Tense in Hindi: दोस्तों हम सुरु से ही थोड़ी बहुत tense पढ़ते आ रहे हैं पर समस्या ये है की ज्यादातर लोगो को टेंस के बारे में पूरी और सही जानकारी नहीं मिल पाती है जिससे उन्हें tense, tense के प्रकार, tense के rules आदि के बारे में समझने में भी काफी कठिनाइयाँ होती है।
अगर आपको भी tense नही आता है तो यकीन मानिये अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ जाते हैं तो आपको tense की 110% जानकारी हो जाएगी और आप किसी भी tense के वाक्य का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद यु यु करके चुटकियों में करेंगे।
हम सभी इंग्लिश सीखना चाहते हैं, हम चाहते हैं की हमे भी फराटेदार इंग्लिश बोलने आये क्योकि आज के समय में हर एक क्षेत्र में इंग्लिश की जरूरत होती है। चाहे वो सिक्षा का क्षेत्र हो, आपको Government Job चाहिए हो या फिर कोई अछि कम्पनी में Private Job ही क्यों न हो हर जगह इंग्लिश का ही डिमांड है।
ऐसे में ये जरुरी है की हमे भी इंग्लिश बोलने आये। पर इंग्लिश बोलने सिखने के लिए tense का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। मेरा मानना है की इंग्लिश सिखने के लिए tense सबसे मुख्य पिलड़ हैं जिसके बिना कोई भी इंग्लिश सिखने की कल्पना भी नहीं कर सकता।
अतः मैं आपको इस लेख में कम्पलीट टेंस हिंदी में (Tense In Hindi) सिखाने वाला हूँ। हम देखेंगे की tense क्या है (what is tense in Hindi), Tense के प्रकार (Types of tense), Present Tense (वर्तमान काल), Past Tense (भुत काल) के वाक्य, translation बनाने के नियम और tense chart आदि।
Tense क्या है (What is tense in Hindi)
Tense को हिंदी में काल कहते हैं। साधारण सब्दो में कहे तो, tense समय का वह रूप है जिससे किसी कार्य के होने का समय का पता चलता है। दरअसल tense किसी कार्य के होने का समय को ही दर्शाता है इसलिए हम यह भी कह सकते हैं की समय को tense या काल कहते हैं।
किसी भी कार्य को करने पर जब उस कार्य के होने का समय का तथा कार्य के पूर्ण या अपूर्ण होने का पता चलता है तो उस समय को ही tense कहते हैं। हम जानते हैं की कोई भी कार्य किसी समय में हो होता है पर यह जरुरी नहीं है की वाक्य में समय का जिक्र खुल कर हुवा हो।
उदाहरन के लिए एक वाक्य है- मैं खाना खा रहा हूँ। इस वाक्य में दिन, रात, सुबह, दोपहर, 10 बजे, 4 बजे, जनवरी, फ़रवरी आदि में से किसी भी समय का खुलके जिक्र नहीं हुवा है पर इसका मतलब यह तो नहीं है की खाना खाते वक़्त समय रुका हुवा था?
जिस भी वाक्य से किसी कार्य का जिक्र हो उस वाक्य में समय भी जरुर होता है भले ही यह छुपा रहता है। ऊपर दिए गये वाक्य में भी समय का का पता चल रहा है, और वह समय है वर्तमान समय यानि present time।
Tense के वाक्य की पहचान
अब एक मतत्वपूर्ण सवाल यह है की आप किसी भी वाक्य को देखके कैसे पहचानेंगे की वह वाक्य tense का है या नहीं। क्योकि tense के rule से वाक्यों का translation बनाने के लिए पहले ये जान लेना होगा की दिया गया वाक्य tense का ही है और tense के rule से ही translation बनेगा।
जिस भी वाक्य में किसी कार्य का जिक्र हो वह tense का वाक्य होता है। जैसे- मै खाना खाता हूँ, वह खेलता है, राजेश सो रहा था, अमित गाना गा रहा है इत्यादी।
Subject (S), Verb (V) और Object (O) की पहचान
Tense के किसी भी वाक्य में मुख्य रूप से तीन चीज़े होती हैं, Subject (कर्ता), Verb (क्रिया), और Object (कर्म)। किसी में वाक्य का translation बनाने से पहले वाक्य में इन तीनो का पहचान करना जरुरी है।
Subject (कर्ता): किसी भी वाक्य में Subject वह होता है जिसके बारे में बात कही जा रही हो या वह जो कार्य को करता है।
Verb (क्रिया): वाक्य में Verb या क्रिया उस काम हो ही कहते हैं जो किया जाता है।
Object (कर्म): किसी भी वाक्य में Object वह होता है जिसपे कार्य का प्रभाव पड़ता है या जिसपे काम किया जाता है। आइये उदाहरन से समझें-
- राम फल खाता है। -इस वाक्य में राम subject है क्योकि राम के बारे में बात हो रही है या राम ही काम कर रहा है, खाना verb (क्रिया) है तथा फल object है।
- वह बाजार जा रहा है। – इस वाक्य में “वह” subject है, जाना (verb) है, तथा बाजार object है।
- राधिका सो रही थी। – इस वाक्य में राधिका subject है, सोना verb है तथा object कुछ भी नहीं है।
Tense के प्रकार (Types of tense in Hindi)
एक गावं में एक दादा जी रहते हैं जिनके तीन पुत्र हैं और उन तीनो पुत्र के भी चार-चार पुत्र हैं। इसी कहानी के जैसा हाल है tense में भी।
जैसा की हम जानते हैं समय के तीन रूप होते हैं वर्तमान, भुत तथा भविष्य अतः समय के अनुसार ही टेंस भी तीन प्रकार के होते हैं-
- Present tense (वर्तमान काल)
- Past tense (भूतकाल)
- Future tense (भविष्य काल)
ये टेंस (दादा जी के 3 बेटे) के तीन प्रकार हैं तथा इन तीनो के भी चार चार भेद (तीनो बेटो के चार चार बेटे) होते हैं। आइये बिस्तार से समझे-
Present tense (वर्तमान काल): इस टेंस में उस कार्य का जिक्र होता है जो अभी यानि वर्तमान में चल रहा होता है या किया जाता है- जैसे श्याम खाना खा रहा है, अमित स्कूल जाता है, राधिका शाम को खेलने जाती है इत्यादि। इन सभी वाक्यों को देख के पता चल रहा है की जो काम हो रहा है उसका सम्बन्ध वर्तमान से है।
Present tense के चार भेद होते हैं-
- Present indefinite tense
- Present continuous tense
- Present perfect tense
- Present perfect continuous tense
Past tense (भुत काल): जैसा की नाम से ही पता चल रहा है इस टेंस में उन कार्यो का जिक्र होता है जो पहले या भूतकाल में किया जा चूका होता है और वर्तमान में जारी नहीं होता है। जैसे- राधिका खेलने गयी, वह खाता था, सोहन नाच रहा था, अमित पढने जाया करता था इत्यादि past tense के वाक्य हैं।
Past tense के चार भेद होते हैं-
- Past indefinite tense
- Past continuous tense
- Past perfect tense
- Past perfect continuous tense
Future tense (भविष्य काल): इस टेंस में उन कार्य का जिक्र होता है जो भविष्य में किया जायेगा। जैसे- वह खेलेगा, सो चुकी होगी, अमित जायेगा, सीता गाना गाएगी इत्यादि। इन वाक्यों पे गौर कीजिये, इनमे कार्य न तो हो रहा है, न ही किया हो चूका है बल्कि ये कार्य भविष्य में किये जायेंगे।
Future tense के भी चार भेद होते हैं-
- Future indefinite tense
- Future continuous tense
- Future perfect tense
- Future perfect continuous tense
अतः इस प्रकार हमने देखा की tense तीन प्रकार के होते हैं तथा उन तीनो के भी चार अलग अलग प्रकार होते हैं। उपर दिए गये चारो भेद को पढने पे आपने गौर किया होगा की इनमे बस सुरु वाला वर्ड यानि present, past और future ही change हो रहा है उसके बाद का वर्ड या tense का नाम सबमे common है।
इतने सारे tense के प्रकार को जानकर आप घबराइए नहीं क्योकि मैं आपको बहुत आसान तरीके से टेंस समझा रहा हूँ।
tense के चारो भेद में indefinite, continuous, perfect और perfect continuous ये चार words का ही उपयोग हुवा है और अगर आप इन चारो का मतलब समझ जायेंगे तो tense आप आसानी से समझ जायेंगे।
Tense में Indifinite, continuous, perfect और perfect continous का मतलब
Indefinite (अनिश्चितकालीन): Indefinite का हिंदी अर्थ होता है अनिश्चित। इसमें कार्य समाप्त हो गया है या कार्य हो रहा है इसका पता नही चलता है।
उदाहरन के लिए, राम खाना खाता है। यह present indefinite tense का वाक्य है। इस वाक्य में राम को खाने के बारे में बात कही जा रही है पर वाक्य से ये पता नहीं चल रहा है राम खाना खा रहा है या खा चूका है। यह कार्य अनिश्चित है।
अगर वाक्य present का है तो ये present indefinite tense होगा, वैसे ही अगर वाक्य past का हो तो यह past indefinite tense का होगा।
जैसे- अमित खेलता था, राम आम खाता था। अगर वाक्य future का हो तब future indefinite tense होगा। जैसे- वह जायेगा, राम खायेगा, अमित गाना गायेगा इत्यादी।
Continuous: जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है, continous का मतलब होता है काम का जारी होना।
अगर वाक्य present का हो तो यह present continuous tense कहलायेगा। जैसे- मैं खा रहा हूँ, वह जा रहा है, अमित खेल रहा है। इन वाक्यों में खाने, जाने, खेलने का काम जारी है।
अगर वाक्य past का हो तो यह past continuous tense कहलायेगा। जैसे- मैं खा रहा था, वह जा रहा था, अमित खेल रहा था इत्यादि। इन वाक्यों में खाने, जाने और खेलने का कार्य past में जारी था।
ठीक वैसे ही अगर वाक्य future का है तो यह future continous tense कहलायेगा। जैसे- वह जा रहा होगा, अमित खेल रहा होगा, मैं खा रहा हूँगा इत्यादि।
Perfect: Tense में perfect का मतलब होता है कार्य का पूर्ण रूप से हो जाना या perfect रूप से हो जाना।
यदि वाक्य present यानि वर्तमान का हो तब वह present perfect tense का वाक्य कहलायेगा। जैसे- वह खा चूका है, सीता जा चुकी है, सोहन सो चूका है। इन वाक्यों में कार्य पूर्ण रूप से वर्तमान में हो चूका है।
यदि वाक्य past यानि भूतकाल का हो तब वह past perfect tense का वाक्य कहलायेगा। जैसे- वह खा चूका था, सीता जा चुकी थी, सोहन सो चूका था। इन वाक्यों में कार्य भूतकाल में ही पूर्ण रूप से हो चूका था।
ठीक वैसे ही यदि वाक्य future यानि भविष्यकाल का हो तब वह future perfect tense का वाक्य कहलायेगा। जैसे- वह खा चूका होगा, सीता जा चुकी होगी, सोहन सो चूका होगा।
Perfect continuous: Perfect continunous का मतलब होता है कार्य किसी समय में सुरु होकर जारी रहना। अर्थात कार्य हुवा भी है (perfect) और जारी भी (continue) है।
यदि कार्य present यानि वर्तमान काल का हो तब वह वाक्य present perfect continuous tense का कहलाएगा। जैसे- अमित सुबह से खेल रहा है।
यदि कार्य या वाक्य past यानि भूतकाल का हो तब वह वाक्य past perfect continuous tense का कहलाएगा। जैसे- अमित सुबह से खेल रहा था।
यदि बात future की हो तब वाक्य future perfect continuous tense का कहलाएगा जैसे- अमित सुबह से सो रहा होगा।
उम्मीद करता हूँ अब आप tense के चारो भेद में present, continuous, perfect और perfect continuous का मतलब समझ गये होंगे, इसे समझने के बाद अब आपको किसी वाक्य को देखकर वह किस टेंस का वाक्य है, पहचान करने में आसानी होगी।
अभी तक हम tense की basic जानकारी सिख रहे थे जिससे translation के rule और chart समझने में आसानी हो।
आइये अब हम बारी बारी से tense के तीनो भेद और उन तीनो के भी चार चार भेद के बारे में, translation rule, पहचान, chart आदि देखें।
Present Tense (वर्तमान काल)
Present Idefinite Tense
पहचान: Present idefinite tense के हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ ता है, ती है, ता हूँ, ते हैं, ती हैं आदि लगा होता है। जैसे-
- वह जाता है।
- मैं सोता हूँ
- राधिका नही गाती है।
- क्या आप रोते हैं?
- अमन क्यों नाचता है?
उपरोक्त सभी वाक्य present idefinite tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य):
Structure– S + V1/V5 + O + other words.
Example–
- मैं रोज स्कूल जाता हूँ। – I go to school daily.
- हम रोजाना अपना काम करते हैं। – We do our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय पीते हैं। – They drink tea evaryday morning.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना खाते हो। You eat food after washing hand.
Note: यदि वाक्य में Subject (कर्ता) third person singular हो तो, verb के first form के साथ s/es जोड़ दिया जाता है। जैसे-
- राम कड़ी मेहनत करता है। – Ram works hard.
- वह हमेशा सच बोलती है। – She speaks the truth always.
- सोनम रोज स्कूल जाती है। Sonam goes to school daily.
- वह अपना किताब पढता है। He learns his book.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य):
Structure– S + do/does + not + V1 + O.
Negative sentence में do/does + not का प्रयोग किया जाता है। यदि वाक्य में subject I, we, you, they तथा कोई plural noun हो तो do not का प्रयोग होगा। यदि subject He, She, It, या अन्य कोई third person singular noun हो तो does not का प्रयोग होता है।
Example–
- मैं रोज स्कूल नहीं जाता हूँ। – I do not go to school daily.
- हम रोजाना अपना काम नही करते हैं। – We do not do our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय नही पीते हैं। – They do not drink tea evaryday morning.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना नही खाते हो। – You do not eat food after washing hand.
- वह शराब नहीं पिता है। – He does not drink alcohol.
- रमेश गाना नही गाता है। – Ramesh does not sing a song.
- अमित और राधिका एक दुसरे को पसंद नहीं करते हैं। Amit and Radhika do not like each other.
Interrogative Sentence (प्रसन्नवाचक वाक्य):
Structure– Do/Does + S + (not) + V1 + O?
Interrogative sentence जो की “क्या” से सुरु होते है, इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में वाक्य के सुरु में Do या Does का प्रयोग किया जाता है। I, We, You, They तथा Plural noun के साथ Do का प्रयोग और He, She, It, तथा Singular noun के साथ Does का प्रयोग होगा।
Examples:
- क्या आप रोज अख़बार पढ़ते हैं? – Do you read newspaper daily?
- क्या राम कड़ी मेहनत करता है? – Does Ram work hard?
- क्या वह हमेशा सच बोलती है? – Does She speak the truth always?
- क्या सोनम रोज स्कूल जाती है? Does Sonam go to school daily?
- क्या वह अपना किताब पढता है? Does he learn his book?
- क्या हमलोग क्रिकेट नहीं खेलते हैं? Do we not play cricket?
WH Question Sentences:
जिस हिंदी वाक्य के बिच में क्या, कैसे, क्यों, कब, कहा, किसलिए, आदि प्रसनवाचक शब्द लगे होते हैं उन्हें ही WH Question sentences कहते हैं। Present indefinite tense में इस प्रकार के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने का rule इस प्रकार है-
Structure– Wh que + Do/Does + S + (not) + V1 + O?
Examples-
- राम कड़ी मेहनत क्यों करता है? – Whay does Ram work hard.
- वह हमेशा सच कैसे बोलती है? – How does She speak the truth always.
- सोनम रोज स्कूल क्यों नही जाती है? – Why does Sonam not go to school daily.
- वह अपना किताब कैसे पढता है? – How does he read his book.
- अमित और सोहन रात के खाने में क्या खाते हैं? – What do Amit and Sohan eat for dinner?
- हमलोग केवल दो दिन में ही परीक्षा की तयारी कैसे करते हैं? – How do we prepare for the exam in just two days?
Present Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा हूँ, रही हूँ, रहे हैं, रहे हो, रही है इत्यादि लगा रहे उसे हम present continuous tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह जा रहा है।
- सीता नाच रही है।
- अमन सो रहा है।
- राधिका खेल रही है।
- तुम क्यों नहीं जा रहे हो?
- हमलोग पढ़ रहे हैं।
- क्या तुम सुन रहे हो?
उपरोक्त सभी वाक्य present continous tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence:
Structure: S + Is/A/Are + V4 (V+ing) + O.
इस टेंस के वाक्यों में subject के अनुसार Is, Am तथा Are का प्रयोग किया जाता है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो ये पोस्ट पढ़ें- Use of is, am and are in Hindi.
Examples:
- वह जा रहा है। – He is going.
- सीता नाच रही है। – Sita is dancing.
- अमन सो रहा है। – Aman is sleeping.
- राधिका खेल रही है। – Radhika is playing.
- हमलोग फल खा रहे हैं। – We are eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे हैं। – Amit and Raj are fighting with each other.
- तुम उसकी मदद कर रहे हो। – You are helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने जा रहे हैं। – They are going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा हूँ। – I am writing a book of English grammar.
Negative Sentence:
Structure: S + Is/A/Are + Not + V4 (V+ing) + O.
Examples:
- वह नही जा रहा है। – He is not going.
- सीता नही नाच रही है। – Sita is not dancing.
- अमन नही सो रहा है। – Aman is not sleeping.
- राधिका खेल नही रही है। – Radhika is not playing.
- हमलोग फल नही खा रहे हैं। – We are not eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से नही झगड़ रहे हैं। – Amit and Raj are not fighting with each other.
- तुम उसकी मदद नहीं कर रहे हो। – You are not helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने नही जा रहे हैं। – They are not going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब नही लिख रहा हूँ। – I am not writing a book of English grammar.
Interrogative Sentence:
Structure: Is/A/Are + S + (Not) + V4 + O?
Examples:
- क्या वह जा रहा है? – Is he going?
- क्या सीता नाच रही है? – Is Sita dancing?
- क्या अमन सो रहा है? – Is Aman sleeping?
- क्या राधिका नही खेल रही है? – Is Radhika not playing?
- क्या हमलोग फल नही खा रहे हैं? – Are we not eating fruits?
- क्या अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे हैं? – Are Amit and Raj fighting with each other?
- क्या तुम उसकी मदद कर रहे हो? – Are you helping him?
- क्या वे लोग रमेश को पीटने जा रहे हैं? – Are they going to beat Ramesh?
- क्या मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा हूँ? – Am I writing a book of English grammar?
WH Question Sentence:
Structure: Wh Que + Is/A/Are + S + (Not) + V4 + O?
Examples:
- वह कहाँ जा रहा है? – Where is he going.
- सीता क्यों नही नाच रही है? – Why is Sita not dancing.
- अमन कहाँ सो रहा है? – Where is Aman sleeping.
- राधिका क्या खेल रही है? – What is Radhika playing.
- हमलोग कौन सा फल खा रहे हैं? – Which fruits are we eating.
- अमित और राज एक दुसरे से क्यों झगड़ रहे हैं? – Why are Amit and Raj fighting with each other.
- तुम उसकी क्या मदद कर रहे हो? – What are you helping him.
- वे लोग रमेश को कब पीटने जा रहे हैं? – When are they going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब कैसे लिख रहा हूँ? – How am I writing a book of English grammar.
Present Perfect Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में या है, यी है, ये है, चूका है, चुकी है, चुके हैं, चूका हूँ, चुकी हूँ, लिया है, लिए है, ली है इत्यादि लगा होता है उसे हम present perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसा-
- वह जा चूका है।
- सीता खेल चुकी है।
- सोहन ने खाना खा लिया है।
- क्या अमित पढ़ चूका है?
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके है।
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी है।
- मैंने पढाई पूरा कर लिया है।
- तुम उसे क्यों नही बुला लिए हो?
- रंजन सोया है।
- तुम लोग नहायी हो।
उपरोक्त सभी वाक्य present perfect tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
इस टेंस के वाक्य का इंग्लिश अनुवाद बनाने में, I, we, you, they तथा plural noun के साथ have का प्रयोग होता है और He, she, it तथा singular noun के साथ has का प्रयोग होता है। Has तथा Have का प्रयोग यहाँ सीखें- Use of has and have in Hindi.
Affirmative Sentence:
Structure: S + Has/Have + V3 + O + other word.
Example:
- वह जा चूका है। – He has gone.
- सीता खेल चुकी है। – Sita has played.
- सोहन ने खाना खा लिया है। – Sohan has eaten food.
- अमित पढ़ चूका है। – Amit has read.
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके है। – Raj and Sohan have passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी है। – Radhika has married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया है। – I have completed my study.
- तुम उसे बुला लिए हो? – You have called him.
- रंजन सोया है। – Ranjan has slept.
- तुम लोग नहायी हो। – You guys have taken bath.
- रमेश अपना काम कर चूका है। – Ramesh has done his work.
- मै किताबे खरीद चूका हूँ। – I have purchased books.
Negative Sentence:
Structure: S + Has/Have + Not + V3 + O + other word.
Example:
- वह नही जा चूका है। – He has not gone.
- सीता खेल नही चुकी है। – Sita has not played.
- सोहन ने खाना नही खा लिया है। – Sohan has not eaten food.
- अमित पढ़ नही चूका है। – Amit has not read.
- राज और सोहन परीक्षा पास हो नही चुके है। – Raj and Sohan have not passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी नही कर चुकी है। – Radhika has not married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा नही कर लिया है। – I have not completed my study.
- तुम उसे नही बुला लिए हो? – You have not called him.
- रंजन सोया नही है। – Ranjan has not slept.
- तुम लोग नही नहायी हो। – You guys have not taken bath.
- रमेश अपना काम नही कर चूका है। – Ramesh has not done his work.
- मै किताबे नही खरीद चूका हूँ। – I have not purchased books.
Interrogative Sentence:
Structure: Has/Have + S + (Not) + V3 + O + other word.
Example:
- क्या वह जा चूका है? – Has he gone?
- क्या सीता नही खेल चुकी है? – Has Sita played?
- क्या सोहन ने खाना खा लिया है? – Has Sohan eaten food?
- क्या अमित पढ़ नही चूका है? – Has Amit not read?
- क्या राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके है? – Have Raj and Sohan passed the examination?
- क्या राधिका सोहन से शादी कर चुकी है? – Has Radhika married with Sohan?
- क्या मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया है? – Have I completed my study?
- क्या तुम उसे नही बुला लिए हो? – Have you not called him?
- क्या रंजन सोया नही है? – Has Ranjan not slept?
- क्या तुम लोग नहायी हो? – Have you guys taken bath?
- क्या रमेश अपना काम कर चूका है? – Has Ramesh done his work?
- क्या मै किताबे खरीद चूका हूँ? – Have I purchased books?
WH Question Sentences Sentence:
Structure: Question Word + Has/Have + S + (Not) + V3 + O + other word.
Example:
- वह कहाँ जा चूका है? – Where has he gone?
- सीता कब खेल चुकी है? – When has Sita played?
- सोहन ने क्या खाना खा लिया है? – What has Sohan eaten food?
- अमित कैसे पढ़ चूका है? – How has read?
- राज और सोहन कब परीक्षा पास हो चुके है? – When have Raj and Sohan passed the examination?
- राधिका सोहन से शादी कैसे कर चुकी है? – How Radhika has married with Sohan?
- मैंने अपना पढाई पूरा कब कर लिया है? – When have I completed my study?
- तुम उसे क्यों नही बुला लिए हो? – Why have you not called him?
- रंजन कबसे सोया है? – How long has Ranjan slept?
- तुम लोग कितने बजे नहायी हो? – What time have you guys taken bath?
- रमेश अपना काम कैसे कर चूका है? – How has Ramesh done his work?
- मै किताबे कहाँ से खरीद चूका हूँ? – From where have I purchased books?
Present Perfect Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ रहा हूँ, रही हूँ, रहे हैं, रही हैं, रही हो, रहे हो इत्यादि लगा रहे तथा वाक्य में किसी निश्चित या अनिश्चित समय का जिक्र हो जैसे- दो दिन से, चार बजे से, तीन सप्ताह से, सुबह से, दोपहर से, आठ बजे से इत्यादि तो वाक्यों को हम present perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह सुबह से खेल रहा है।
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा है।
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे हैं।
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही है।
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा है।
- हम लोग कल रात से सो रहे हैं।
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही है।
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे हैं।
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं।
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा है।
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा है।
उपरोक्त सभी वाक्य present perfect continous tense के वाक्य है। ये देखने में present continuous tense के वाक्य जैसे ही लगते हैं बस इनमे अतिरिक्त किसी समय का जिक्र होता है। आइये अब हम इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule जानते हैं।
Affirmative Sentence:
Structure: S + has/have + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Subject के अनुसार has तथा have का प्रयोग आपको मैंने ऊपर बता दिया है। इस rule structure में आपको since तथा for दो नए word देखने को मिले हैं।
वाक्य में दिए गये समय को बताने के लिए since तथा for का प्रयोग किया जाता है। अगर वाक्य में निश्चित समय हो जैसे- 9 बजे से, 2019 से, सुबह से, शाम से, आदि तो इसके लिए since का प्रयोग होगा। अगर वाक्य में अनिश्चित समय हो जैसे- चार दिन से, दो साल से, तीन सप्ताह से, महीनो से, इत्यादि तो इसके लिए for का प्रयोग होगा।
Examples:
- वह सुबह से खेल रहा है। – He has been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा है। – Amit has been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे हैं। – We have been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही है। – Radhika has been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा है। – Aman has been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से सो रहे हैं। – We have been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही है। – Ameesha has been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे हैं। – They have been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। – The students have been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा है। – Ramesh has been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा है। – He has been working on the computer since 9 o’clock.
Negative Sentence:
Structure: S + has/have + not + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से खेल नही रहा है। – He has not been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी नही कर रहा है। – Amit has not been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना नही सुन रहे हैं। – We have not been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से नही बुला रही है। – Radhika has not been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र नही कर रहा है। – Aman has not been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से नही सो रहे हैं। – We have not been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से नही रो रही है। – Ameesha has not been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में नही घूम रहे हैं। – They have not been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे हैं। – The students have not been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे नही खोज रहा है। – Ramesh has not been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा है। – He has not been working on the computer since 9 o’clock.
Interrogative Sentence:
Structure: Has/Have + S + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- क्या वह सुबह से खेल रहा है? – Has he been playing since morning?
- क्या अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा है? – Has Amit been preparing for the exam for four months?
- क्या हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे हैं? – Have We been listening to the song since 8 o’clock in the morning?
- क्या राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही है? – Has Radhika been calling her brother for a long time?
- क्या अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा है? – Has Aman been traveling by train for a week?
- क्या हम लोग कल रात से सो रहे हैं? – Have we been sleeping since last night?
- क्या अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही है? – Has Ameesha been crying since last 30 minutes?
- क्या वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे हैं? – Have they been roaming in the forest for two months?
- क्या क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं? – Have the students been studying in this school since the year 2019?
- क्या रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा है? – Has Ramesh been looking for me since 1 o’clock?
- क्या वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा है? – Has he been working on the computer since 9 o’clock?
WH Question Sentence:
Structure: Question word + Has/Have + S + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time?
Examples:
- वह सुबह से कहाँ खेल रहा है? – Where has he been playing since morning?
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी क्यों नहीं कर रहा है? – Why has Amit not been preparing for the exam for four months?
- हम लोग सुबह के 8 बजे से कौन सा गाना सुन रहे हैं? – Which song have we been listening to since 8 o’clock in the morning?
- राधिका अपने भाई को काफी समय से कहाँ बुला रही है? – Where has Radhika been calling her brother for a long time?
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र किसलिए कर रहा है? – Why has Aman been traveling by train for a week?
- हम लोग कल रात से कहाँ सो रहे हैं? – Where have we been sleeping since last night?
- अमीषा पिछले 30 मिनट से क्यों रो रही है? – Why has Ameesha been crying since last 30 minutes?
- वे लोग दो महीनो से किस जंगल में घूम रहे हैं? – In which forest have they been roaming for two months?
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में क्यों नही पढ़ रहे हैं? – Why have the students not been studying in this school since the year 2019?
- रमेश 1 बजे से मुझे कहाँ खोज रहा है? – Where has Ramesh been looking for me since 1 o’clock?
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे क्या काम कर रहा है? – What has he been working on the computer since 9 o’clock?
Past Tense (भूत काल)
Past Idefinite Tense
पहचान: Past idefinite tense के हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ ता था, ती थी, ते थे, या था, यी थी, ये थे, या, ये, यी, इ, लिया, ली आदि लगा होता है। जैसे-
- वह जाता था।
- मैं सोता था।
- राधिका नही गाती थी।
- क्या आप रोते थे?
- अमन क्यों नाचता था?
- सोहन गया।
- क्या राधा गाना गयी?
- उसने पत्र लिखा।
उपरोक्त सभी वाक्य Past idefinite tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य):
Structure– S + V2 + O + other words.
Example–
- मैं रोज स्कूल जाता था। – I went to school daily.
- मैंने उसे एक किताब दी। – I gave him a book.
- हम रोजाना अपना काम करते थे। – We did our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय पीते थे। – They drank tea evaryday morning.
- उसने एक पत्र लिखा। – He wrote a letter.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना खाते थे। You ate food after washing hand.
- राम कड़ी मेहनत करता था। – Ram worked hard.
- वह हमेशा सच बोलती थी। – She spoke the truth always.
- सोनम रोज स्कूल जाती थी। Sonam went to school daily.
- वह अपना किताब पढता था। He read his book.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य):
Structure– S + did + not + V1 + O.
Example–
- मैं रोज स्कूल नहीं जाता था। – I did not go to school daily.
- मैंने उसे एक किताब नही दी। – I did not give him a book.
- हम रोजाना अपना काम नही करते थे। – We did not do our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय नही पीते थे। – They did not drink tea evaryday morning.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना नही खाते थे। – You did not eat food after washing hand.
- वह शराब नहीं पिता था। – He did not drink alcohol.
- रमेश गाना नही गाता था। – Ramesh did not sing a song.
- उसने एक पत्र नही लिखा। – He did not write a letter.
- अमित और राधिका एक दुसरे को पसंद नहीं करते थे। – Amit and Radhika did not like each other.
Interrogative Sentence (प्रसन्नवाचक वाक्य):
Structure– Did + S + (not) + V1 + O?
Examples:
- क्या आप रोज अख़बार पढ़ते थे? – Did you read newspaper daily?
- क्या मैंने उसे एक किताब दी? – Did I gave him a book?
- क्या राम कड़ी मेहनत करता था? – Did Ram work hard?
- क्या वह हमेशा सच बोलती थी? – Did She speak the truth always?
- क्या सोनम रोज स्कूल जाती थी? Did Sonam go to school daily?
- क्या वह अपना किताब पढता था? Did he read his book?
- क्या हमलोग क्रिकेट नहीं खेलते थे? Did we not play cricket?
- क्या उसने एक पत्र नही लिखा? – Did he not write a letter?
WH Question Sentences:
Structure– Wh que + Did + S + (not) + V1 + O?
Examples-
- राम कड़ी मेहनत क्यों करता था? – Why did Ram work hard.
- तुमने क्या कहा? – What did you say?
- मैंने बॉल कैसे पकड़ लिया। – How did I catch the ball?
- वह हमेशा सच कैसे बोलती थी? – How did She speak the truth always.
- सोनम रोज स्कूल क्यों नही जाती थी? – Why did Sonam not go to school daily.
- वह अपना किताब कैसे पढता था? – How did he read his book.
- अमित और सोहन रात के खाने में क्या खाते थे? – What did Amit and Sohan eat for dinner?
- हमलोग केवल दो दिन में ही परीक्षा की तयारी कैसे करते थे? – How did we prepare for the exam in just two days?
Past Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे इत्यादि लगा रहे उसे हम Past continuous tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह जा रहा था।
- सीता नाच रही थी।
- अमन सो रहा था।
- राधिका खेल रही थी।
- तुम क्यों नहीं जा रहे थे?
- हमलोग पढ़ रहे थे।
- क्या तुम सुन रहे थे?
उपरोक्त सभी वाक्य Past continous tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence:
Structure: S + Was/Were + V4 (V+ing) + O.
इस टेंस के वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने में वाक्य के subject के अनुसार helping verb was या were का प्रयोग किया जाता है। I, He, She, It तथा Singular Noun के साथ was का प्रयोग और We, You, They तथा Plural Noun के साथ were का प्रयोग होता है। was और were का प्रयोग विस्तार से यहाँ पढ़ें- use of was and were in Hindi.
Examples:
- वह जा रहा थे। – He was going.
- सीता नाच रही थी। – Sita was dancing.
- अमन सो रहा था। – Aman was sleeping.
- राधिका खेल रही थी। – Radhika was playing.
- हमलोग फल खा रहे थे। – We were eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे थे। – Amit and Raj were fighting with each other.
- तुम उसकी मदद कर रहे थे। – You were helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने जा रहे थे। – They were going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा था। – I was writing a book of English grammar.
Negative Sentence:
Structure: S + Was/Were + Not + V4 (V+ing) + O.
Examples:
- वह नही जा रहा था। – He was not going.
- सीता नही नाच रही थी। – Sita was not dancing.
- अमन नही सो रहा था। – Aman was not sleeping.
- राधिका खेल नही रही थी। – Radhika was not playing.
- हमलोग फल नही खा रहे थे। – We were not eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से नही झगड़ रहे थे। – Amit and Raj were not fighting with each other.
- तुम उसकी मदद नहीं कर रहे थे। – You were not helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने नही जा रहे थे। – They were not going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब नही लिख रहा था। – I was not writing a book of English grammar.
Interrogative Sentence:
Structure: Was/Were + S + (Not) + V4 + O?
Examples:
- क्या वह जा रहा था? – Was he going?
- क्या सीता नाच रही थी? – Was Sita dancing?
- क्या अमन सो रहा था? – Was Aman sleeping?
- क्या राधिका नही खेल रही थी? – Was Radhika not playing?
- क्या हमलोग फल नही खा रहे थी? – Were we not eating fruits?
- क्या अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे थे? – Were Amit and Raj fighting with each other?
- क्या तुम उसकी मदद कर रहे थे? – Were you helping him?
- क्या वे लोग रमेश को पीटने जा रहे थे? – Were they going to beat Ramesh?
- क्या मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा था? – Was I writing a book of English grammar?
WH Question Sentence:
Structure: Wh Que + Was/Were + S + (Not) + V4 + O?
Examples:
- वह कहाँ जा रहा था? – Where was he going.
- सीता क्यों नही नाच रही थी? – Why was Sita not dancing.
- अमन कहाँ सो रहा था? – Where was Aman sleeping.
- राधिका क्या खेल रही थी? – What was Radhika playing.
- हमलोग कौन सा फल खा रहे थे? – Which fruits were we eating.
- अमित और राज एक दुसरे से क्यों झगड़ रहे थे? – Why were Amit and Raj fighting with each other.
- तुम उसकी क्या मदद कर रहे थे? – What were you helping him.
- वे लोग रमेश को कब पीटने जा रहे थे? – When were they going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब कैसे लिख रहा था? – How was I writing a book of English grammar.
Past Perfect Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में या था, यी थी, ये थे, चूका था, चुकी थी, चुके थें, लिया था, लिए थे, ली थी इत्यादि लगा होता है उसे हम Past perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसा-
- वह जा चूका था।
- सीता खेल चुकी थी।
- सोहन ने खाना खा लिया था।
- क्या अमित पढ़ चूका था?
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके थे।
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी थी।
- मैंने पढाई पूरा कर लिया था।
- तुम उसे क्यों नही बुला लिए थे?
- रंजन सोया था।
- तुम लोग नहायी थी।
उपरोक्त सभी वाक्य Past perfect tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence:
Structure: S + had + V3 + O + other word.
Example:
- वह जा चूका था। – He had gone.
- सीता खेल चुकी थी। – Sita had played.
- सोहन ने खाना खा लिया था। – Sohan had eaten food.
- अमित पढ़ चूका था। – Amit had read.
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके थे। – Raj and Sohan had passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी थी। – Radhika had married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया था। – I had completed my study.
- तुम उसे बुला लिए थे? – You had called him.
- रंजन सोया था। – Ranjan had slept.
- तुम लोग नहायी थी। – You guys had taken bath.
- रमेश अपना काम कर चूका था। – Ramesh had done his work.
- मै किताबे खरीद चूका था। – I had purchased books.
कई पर वाक्यों में दो कार्य का जिक्र होता है। जैसे-
- राम को आने से पहले मैं सो चूका था।
- डॉक्टर को आने से पहले मरीज मर चूका था।
- सोहन को स्टेशन जाने से पहले गाडी जा चुकी थी।
इस प्रकार के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए दो टेंस के नियम का उपयोग होता है। जो कार्य पहले समाप्त हुवा होता है उसका अनुवाद present perfect tense के नियम के अनुसार बनता है तथा जो कार्य बाद में होता है उसे present indefinite tense के नियम से बनाते हैं। तथा दोनों वाक्यों के बिच में before या after का प्रयोग होता है।
- राम को आने से पहले मैं सो चूका था। – I had slept before Ram came.
- डॉक्टर को आने से पहले मरीज मर चूका था। – The patient had dead before the doctore came.
- सोहन को स्टेशन पहुचने से पहले गाडी जा चुकी थी। – The train had gone before Soham reached the station.
Negative Sentence:
Structure: S + Had + Not + V3 + O + other word.
Example:
- वह नही जा चूका था। – He had not gone.
- सीता नही खेल चुकी थी। – Sita had not played.
- सोहन ने खाना नही खा लिया था। – Sohan had not eaten food.
- अमित पढ़ नही चूका था। – Amit had not read.
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके थे। – Raj and Sohan had not passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी नही कर चुकी थी। – Radhika had not married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा नही कर लिया था। – I had not completed my study.
- तुम उसे नही बुला लिए थे? – You had not called him.
- रंजन सोया नही था। – Ranjan had not slept.
- तुम लोग नही नहायी थी। – You guys had not taken bath.
- रमेश अपना काम नही कर चूका था। – Ramesh had not done his work.
- मै किताबे नही खरीद चूका था। – I had not purchased books.
Interrogative Sentence:
Structure: Had + S + (Not) + V3 + O + other word.
Example:
- क्या वह जा चूका था? – Had he gone?
- क्या सीता नही खेल चुकी थी? – Had Sita not played?
- क्या सोहन ने खाना खा लिया था? – Had Sohan eaten food?
- क्या अमित पढ़ नही चूका था? – Had Amit not read?
- क्या राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके थे? – Had Raj and Sohan passed the examination?
- क्या राधिका सोहन से शादी कर चुकी थी? – Had Radhika married with Sohan?
- क्या मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया था? – Had I completed my study?
- क्या तुम उसे नही बुला लिए थे? – Had you not called him?
- क्या रंजन सोया नही था? – Had Ranjan not slept?
- क्या तुम लोग नहायी थी? – Had you guys taken bath?
- क्या रमेश अपना काम कर चूका था? – Had Ramesh done his work?
- क्या मै किताबे खरीद चूका था? – Had I purchased books?
WH Question Sentences Sentence:
Structure: Question Word + Had + S + (Not) + V3 + O + other word.
Example:
- वह कहाँ जा चूका था? – Where had he gone?
- सीता कब खेल चुकी थी? – When had Sita played?
- सोहन ने क्या खाना खा लिया था? – What had Sohan eaten food?
- अमित कैसे पढ़ चूका था? – How had Amit read?
- राज और सोहन कब परीक्षा पास हो चुके थे? – When had Raj and Sohan passed the examination?
- राधिका सोहन से शादी कैसे कर ली थी? – How had Radhika married with Sohan?
- मैंने अपना पढाई पूरा कब कर लिया था? – When had I completed my study?
- तुम उसे क्यों नही बुला लिए थे? – Why had you not called him?
- रंजन कबसे सोया था? – How long had Ranjan slept?
- तुम लोग कितने बजे नहायी थी? – What time had you guys taken bath?
- रमेश अपना काम कैसे कर चूका था? – How had Ramesh done his work?
- मै किताबे कहाँ से खरीद चूका था? – From where had I purchased books?
Past Perfect Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ रहा था, रही थी, रहे थे, इत्यादि लगा रहे तथा वाक्य में किसी निश्चित या अनिश्चित समय का जिक्र हो जैसे- दो दिन से, चार बजे से, दो सप्ताह से, सुबह से, दोपहर से, आठ बजे से इत्यादि तो वाक्यों को हम Past perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह सुबह से खेल रहा था।
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था।
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे थे।
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही थी।
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था।
- हम लोग कल रात से सो रहे थे।
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही थी।
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे थे।
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थे।
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा था।
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा था।
उपरोक्त सभी वाक्य Past perfect continous tense के वाक्य है। ये देखने में Past continuous tense के वाक्य जैसे ही लगते हैं बस इनमे अतिरिक्त किसी समय का जिक्र होता है। आइये अब हम इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule जानते हैं।
Affirmative Sentence:
Structure: S + had + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से खेल रहा था। – He had been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था। – Amit had been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे थें। – We had been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही थी। – Radhika had been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था। – Aman had been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से सो रहे थे। – We had been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही थी। – Ameesha had been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे थें। – They had been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थें। – The students had been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा था। – Ramesh had been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा था। – He had been working on the computer since 9 o’clock.
Negative Sentence:
Structure: S + had + not + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से खेल नही रहा था। – He had not been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी नही कर रहा था। – Amit had not been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना नही सुन रहे थें। – We had not been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से नही बुला रही थी। – Radhika had not been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र नही कर रहा था। – Aman had not been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से नही सो रहे थें। – We had not been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से नही रो रही थी। – Ameesha had not been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में नही घूम रहे थें। – They had not been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे थें। – The students had not been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे नही खोज रहा था। – Ramesh had not been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा थे। – He had not been working on the computer since 9 o’clock.
Interrogative Sentence:
Structure: Had+ S + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- क्या वह सुबह से खेल रहा था? – Had he been playing since morning?
- क्या अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था? – Had Amit been preparing for the exam for four months?
- क्या हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुन रहे थे? – Had We been listening to the song since 8 o’clock in the morning?
- क्या राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही थी? – Had Radhika been calling her brother for a long time?
- क्या अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था? – Had Aman been traveling by train for a week?
- क्या हम लोग कल रात से सो रहे थे? – Had we been sleeping since last night?
- क्या अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही थी? – Had Ameesha been crying since last 30 minutes?
- क्या वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे थे? – Had they been roaming in the forest for two months?
- क्या क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थें? – Had the students been studying in this school since the year 2019?
- क्या रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा था? – Had Ramesh been looking for me since 1 o’clock?
- क्या वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा था? – Had he not been working on the computer since 9 o’clock?
WH Question Sentence:
Structure: Question word + Had + S + (not) + been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से कहाँ खेल रहा था? – Where had he been playing since morning?
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी क्यों नहीं कर रहा था? – Why had Amit not been preparing for the exam for four months?
- हम लोग सुबह के 8 बजे से कौन सा गाना सुन रहे थें? – Which song had we been listening to since 8 o’clock in the morning?
- राधिका अपने भाई को काफी समय से कहाँ बुला रही थी? – Where had Radhika been calling her brother for a long time?
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र किसलिए कर रहा था? – Why had Aman been traveling by train for a week?
- हम लोग कल रात से कहाँ सो रहे थें? – Where had we been sleeping since last night?
- अमीषा पिछले 30 मिनट से क्यों रो रही थी? – Why had Ameesha been crying since last 30 minutes?
- वे लोग दो महीनो से किस जंगल में घूम रहे थें? – In which forest had they been roaming for two months?
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में क्यों नही पढ़ रहे थे? – Why had the students not been studying in this school since the year 2019?
- रमेश 1 बजे से मुझे कहाँ खोज रहा था? – Where had Ramesh been looking for me since 1 o’clock?
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे क्या काम कर रहा था? – What had he been working on the computer since 9 o’clock?
Future Tense (भविष्य काल)
Future Indefinite Tense
पहचान: Future idefinite tense के हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ गा, गी, गे आदि लगा होता है। जैसे-
- वह जाएगा।
- मैं सोऊंगा।
- राधिका गाना नहीं गाएगी।
- क्या आप रोएंगे?
- अमन क्यों नाचेगा?
उपरोक्त सभी वाक्य Future idefinite tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य):
Structure– S + Shall/Will + V1 + O + Other words.
नोट: किसी भी future tense के वाक्य में subject के अनुसार shall तथा will का प्रयोग होता ही है। I, we के साथ shall का प्रयोग होता है तथा बाकि के अन्य सभी subject जैसे – He, she, it, they, you, name आदि के साथ will का प्रयोग होता है।
Example–
- मैं रोज स्कूल जाऊंगा। – I shall go to school daily.
- हम रोजाना अपना काम करेंगे। – We shall do our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय पियेंगे। – They will drink tea evaryday morning.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना खाओगे। You will eat food after washing hand.
- राम कड़ी मेहनत करेगा। – Ram will work hard.
- वह हमेशा सच बोलेगी। – She will speak the truth always.
- सोनम रोज स्कूल जायेगा। – Sonam will go to school daily.
- वह अपना किताब पढ़ेगा। – He will learn his book.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य):
Structure– S + shall/will + not + V1 + O.
Example–
- मैं रोज स्कूल नहीं जाऊंगा। – I shall not go to school daily.
- हम रोजाना अपना काम नही करेगा। – We shall not do our work reguraly.
- वे रोज सुबह चाय नही पियेंगे। – They will not drink tea evaryday morning.
- तुम हाथ धोने के बाद खाना नही खाओगे। – You will not eat food after washing hand.
- वह शराब नहीं पिएगा। – He will not drink alcohol.
- रमेश गाना नही गायेगा। – Ramesh will not sing a song.
- अमित और राधिका एक दुसरे को पसंद नहीं करेंगे। Amit and Radhika will not like each other.
Interrogative Sentence (प्रसन्नवाचक वाक्य):
Structure– Shall/Will + S + (not) + V1 + O?
Examples:
- क्या आप रोज अख़बार पढेंगे? – Will you read newspaper daily?
- क्या राम कड़ी मेहनत करेगा? – Will Ram work hard?
- क्या वह हमेशा सच बोलेगी? – Will She speak the truth always?
- क्या सोनम रोज स्कूल जाएगी? Will Sonam go to school daily?
- क्या वह अपना किताब पढ़ेगा? Will he learn his book?
- क्या हमलोग क्रिकेट नहीं खेलेंगे? Shall we not play cricket?
WH Question Sentences:
जिस हिंदी वाक्य के बिच में क्या, कैसे, क्यों, कब, कहा, किसलिए, आदि प्रसनवाचक शब्द लगे होते हैं उन्हें ही WH Question sentences कहते हैं। Future indefinite tense में इस प्रकार के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने का rule इस प्रकार है-
Structure– Wh que + Do/Does + S + (not) + V1 + O?
Examples-
- राम कड़ी मेहनत क्यों करेगा? – Whay will Ram works hard?
- वह हमेशा सच कैसे बोलेगी? – How will She speak the truth always?
- सोनम रोज स्कूल क्यों नही जाएगी? – Why will Sonam not go to school daily?
- वह अपना किताब कैसे पढ़ेगा? – How will he read his book?
- अमित और सोहन रात के खाने में क्या खायेंगे? – What will Amit and Sohan eat for dinner?
- हमलोग केवल दो दिन में ही परीक्षा की तयारी कैसे करेंगे? – How shall we prepare for the exam in just two days?
Future Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे इत्यादि लगा रहे उसे हम Future continuous tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह जा रहा होगा।
- सीता नाच रही होगी।
- अमन सो रहा होगा।
- राधिका खेल रही होगी।
- तुम क्यों नहीं जा रहे होगे?
- हमलोग पढ़ रहे होंगे।
- क्या तुम सुन रहे होगे?
उपरोक्त सभी वाक्य Future continous tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence:
Structure: S + Shall/Will + Be + V4 + O + Other words.
Examples:
- वह जा रहा होगा। – He will be going.
- सीता नाच रही होगी। – Sita will be dancing.
- अमन सो रहा होगा। – Aman will be sleeping.
- राधिका खेल रही होगी। – Radhika will be playing.
- हमलोग फल खा रहे होंगे। – We shall be eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे होंगे। – Amit and Raj will be fighting with each other.
- तुम उसकी मदद कर रहे होगे। – You will be helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने जा रहे होंगे। – They will be going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा हूँगा। – I shall be writing a book of English grammar.
Negative Sentence:
Structure: S + Shall/Will + Not + Be + V4 + O.
Examples:
- वह जा रहा होगा। – He will not be going.
- सीता नाच रही होगी। – Sita will not be dancing.
- अमन सो रहा होगा। – Aman will not be sleeping.
- राधिका खेल रही होगी। – Radhika will not be playing.
- हमलोग फल खा रहे होंगे। – We shall not be eating fruits.
- अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे होंगे। – Amit and Raj will not be fighting with each other.
- तुम उसकी मदद कर रहे होगे। – You will not be helping him.
- वे लोग रमेश को पीटने जा रहे होंगे। – They will not be going to beat Ramesh.
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा हूँगा। – I shall not be writing a book of English grammar.
Interrogative Sentence:
Structure: Shall/Will + S + (Not) + Be + V4 + O?
Examples:
- क्या वह जा रहा होगा? – Will he be going?
- क्या सीता नाच रही होगी? – Will Sita be dancing?
- क्या अमन सो रहा होगा? – Will Aman be sleeping?
- क्या राधिका नही खेल रही होगी? – Will Radhika not be playing?
- क्या हमलोग फल नही खा रहे हैं? – Shall we not be eating fruits?
- क्या अमित और राज एक दुसरे से झगड़ रहे होंगे? – Will Amit and Raj be fighting with each other?
- क्या तुम उसकी मदद कर रहे होगे? – Will you be helping him?
- क्या वे लोग रमेश को पीटने जा रहे होंगे? – Will they be going to beat Ramesh?
- क्या मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब लिख रहा हूँगा? – Shall I be writing a book of English grammar?
WH Question Sentence:
Structure: Wh Que + Shall/Will + S + (Not) + Be + V4 + O?
Examples:
- वह कहाँ जा रहा होगा? – Where will he be going?
- सीता क्यों नही नाच रही होगी? – Why will Sita not be dancing?
- अमन कहाँ सो रहा होगा? – Where will Aman be sleeping?
- राधिका क्या खेल रही होगी? – What will Radhika be playing?
- हमलोग कौन सा फल खा रहे होंगे? – Which fruits shall we be eating?
- अमित और राज एक दुसरे से क्यों झगड़ रहे होंगे? – Why will Amit and Raj be fighting with each other?
- तुम उसकी क्या मदद कर रहे होगे? – What will you be helping him?
- वे लोग रमेश को कब पीटने जा रहे होंगे? – When will they be going to beat Ramesh?
- मैं इंग्लिश ग्रामर की एक किताब कैसे लिख रहा हूँगा? – How shall I be writing a book of English grammar?
Future Perfect Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा, ली होगी, लिए होंगे, दिया होगा, दी होगी, चुकेगा, चुकेगी, चुकूँगा इत्यादि लगा होता है उसे हम Future perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसा-
- वह जा चूका होगा।
- सीता खेल चुकी होगी।
- सोहन ने खाना खा लिया होगा।
- क्या अमित पढ़ चूका होगा?
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके होंगे।
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी होगी।
- मैंने पढाई पूरा कर लिया होगा।
- तुम उसे क्यों नही बुला लिए होगे?
- रंजन सो गया होगा।
- तुम लोग नहा चुकोगी।
उपरोक्त सभी वाक्य Future perfect tense के वाक्य हैं। आइये अब इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule देखे-
Affirmative Sentence:
Structure: S + Shall/Will + Have + V3 + O + other word.
Example:
- वह जा चूका होगा। – He will have gone.
- सीता खेल चुकी होगी। – Sita will have played.
- सोहन ने खाना खा लिया होगा। – Sohan will have eaten food.
- अमित पढ़ चूका होगा। – Amit will have read.
- राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके होंगे। – Raj and Sohan will have passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी कर चुकी होगी। – Radhika will have married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया होगा। – I shall have completed my study.
- तुम उसे बुला लिए होगे? – You will have called him.
- रंजन सो गया होगा। – Ranjan will have slept.
- तुम लोग नहा चुकी होगी। – You guys will have taken bath.
- रमेश अपना काम कर चूका होगा। – Ramesh will have done his work.
- मै किताबे खरीद चूका हूँगा। – I shall have purchased books.
Negative Sentence:
Structure: S + Shall/Will + Not + Have + V3 + O + other word.
Example:
- वह नही जा चूका होगा। – He will not have gone.
- सीता खेल नही चुकी होगी। – Sita will not have played.
- सोहन ने खाना नही खा लिया होगा। – Sohan will not have eaten food.
- अमित पढ़ नही चूका होगा। – Amit will not have read.
- राज और सोहन परीक्षा पास नही हो चुके होंगे। – Raj and Sohan will not have passed the examination.
- राधिका सोहन से शादी नही कर चुकी होगी। – Radhika will not have married with Sohan.
- मैंने अपना पढाई पूरा नही कर लिया होगा। – I shall not have completed my study.
- तुम उसे नही बुला लिए होगे? – You will not have called him.
- रंजन नही सो गया होगा। – Ranjan will not have slept.
- तुम लोग नही नहा चुकी होगी। – You guys will not have taken bath.
- रमेश अपना काम नही कर चूका होगा। – Ramesh will not have done his work.
- मै किताबे खरीद नही चूका हूँगा। – I shall not have purchased books.
Interrogative Sentence:
Structure: Shall/Will + S + (Not) + Have + V3 + O + other word?
Example:
- क्या वह जा चूका होगा। – Will he have gone.
- क्या सीता खेल चुकी होगी। – Will Sita have played.
- क्या सोहन ने खाना खा लिया होगा। – Will Sohan have eaten food.
- क्या अमित पढ़ चूका होगा। – Will Amit have read.
- क्या राज और सोहन परीक्षा पास हो चुके होंगे। – Will Raj and Sohan have passed the examination.
- क्या राधिका सोहन से शादी कर चुकी होगी। – Will Radhika have married with Sohan.
- क्या मैंने अपना पढाई पूरा कर लिया होगा। – Shall I have completed my study.
- क्या तुम उसे बुला लिए होगे? – Will you have called him.
- क्या रंजन सो गया होगा। – Will Ranjan have slept.
- क्या तुम लोग नहा चुकी होगी। – Will you guys have taken bath.
- क्या रमेश अपना काम कर चूका होगा। – Will Ramesh have done his work.
- क्या मै किताबे खरीद चूका हूँगा। – Shall I have purchased books.
WH Question Sentences:
Structure: Question Word + Shall/Will + S + (Not) + Have + V3 + O + other word?
Example:
- वह कहाँ जा चूका होगा? – Where will he have gone?
- सीता कब खेल चुकी होगी? – When will Sita have played?
- सोहन ने क्या खाना खा लिया होगा? – What will Sohan have eaten foof?
- अमित क्या नहीं पढ़ चूका होगा? – What will Amit not have read?
- राज और सोहन कैसे परीक्षा पास हो चुके होंगे? – How will Raj and Sohan have passed the examination?
- राधिका सोहन से शादी कब कर चुकी होगी? – When will Radhika have married with Sohan?
- मैंने अपना पढाई पूरा कब कर लिया होगा? – When shall I have completed my study?
- तुम उसे कहाँ बुला लिए होगे? – Where will you have called him?
- रंजन कैसे सो गया होगा? – How will Ranjan have slept?
- तुम लोग क्यों नहा चुकी होगी? – Why will you guys have taken bath?
- रमेश अपना काम कब कर चूका होगा? – When will Ramesh have done his work?
- मै किताबे कहाँ से खरीद चूका हूँगा? – From where shall I have purchased books?
Future Perfect Continuous Tense
पहचान: जिस हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रही होंगी, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, ता रहूँगा इत्यादि लगा रहे तथा वाक्य में किसी निश्चित या अनिश्चित समय का जिक्र हो जैसे- दो दिन से, चार बजे से, तीन सप्ताह से, सुबह से, दोपहर से, आठ बजे से इत्यादि तो वाक्यों को हम Future perfect tense का वाक्य समझते हैं। जैसे-
- वह सुबह से खेल रहा होगा।
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा होगा।
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुनते रहेंगे।
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही होगी।
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा होगा।
- हम लोग कल रात से सो रहे होंगे।
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रति रही होगी।
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूमते रहे होंगे।
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे होंगे।
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा होगा।
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा होगा।
उपरोक्त सभी वाक्य Future perfect continous tense के वाक्य है। ये देखने में Future continuous tense के वाक्य जैसे ही लगते हैं बस इनमे अतिरिक्त किसी समय का जिक्र होता है। आइये अब हम इनका ट्रांसलेशन बनाने का rule जानते हैं।
Affirmative Sentence:
Structure: S + shall/will + have been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से खेल रहा होगा। – He will have been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा होगा। – Amit will have been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुनते रहे होंगे। – We shall have been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से बुला रही होगी। – Radhika will have been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा होगा। – Aman will have been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से सो रहे होंगे। – We shall have been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही होगी। – Ameesha will have been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे होंगे। – They will have been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे होंगे। – The students will have been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा होगा। – Ramesh will have been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा होगा। – He will have been working on the computer since 9 o’clock.
Negative Sentence:
Structure: S + shall/will + not + have been + V4 + O + other words + since/for + time.
Examples:
- वह सुबह से नही खेल रहा होगा। – He will not have been playing since morning.
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी नही कर रहा होगा। – Amit will not have been preparing for the exam for four months.
- हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना नही सुनते रहे होंगे। – We shall not have been listening to the song since 8 o’clock in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से नही बुला रही होगी। – Radhika will not have been calling her brother for a long time.
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र नही कर रहा होगा। – Aman will not have been traveling by train for a week.
- हम लोग कल रात से सो नही रहे होंगे। – We shall not have been sleeping since last night.
- अमीषा पिछले 30 मिनट से नही रो रही होगी। – Ameesha will not have been crying since last 30 minutes.
- वे लोग दो महीनो से जंगल में नही घूम रहे होंगे। – They will not have been roaming in the forest for two months.
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे होंगे। – The students will not have been studying in this school since the year 2019.
- रमेश 1 बजे से मुझे खोज नही रहा होगा। – Ramesh will not have been looking for me since 1 o’clock.
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा होगा। – He will not have been working on the computer since 9 o’clock.
Interrogative Sentence:
Structure: shall/will + S + (not) + have been + V4 + O + other words + since/for + time?
Examples:
- क्या वह सुबह से खेल रहा होगा? – Will he have been playing since morning?
- क्या अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा होगा? – Will Amit have been preparing for the exam for four months?
- क्या हम लोग सुबह के 8 बजे से गाना सुनते रहे होंगे? – Shall we have been listening to the song since 8 o’clock in the morning?
- क्या राधिका अपने भाई को काफी समय से नही बुला रही होगी? – Will Radhika not have been calling her brother for a long time?
- क्या अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा होगा? – Will Aman have been traveling by train for a week?
- क्या हम लोग कल रात से सो रहे होंगे? – Shall we have been sleeping since last night?
- क्या अमीषा पिछले 30 मिनट से रो रही होगी? – Will Ameesha have been crying since last 30 minutes?
- क्या वे लोग दो महीनो से जंगल में घूम रहे होंगे? – Will They have been roaming in the forest for two months?
- क्या क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में पढ़ रहे होंगे? – Will The students have been studying in this school since the year 2019?
- क्या रमेश 1 बजे से मुझे खोज रहा होगा? – Will Ramesh have been looking for me since 1 o’clock?
- क्या वह 9 बजे से कंप्यूटर पे काम कर रहा होगा? – Will He have been working on the computer since 9 o’clock?
WH Question Sentence:
Structure: question word + shall/will + S + (not) + have been + V4 + O + other words + since/for + time?
Examples:
- वह सुबह से कहाँ खेल रहा होगा? – Where will he have been playing since morning?
- अमित चार महीने से परीक्षा की तयारी क्यों नहीं कर रहा होगा? – Why will Amit not have been preparing for the exam for four months?
- हम लोग सुबह के 8 बजे से कौन सा गाना सुन रहे होंगे? – Which song shall we have been listening to since 8 o’clock in the morning?
- राधिका अपने भाई को काफी समय से कहाँ बुला रही होगी? – Where will Radhika have been calling her brother for a long time?
- अमन एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र किसलिए कर रहा होगा? – Why will Aman have been traveling by train for a week?
- हम लोग कल रात से कहाँ सो रहे होंगे? – Where shall we have been sleeping since last night?
- अमीषा पिछले 30 मिनट से क्यों रो रही होगी? – Why will Ameesha have been crying since last 30 minutes?
- वे लोग दो महीनो से किस जंगल में घूम रहे होंगे? – In which forest will they have been roaming for two months?
- क्षात्र वर्ष 2019 से इसी स्कूल में क्यों नही पढ़ रहे होंगे? – Why will the students not have been studying in this school since the year 2019?
- रमेश 1 बजे से मुझे कहाँ खोज रहा होगा? – Where will Ramesh have been looking for me since 1 o’clock?
- वह 9 बजे से कंप्यूटर पे क्या काम कर रहा होगा? – What will he have been working on the computer since 9 o’clock?
Complete Tense In Hindi Pdf Download | Tense Chart Pdf download
दोस्तों मैंने आपको यहाँ complete tense in Hindi पढ़ाया जिसमे हमने tense के प्रकार (types of tense), tense rules, chart, definition इत्यादि पढ़ा।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो tense के pdf की मांग करते हैं। कइयो को इन्टरनेट की समस्या होती है इसलिए मैं आपको complete tense pdf download करने की भी सुविधा देने वाला हूँ। उपर दिए गये टेंस का pdf आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
tense in Hindi pdf download | tense chart pdf download करने के लिए निचे दिए गये डाउनलोड बटन पे क्लिक करें।
Conclusion
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप tense in Hindi, what is tense, types of tesnse, present tense, past tense, future tense, आदि अच्छे से समझ गये होंगे।
English grammar में tense का ज्ञान होना काफी जरुरी है क्योकि इंग्लिश बोलने सिखने के लिए यह एक पिलड़ की तरह है। अगर आपको अच्छे से बिना गलती किये Hindi to English translation बनाने सीखना है तो tense के साथ साथ इस ब्लॉग पे लिखे गये सारे पोस्ट जो इंग्लिश सिखने से समन्धित है, पढना होगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको यह complete tense in Hindi, tense in hindi pdf download, tense के प्रकार (types of tense in Hindi), tense rule, chart, pdf आदि की पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें ताकि अन्य लोग भी इसे सिख सकें। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे comment अवश्य करें।
Present indefinite tense ke interrogative sentence me verb ki 1st form.m s/es nhi lgate hai..Tumne lgaye h jo glt h..Reply kro kya reason h
हेल्लो विक्की, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, दरअसल यह लेखक की गलती के वजह से हुआ था। आपने हमे बताया, धन्यवाद्। पोस्ट में हुई गलतियों को सुधार दिया गया है।
Nice
nice jankari thank you
Please may I help you English tense
Sir Past indefinite tense ka
Affirmative sentence Nine me mistakes hai
And sentence nine me webt nahi went hoga.
Thankyou ♥️♥️
And past ke negative sentence me bhi mistake hai sir
Writing mistakes थी, सही कर दी गयी है। बताने के लिए आपका धन्यवाद।
बहुत बहुत आभारी 🙏🙏
So nice sir but share it pdf ☺️
PDF download ka button ka option nahi aa rha
There is no download PDF button