Pronunciation (उच्चारण)
- Bestie – बेस्टी, बेस्टि
Bestie meaning in Hindi: आपने bestie वर्ड कहीं न कहीं जरुर पढ़ा या सुना होगा। स्कूल या कॉलेज में अकसर आपने भी लोगो से ये कहते हुवे सुना होगा की वो मेरा या मेरी bestie है।
अगर आप सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebookऔर instagram आदि का इस्तेमाल करते हैं तो देखते होंगे की लोग फोटो के साथ लिखते हैं- Me with my bestie, Enjoying with bestie आदि।
पर हम में से बहुत सारे लोगो को ये पता नही होता है की आखिर bestie किसे कहते हैं, Bestie का हिंदी अर्थ क्या है, मेरा bestie कौन है आदि। अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खाश है क्योकि इस आर्टिकल में हम bestie जुडी साडी जानकरी प्राप्त करेंगे। चलिए पहले English to Hindi dictionary के अनुसार bestie का हिंदी मीनिंग जानते हैं-
Bestie Meaning In Hindi
Noun
- जिगरी दोस्त
- करीबी मित्र
- प्रिय मित्र
- लंगोटिया यार
Word Forms / Inflections
- Besties
Definition And Hindi Meaning Of Bestie
दो ऐसे दोस्त जोकि एक दूसरे की और पूरी तरह सपर्पित हो उन्हे एक दूसरे के साथ टाइम बिताना अच्छा लगता हो वो आपको आपसे बेहतर ढंग से जानता हो।
Bestie definition in English
Two close friends who are completely devoted to each other, they enjoy spending time with each other, they know you better than you.
दोस्त किसके नही होते आपके भी होंगे। बचपन से आपकी उंगली पकड़ कर स्कूल जाने वाला मित्र जो की कॉलेज के समय में भी आपके पीछे की डेस्क पर बैठता हो। ऐसे खास मित्र को भी हम अपनी बोलचाल की भाषा में bestie बोलते हैं।
आपका कोई खास दोस्त जिसे आप बचपन से जानते हैं Bestie, Besti और Besty जैसे शब्दो से इंट्रोड्यूस करते है। अब आपको भी अपने Bestie याद आने लगे होंगे।
अब आप सोच रहे होगे की हमारे या आपके सभी के काफी मित्र होते है तो क्या सभी को Bestie दर्जे से नवाजा जाना सही होगा?
आपने सुना होगा हिंदी में वो मेरे चोली दमन का साथी है यानी की गहरा मित्र है। जिसे आपकी कोई बात छुपी नहीं है वह आपके रग रग से वाकिफ है। जब आप परेशानी में होते है वो सबसे पहले आपको वही याद आती है या आता है क्योंकि वह आपके दुख सुख का साथी होता है उसके अपनी परेशानी बता कर आप खुद को काफी हल्का महसूस करते है।
डियर स्टूडेंट अब तक तो आप समझ ही गए होगे की bestie कौन होते है उनका हमारे जीवन में क्या महत्त्व होता है।
Bestie Meaning in English / Bestie (बेस्टी) का इंग्लिश में मतलब
- Best Friend
- a person’s best friend
- close friend
- Faithful Colleague
- the person you love and with whom you spend lots of time.
- A person who means the world to you
- A person you can trust with anything
Bestie का मीनिंग और definition तो आपके जहन में बैठ गई होगी क्यों न आपको इसके समानार्थी के विषय में भी हल्की फुल्की जानकारी दे जाए जिससे की आप इंग्लिश भाषा और अच्छी पकड़ हो जाए। कभी कभी ट्रांसलेशन में भी दिक्कत आती है। इसलिए Synonyms को जानना आपके लिए जरूरी है।
Synonyms of Bestie
- Friend
- Colleague
- Life partner
- Loved One
- Best Friend
What are Some related words for Bestie
जैसा की अभी मैंने आपको Bestie का मीनिंग घूम घुमाकर एक अच्छा मित्र होता है। इसके अलावा भी इंग्लिश में अन्य वर्ड का इस्तेमाल होता जो वर्ड नीचे दिए गए है
(Bestie से जुड़े शब्द)
- Best Friend
- General Friend
- Inmate
- Relative
- Brothers
- Yaar
- acquaintance
Bestie का सीधा साधा मीनिंग जिगरी यार होता है इसी से आप अंदाजा लगा सकते होगे की इसका opposite वर्ड क्या हो सकता है कॉमन सेंस की बात है दोस्त का ऑपोजिट यानी की antonyms दुश्मन होगा ऐसे ही कुछ antonyms नीचे दिए गए है ।
- adversary
- antagonist
- archenemy
- competitor
- enemy
- foe
- opponent
Example Sentences Of Bestie In English-Hindi
- Seeing his bestie, Raman went mad with happiness.
अपने जिगरी दोस्त को देखकर रमन खुशी के मारे पागल हो गया। - Rohan had called his bestie on his birthday
रोहन ने अपने जन्मदिन पर अपने प्रिय दोस्त को बुलाया था। - Rita suddenly started jumping with joy after seeing her bestie at the fair.
रीता मेले में अचानक से अपनी जिगरी दोस्त को देखकर खुशी के मारे झूमने लगी। - I was about to go into depression when my bestie boosted my morale.
मैं डिप्रेशन में जाने ही वाला था तभी मेरे प्रिय दोस्त ने मेरा मनोबल बढ़ाया। - she is my bestie from school to college.
वह मेरा स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनो का प्रिय मित्र है - I want to go have coffee with my bestie.
मुझे अपने प्रिय दोस्त के साथ कॉफी पीने जाना है - I love my bestie’s silky hair.
मुझे मेरे जिगरी यार के रेशमी बाल बहुत सुंदर लगते है - My bestie has been selected for the post of bank manager.
मेरे bestie का सिलेक्शन बैंक मैनेजर के पद पर हुआ है। - my bestie is a bit harsh.
मेरे bestie का मिजाज थोड़ा कठोर है। - Meeting my bestie refreshed my childhood memories.
मुझे अपने bestie से मिलकर बचपन की यादें तरोताजा हो गई।
Bestie वर्ड के यूसेज और मीनिंग से अब तक तो आपको काफ़ी कुछ क्लियर हो गया होगा। bestie हर किसी का कोई न कोई तो अवश्य होता ही है।
इंग्लिश सीखने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते रहते हैं जिसमे लोग इंग्लिश पेपर पढ़ते हैं इंग्लिश स्पोकन की क्लासेस ज्वाइन करते है। इसके अलावा घंटो न्यूज़चेनल पर इंग्लिश में न्यूज सुनते है।
ये सभी आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है इसके अलावा स्टूडेंट को इंग्लिश स्ट्रांग करने के लिए इंग्लिश ग्रामर की बुक हमेशा अपने पास रखनी चाहिए जिससे की इनका टेंस मजबूत रहे और दूसरी बड़ी बाद होती है अपने पास English to hindi dictionary होना चाहिए जिसे उनको नए नए वर्ड की मीनिंग के बारे में पता चलता रहे। भाषा पर पकड़ बगैर vacabulary के हासिल नही की जा सकती है।
इस ब्लॉग पे आपके लिए हर रोज नए नये words का meaning इस तरीके से बताई जाती है की एक बार पढने के बाद आप उसका मतलब कभी नहीं भूल पाएंगे। अतः आपसे अनुरोध है की हमेशा इस ब्लॉग को विजिट करते रहें।
आज के नए वर्ड bestie के बारे में आपने बहुत कुछ सीखा होगा वैसे तो ये वर्ड mostly daily बातचीत की भाषा में यूज करते है ट्रांसलटेशन के समय इसी मीनिंग के कई वर्ड होने के नाते इसका कम से कम इस्तेमाल होता है लेकिन आजकल लोगो को इस वर्ड का यूज दोस्त को इंट्रोड्यूस कराने के लिए बहुप्रचलित है।
इस लेख में वर्ड मीनिंग के साथ साथ आपको Bestie की मीनिंग और antonyms के अतिरिक्त Synonyms की भरपूर जानकारी दी गई है। मैं आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको सब कुछ अछे से समझ में आ गया होगा।
वैसे आपका / आपकी bestie कौन है, उसका नाम निचे कमेंट में आवश्य लिखें तथा वो आपको क्यों इतना पसंद है।
More Important words:
- Virgin meaning in Hindi
- Dp meaning and full form in Hindi
- Emoji meaning in Hindi
- Flirt meaning in Hindi
- GST meaning and full form in Hindi
- LOL meaning and full form in Hindi
- Memes meaning in Hindi
- Nepotism meaning in Hindi
- Hmm meaning in Hindi
Bestie: English To Hindi Dictionary
Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Bestie, Hindi translation of Bestie with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Bestie. You also learned the right spoken pronunciation of Bestie in Hindi and the English language.
If you liked this dictionary word meaning article about Bestie meaning in Hindi (Bestie मीनिंग इन हिंदी) or Bestie का हिंदी अर्थ-मतलब, Bestie का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Bestie meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.