Pronunciation (उच्चारण)
- Ex – एक्स
Ex meaning in Hindi: आपने एक्स वर्ड जरुर पढ़ा या सुना होगा। आपके स्कूल, कॉलेज में या आपके मित्र अक्सर बोलते हैं की फलाना लड़का या फलानी लड़की उनकी ex है पर क्या आपको इस छोटे से वर्ड का हिंदी अर्थ पता है?
साधारण बोलचाल में भी ex वर्ड का काफी उपयोग किया जाता है। ज्यादातर लोग बस ये जानते हैं की इसका उपयोग सिर्फ किसी लड़के या लड़की को इंगित करने के लिए किया जाता है।
हालाँकि ऐसा नहीं है, इसका उपयोग किसी के लिए भी किया जा सकता है। आइये सबसे पहले English to Hindi dictionary के अनुसार जानते हैं की ex का हिंदी अर्थ क्या है और फिर हम जानेंगे Ex girlfriend, ex boyfriend, ex husband, ex wife etc का मतलब क्या है।
Ex meaning in Hindi
adjective
- पूर्व
- भूतपूर्व
Definition And Hindi Meaning Of Ex
किसी भी व्यक्ति की अपनी एक पहचान होती है, उसका एक पद होता है जैसे कोई व्यक्ति नेता, मंत्री, बिधायक, शिक्षक, पति, पत्नी, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड इत्यादि कुछ भी हो सकता है।
पर समय के साथ ये रिश्ते या पद बदल भी जाते हैं। उदाहरन के लिए अगर कोई व्यक्ति वर्तमान में कोई मंत्री है तो ये जरुरी नहीं है की वो हमेशा मंत्री ही रहेगा। आगे चलके वो इस पद से तो हट तो सकता है परन्तु एक पहचान तब भी बरक़रार रहेगी।
ऐसे में हम मंत्री जी को मंत्री जी नहीं बल्कि भुतपूर्व मंत्री या पूर्व मंत्री कहते हैं और इसे ही इंग्लिश में Ex minister कहते हैं। ठीक इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति भूतकाल में शिक्षक था पर अब नहीं है तो ऐसे में हम उन्हें “Ex teacher” कहते हैं।
पर कभी कभी आपने लोगो द्वारा सिर्फ ex कहते सुना होगा। लोग कहते हैं की फलाना लड़का या फलानी लड़की ex है तो यहाँ पे ex का मतलब हमे नहीं समझ में आता है क्योकि इसमें कोई दूसरा वर्ड का यूज़ नहीं हुवा है। आइये जानते हैं सिर्फ ex कहने का क्या मतलब है-
आज के समय में 10 वी पास करने के बाद लडको को गर्लफ्रेंड चाहिए और लड़कियां भी काफी एडवांस हो गई है उनको भी अपने आप को स्मार्ट जताने के लिए बॉयफ्रेंड होना जरूरी होता है।
खैर कॉलेज में आतें आते कभी कभी कोई न कोई कारण से लोग अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बदल देते है वजह कुछ भी हो सकती है। अब ऐसे में प्रश्न उठता है कि उस स्तिथि में अपनी गर्लफ्रेंड को क्या कह कर बुलाया जाए अगर वो कभी गली या मोहल्ले में boyfriend को देखकर मुस्की मारे तो कुछ न कुछ तो बताना होगा कि वो आपकी लगती क्या है?
जवाब सिंपल है आप उसको ex कहकर बुला सकते है यानी की पूर्व गर्ल फ्रेंड( ex girlfriend)। वैसे यही चीज बॉयफ्रेंड के लिए लागू होती है। चलते फिरते अगर आपकी स्कूटी की टक्कर आपके पूर्व बॉयफ्रेंड से हो जाए हो तो ऐसे में वो आपको देखकर अपनी बत्तीसी दिखाए तो आप अपनी बगल वाली सहेली से उनका क्या परिचय देगे।
आपका जवाब होगा कि वो आपका ex boyfriend हैं। ex का मीनिंग अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि इसका अर्थ पूर्व है।
अगर कोई लड़का किसी लड़की को ex कहता है तो वहां पे ex से तात्पर्य ex girlfriend होता है और अगर कोई लड़की किसी लड़के को ex कहती है तो वहां पे ex का मतलब ex boyfriend होता है। इस तरह के relationship में सिर्फ ex वर्ड ही प्रचलित है।
वैसे आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दे की आप इसका प्रयोग अपनी पूर्व पत्नी बोले तो ex wife के लिए भी कर सकते हो पूर्व पति यानी की ex husband के लिए भी होता है।
Girlfriend और boyfriend के अलावा कही भी अगर ex वर्ड का यूज़ होता है तो ex के साथ वो relation या पद भी mention होता है। जैसे- ex prime minister, ex wife, ex husband etc.
1.मैंने लंबे समय के रिश्ते के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका से अपना रास्ता अलग किया
I parted my way to my ex girlfriend after a long time relationship
2.रवि ने एक पार्टी में अपनी प्रेमिका के साथ एक भी शब्द का आदान-प्रदान नहीं किया है
ravi has not exchange single word with her girlfriend in a party
3.छोटी-सी बात को लेकर रवि अपनी पूर्व पत्नी से करता था झगड़ा
Ravi used to fight with her ex wife over small dispute
Ex girlfriend meaning in Hindi
अभी तो ऊपर आपको क्लियर किया गया कि जब आप शौकिया या किसी कारण से गर्लफ्रेंड बदलते है और कुछ समय आपकी जिंदगी दूसरी गर्ल फ्रेंड से गुलजार हो जाती है।
फिर आप अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टुरेंट में बैठे हुए होते है तभी आपकी पहली वाली गर्लफ्रेंड बगल वाली चेयर पर बैठी हुई दिखाई देती है। ऐसे में आपका फर्ज है कि कम से कम एक स्माइल को एक्सचेंज कर दे। अब आप अपनी नई गर्लफ्रेंड को क्या जवाब दोगे। अगर आपकी नई गर्लफ्रेंड सुलझी हुई है तो आप उसे बता देंगे की वो आपकी पहली गर्लफ्रेंड थी। और उससे ब्रेकअप होने की वजह के तौर पर बता देते है की वो ज्यादा लिपस्टिक लगाती थी या वो बहन जी टाइप की थी इनमे से कोई एक हो सकता है।
1.मुझे अभी भी याद है कि आपने मुझे अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बहस के बारे में क्या बताया था।
I do still remember what you told me about the arguments with your ex-girlfriend.
2.राधा का पति लगभग इकतीस साल का है और उसे अपने बेटे की पूर्व प्रेमिका के लिए छोड़ गया है।
Radha’s husband of nearly thirty-one years has left her for their son’s ex-girlfriend.
3. मेरे चचेरे भाई की पूर्व प्रेमिका, जिसे वह पिछले चार सालों से फॉलो कर रहा है।
my cousin’s brother’s ex-girlfriend, who he’s been following for the past four years.
Ex boyfriend meaning in Hindi
Boyfriend बदलने का काम लड़किया भी खूब बढ़ चढ़ कर करती है इसमें लड़कियों के पास भी कई वजह होती है जैसे की आपका बॉयफ्रेंड आपको वैलेंटाइन पर कोई गिफ्ट नही करता या आपकी हां में हां नही मिलता तो भी आप बॉयफ्रेंड बदलने में देरी नहीं करते है।
आपके बॉयफ्रेंड बदलने के पहले वाले को नए वाले से बॉयफ्रेंड से इंट्रोड्यूस कराते समय आप उसे ex boyfriend के नाम से बुलाते है।
1.मैं अपने नए प्रेमी को धोखा नहीं देता जैसा मैंने अपने पूर्व के साथ किया था
I do not cheat my new boyfriend as i did to my ex
2.मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड ने मेरे बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है
I can’t believe that my ex-boyfriend got married to my best friend
3.कभी-कभी वह अपने पूर्व प्रेमी के अशिष्ट व्यवहार से परेशान हो जाती है
sometime she get bother her ex boyfriend rude behaviour
4.शीना अभी सिर्फ 23 साल की है और वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड से आठ महीने से अलग है।
Sheena is just 23 years old and she has been separated from her ex-boyfriend for eight months.
Ex meaning in Love
प्यार बेहद खूबसूरत अहसास होता है अगर आपको मेरी बातो पर यकीन नही हो रहा तो क्यों न आप कुछ बॉलीवुड मूवी देख लीजिए दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मूवी देखी है एक्टर को क्या कुछ नहीं करना पड़ा था एक्ट्रेस के घर वालो को मनवाने के लिए अंतिम दृश्य में तो एक्टर की जमकर पिटाई होती है।
तब जाकर उसे अपना प्यार नसीब होता है। लेकिन हर कोई को अपना प्यार नसीब नही होता उन्हे न चाहकर अपना रास्ता बदलना पड़ता है ऐसे में आपका प्यार अधूरा रह जाता है वैसे ऐसे में आप अपने आशिक या प्यार को ex lover के नाम से पुकारना ही उचित होता है क्योंकि उसकी लाइफ में किसी की एंट्री हो जाती है और आपके लाइफ में भी कोई दस्तक दे बैठता है।
1.रीना अक्सर अपने पूर्व प्यार से चैट करती हैं।
Reena often chat her ex love
2.रीना ने अपने एक्स लव को अपनी बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया।
Reena invited her ex love on her bithday party
3.माही को अब भी अपने पूर्व प्यार की याद आती है
Mahi still missed her ex love
आज के ब्लॉग में आपको ex की मीनिंग के साथ ही साथ ex girlfriend और ex boyfriend की मीनिंग के बारे में बताया गया है। आपको इससे जुड़ी इनफॉर्मेशन कैसी लगी आप हमे कॉमेंट करके हमसे जुड़ सकते है।
More Important words:
- Virgin meaning in Hindi
- Dp meaning and full form in Hindi
- Emoji meaning in Hindi
- Flirt meaning in Hindi
- GST meaning and full form in Hindi
- Bestie meaning in Hindi
- Refurbished meaning in Hindi
- Legend meaning in Hindi
- Swag meaning in Hindi
Ex: English To Hindi Dictionary
Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Ex, Hindi translation of Ex with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Ex. You also learned the right spoken pronunciation of Ex in Hindi and the English language.
If you liked this dictionary word meaning article about Ex meaning in Hindi (Ex मीनिंग इन हिंदी) or Ex का हिंदी अर्थ-मतलब, Ex का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Ex meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.
We enjoyed reading this post of yours, thank you very much sir for making this post.