25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Has To और Have To के प्रयोग सीखें | Use Of Has To And Had To In Hindi

Use of has to and have to: हिंदी से इंग्लिश सिखने की सीरीज के एक और नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम has to तथा have to  के बारे में विस्तार से पढेंगे।

अछे से इंग्लिश सिखने के लिए हमे इन छोटे छोटे terms के बारे में जानकारी होना अतिआवस्यक है क्योकि इंग्लिश के वाक्यों के निर्माण में इनका ही इस्तेमाल किया जाता है।

use of has to and have to in Hindi

दोस्तों Has to और have to ये दोनों ही बहुत कॉमन इंग्लिश वर्ड हैं जिनका इस्तेमाल दो विशेष प्रकार के वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में किया जाता है।

I have to go, You have to eat, She has to play, etc इस तरह के वाक्य हमे पढने-सुनने को मिलते रहते हैं पर क्या आपको इन वाक्यों का हिंदी में अनुवाद पता है? दोस्तों इस तरह के वाक्यों का हिंदी अनुवाद बनाना काफी आशान है पर इसके लिए आपको Has to और Have to के प्रयोग करने के नियम को जानना होगा।

दोस्तों इस लेख में हम  Verb ” to have” के साथ infinitive के प्रयोग सीखेंगे। Infinitive का मतलब होता है to + verb। जैसे- to go, to eat, to play, to eat, to run, to go आदि।

Has To तथा Have To के प्रयोग और हिंदी मीनिंग | Use And Meaning Of Has To/Have To In Hindi

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया (verb) के साथ “ना है, नी हैं, ने हैं, ना पड़ता है, नी पड़ती है, ने पड़ते हैं” लगा रहता है तो इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए Has To तथा Have To का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरन के लिए- मुझे जाना है, उसे खेलना है, रमेश को खाना है, मुझे जाना पड़ता है, उसे खेलना पड़ता है, राधा को नाचनी पड़ती है आदि। इन वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में वाक्य के subject (कर्त्ता) अनुसार has to या have to का प्रयोग होगा।

Has to / Have to = “ना है, नी हैं, ने हैं, ना पड़ता है, नी पड़ती है, ने पड़ते हैं”

अब सवाल आता है की किस subject के साथ has to का प्रयोग होगा और किसके साथ have to का। तो मैं बता दूँ की इसका नियम बिलकुल ही has और have वाला ही है जो की हमने has तथा have के प्रयोग वाले पोस्ट में पढ़ा भी है।

अर्थात् I, we, you, they तथा plural noun के साथ have to का प्रयोग होगा और He, she, it तथा singular noun के साथ has to का।

PersonSingularPlural
1st PersonI have to play.
मुझे खेलना है।
We have to play.
हमे खेलना है।
2nd PersonYou have to play.
आपको खेलना है।
You have to play.
आपलोगो को खेलना है।
3rd PersonHe / She / It / Ram has to play.
उसे/राम को खेलना है।
They / The boys have to play.
उन्हें/लडको को खेलना है।

नोचे दिए गये वाक्यों को ध्यान से देखें-

  • मुझे जाना है। – I have to go.
  • मुझे जाना पड़ता है। – I have to go.
  • तुम्हे  खेलना है। – You have to play.
  • तुम्हे खेलना पड़ता है। – You have to play.
  • राधा को स्कूल जाना है। – Radha has to go to school.
  • राधा तो स्कूल जाना पड़ता है। – Radha has to go to school.

उदाहरन में नोट करने वाली बात यह है की दो तरह के हिंदी वाक्य का इंग्लिश अनुवाद बिलकुल ही same है। अर्थात वाक्य में जाना है लिखा रहे या फिर जाना पड़ता है, दोनों ही स्तिथि में इंग्लिश अनुवाद बिलकुल same बनेगा और यही नियम हर एक verb और वाक्य के साथ लागु होता है।

आइये दोस्तों अब हम सभी प्रकार के वाक्यों में has to तथा have to के प्रयोग देखते हैं तथा हिंदी वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए rule यानि sentence structure को भी जानते हैं।

Has to / Have to: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: S + has/have + infinitive

  • Note: Infinitive का मतलब है To + Verb। जैसे- to go, to eat, to play।
Hindi SentenceEnglish Sentence
मुझे पढना है।I have to read.
रमेश को पढना पड़ता है।Ramesh has to read.
उसे बाजार जाना है।He has to go to the market.
रमेश को खाना खाना है।Ramesh has to eat food.
मुझे पानी पीना है।I have to drink water.
राधा को दवा खानी पड़ती है।Radha has to eat medicine.
तुम्हे पत्र लिखना है।You have to write a letter.
बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।Students have to do hard work.
मुझे गरीबो की सेवा करनी है।I have to serve the poor.
आप लोगो को परीक्षा देना है।You have to take an exam.
राजू और रमेश को दिल्ली जाना है।Raju and Ramesh have to go to Delhi.

Has to / Have to: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + has/have + not + infinitive

Hindi SentenceEnglish Sentence
मुझे नहीं पढना है।I have not to read.
रमेश को पढना नही पड़ता है।Ramesh has not to read.
उसे बाजार नही जाना है।He has not to go to the market.
रमेश को खाना नही खाना है।Ramesh has not to eat food.
मुझे पानी नही पीना है।I have not to drink water.
राधा को दवा नही खानी पड़ती है।Radha has not to eat medicine.
तुम्हे पत्र नही लिखना है।You have not to write a letter.
बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती है।Students have not to do hard work.
मुझे गरीबो की सेवा नही करनी है।I have not to serve the poor.
आप लोगो को परीक्षा नही देना है।You have not to take an exam.
राजू और रमेश को दिल्ली नही जाना है।Raju and Ramesh not have to go to Delhi.

Has to / Have to: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule: Has/Have + S + (not) + infinitive

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मुझे पढना है?Have  I to read?
क्या रमेश को पढना पड़ता है?Has Ramesh to read?
क्या उसे बाजार नही जाना है?Has he not to go to the market?
क्या रमेश को खाना खाना है?Has Ramesh to eat food.
क्या मुझे पानी पीना है?Have I to drink water.
क्या राधा को दवा नही खानी पड़ती है?Has Radha not to eat medicine.
क्या तुम्हे पत्र लिखना है?Have you to write a letter.
क्या बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है?Have students to do hard work.
क्या मुझे गरीबो की सेवा करनी है?Have I to serve the poor.
क्या आप लोगो को परीक्षा देना है?Have you to take an exam.
क्या राजू और रमेश को दिल्ली जाना है?Have Raju and Ramesh to go to Delhi.

Has to / Have to: WH Questions Sentences

Rule: Wh Que. + has/have + S + (not) + infinitive

Hindi SentenceEnglish Sentence
मुझे क्यों पढना है?Why have I to read?
रमेश को कब पढना पड़ता है?When has Ramesh to read?
उसे बाजार क्यों नही जाना है?Why has he not to go to the market?
रमेश को क्या खाना खाना है?What food has Ramesh to eat food?
मुझे पानी क्यों नही पीना है?Why have I not to drink water?
राधा को दवा क्यों खानी पड़ती है?Why has Radha to eat medicine?
तुम्हे किसे पत्र लिखना है?Whom have you to write a letter.
बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत क्यों करनी पड़ती है?Why have students to do hard work?
मुझे गरीबो की सेवा कैसे करनी है?How have I to serve the poor?
आप लोगो को परीक्षा कब देना है?When have you to take an exam?
राजू और रमेश को दिल्ली किस ट्रेन से जाना है?By which train have Raju and Ramesh to go to Delhi?

दोस्तों ये थे Has to और have to के प्रयोग (Use of has to and have to in Hindi) और has to का हिंदी अर्थ-मतलब (Has to meaning in Hindi), Have to का हिंदी अर्थ मतलब (have to meaning in Hindi)। दोस्तों मुझे पूरा बिस्वास है की अब आप आसानी से Has to तथा have to का प्रयोग करके हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words has to/have to (has to/have to के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words “has to and have to” is used then we must have knowledge of the rule of using “has to and have to” and Hindi meaning of has to/have to.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about has to/have to का प्रयोग सीखें | Use of has to/have to in Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

Related Articles

2 thoughts on “Has To और Have To के प्रयोग सीखें | Use Of Has To And Had To In Hindi”

Leave a Comment