25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Past Perfect Continuous Tense In Hindi: Rule, Chart, Examples, And Exercise

English grammar का important topic tense व tense के प्रकार सिखने के इस लेख में आपका स्वागत है। जैसा की हम जानते हैं की tense तीन प्रकार के होते हैं और उन तीनो के चार अलग अलग प्रकार होते हैं।

सबसे सुरु में आता है present tense और उसके बाद आता है past tense। इसके पहले के articles में मैं आपको present tense व present tense के चारो प्रकार के बारे में बता चूका हूँ।

दुसरे नंबर पे है past tense और इस tense के चार प्रकार इस प्रकार से हैं-

  1. Past indefinite tense
  2. Past continuous tense
  3. Past perfect tense
  4. Past perfect continuous tense

Past tense के प्रकार के बारे में सिखने का यह हमारा चौथा पोस्ट है जिसमे हम past perfect continuous tense in Hindi विस्तार से समझेंगे। इस पहले के तीन पोस्ट में मैंने बाकि के तीनो प्रकार के बारे में बता चूका है। अगर आपको उन तीनो tense की जानकारी नहीं है तो पहले आप उन पोस्ट को पढ़ें इसके बाद past perfect continuous tense पढ़ें।

past perfect continuous tense in hindi

इस tense के वाक्य के जरिये यह बोध होता है की कोई भी कार्य भूतकाल में किसी समय सुरु हुवा था तथा कुछ समय तक चालू रहने के बाद भूतकाल में ही समाप्त हो गया था। past perfect continuous tense के वाक्य का इंग्लिश से हिंदी या हिंदी से इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए, वाक्य देख कर tense का पहचान करना, rule, structure, example sentences आदि जानेंगे।

Past Perfect Continuous Tense In Hindi

past perfect continous tense को हिंदी में अनिश्चित पूर्ण अपूर्ण भूतकाल काल कहते हैं।

यह tense दर्शाता है की कोई भी कार्य भूतकाल में किसी निश्चित या अनिश्चित समय में सुरु हुवा था और भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी भी था।

(This tense shows that any action started at a definite or indefinite time in the past and continued for some time in the past.)

एक उदाहरन से समझते हैं- राम 3 घंटे से सो रहा था। इस वाक्य में, राम भूतकाल में तीन घंटा पहले सोना सुरु किया था और यह कार्य भूतकाल में ही दिए गये समय तक जारी था। इस वाक्य को हम past perfect continous tense का वाक्य समझेंगे।

past Perfect Continuous Tense का पहचान

किसी भी वाक्य का translation बनाने से पहले वह वाक्य किस tense का है, पहचान करना बहुत जरुरी होता है तभी आप rule का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा ट्रांसलेशन गलत हो जायेगा।

पर past perfect continuous tense के वाक्य का पहचान करना बहुत आशान होता है, बस आपको एक छोटा सा नियम याद रखना है।

जिस हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ रहा था, रही थी, रहे थे, रहे थें इत्यादि लगा रहे तथा वाक्य में किसी निश्चित या अनिश्चित समय का जिक्र हो जैसे- दो दिन से, चार बजे से, तीन सप्ताह से, सुबह से, दोपहर से, आठ बजे से इत्यादि तो वाक्यों को हम past perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-

  • वह तीन घंटो से खेल रहा था।
  • अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था।
  • हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थे।
  • राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज रही थी।
  • राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था।
  • वे लोग कल रात से सो रहे थे।
  • अमीषा पिछले 20 मिनट से रो रही थी।
  • वे लोग चार महीनो से जंगल में घूम रहे थें।
  • क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थे।
  • रमेश 2 बजे से मुझे खोज रहा थे।
  • वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा था।

दिए गये सभी वाक्य past perfect continuous tense के वाक्य है। गौर करेंगे तो पाएंगे की, ये देखने में बिलकुल past continuous tense के वाक्य जैसे ही लगते हैं बस इनमे अतिरिक्त किसी समय का जिक्र होता है।

समय का जिक्र इसलिए होता है क्योकि इस tense में कार्य भूतकाल के किसी समय में सुरु हुवा था और कुछ समय तक जारी था इसलिए वाक्य में समय जरुर बताया जाता है कार्य होने का।

जब आपने इस tense के वाक्य का पहचान करना सिख लिया है तो समय आती है वाक्यों का ट्रांसलेशन बनाने का। आइये अब हम इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule जानते हैं।

Past Perfect Continuous Tense: Translation Rule

(1). Past perfect continuous tense में helping verb had been का प्रयोग किया जाता है।

(2). वाक्य में verb के चौथे रूप यानि V+ing (fourth form of the verb) का उपयोग किया जाता है। जैसे- Going, runing, reading, watching, sleeping etc.

(3). Negative sentence में had के बाद not का प्रयोग होता है तथा उसके बाद been का और फिर verb, object आदि का।

(4). Interrogative sentence में had को वाक्य के सुरु में रखते हैं। तथा उसके बाद subject और been का।

(5). समय बताने के लिए since तथा for का प्रयोग किया जाता है। यदि वाक्य में कोई निश्चित समय हो जैसे दो बजे से, सुबह से, सोमवार से, 2018 से तो इसके लिए since का प्रयोग किया जाता है। यदि वाक्य में अनिश्चित समय हो जैसे- दो पहिनो से, चार सप्ताह से, वर्षो से, 10 दिनों से आदि तो इसके लिए for का प्रयोग किया जाता है।

जैसा की हम जानते हैं sentences कई प्रकार के होते हैं इसलिए past perfect continuous tense में भी कई प्रकार के sentences होते हैं और सभी का ट्रांसलेशन बनाने का rule अलग अलग होता है। आइये बारी बारी से सबके बारे में समझते हैं।

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Structure: S + had + been + V4 + O + other words + since/for + time.

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह तीन घंटो से खेल रहा था।He had been playing for three hours.
अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था।Amit had been preparing for the exam for three months.
हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थें।We had been listening to the song since 9 in the morning.
राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज रही थी।Radhika had been searching for her brother for a long time.
राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था।Raj had been traveling by train for a week.
वे लोग कल रात से सो रहे थे।They had been sleeping for last night.
अमीषा पिछले 20 मिनट से रो रही थी।Ameesha had been crying since for 20 minutes.
वे लोग चार महीनो से जंगल में घूम रहे थे।They had been roaming in the forest for four months.
क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थे।Students had been studying in the same school since 2015.
रमेश 2 बजे से मुझे खोज रहा था।Ramesh had been looking for me since 2 o’clock.
वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा है।He had been working on the computer since 10 o’clock.
किसान सोमवार से हल जोत रहे थें।Farmers had been plowing since Monday.
अमन पांच मिनट से गाना गा रहा था।Aman had been singing the song for five minutes.
हम लोग दो घंटो से व्यायाम कर रहे थे।We had been exercising for two hours.
ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी चला रहे थे।The driver had been driving continuously for 12 hours.
पक्षियाँ घंटो से छत पे चहचहा रहे थें।Birds had been chirping on the roof for hours.
दादी 1 घंटा से मशाला पिस रही थी।Grandmother had been grinding spices for 1 hour.
बच्चे घंटो से मेरी बात सुन रहे थें।Children had been listening to me for hours.
अनीता बहुत देर से तुमसे कुच्छ कह रही थी।Anita had been telling you something for a long time.
वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से कर रहे थे।They had been doing household chores for the last ten days.

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Structure: S + had + not + been + V4 + O + other words + since/for + time.

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह तीन घंटो से नही खेल रहा था।He had not been playing for three hours.
अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी नही कर रहा था।Amit had not been preparing for the exam for three months.
हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना नही सुन रहे थें।We had not been listening to the song since 9 o’clock in the morning.
राधिका अपने भाई को काफी समय से नही खोज रही थी।Radhika had not been searching for her brother for a long time.
राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र नही कर रहा था।Raj had not been traveling by train for a week.
वे लोग कल रात से नही सो रहे थे।They had not been sleeping for last night.
अमीषा पिछले 20 मिनट से नही रो रही थी।Ameesha had not been crying for last 20 minutes.
वे लोग चार महीनो से जंगल में नही घूम रहे थे।They had not been roaming in the forest for four months.
क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे थे।Students had not been studying in the same school since 2015.
रमेश 2 बजे से मुझे नही खोज रहा था।Ramesh had not been looking for me since 2 o’clock.
वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा था।He had not been working on the computer since 10 o’clock.
किसान सोमवार से हल नही जोत रहे थे।Farmers had not been plowing since Monday.
अमन पांच मिनट से गाना नही गा रहा था।Aman had not been singing the song for five minutes.
हम लोग दो घंटो से व्यायाम नही कर रहे थें।We had not been exercising for two hours.
ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी नही चला रहे थे।The driver had not been driving continuously for 12 hours.
पक्षियाँ घंटो से छत पे नही चहचहा रहे थें।Birds had not been chirping on the roof for hours.
दादी 1 घंटा से मशाला नही पिस रही थी।Grandmother had not been grinding spices for 1 hour.
बच्चे घंटो से मेरी बात नही सुन रहे थे।Children had not been listening to me for hours.
अनीता बहुत देर से तुमसे कुच्छ कह नही रही थी।Anita had not been telling you something for a long time.
वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से नही कर रहे थें।They had not been doing household chores for the last ten days.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Structure: Had + S + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time?

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या वह तीन घंटो से खेल रहा था?Had he been playing for three hours?
क्या अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था?Had Amit been preparing for the exam for three months?
क्या हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थें?Had we been listening to the song since 9 o’clock in the morning?
क्या राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज नही रही थी?Had Radhika not been searching for her brother for a long time?
क्या राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था?Had Raj been traveling by train for a week?
क्या वे लोग कल रात से सो रहे थे?Had they been sleeping for last night?
क्या अमीषा पिछले 20 मिनट से नही रो रही थी?Had Amisha not been crying for last 20 minutes?
क्या वे लोग चार महीनो से जंगल में घूम रहे थे?Had they been roaming in the forest for four months?
क्या क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थे?Had the students been studying in the same school since 2015?
क्या रमेश 2 बजे से मुझे नही खोज रहा था?Had Ramesh not been looking for me since 2 o’clock?
क्या वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा था?Had he been working on the computer since 10 o’clock?
क्या किसान सोमवार से हल जोत रहे थे?Had farmers been plowing since Monday?
क्या अमन पांच मिनट से गाना गा रहा था?Had Aman been singing a song for five minutes?
क्या हम लोग दो घंटो से व्यायाम कर रहे थे?Had we been exercising for two hours?
क्या ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी चला रहे थे?Had the driver been driving continuously for 12 hours?
क्या पक्षियाँ घंटो से छत पे चहचहा रहे थे?Had the birds been chirping on the roof for hours?
क्या दादी 1 घंटा से मशाला पिस रही थी?Had grandmother been grinding masala for 1 hour?
क्या बच्चे घंटो से मेरी बात सुन रहे थे?Had the children been listening to me for hours?
क्या अनीता बहुत देर से तुमसे कुच्छ कह रही थी?Had Anita been telling you something for a long time?
क्या वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से कर रहे थे?Had they been doing household chores for the last ten days?

 

Wh qustion sentences

Structure: wh family + had + s + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time?

Examples:

Hindi SentenceEnglish Sentence
वह तीन घंटो से क्या खेल रहा था?What had he been playing for three hours?
अमित तीन महीने से परीक्षा की कैसे तयारी कर रहा था?How had Amit been preparing for the exam for three months?
हम लोग सुबह के 9 बजे से कौन सा गाना सुन रहे थे?Which song had we been listening to since 9 o’clock in the morning?
राधिका अपने भाई को काफी समय से कहाँ खोज रही थी?Where had Radhika been searching for her brother for a long time?
राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र क्यों कर रहा था?Why had Raj been traveling by train for a week?
वे लोग कल रात से किसके साथ सो रहे थे?With whom had they been sleeping for last night?
अमीषा पिछले 20 मिनट से क्यों रो रही थी?Why had Ameesha been crying for last 20 minutes?
वे लोग चार महीनो से जंगल में कैसे घूम रहे थे?How had they been roaming in the forest for four months?
क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में किस क्लास में पढ़ रहे थे?In which class had students been studying in the same school since 2015?
रमेश 2 बजे से मुझे कहाँ खोज रहा था?Where had Ramesh been looking for me since 2 o’clock?
वह 10 बजे से कंप्यूटर पे क्या काम कर रहा था?What had he been working on the computer since 10 o’clock?
किसान सोमवार से हल कहाँ जोत रहे थे?Where had the farmers been plowing since Monday?
अमन पांच मिनट से कौन सा गाना गा रहा था?Which song had Aman been singing for five minutes?
हम लोग दो घंटो से कहाँ व्यायाम कर रहे थें?Where had we been exercising for two hours?
ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी क्यों चला रहे थे?Why had the driver been driving continuously for 12 hours?
पक्षियाँ घंटो से छत पे क्यों चहचहा रहे थे?Why had the birds been chirping on the roof for hours?
दादी 1 घंटा से कौन सा मशाला पिस रही थी?Which spice had grandmother been grinding for 1 hour?
बच्चे घंटो से मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे थे?Why had the children not been listening to me for hours?
अनीता बहुत देर से तुमसे क्या कह रही थी?What had Anita been telling you for so long?
वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से कैसे कर रहे थे?How had they been doing household chores for the last ten days?

Past Perfect Continuous Tense: Exercise

तो दोस्तों यहाँ पे मैंने आपको complete past perfect continuous tense की जानकारी दिया। मैंने आपको सभी प्रकार के sentences का ट्रांसलेशन बनाने का rules आदि बताया।

पर पढ़ लेने के बाद अगर आप खुद से practice नहीं करेंगे तो सारा का सारा पढ़ा हुवा भूलने में भी समय नहीं लगेगा। आप जितना ही ज्यादा practice करेंगे उतना ही जादा आपकी पकड़ बनती जाएगी।

दोस्तों past perfect continuous tense अच्छे से सिखने के लिए आपको इस tense के वाक्यों का translation बनाने सीखना ही चाहिए। निचे कुछ past perfect continuous tense के exercise दिए जा रहे हैं। यानि यहाँ कुछ हिंदी वाक्य दिए जा रहे हैं, इनका आप इंग्लिश अनुवाद करें।–

  • अनुज दो साल से सराब पि रहा था।
  • बन्दर घंटो से पेड़ पे खेल रहे थे।
  • बच्चे बहुत देर से खिलौनों के लिए झगड़ रहे थें।
  • चार घंटे से वर्षा हो रही था।
  • मेरा बेटा चार दिन से इंग्लिश सिख रहा था।
  • आपका कुत्ता पिछले रात से क्यों भोंक रहा था।
  • वे लोग बहुत देर से व्यायाम कर रहे थें।
  • वह लड़का बचपन से धुम्रपान कर रहा था।
  • पिता जी कल से ऑफिस नहीं जा रहे थें।
  • परन्तु तुम्हारे पिताजी कल से ऑफिस क्यों नहीं जा रहे थें?
  • अनिमिका दो दिनों से अपना घर सजा रही थी।
  • मैं अपने भाई को दो घंटे से टेंस पढ़ा रहा था।
  • शिक्षक मुझे कल से ही खोज रहे थें।
  • राधा 2018 से कॉलेज में पढ़ रही थी।
  • माँ सुबह से तुम्हारा इन्तेजार कर रही थी।
  • सोहन कुछ दिनों से यहाँ नहीं आ रहा था।
  • क्या आप चार महीनो से किसी को खोज रहे थें?
  • वे लोग दो सप्ताह से नहीं पढ़ रहे थें।
  • अनिषा 30 मिनट से कंप्यूटर पे कुच्छ काम कर रही थी।
  • क्या आप दो सालो से अपने बच्चो को कंप्यूटर सिखा रहे थें?
  • यात्री पिछले कई घंटो से ट्रेन का इन्तेजार कर रहे थें।
  • तुम कबसे यह किताब पढ़ रहे थे?
  • अमन घंटो से अपने रूम में क्या कर रहा था?
  • दादाजी पिछले कई दिनों से रामायण पढ़ रहे थें।
  • किसान कई महीनो से सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थें।
  • राज अपने भाई को तीन सप्ताह से इंग्लिश के बजाय गणित क्यों पढ़ा रहा था?
  • मैं पिछले घंटे से बाग़ में फल तोड़ रहा था।
  • दुकानदार कई दिनों से अछे फल नहीं बेच रहे थें।
  • वे लोग दो वर्षो से कहाँ रह रहे थें?
  • आप सुबह से मेरा इन्तेजार क्यों कर रहे थें।
  • क्या राधा घंटो से कपडे धो रही थी?
  • मैं कुछ दिनों से बर्थडे पार्टी की तैयारी कर रहा था।
  • मैं पिछले कुछ दिनों बाजार जा रहा था।

अब जब आप ऊपर दिए गये वाक्यों का English Translation बना लेंगे तो आपको उसे जांचने की जरुरत पड़ेगी की आपके द्वारा बनाया गया translation सही है अथवा गलत। तो इसका भी प्रबंध मैंने कर दिया है। उपर दिए गये past perfect continuous tense के हिंदी वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद इस प्रकार हैं-

  • Anuj had been drinking alcohol for two years.
  • Monkeys had been playing on the tree for hours.
  • Children had been fighting for toys for a long time.
  • It had been raining for four hours.
  • My son had been learning English for four days.
  • Why had your dog been barking since last night?
  • Those people had been exercising for a long time.
  • The boy had been smoking since childhood.
  • Father had not been going to the office since yesterday.
  • But why had your father not been going to the office since yesterday?
  • Anamika had been decorating her house for two days.
  • I had been teaching Tense to my brother for two hours.
  • Teachers had been searching for me since time immemorial.
  • Radha had been studying in college since 2018.
  • Mother had been waiting for you since morning.
  • Sohan had not been coming here for a few days.
  • Had you been looking for someone for four months?
  • They had not been studying for two weeks.
  • Anisha had been working on the computer for 30 minutes.
  • Had you been teaching computers to your kids for two years?
  • Passengers had been waiting for the train for the last several hours.
  • How long had you been reading this book?
  • What had Aman been doing in his room for hours?
  • Grandfather had been reading Ramayana for the past several days.
  • Farmers had been opposing the government’s decision for several months.
  • Why had Raj been teaching his brother Mathematics instead of English for three weeks?
  • I had been plucking fruits in the orchard for the last hour.
  • The shopkeepers had not been selling good fruits for many days.
  • Where had they been living for two years?
  • Why had you been waiting for me since morning?
  • Had Radha been washing clothes for hours?
  • I had been preparing for a birthday party for a few days.
  • I had been going to the market for the last few days.

यहाँ पे past perfect continuouse tense के exercise में मैंने जान बुझ कर सभी प्रकार के sentences जैसे affirmative sentence, negative sentence, interrogative sentence, wh quetion sentences आदि mix करके दिया था ताकि आपका अछे से practice हो सके।

Tense के महत्वपूर्ण आर्टिकल:

Present Tense:

Past Tense:

Future Tense:

  • Future indefinite tense
  • Future continuous tense
  • Future perfect tense
  • Future perfect continuous tense
Conclusion

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा और अब आप past perfect continuous tense अच्छे से समझ गये होंगे। इस लेख में मैंने आपके लिए Past Perfect continuous Tense Sentence in Hindi में Past Perfect continuous Tense Affirmative SentencePast Perfect continuous Tense Negative Sentence, Past Perfect continuous Tense Interrogative SentencePast Perfect continuous Tense Interrogative Negative Sentence etc भी दिया है ताकि आपको सब कुछ अछे से समझ में आ सके।

यह हमारा tense के प्रकार सिखने का सबसे पहला पोस्ट था जिसमे हमने past perfect continuous tense in Hindi तो विस्तार से सिखा। अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करे ताकि अन्य लोग भी इसे जान सके।

Related Articles

Leave a Comment