25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Tysm Meaning And Full Form In Hindi

Tysm meaning and full form: आज के समय में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना लगभग हर उम्र के लोगो को पसंद है लेकिन बहुत ही कम लोगो को चैटिंग के यूज किए जाने वाले एब्रीवेशन के बारे में जानकारी होती है। आपको खुद को स्मार्ट साबित करने के लिए इन जर्नल टर्म से परिचित होना चाहिए नही तो आप समय से पीछे रह जाएंगे। लोग आपको मूर्ख समझेंगे।

tysm meaning and full form

Tysm वर्ड जब सोशल मीडिया पर आता है तो कभी कभी सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग खिसक जाता है कि आखिर ये Tysm किस चिड़िया का नाम है। हम ऐसे में सिर खुजलाते हुए दूसरे से पूछ बैठते है तो सामने वाला बड़ी अकड़ से बतलाता है कि thank you so much उसके चेहरे के हाव भाव को देखकर तो लगता है कि मानो वो कोई तीस मार खां हो कही का।

आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोगो के पास समय की कमी रहती है जिस वजह से कम से कम शब्दो का इस्तेमाल करके निपट जाना चाहते है शायद यही कारण होगा जो लोगो ने thank you so much के साथ पर Tysm वर्ड के सिमट गया है।

Full form of Tysm | Tysm meaning in Hindi

वैसे इसका फुल फॉर्म जानने के लिए आपको आठवी पास होना जरूरी होता है। क्योंकि इस दौरान आपको टीचर पढ़ा चुके होते है thank you so much का उपयोग किसलिए किया जाता है लेकिन ये सोशल मीडिया की करतूत है जो इतने प्यारे सेंटेंस को ऐसी की तैसी कर दिया है। Tysm एब्रीटिवेशन से वैसे मैं तो बहुत नाखुश हूं। ये सेंटेंस बोलने का मजा किरकिरा कर देता है।

Tysm का यूज सबसे अधिक कहा होता है?

जैसा की मैने आपको बताया की जब आप किसी बच्चे को  लॉलीपॉप थमाते है तो वह झट से thank you so much अंकल कहते है फिर आप उसको आंखे चढ़ाकर घूरते है कहते कि मैं तुझे अंकल दिखाई दे रहा हूँ तब वह कहते हैं कि माफ कर दीजिए भैया मैने गलती से अंकल बोल दिया। ऐसे आप रायता फैलाने से खुद को बचा लेते हो।

सोशल मीडिया पर इसका होता है जी तोड़ इस्तेमाल

रौशन को सोशल मीडिया पर चैट का नया नया  बुखार चढ़ा था वही उसने अपने दोस्तो की पोस्ट पर Tysm देखा तो उसे समझ न आया। तभी उसके लगोटिया यार न बताया की इसका मतलब है आभार प्रकट करना या शुक्रिया अदा करना और Tysm का फुल फॉर्म thank you so much होता है।

Meaning of tysm in whatsapp language in Hindi

वही Tysm शब्द  का प्रयोग आपको अन्य  सोशल मीडिया पर भी बढ़ चढ़ होते पाया होगा फिर चाहे WhatsApp, Telegram, facebook, Hike, Instagram जैसे और भी ऐप हो जिनपर आप चैट एनेबल कर सकते हो Tysm वर्ड आपको कही न कही लोग चिपका जरूर देते है लेकिन इसका उपयोग आभार व्यक्त करने के Thank you so much वर्ड यूज करके खुद को आला ऑफिसर समझते है।

कभी कभी खुन्नस खाकर भी पर मुंह मिटकाते हुए सामने वाले को न चाहकर Tysm बक देते है। अब आप सोच रहे ऐसा भी क्या होता है भला तो हम बताते चलते हैं जिससे आपको सारा माजरा समझ में आ जाएगा

मान लीजिए आपकी एक्स गर्लफ्रेंड (Ex girl friend) की फोटो कोई और दोस्त किसी और दोस्त के साथ फोटो खींचकर दिखा दे तो ऐसे में जलन और गुस्सा भी आते हुए भी आप उसको thank you so much बोल पड़ते है क्योंकि यह सोशल नेटवर्क की दुनिया का दस्तूर है कि आपके ऊपर किसी ने थोड़ा सा भी एहसान जताया तो उसके बदले में आपको यह वर्ड उसे चिपकाना होगा।

TYSM so much for showing my wife the photo of me and my ex girlfriend from Friday night.

वैसे कम शब्दो में कहे तो TYSM का इस्तेमाल बेहद ही साधारण सी बात है आप किसी के एहसान को फोकट में न लेकर Thank You So Much” कहकर शुक्रिया अदा करते है। आप इसे Snapchat, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, और TikTok लोग TYSM का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करते है।  

उदाहरण से समझ लेते है जैसे मान लीजिए आपने हाई हील जूती खरीदी और पैरो में पहन कर फोटो खिंचवा ली और सोशल मीडिया में डाल दी तो ऐसे में सबके लाइक कमेंट आने लगते है ऐसे में आप धन्यवाद के लिए TYSM ठोक कर किनारा कर लेते है।

TYSM Full Form and meaning in Hindi

अब तक तो आपको TYSM की फूल फॉर्म के बारे में तो पता चल ही गया होगा वही इसका हिंदी में मतलब भी जानना आपके लिए जरूरी होता है इसका हिंदी मतलब है बहुत बहुत धन्यवाद जैसे की आप जन्मदिन पर मित्र के घर पहुंचते है तो आपका मित्र खुशी के मारे गदगद हो जाता है और बोल पड़ता है Thank You So Much जो आप इस अवसर पर पार्टी में शिरकत करके मेरा मान बढ़ाया

वैसे जिसने भी अपनी सुविधा के लिए इस abbreviation का प्रयोग किया होगा उसका भी शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि उसने हमारे दुख को समझा की बड़े बड़े शब्द का टाइपिंग में इस्तेमाल करने में कितना आलस आता है। TYSM के यूज किए जाने पर चार अल्फाबेट में मामला रफा दफा कर देते है।

TYSM abbreviation आपके लिए कही हद तक उपयोगी है और नही भी ऐसा इसलिए कह सकते है क्योंकि सामने वाले की सूझबूझ अच्छी हो तो वो समझे भी उसे टूटी फूटी अंग्रेजी आनी चाहिए नही तो सामने वाला क्या जाने आप क्या कह रहे। और वो पूछ भी नही सकता क्योंकि उसको शर्मीदगी महसूस होती है कि सामने वाले को कही पता न लग जाए की मुझे नही पता।

ऐसे में वो मेरी खिल्ली उतराने का मौका नहीं छोड़ेगा।  दूसरी ओर सुविधा की दृष्टि और समय बचाने के उद्देश से इसे यूज करे तो यह एक तो आपके समय की बचत करेगा और दूसरी ओर आपको स्मार्ट बंदा होने की फीलिंग करा सकता है। आपको जिस भी कारण से उपयोग करना है आप चुन सकते है।

आज आपको हमारी पोस्ट में बेहद की इंटरेस्टिंग तरीके से जानकारी दी गई जिससे आप काफी जानकारी हुई होगी। अगर आगे कोई आपसे इसकी मीनिंग पूछ बैठे बेझिझक आप इसका मीनिंग बता कर खुद को समझदार होने के साथ ही साथ स्मार्ट साबित कर सकते है।

More Important words:

Tysm: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Tysm, Hindi translation of Tysm with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Tysm. You also learned the right spoken pronunciation of Tysm in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Tysm meaning in Hindi (Tysm मीनिंग इन हिंदी) or Tysm का हिंदी अर्थ-मतलब, Tysm का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Tysm meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

Leave a Comment