Shall Have और Will Have के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Shalle Have, Will Have

दोस्तों इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज के एक और नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम Shall Have और Will Have के बारे में विस्तार से पढेंगे और जानेंगे की इनका हिंदी अर्थ (Shall have and will have meaning in Hindi) क्या है और वाक्यों में इनका उपयोग (Use of shall have and will have) कैसे किया जाता है।

use of shall have and will have in hindi

I shall have a house, You will have a car आदि इस तरह के इंग्लिश सेंटेंस हमे देखने को मिलते पर जो लोग shall have और विल will have के प्रयोग के नियम को नही जानते हैं वो इस तरह के वाक्यों का हिंदी अनुवाद नहीं बना पाते है।

Shall Have और Will Have ये दोनों ही बहुत कॉमन वर्ड हैं जिनका इस्तेमाल साधारण बोलचाल में भी बार बार होता है इसलिए आइये आज हम shall have और will have (use of shall have and will have) के प्रयोग के बारे में जाने।

Shall Have तथा Will Have के प्रयोग सीखें | Use Of Shall Have And Will Have In Hindi

Shall Have तथा Will Have से भविष्य काल में अधिकार सम्बन्ध का भाव प्रकट होता है। जब वाक्य में subject (कर्ता) के पास कोई चीज़ होने या न होने का सम्बन्ध भविष्य काल (Future tense) से होता है तो इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए Shall have तथा Will have का प्रयोग किया जाता है।

उदहारण के लिए, मेरे पास किताब होगा, तुम्हारे पास कंप्यूटर नही होगा, उसके पास कलम होगा आदि। इन वाक्यों में subject के पास कोई चीज़ भविष्य काल में होने की बात कही जा रही है और subject का उस सामान पे अधिकार का भाव प्रकट हो रहा है।

अतः इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद हम वाक्य के subject के अनुसार Shall Have और Will Have के प्रयोग के जरिये बनाते हैं।

अब सवाल आता ही की किस subject के साथ shall have का प्रयोग होगा और किसके साथ will have का। तो दोस्त, I और We के साथ Shall Have का प्रयोग होता है तथा बाकि के सभी subject जैसे He, She, They, You, Radha के साथ Will Have का। जैसे-

  • मेरे पास एक कलम होगा। – I shall have a pen.
  • तुम्हारे पास एक घर होगा। – You will have a house.
  • हमारे पास कार होगा। – We shall have a car.

निचे दिए गये चार्ट को ध्यान से समझें-

PersonSingularPlural
1st PersonI shall have a pen.
मेरे पास एक कलम होगा।
We shall have a pen.
हमलोगों के पास एक कलम होगा।
2nd PersonYou will have a pen.
आपके पास एक कलम होगा।
You will have a pen.
आपलोगो के पास एक कलम होगा।
3rd PersonHe / She / It / Ram will has a pen.
उसके/राम के पास एक कलम होगा।
They / The boys will have a pen.
उनके/लडको के पास एक कलम होगा।

आइये दोस्तों अब हम अलग अलग प्रकार के sentences में shall have तथा will have के प्रयोग को देखते हैं ताकि हमे सब कुछ और अछे से समझ में आ जाए-

Shall Have /Will Have: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Shall Have / Will Have + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास एक कार होगा।I shall have a car.
उसके पास दो बैल होंगे।He will have two bulls.
राम के पास एक घर होगा।Ram will have a house.
तुम्हारे पास एक कंप्यूटर होगा।You will have a computer.
रमेश के पास तीन किताबें होंगे।Ramesh will have three books.
लडको के पास केवल एक कलम होगा।The boys will have only one pen.
गाय को एक पूंछ होगी।The cow will have a tail.
लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे होंगे।The girls will have many clothes.
हमारे पास प्रयाप्त पैसे होंगे।We shall have enough money.
श्याम के दो बेटे होंगे।Shyam will have two sons.
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ होंगी।Sita and Ram will have two cats.

Shall Have /Will Have: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Shall/Will + Not + Have + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास एक कार नही होगा।I shall not have a car.
उसके पास दो बैल नही होंगे।He will not have two bulls.
राम के पास एक घर नही होगा।Ram will not have a house.
तुम्हारे पास एक कंप्यूटर नही होगा।You will not have a computer.
रमेश के पास तीन किताबें नही होंगे।Ramesh will not have three books.
लडको के पास केवल एक कलम नही होगा।The boys will not have only one pen.
गाय को एक पूंछ नही होगी।The cow will not have a tail.
लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे नही होंगे।The girls will not have many clothes.
हमारे पास प्रयाप्त पैसे नही होंगे।We shall not have enough money.
श्याम के दो बेटे नही होंगे।Shyam will not have two sons.
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ नही होंगी।Sita and Ram will not have two cats.

Shall Have /Will Have: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule: Shall/Will + S + (not) + Have + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मेरे पास एक कार होगा?Shall I have a car?
क्या उसके पास दो बैल होंगे?Will he have two bulls?
क्या राम के पास एक घर होगा?Will Ram have a house?
क्या तुम्हारे पास एक कंप्यूटर नही होगा?Will you not have a computer?
क्या रमेश के पास तीन किताबें नही होंगे?Will Ramesh not have three books?
क्या लडको के पास केवल एक कलम होगा?Will boys have only one pen?
क्या गाय को एक पूंछ होगी?Will cow have a tail?
क्या लड़कियों के पास बहुत सारे कपडे होंगे?Will girls have many clothes?
क्या हमारे पास प्रयाप्त पैसे नही होंगे?Shall we not have enough money?
क्या श्याम के दो बेटे नही होंगे?Will Shyam not have two sons?
क्या सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ होंगी?Will Sita and Ram have two cats?

Shall Have /Will Have: WH Questions Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: WH Que + Shall/Will + S + (not) + Have + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मेरे पास एक कार कैसे होगा?When shall I have a car?
उसके पास दो बैल क्यों होंगे?Why will he have two bulls?
राम के पास एक घर कहाँ होगा?Where will Ram have a house?
तुम्हारे पास एक कंप्यूटर कब होगा?When will you have a computer?
रमेश के पास तीन किताबें कब होंगे?When will Ramesh have three books?
लडको के पास केवल एक कलम कैसे होगा?How will boys have only one pen?
गाय को एक पूंछ कहाँ होगी?Where will the cow have a tail?
लड़कियों के पास बहुत सारे कैसे कपडे होंगे?How will the girls have many clothes?
हमारे पास प्रयाप्त पैसे कब होंगे?When shall we have enough money?
श्याम के दो बेटे कब होंगे?When will Shyam have two sons?
सीता और राम के पास दो बिल्लियाँ क्यों होंगी?Why will Sita and Ram have two cats?

तो दोस्तों ये थे Shall Have और Will Have के प्रयोग (Use of shall have and will have in Hindi) और shall have का हिंदी अर्थ-मतलब (shall have meaning in Hindi), will have का हिंदी अर्थ मतलब (will have meaning in Hindi)। दोस्तों मुझे पूरा यकीन है की अब आप आसानी से Shall have तथा Will have का प्रयोग करके हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words shall have/will have (shall have/will have के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words shall have and will have is used then we must have knowledge of the rule of using “shall have and will have” and Hindi meaning of shall have/will have.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about shall have/will have का प्रयोग सीखें | Use of shall have/will have in Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

Related Articles

1 thought on “Shall Have और Will Have के प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of Shalle Have, Will Have”

Leave a Comment