आज हम बात करेंगे ITI के बारे में। इस आर्टिकल के जरिए आज आपको ITI की पूरी जानकारी प्रोवाइड की जाएगी जैसे की ITI की फुल फॉर्म (ITI Full Form In Hindi) , ITI होता क्या है?, ITI में प्रवेश लेने के लिए बच्चों को क्या करना पड़ता है? और इसको करने के कौन-कौन से फायदे हैं?, क्या इसको करने से फ्यूचर में यह अच्छा करियर ऑप्शन बन के सामने आता है या नहीं?, IIT करने के लिए आवश्यत योग्यता आदि।
आज के समय में युवाओं के बिच नौकरी का बड़ा ही खुमार चढ़ा है। क्षात्र अलग अलग विभाग या फील्ड में अपनी रूचि के अनुसार नौकरी के लिए दिन रात कड़ी से कड़ी परिश्रम भी कर रहे हैं। Engineering का भी बड़ा ही क्रेज है। अगर आप एक इंजिनियर बनना चाहते हैं तो कहीं कहीं आपने भी ITI का नाम तो सुना ही होगा पर इसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी शायद नहीं होगी। तो चलिए इस लेख में मैं आपको ITI के बारे में सारी जानकारी देता हूँ।
ITI Full Form: आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है, ITI क्या है (What is ITI & It’s Full Form)
ITI का पूरा नाम “Industrial Training Institute” है।
जिसे हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” के रूप में जाना जाता है.
ITI देशभर में इसी नाम से जाना जाता है यह एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है जो कि दसवीं के बाद विद्यार्थियों को उद्योग से संबंधित सारी शिक्षा प्रदान करने में बहुत सहायक होता है ।
ITI संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईटी), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है।
ITI संस्थानों की स्थापना ज्यादातर उन स्टूडेंट्स के लिए की जाती है जिन्होंने पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा को पास किया हो और वह उच्च शिक्षा को प्राप्त करने की बजाए तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में ज्यादा रुचि रखते हैं।
Note: कई बार क्षात्र ITI और IIT को लेके कंफ्यूज हो जाते हैं और वो इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये दोनों ही अलग अलग कोर्स हैं अगर मैं फासला की बात करूँ तो मोटे तौर पे इन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। हालाँकि ये दोनों ही इंजीनियरिंग से ही सम्बन्ध रखते हैं।
ITI पाठ्यक्रम की अवधि (Duration of ITI Course)
ITI का लक्ष्य उन स्टूडेंट्स को लेना होता है जिन्हें उद्योग में अपना करियर बनाना हो। आईटीआई करने के दौरान उन्हें काम के लिए तैयार किया जाता है साथ ही विद्यार्थियों को पूरी जानकारी दी जाने की पूरी कोशिश की जाती है ।
इसके लिए वह ITI प्रशिक्षुता कार्यक्रम को संचालित किया जाता है और सारे छात्र और छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाती है । और उन्हें एक विशेष क्षेत्र में पूरी जानकारी दी जाती है। ITI की ट्रेनिंग 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है और यह आपकी ट्रेड की अवधि पर निर्भर करता है।
ITI करने के लिए qualification
अभी तक हम लोगों ने ITI के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो प्राप्त करली है। अब इसकी क्वालिफिकेशन के बारे में बात करते हैं ।
ITI करने के लिए 14 से 40 साल की आयु होनी चाहिए। दसवीं पास करने के बाद ही इसे कर सकते हैं । दसवीं में 35% से ऊपर अंक होने चाहिए तभी आप इसको करने के लिए योग्य है।
ITI 2 साल का कोर्स होता है।
ITI करने के लिए दो प्रकार के कॉलेजेस होते हैं। एक सरकारी और एक प्राइवेट यदि आप किसी भी अच्छे कॉलेज से ITI करते हैं तो उससे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसके आधार पर मेरिट बनती है और अगर आपके अंक अच्छे आते हैं तो आपको ITI कॉलेज में सीट दी जाती है ।
कहीं-कहीं पर प्राईवेट कॉलेज जिसमे ITI का कोर्स बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी कराया जाता है।
- पढ़ें: MBA full form in Hindi
ITI Colleges in India
भारत सरकार के द्वारा बहुत सारे आईटीआई कॉलेजेस चलाए जाते हैं सरकारी, निजी। नीचे दी गई जानकारी के आधार पर आप कॉलेजेस की संख्या देख सकते हैं।
सीटीएस प्रशिक्षण के लिए ITI की संख्या – 15,042 हैं।
सरकारी ITI – 2738 हैं।
निजी ITI – 12,304 हैं।
ITI द्वारा किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की संख्या – 126 हैं।
जैसा की मैंने पहले ही बताया दो तरह के आईटीआई कॉलेज हैं इंडिया में। पहला सरकारी और दूसरा निजी यानि की प्राइवेट। अब दोनों में से कौन सा बढिया है ये आपको दोनों ही कॉलेज के बारे में अच्छे से पता करने पे ही पता चल सकेगा की किस कॉलेज में अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है और किस में अच्छी प्लेसमेंट की सुविधा है।
एक चीज़ और है जो आपको जानना चाहिए, सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने पे आपकी कोई फीस नहीं लगती पर किसी भी प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करने के लिए न्यूनतम 30,000 तो फीस लगती ही है और ये और जादा भी हो सकती है जो की उस कॉलेज और आपके कोर्स पे निर्भर करता है।
हालाँकि इसमें आपके के लिए सरकार के तरफ से स्कॉलरशिप की भी सुविधा दी जाती है भले ही आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर रहे हो या फिर प्राइवेट से।
Types Of ITI Course (आईटीआई कोर्स के प्रकार)
ITI कोर्स के दो प्रकार के होते हैं दोनों के बारे में नीचे जानकारी दे गई है।
पहला है :
इंजीनियरिंग व्यापार (Engineering trades): यह ट्रेड मुख्य तौर पर तकनीकी इंजिनियर ट्रेड पर फोकस्ड है। इस ट्रेड के अनुसार स्टूडेंट विज्ञान ,गणित ,और प्रौद्योगिकी अवधारणाओं पर फोकस करते है।
दूसरा ITI का प्रकार है:
गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-engineering trades): पाठ्यक्रम तकीनीकी डिग्री से संबंधित नहीं होते है। यह स्टूडेंट को भाषाओँ ,सॉफ्ट स्किल्स और अन्य क्षेत्र के विशेष कौशल और विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित करते है।
टॉप 10 आईटीआई जॉब इन इंडिया
- मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
- उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
- बुक बाइंडर (Book Binder)
- नलसाज (Plumber)
- प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
- वायरमैन (Wireman)
- बिजली मिस्त्री (Electrician)
- फिटर(Fitter)
- बढ़ई (Carpenter)
- फाउंड्री मान (Foundry Man)
फेमस ITI कोर्स (Top Famous ITI Course)
दसवीं के बाद किए जाने वाले फेमस ITI कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है। ITI में प्रवेश लेते समय आप इस लिस्ट से कोई भी कोर्स अपने लिए चुन सकते हैं । जिसको करने में आपको आसानी हो और आपका इंटरेस्ट हो ।
- Fitter Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Turner Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Information Technology & E.S.M. Engineering: 2 का समय लगता हैं।
- Refrigeration Engineering: 2 साल का समय लगता हैं ।
- Tool & Die Maker Engineering: 3 साल का समय लगता हैं।
- Draughtsman Mechanical Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Draughtsman Civil Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Mech. Instrument Engineering: 2 साल का समय लगता हैं ।
- Electrician Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Mechanic Motor Vehicle Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Sheet Metal Worker Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Foundry Man Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Machinist Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Motor Driving-cum-Mechanic Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Pump Operator Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Dress Making Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Hand Compositor Non-engineering: साल का समय लगता हैं।
- Manufacture Footwear Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Commercial Art Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Secretarial Practice Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Bleaching & Dyeing Calico Print Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Hair & Skin Care Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Letterpress Machine Mender Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Fruit & Vegetable Processing Non-engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
- Mechanic Radio & T.V. Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Mechanic Radio & T.V. Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Mechanic Electronics Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Surveyor Engineering: 2 साल का समय लगता हैं।
- Diesel Mechanic Engineering: 1 साल का समय लगता हैं।
ITI करने के बाद जॉब ऑफर:
जैसा कि आप सब जानते हैं आईटीआई एक तकनीकी कोर्स है इसको करने के बाद बहुत सारे जॉब ऑफर आते हैं जैसे किस्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड,ऑर्डिनेंस,फैक्ट्रीज,टेलीकम्युनिकेशन, इंडियन आर्मी,आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन रेलवे, एनटीपीसी इन सब फील्ड में आप आईटी करने के बाद अपना करियर बना सकते हैं।
दिन प्रतिदिन तकनीक बिकास कर रहा है, लोग अब तकनीक पर ही निर्भर हैं। इसलिए आप इस बात के लिए निसचिंत रहिये की ITI करने के बाद आपके लिए जॉब मिलेगी या नही। बस आपको ये ध्यान रखना चाहिए की केवल ITI का डिग्री ही काफी नहीं है जॉब पाने के लिए बल्कि आपके पास अच्छी नॉलेज और skills भी होनी चाहिए। तब जा के ही आपका सिलेक्शन किसी अच्छे कम्पनी में होगा और आप अच्छी सैलरी पा सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
- SSC full form in Hindi
- LLB full form in Hindi
- CV full form in Hindi
- IAS full form in Hindi
- IPS full form in Hindi
- ANM and GNM full form in Hindi
- ATM full form in Hindi
- NASA full form in Hindi
- PCS full form in Hindi
ITI Full Form: Conclusion
इस लेख में मैंने आपको ITI की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे ITI kya hai, ITI ka full form (ITI full form in Hindi), ITI की तैयारी कैसे करें, इसे करने के क्या फायदे होते हैं, ITI कौन और कब कर सकता है आदि।
अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको ITI full form, what is ITI in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।