Emoji Meaning In Hindi (इमोजी क्या है)

आजकल हर किसी के पास smart phone होते हैं जिनका इस्तेमाल लोग अलग अलग प्रकार के कामो में करते हैं। मोबाइल अब मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है। आप भी अपने मोबाइल में सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, instagram आदि का इस्तेमाल तो करते ही होंगे?

इन सोशल मीडिया पे Emoji (इमोजी) का इस्तेमाल खूब किया जाता है। आज के समय में हजारो emoji उपलब्ध हैं हमारे मोबाइल में जिसे हम किसी को भेज सकते हैं या पोस्ट कर सकते हैं। पर क्या आपको पता है emoji का मतलब क्या है (emoji meaning in Hindi)?

Emoji क्या होता है इस सवाल का जवाब भी बहुत कम ही लोगो को पता है इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको emoji के बारे में बिस्तार से बताने वाला हूँ।

emoji meaning in hindi

एक दुसरे से बात चित करने के लिए हमारे smart phone में ही अनेको विकल्प हैं जैसे हम whatsapp, facebook, instagram या default message का इस्तेमाल करते हैं। गौर करने वाली बात यह है की स्मार्टफोन ने लोगो से communicate करने का तरीका ही बदल कर रख दिया है।

emoji का इस्तेमाल मोबाइल में सबसे जादा बात चित यानि की chating करते वक़्त ही किया जाता है। उदाहरन के लिए आप निचे दिए गये screen shot को देखिये-

emoji used in chat screen shot

Emoji meaning in Hindi (इमोजी क्या है)

दोस्तों emoji एक इंग्लिश वर्ड है जिसे हिंदी में भी इमोजी ही बोलते हैं। ये ठीक उसी प्रकार से हैं जैसे mobile जो की एक इंग्लिश वर्ड है हिंदी में भी मोबाइल ही बोला जाता है।

अगर मैं साधारण सब्दो में कहूँ तो इमोजी छोटे छोटे graphical image या icon होते हैं जिसके जरिये हम अपने इमोशन को व्यक्त कर सकते हैं।

Emoji तीन सब्दो से मिलके बना है E, Mo तथा ji से। ये तीनो शब्द जापानी भाषा से लिए गये हैं, जापानी भाषा में e का मतलब picture, mo ka का मतलब write (लिखना) और ji का मतलब character होता है। अतः इन तीनो वर्ड को मिला कर एक नया वर्ड का निर्माण हुवा emoji।

हम इसे ऐसे भी कह सकते हैं की emoji छोटे छोटे ऐसे picture होते हैं जो भेजने वाले की करैक्टर या इमोशन को व्यक्त करता है।

इमोजी के वजह से ऑनलाइन कम्यूनिकेट करने में काफी सहूलियत होती है क्योकि हम अपने body language को text message में तो लिख नहीं सकते हैं।

उदहारण के लिए मान लीजिये whatsapp पे chating के दौरान मुझे मेरे दोस्त ने कुछ ऐसा कह दिया की मुझे बहुत गुस्सा आया, मैं आग बबूला हो गया। मेरे चेहरे पे मेरा गुस्सा साफ साफ झलक रहा है पर जाहिर सी बात है की मेरा दोस्त ये देख नही पा रहा है।

तो ऐसे में मैं अपने emotion या भावनाओ को व्यक्त करने के लिए उसे गुस्से वाली emoji भेज सकता हूँ जिससे मेरा दोस्त समझ जायेगा। अगर emoji नहीं रहेगा तो text में लिखके बताना होगा की मुझे गुस्सा आ रहा है या गाली ही देना होगा।

पहले ऑनलाइन कम्युनिकेशन केवल text में sentences लिखने तक सिमित था text के अलावा हमारे पास कोई आप्शन नहीं था जिससे की हम अपने इमोशन को सामने वाले तक व्यक्त कर सके पर emoji के आने से पूरा तरीका ही बदल चूका है ऑनलाइन बात चित करने का।

आज के समय में हजारो इमोजी हैं और सभी इमोजी से अलग अलग इमोशन या बाते प्रकट होती हैं। अगर आपके मोबाइल में कम emoji हैं तो आप third party app भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसमे आपको बहुत सार इमोजी मिल जायेंगे और उनका इस्तेमाल भी आप किसी को भेजने में कर सकते हैं।

आप अपने ही मोबाइल में किसी का चैट देख लीजिये, आप पाएंगे की उसने या आपने कई बार इमोजी का इस्तेमाल किया है। अगर आपने अभी तक इमोजी का इस्तेमाल नहीं किया है अब से सुरु कर दीजिये क्योकि इससे आपका टाइम तो बचता ही है साथ आप अपने मन के एहसास या body language को दुसरे तक भेज सकते हैं।

बहुत तरह के इमोजी होते हैं हमारे मोबाइल में जैसे- funny emoji, sad emoji, laughing emoji, animals, fruits, vegetables, tools, reactions, angry emoji इत्यादी।

दोस्तों आज के समय में इमोजी का क्रेज इतना बढ़ गया है की ये अब स्मार्टफोन के keyboard का हिस्सा बन गया है। यानि हमारे मोबाइल में कुछ भी लिखने के लिए जो keyboard app होता है इसी में imoji का आप्शन होता है और यही से हम emoji add कर सकते हैं।

Emoji का आविष्कार किसने किया?

सबसे पहला इमोजी Shigetaka Kurita ने सन्न 1999 में बनाया था। Shigetaka Kurita एक जापानी artist थे। इन्होने जापान के मुख्य मोबाइल वाहक डोकोमो के शुरुआती मोबाइल इंटरनेट प्लेटफॉर्म “i-mode” के लिए development team पर काम किया।

Shigetaka Kurita एक सरल, संक्षिप्त तरीके से जानकारी देने के लिए एक आकर्षक इंटरफ़ेस डिजाइन करना चाहते थे। उदाहरण के लिए, “बादल” की स्पेल्लिंग लिखने के बजाय एक आइकन को उपयोग हो मौसम का पूर्वानुमान दिखाने के लिए।

फिर Kurita ने 12px by 12Px साइज़ के images का एक सेट स्केच किया जिसे I-mode interface के भीतर keyboard जैसी grid से चुना जा सकता था और फिर मोबाइल और पेज पर individual character के रूप में भेजा सा सके।

कुरीता का original 176 इमोजी अब आधुनिक कला के न्यूयॉर्क के संग्रहालय में permanent collection का हिस्सा है – चेहरों पर विशेषाधिकृत प्रतीक, क्योंकि DOCOMO का लक्ष्य सूचनाओं को व्यक्त करने के नए तरीके खोजना था।

Kurita के emoji में मौसम (सूरज, बादल, छाता, स्नोमैन), यातायात (कार, ट्राम, हवाई जहाज, जहाज), प्रौद्योगिकी (लैंडलाइन, सेल फोन, टीवी, गेमबॉय), और चंद्रमा के सभी चरणों को दिखाने के लिए character थे।

जापान में emoji जल्द ही पोपुलर हो गया क्योकि प्रतिद्वंद्वी मोबाइल कंपनियों ने Docomo compeny के इस विचार को copy किया। और हम जानते हैं की जब कोई चीज़ कॉपी की जाती है या किसी आईडिया की नक़ल की जाती है तो इसका मतलब है की वो चीज़ लोकप्रिय है।

2000 के दशक के मध्य तक mobile computing का बिस्फोट जारी रहा तब जापान से बाहर की कंपनियों जैसे apple ने अन्य platform पे emoji को लाने का अवसर देखा।

Evolution Of Emoji

1999: जैसा की मैंने पहले ही बताया, वर्ष 1999 में इमोजी का जन्म हुवा। उस समय weather, technology, traffic और time के लिए कुच्छ icon के sets थे।

2010: वर्ष 2010 में unicode ने officialy emoji को अपनाया और इसमे उन्होंने बहुत सारे emoji जैसे cat faces emoting happiness (ख़ुशी), anger (गुस्सा) , and tears (आंशु) को जोड़ा।

2015: वर्ष 2015 में emoji में एक diversity update आया जिसमे 5 नए skin tone और same sex couples के एक set emoji को सामिल किया गया।

2016: वर्ष 2016 में कई और emoji सामिल किये गये जैसे- single dad, pride flag, और weightlifting woman आदि।

2017: वर्ष 2017 में नए emoji proposals को suggest किया गया। इसमे कई language और culture को सामिल किया गया तथा emoji के अलग अलग character में information को convey किया गया। उदाहरन के लिए- एक mosquito जो की represent करता है मलेरिया या जिका का।

ये तो थी वर्ष 2017 तक की emoji evolution जिसमे emoji का जन्म से लेके बड़े बड़े अपडेट सामिल हैं। हमेशा emoji में कुछ न कुछ अपडेट आ रहे हैं, नए नए charater वाले emoji बनाये जा रहे हैं।

Emoji से जुडी कुछ रोचक तथ्य | Emoji facts in Hindi

  • Emoji का सबसे पहली बार प्रयोग वर्ष 1999 में ही जापान में किया गया था।
  • 17 July को world emoji day मनाया जाता है। सबसे पहली बार world emoji day वर्ष 2014 में मनाया गया था और तब से यह हर वर्ष जारी है।
  • एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2013 में इमोजी का उपयोग 600 करोड़ से भी जादा किया गया था। हर वर्ष smartphone user बढ़ रहे हैं इसलिए अब आप ही अंदाजा लगा सकते हैं की अभी के समय में emoji का प्रयोग कितना जादा हो रहा होगा।
  • जितने भी प्लेटफार्म है जहा पे आप emoji का इस्तेमाल कर पाते हर किसी में emoji का style, बनावट, थोडा सा अलग होता है क्योकि हर emoji के लिए design code उन प्लेटफार्म के सिस्टम में पहले से सेट  होता है।
  • Recent update के मुताबिक अभी कुल 3521 इमोजी official रूप से आ चुकी है।
  • Twitter जो की एक बहुत बड़ी social media platform है, इसपे realtime किस emoji का कितना प्रयोग किया जा रहा ये आप emojitracker वेबसाइट पे चेक कर सकते हैं। साथ ही उस emoji पे क्लिक करके आप उन सभी tweets को भी देख सकते हैं जिनमे उस emoji का उपयोग किया जा रहा है।
  • पहले dictionary में emoji word था ही नहीं पर वर्ष 2012-2013 में emoji इतना पोपुलर हुवा की August 2013 में oxford dictionary में emoji वर्ड को ऐड कर दिया गया।
  • Emoji की popularity को देखते हुवे apple ने वर्ष 2011 में IOS के लिए एक ऑफिसियल emoji keyword लौंच किया।
  • यदि आप एक से जादा emoji का उल्लेख कर रहे हैं तो इसका plural form भी emoji ही होगा या फिर emojis। अर्थात् दोनों ही सही हैं।
  • Birth day cake और pizza emoji दो ऐसे common food emoji हैं जिनका इस्तेमाल वर्ष भर सबसे जादा होता है।
  • लगभग 50% twitter पोस्ट में emoji का इस्तेमाल किया जाता है।
  • July 2017 के एक रिपोर्ट के अनुसार, facebook पे एक वर्ष में facebook users 5 billion से भी जादा emoji भेजते हैं।
  • हर इमोजी कैरेक्टर का एक unique और official unicode name है जो उसे अन्य emoji से अलग करता है।

Emoji का भविष्य क्या है? (Future of emoji)

ये भी सवाल विचार करने योग्य है। क्या emoji भविष्य में और तरकी करेगा या फिर लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर  देंगे? आप इसके बारे में खुद ही सोचिये।

जब आप किसी से chating करते हैं या सोशल मीडिया पे कुछ पोस्ट करते हैं तो एमोजी का इस्तेमाल कितना करते हैं। आज हम सभी लोग emoji का इस्तेमाल बहुत जादा कर रहे हैं। और जिस चीज़ का इस्तेमाल लोग जादा करते हैं या जब कोई चीज़ लोकप्रिय होती है तो उसके विकाश में भी कम्पनी ध्यान देती है।

emoji के जरिये हम आसानी से अपनी भावनाओ को सामने प्रकट कर पाते हैं, जैसे अगर हमे हंशी आती है तो हंसने वाली emoji का प्रयोग कर लेते हैं, रोते हैं या उदास होते हैं तो sad emoji का use कर लेते हैं।

ये सब कुछ और अपने मन की भावनाओ को लिखके बतना उतना अच्छा नहीं है और कुछ हद तक तो यह संभव भी नहीं है इसलिए emoji एक प्रकार से हमारे लिए problem solving चीज़ है।

emoji कभी भी बंद नहीं होगा और हमेशा नए नए character वाले emoji आते रहेंगे। अगर आप इस चीज़ का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे तो अब से करना सुरु कर दीजिये, यक़ीनन आपको मज़ा भी आएगा chating में और कुछ पोस्ट करने में।

तो दोस्तों ये तो थी emoji के बारे में पूरी जानकारी जिसमे हमने देखा की emoji क्या है (what is emoji in Hindi), Emoji का हिंदी अर्थ (Emoji meaning in Hindi), इसका आविष्कार किसने और कब किया है? आदि। आपको यह लेख कैसी लगी निचे कमेंट में जरुर बताएं।

ये भी पढ़ें:

Emoji: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Emoji, Hindi translation of Emoji with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Emoji. You also learned the right spoken pronunciation of Emoji in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Emoji meaning in Hindi (Emoji मीनिंग इन हिंदी) or Emoji का हिंदी अर्थ-मतलब, Emoji का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Emoji meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

Leave a Comment