12वीं साइंस स्ट्रीम लेना अनिवार्य है।

Note: इसके साथ ही ध्यान रहे विधार्थी 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों को अवश्य रूप से ले। वही तीसरे विषय के तौर पर केमिस्ट्री या बायो टेक्नोलॉजी लेना जरूरी होता है। इसके अलावा आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का 12वीं में 75% अंक होना अनिवार्य है। SC, ST  के लिए कुछ प्रतिशत छूट का प्रावधान भी है।

वही मौजूदा समय में JEE-Advanced  क्लियर करने वाले सभी स्टूडेंट को आईआईटी में दाखिला मिलेगा। इसके साथ की 12वीं में मिनिमम मार्क्स की कोई रिक्वायरमेंट अब रह नही गई।

  • JOB full form in Hindi (जॉब का फुल फ्रॉम)

IIT Exam में किन विषयों को शामिल किया गया है ?

जैसा कि आपको पहले ही बताया जा चुका है, कि ये प्रतियोगी परीक्षा काफी कठिन होती है। इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न अधिकतर होते है।

भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज

मौजूदा समय में भारत में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है। जो कि देश के विभिन्न राज्यों में स्थित है। जिनमें पहला आईआईटी कॉलेज खड़गपुर में स्थित है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, मद्रास, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना , हैदराबाद, इंदौर, बनारसी, भिलाई, गोवा, जम्मू धारवाड़  जैसे राज्यों में भी आईआईटी कॉलेज है।

आईआईटी विधार्थियों की पहली चॉइस क्यों है ?

आईआईटी सस्थान देश के सबसे बड़े संस्थान है जिनमें हाई क्वालिटी की एजुकेशन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।

इन शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी को बेस्ट रिसोर्सेज प्रदान किए जाते हैं। यहां पर काफी अनुभवी प्रोफेसर  छात्रों को पढ़ाते हैं, जो जिन्हें अपने क्षेत्र में महारत हासिल होती है।

आईटीआई से देश के सबसे ब्रिलिएंट माइंड के स्टूडेंट निकल कर आते हैं।

आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आईआईटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट को आर्थिक रूप से मदद स्कॉलरशिप दी जाती है।

 उसके साथ ही इंटर्नशिप के लिए दुनिया की जानी – मानी यूनिवर्सिटी में जाने का भी इन्हें सुनहरा मौका दिया जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी आईआईटी के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। यही सब वो महत्वपूर्ण कारन हैं जिसके वजह से आइआइटी विद्यार्थियों की पहली पसंद मानी जाती है।

ये भी पढ़ें:

  • SSC full form in Hindi
  • IAS full form in Hindi
  • IPS full form in Hindi
  • Computer full form in Hindi

IIT full form: Conclusion

हमेशा ही 10th में पहुचने के बाद विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता होने लगती है और वो यह decide करने लगते हैं की आगे चलके उन्हें क्या करना है, क्या बनना है। और इसी हिसाब जो वो अपना सब्जेक्ट का चुनाव मेट्रिक के बाद करते हैं।

12वीं में आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना है ये आप बनना क्या चाहते हैं इसपे डिपेंड करता है। बहुत सारे क्षात्र इंजिनियर बनना चाहते हैं और इंजिनियर बनने के लिए अच्छे कॉलेज की जरुरत हैं। IIT भी इन्ही से जुड़ा संस्थान है। इस लेख में मैंने आपको आइआइटी के बारे में तमाम जानकारी दिया है।

इस लेख में मैंने आपको IIT की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे IIT kya hai, IIT ka full form (IIT full form in Hindi), आइआइटी की तैयारी कैसे करें आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको IIT full form, what is IIT in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Share : FacebookWhatsappTwitterTelegram

Reader Interactions

About Author

RN Mehta is the founder of this blog. He is a Professional Blogger who is interested in topics related to Grammar, Vocabulary, Full Forms, and GK. If you need some information related to these topics, then you can feel free to ask here. Our aim is to provide you best information on this blog.

Related Post

neft full form in hindi
NEFT Full Form: जानिए NEFT क्या है, इसके फायदे, NEFT कैसे करें
CV full form in hindi
CV Full Form: CV क्या है और इसे कैसे बनाएँ (CV ka full form)
msp full form in hindi
MSP Full Form – एमएसपी क्या है इसके उदेश्य, लाभ, हानि (MSP full form in Hindi)

Share Your Thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar


1K
Fans


500
Followers


800
Followers


5K
Subscriber

Recent Post

  • ITI Full Form: आईटीआई क्या है, कैसे करें, Qualification, Fees, Course, इसके फायदे
  • NCC Full Form: NCC क्या है, कैसे करें, Qualification, Fees, इसके फायदे
  • HIV Full Form: HIV AIDS क्या है इसके लक्षण, इलाज (HIV का फुल फॉर्म)
  • MBA Full Form: MBA Course क्या है, कैसे करें, Qualification, Fees, Salary इसके फायदे 
  • OPD full form: हॉस्पिटल में ओपीडी क्या होता है (OPD का फुल फॉर्म)

MeaningInHindi.Net

The blog where you can learn many things in English and Hindi like- English-Hindi grammar, Hindi meaning of English words or vocabulary, translation and many more guide based on what is and how to topic.

DMCA.com Protection Status

Copyright © 2022
AboutContactPrivacySitemapBack top ↑