25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Till Meaning In Hindi

Pronunciation (उच्चारण)

  • Till – टील

Till वर्ड को parts of speech में noun माना गया है, इसकी कई मीनिंग है जिनमे ड्रावर और गोलक भी है। वही कही पर इसका यूज adverb के रूप में भी होता है। वहा पर इसका मीनिंग ‘तक ‘और’ तब तक’ के लिए किया जाता है।

वही स्टूडेंट को आमतौर पर जानकारी नहीं होती है की इसका यूज verb के लिए भी होता है। यहां पर इसका मीनिंग जोतना या हल जोतना होता है। conjunction के रूप में इसका यूज sentence के बीच में होता है यहां पर इसकी मीनिंग जिस समय या उस समय तक और जब तक ,के अतिरिक्त जब कि और जिस वक्त के लिए किया जाता है। till वर्ड आपको सेंटेंस में मिल जाए तो याद रहे यह कही कही पर्यंत और अभी के लिए भी होता है। यह preposition होता है।

Till Meaning In Hindi

prep.(स्थितिसूचक)

  • जब तक
  • तब तक
  • उस समय तक

Noun

  • गोलक
  • रूपया रखने का सन्दूक

Definition And Hindi Meaning Of Till

इस वर्ड का अधिकांश रूप से उपयोग preposition के रूप में होता है जोकि स्थितिसूचक है। आप कभी कोई स्टोरी पढ़ रहे होते है तो आपने नोटिस किया होगा कि स्टोरी में जब तक या तब तक प्रिपोशन का यूज आपने अक्सर देखा होगा।

चलिए एक कहानी से समझते है,

एक बार एक कौवा प्यासा था वह इधर उधर पानी की तलाश में  भटकता रहा। जब तक उसकी प्यास न बुझी तब तक वह पानी की खोज करने के लिए उड़ान भरता रहा। फिर उसे एक घड़ा दिखाई दिया उसमे पानी कम था उसने कुछ समय तक विचार किया और फिर छोटे छोटे कंकड़ डालना शुरू कर दिया। वह ऐसा उस समय तक करता रहा जब जब तक उसकी प्यास नही बुझी

Once a crow was thirsty, he wandered here and there in search of water. He kept flying in search of water till his thirst was not quenched. Then he saw a pot, there was less water in it, he thought for some time and then started pouring small pebbles. He kept doing this till his thirst was not quenched.

अब आपको जैसा की पता होगा की एक वर्ड का कई यूज और उसके मीनिंग भी भिन्न होते है उन्हीं से till को कही कही noun भी माना गया है। जैसे की छोटे बच्चों को मिट्टी के गुल्लक में पैसे रखने का फितूर चढ़ जाता है तो अपने पिता से जिद्द कर बैठते है कि उन्हें गुल्लक चाहिए ताकि वो उसमे पैसे जमा कर सके। इसके अलावा रुपए रखने के संदूक के रूप में भी इसका प्रयोग किया जाता है।

Word Forms / Inflections

  • tills (noun plural)
  • tilled (verb past tense)
  • tilling (verb present participle)
  • tills (verb present tense)

Till now: अब तक

Till now का प्रयोग सेंटेंस में अब तक के लिए किया जाता है। डेली यूज के सेंटेंस में इस वर्ड के यूसेज का अधिक से अधिक प्रयोग करते है लेकिन इसका सही मीनिंग या यूज कम ही लोगो को मालूम होता है। न्यूज चैनल में ताजा न्यूज के लिए till now का यूज फ्रीक्वेंटली टीवी स्क्रीन पर देखा गया है।

Till then: तब तक

सेंटेंस को मीनिंगफुल बनाने के लिए अक्सर आपको till then वर्ड की रिक्वायरमेंट होती है इसके बगैर आपके सेंटेंस में दम नहीं आता है। इसलिए आपका इसका मीनिंग जानने के साथ डेली की बातचीत में इस वर्ड को शामिल करे जिससे आप fluent English बोलने के साथ साथ grammatical मिस्टेक commit ना करे। Till then का मतलब होता है तब तक।

till meaning in hindi

वैसे तो चार alphabet के इस वर्ड में मुझे बड़ा दम नजर आता है क्योंकि अधिकांश सेंटेंस में इस वर्ड के बगैर कोई मीनिंग की नही निकलती यानी की सेंटेंस में इसका यूज न हो तो सेंटेंस अधूरा सा लगता है। जब मैंने इस वर्ड की मीनिंग और यूसेज को देखा तो मुझे लगा की इसका कोई synonyms नही होता होगा लेकिन मैं गलत था इसका synonyms भी है और इसका यूज भी स्टूडेंट समय समय पर करते है।

Synonyms of till

वर्ड होगा तो मीनिंग भी कुछ होगा उसका और Synonyms है तो बेशक इसका antonyms भी होगा न, अगर आपको नही पता तो नीचे गौर फरमाइए आपको पता लग जायेगा।

Antonyms of till

  • Next day
  • Up next
  • After a short time
  • Currently

खोदा पहाड़ निकली चुहिया ऐसा मैं आपसे इस लिए कह रहा हूं क्योंकि इतने छोटे से वर्ड की जानकारी स्टूडेंट को बहुत अधिक नहीं होते इससे की कभी कभी प्रतियोगी प्रश्न में वे गलत करके आ जाए है क्योंकि वो इस वर्ड को चुहिया यानी की महत्वहीन समझते है नतीजा उनके हाथ से नंबर उड़ जाते है आप ऐसी गलती बिल्कुल न दोहराएं।

Example Sentences Of Till In English-Hindi

English SentenceHindi Sentence
Till now about 460000 refrigerators have been sold.अब तक करीब 460000 रेफ्रिजरेटर बिक चुके हैं।
More than 4500 have been infected by covid till nowअब तक 4500 से ज्यादा लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं
Ravi is busy in computer till nowरवि अभी तक कंप्यूटर में व्यस्त है
I last saw her on fair after that not seen till now.मैंने उसे आखिरी बार मेले में देखा था, उसके बाद अब तक नहीं देखा
Till now, over 4500 people have been get vaccinatedअब तक 4500 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है
I last met my friend on farewell after that I just get in touch with her through phone till nowमैं आखिरी बार विदाई पर अपने दोस्त से मिला था उसके बाद मैं अभी तक फोन के माध्यम से उससे संपर्क करता हूं
i am happy to know that since monday to till now no active covid case recordedमुझे यह जानकर खुशी हुई कि सोमवार से अब तक कोई भी सक्रिय कोविड मामला दर्ज नहीं किया गया है
Mohan has played 441 matches till now.मोहन ने अब तक 441 मैच खेले हैं
So agriculture was started here as soon as the crudest implements for tilling the soil were available.इसलिए , यहां जैसे ही जमीन को जोतने के लिए अपरिष्कृत साधन भी उपलब्ध हुए , कृषि प्रारंभ कर दी गयी ।
Though he was in fine physical health till he was felled by a brain stroke, his mind was heavy with a sense of defeat after the Congress organizational elections.हालंकि , मस्तिष्क आघात से मृत्यु होने तक वे स्वस्थ थे , लेकिन उनका दिमाग सांग निक चुनावों के बाद हार की भावना से बोज्ह्लि था ।
Thereafter he will be going on to India on a state visit, reaching there on the 2nd of June and staying there till the 4thof June.इसके बाद वह राजकीय दौरे पर इंडिया जाएंगे, जहां वह 2 जून को पहुंच रहे हैं तथा 4 जून तक वहां रूकेंगे।
You can stay here till the snow stops.आप यहां तब तक रुक सकते हैं जब तक बर्फ़ न रुक जाए।

Till: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Till, Hindi translation of Till with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Till. You also learned the right spoken pronunciation of Till in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Till meaning in Hindi (Till मीनिंग इन हिंदी) or Till का हिंदी अर्थ-मतलब, Till का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Till meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

Leave a Comment