Credit Meaning In Hindi

Pronunciation (उच्चारण)

  • Credit – क्रेडिट

Credit meaning in Hindi: आपने वो मूवी देखी है “अपना सपना मनी मनी” काफी एंटरटेनिंग है। मूवी के टाइटल से आपको बहुत कुछ क्लियर हो जाता है। जैसे की हर किसी का सपना मनी ही होता है जीवन में खुशियों की दस्तक भी मनी के द्वारा लाई जाती है इसलिए हम लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए नए नए रास्ते खोजते रहते है।

और जब हमारे अकाउंट में पैसे क्रेडिट होने के मेसेज आते है तब बड़ी खुशी होती है लेकिन बहुत से लोग इस क्रेडिट टर्म से इंट्रोड्यूस नहीं होते है क्योंकि उनका बैंक में ज्यादा आना जाना नही होता है इस जानकारी के अभाव में कभी कभी वो क्रेडिट को डेबिट समझ कर सर पीटने लग जाते उन्हे लगता है कि बैंक ने गलत एंट्री कर दी है जिससे उनका पैसा कट गया है।

क्या आपके साथ में ऐसा कभी हुए है कुछ समय के लिए मैं मान लेता हूं की मुझे क्रेडिट क्या होता है इसके लिए मै किससे पुछु? हो सकता है सामने वाले के पास भी जानकारी का अभाव हो इसलिए मैंने जानकारी लेने के लिए गूगल किया तो मुझे इसकी कुछ मीनिंग इस प्रकार मिली जोकि नीचे दी गई है।

Credit Meaning In Hindi

noun

  • साख
  • जमा धन
  • बैंक के खाते में जमा राशि
  • खाते में जमा रकम
  • बैंक द्वारा उधार दी गयी राशि
  • कर्ज़ा
  • उधार
  • श्रेय
  • विश्वास
  • मान
  • भरोसा
  • प्रशंसा
  • ऋण
  • ख्याति
  • गौरव
  • जमा
  • नामवरि
  • नेकनामी
  • प्रतिष्ठा
  • प्रतीति
  • प्रत्यय
  • प्रसिद्धि

verb

  • विश्वास करना
  • जमा करना
  • श्रेय देना
  • भरोसा करना
  • आकलन करना
  • लेख के पक्ष की ओर लिखना
  • श्रेय बनाना
  • किसी खाते में जमा करना
  • यकीन करना
  • खाते में जमा करना

Definition And Hindi Meaning Of Credit

Credit इंग्लिश का जाना माना वर्ड है और यह बैंकिंग के क्षेत्र में काफी प्रचलित और बार बार इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि इसके कई सारे अर्थ होते हैं जिनका प्रयोग बैंकिंग क्षेत्र से बाहर साधारण बोलचाल में भी किया जाता है।

ऊपर पढके आप समझ ही गए होगे की credit को part of speech में noun के रूप माना गया है जिसमे अधिकांश रूप में बैंकिंग टर्म के लिए यूज किया जाता हैं। वही दूसरी ओर इसको verb भी माना जाता है। डेली यूज में इस वर्ड का उपयोग यकीन करने के लिए श्रेय देने के लिए किया जाता है।

credit meaning in hindi

अब सबसे पहले बात करते हैं banking क्षेत्र से बाहर यूज़ होने वाले credit शब्द की,

जब कभी भी आप एक अच्छी पिक्चर देखते है तो पिक्चर के बनाने वाले से लेकर उसमे म्यूजिक देने वाले का नाम दिया जाता है यानी की उनको credit दिया जाता है कि उन्होंने इतनी अच्छी फिल्म का निर्माण किया यहां पर credit का मतलब पैसे के लेने देन से न होकर बल्कि के श्रेय से होता होगा।

आपने थ्री इडियट मूवी देखा होगा बड़ी ही नसीहत देने वाली मूवी थी इस मूवी को देखते समय हंसते तो मेरे पेट फूल आए थे। लेकिन इस मूवी के बारे में कुछ नेगेटिव अफवाहें भी सुनने की मिली थी की इस फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी चेतन भगत की नोवेल five point someone से ली गई है और इन्होंने डायरेक्टर के ऊपर आरोप लगाया था कि इनको किसी प्रकार का क्रेडिट अर्ताथ श्रेय नही दिया गया।

इसके अलावा यदि आप जीवन में कुछ बड़ा करते है तो इसके पीछे किसी न किसी है हाथ या भी साथ तो जरूर होता है मैने बहुत से लोगो के मुंह से सुना है कि मेरी सफलता के पीछे मेरी जोरू (पत्नी) का हाथ है यानी की आप अपनी सफलता का श्रेय अगर किसी को देते है तो इस चीज़ को भी इंग्लिश में credit या credit देना कहते हैं। वही कही कही पर आपकी प्रशंसा के तौर पर भी क्रेडिट वर्ड का यूज होता देखा गया है।

Credit Meaning In Hindi In Banking

आपने कभी मोबाइल में इस तरह का message तो देखा ही होगा- “Your account xxxxx123 credited INR 5000 on 1/02/2021” पर क्या आप जानते हैं की इस तरह की message में credited या credit का मतलब क्या होता है?

इसका मतलब होता है खाते में जमा करना, पैसे जमा करना। जब भी किसी के बैंक अकाउंट में पैसे जमा की जाती है तो इस चीज़ को banking के क्षेत्र में में credit कहते हैं।

आजकल हर किसी की बैंक खाते से एक मोबाइल नंबर जुड़ा होता है। जब उस खाते में किसी भी मध्यम से पैसे जमा की जाती है तो मोबाइल नंबर में पैसे क्रेडिट होने का message मिल जाता है।

बैंकिंग में पैसे जमा और निकासी के लिए दो term काफी उपयोग किये जाते हैं। credit तथा debit। credit के बारे में अब तो आप समझ ही गये होंगे पर इसके साथ debit का हिंदी मीनिंग जानना आपके लिए काफी जरुरी है। इसके लिए ये पोस्ट पढ़ें- debit meaning in Hindi.

Credit Card क्या है?

banking में ही आपने credit card का नाम तो सुना ही होगा? पर इसका मतलब क्या है और इससे क्या फायदे-नुकशान होते हैं?

Credit card प्लास्टिक का एक कार्ड होता है जो देखने में बिलकुल debit card यानि atm card की तरह होता है परन्तु उपयोग व फायदों की दृष्टि से यह debit card से काफी भिन्न होता है।

credit card में आपको बैंक द्वारा कुछ पैसे जैसे- 10000, 25000 या 1 लाख की limit दे दी जाती है जिससे आप कहीं भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

उदाहरन के लिए मान लीजिये अगर आपके पास 25000 रूपये लिमिट वाला credit card है तो आप 25000 रूपये तक का शॉपिंग कर बिल पेमेंट कर सकते हैं भले ही आपके अकाउंट पे आपके द्वारा जमा राशी हो या न हो।

Word Forms / Inflections

  • credits (noun plural)
  • credited (verb past tense)
  • crediting (verb present participle)
  • credits (verb present tense)

Credits को noun plural माना गया है। वही credited यदि सेंटेस में होता है तो यह verb past tense है। इसके अलावा crediting सेंटेंस में दिया गया हो तो verb present participle के रूप में होता है। Credits अगर आपको सेंटेंस में नजर आए तो verbs present tense में होता है।

Synonyms of credit

  • course credit
  • credit rating
  • recognition
  • acknowledgment
  • citation
  • cite
  • mention
  • quotation
  • reference
  • deferred payment
  • credit entry
  • accredit

Credit का ऑपोजिट डेबिट होता है। इसके अलावा और भी क्रेडिट का antonyms का प्रयोग किया जाता है। एक इंग्लिश के अच्छे जानकार होने के नाते आपको credit वर्ड के antonyms की भी जानकारी होना आवश्यक है।

Antonyms of credit

  • cash
  • immediate payment
  • debit
  • debit entry

If you get the credit for something good over particular things people appreciate you because you are considered to be responsible for it.

अगर आपको किसी खास चीज के लिए कुछ अच्छा करने का श्रेय मिलता है तो लोग आपकी सराहना करते हैं क्योंकि आपको इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है।

Example Sentences Of Credit In English-Hindi

  • दुकानदार ने मुझसे साफ-साफ कहा कि इस दुकान पर कोई क्रेडिट नहीं दिया जाता है।
    The shopkeeper clearly said to me that no credit is given at this shop.
  • रोहन के पास 2000 रुपये का क्रेडिट बैलेंस है, इसलिए आपको अब पैसे मांगने की जरूरत नहीं है।
    Rohan have a credit balance of Rs.1000 so you not need to ask money anymore.
  • बैंक ने प्लास्टिक कारखाने को और ऋण देने से इनकार कर दिया
    The bank refused further credit to the plastic factory.
  • रमा अपने शिक्षकों को अंग्रेजी में उच्चतम अंक प्राप्त करने का श्रेय देती हैं।
    Rama gives credit to her teachers for securing highest marks in English.
  • किसी भी फिल्म की सफलता का सारा श्रेय निर्देशक को जाता है।
    any movie success all credit goes to director.
  • If I became a good writer it’s all credit goes to my best friend.
    अगर मैं एक अच्छा लेखक बन गया तो इसका सारा श्रेय मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जाता है।
  • My boss assured me that he would  credit my work to me
    मेरे बॉस ने मुझे सुनिश्चित किया कि वह मेरे काम का श्रेय मुझे देंगे।

ऊपर दिए गए सेंटेंस से आपको क्रेडिट से लेकर कई जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगली बार अगर आपसे कोई इसके बारे में पूछे तो आप उसको काफी कुछ बता पाने के योग्य होगे।

More Important words:

Credit: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Credit, Hindi translation of Credit with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Credit. You also learned the right spoken pronunciation of Credit in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Credit meaning in Hindi (Credit मीनिंग इन हिंदी) or Credit का हिंदी अर्थ-मतलब, Credit का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Credit meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

1 thought on “<span class='ft'>Credit</span> <span class='st'>Meaning In Hindi</span>”

Leave a Comment