क्या आप जानते हैं hmm का मतलब (Hmm meaning in Hindi) क्या है? आजकल सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, twitter और Instagram आदि का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं और इन सोशल मीडिया पे chatting भी खूब करते हैं।
चैटिंग करने के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल बहुत किया जाता है, जी हाँ यह शब्द है “hmm”। आपने भी इस शब्द को जरुर कहीं न कहीं देखा होगा। हो सकता है की आपके दोस्त-यार या सगे सम्बन्धी आपसे बात करने के दौरान “hmm” लिखके भेजा होगा।
पर क्या आपको पता है की इस छोटे से वर्ड hmm का हिंदी अर्थ (Hmm meaning in Hindi) क्या है? दरअसल बहुत सारे लोगो को hmm का हिंदी मीनिंग पता नहीं होता है और जब वो इस वर्ड को सुरु में देखते हैं तो समझ नही पाते हैं इसके बारे में।
फिर लोग इसे dictionary में खोजने लगते हैं। पर आपको यह जानकर हैरानी भी होगी की ये वर्ड dictionary का है ही नहीं। उसकी उत्पति बस सोशल मीडिया पे चैटिंग के दौरान ही लोगो ने कर दिया है। आइये जानते हैं Hmm का हिंदी मीनिंग क्या है और Hmm का full form (hmm full form) क्या है।
Hmm Meaning In Hindi: Hmm का हिंदी अर्थ और Full form
एक तरह से hmm कोई वर्ड नहीं है बल्कि यह एक expression है जिसे चैटिंग के दौरान व्यक्त किया जाता है।
दोस्तों hmm का मतलब होता है हुँकारी भरना अर्थात् हाँ, हूँ, जी हाँ, ठीक है, अच्छा ठीक इत्यादि। जब हम normally आमने-सामने बात करते हैं तो बातो ही बातो में हुँकारी भी भरते हैं यानि “हूँ” या “हाँ” कहते हैं और इसी चीज़ को जब लिखना होता है मेसेज में तो “hmm” लिखा जाता है।
इसे अछे से समझने के लिए आप अपना मुहं बंद कीजिये और इस सवाल का जवाब दीजिये-
क्या आप इंसान हैं?
जाहिर सी बात है आपके मुह से हुँकारी यानि बस “हूँ” ही जवाब में निकलेगा और इसी चीज़ को लिखके यानि message में व्यक्त करने के लिए hmm का प्रयोग होता है।
उदाहरन के लिए निचे दिए गये वार्तालाप पे ध्यान दीजिये-
Raj: Hello Radhika
Radhika: Hi, Kaise ho?
Raj: Mai thik hu, apna btao.
Radhika: Mai bhi thik hu.
Raj: Aaj kal kaha busy rah rahi ho?
Radhika: Kahi nahi bas ghumne aai hu.
Raj: Ohh realy?
Radhika: Hmm.
Raj: Ok enjoy.
दोस्तों बहुत सारे लोग hmm का फुल फॉर्म (hmm full form) जानना चाहते हैं। पर आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की इसका कुछ भही फुल फॉर्म नहीं होता है क्योकि full form तो उसका होता है जो पहले से short form में हो।
hmm तो पहले से ही अपने पूर्ण रूप में हैं जिसका मतलब हुँकारी भरना होता है। “hmm” में “m” की संख्या भी कोई fix नही है। जैसे लोग इसे ऐसे भी लिखते हैं- hmm, hmmm, hm, hmmmm इत्यादि पर सबका मतलब same ही होता है।
Hmm की उत्पति: क्या यह इंग्लिश वर्ड है?
बहुत सारे लोग सोचते हैं की यह कोई English word है और सुरु में डिक्शनरी में इसका हिंदी अर्थ खोजने की कोसिस करते हैं। पर जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है, यह कोई इंग्लिश वर्ड नही है जो आपको डिक्शनरी में भी देखने को मिले।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जिनकी उत्पति लोगो द्वारा सोशल मीडिया पे chatting के दौरान किया गया है। उदाहरन के लिए Gm, Gn, LOL, fi9 इत्यादि short form हैं जिनका मतलब होता है good morning, good night, laughing out loud, और fine।
ये सभी short form कोई ऑफिशियली नहीं हैं बल्कि लोगो द्वारा चैटिंग में सहूलियत के लिए साथ ही थोडा स्टाइल दिखाने के लिए बना दिया गया है। और अब ये सभी कभी प्रचलित भी हो चुके हैं जिनका मतलब लगभग सभी लोग समझ जाते हैं। ठीक उसी प्रकार से hmm वर्ड को भी प्रयोग में लाया जा रहा है।
कुछ और भी वर्ड है जिनका उपयोग सोशल मीडिया पे देखने को मिलता होगा, जैसे- Gd, Np, Tq, plz जिनका मतलब क्रमशः good, no problem, thank you, और please होता है।
दरअसल hmm इनकी तरह कोई short form नहीं है पर इस्तेमाल इनके जैसा ही किया जाता है। इसके reply में अक्सर okey, ok, k, ठीक है, अच्छा इत्यादि कहां जाता है।
Hmm कोई इंग्लिश वर्ड तो नहीं है परन्तु इसका इस्तेमाल इंग्लिश में बात चित के दौरान भी किया जाता है क्योकि ये शब्द के रूप में एक expression है और expression का कोई language नहीं होता है।
Example Sentences Of Hmm In English-Hindi
- Hmm, I am who you are searching for.
हूँ, मैं वह हूं जिसे आप ढूंढ रहे हैं। - She proposed to me and I said hmm.
उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने कहा “हूँ”। - Hmm, really your choices are very good.
हाँ, वास्तव में आपकी पसंद बहुत अच्छी है। - Hmm, I have an appointment with Mr. Raj.
हूँ, मेरा मिस्टर राज के साथ अपॉइंटमेंट है। - Hmm. You’re absolutely right.
हाँ। आप बिल्कुल सही कह रहे है। - Hmm, your friend is looking beautyful.
हाँ, आपकी दोस्त खुबसूरत लग रही है। - Hmm, But I think this is the right time to go there.
हूँ, लेकिन मुझे लगता है कि यह वहां जाने का सही समय है। - Hmm, I will check your computer and try to fix the issue.
हाँ, मैं आपके कंप्यूटर की जाँच करूँगा और समस्या को ठीक करने का प्रयास करूँगा।
दोस्तों ऐसे तो लाखो करोड़ो sentences लिखा जा सकता है जिसमे hmm का प्रयोग हो पर आपको समझने के लिए यहाँ पे मैंने कुछ sentences लिखे हैं जो काफी है।
इस लेख में मैंने आपको काफी आशान शब्दों में समझाने की कोसिस किया की whatsapp, facebook में hmm का मतलब (hmm meaning in Hindi) क्या होता है तथा ये भी बताया की इसका full form और उत्पति कैसे हुवा है।
मैं हमेशा इस ब्लॉग पे नए नए आर्टिकल के जरिये इस तरह से कई शब्दों का मतलब, English to Hindi vocabulary और word meaning बताता हूँ जो आपके लिए काफी फायदेमंद होते हैं इसलिए आप इस ब्लॉग पे हमेशा visit करें और हमेशा कुछ नया सीखते रहें।
More Important words:
- Virgin meaning in Hindi
- Dp meaning and full form in Hindi
- Emoji meaning in Hindi
- Flirt meaning in Hindi
- GST meaning and full form in Hindi
- LOL meaning and full form in Hindi
- Memes meaning in Hindi
- Nepotism meaning in Hindi
Hmm: English To Hindi Dictionary
Here you have read about the Hindi meaning and definition of Hmm, Hindi translation of Hmm with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Hmm. You also learned hmm full form and whatsapp, facebook, instagram में hmm का मतलब क्या होता है (hmm meaning in Hindi in whatsapp).
If you liked this dictionary word meaning post about Hmm meaning in Hindi (Hmm मीनिंग इन हिदी) or Hmm का हिंदी अर्थ-मतलब with examples sentences then share this on social media.