25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

PSC Full Form: पीएससी क्या है, Exam की तैयारी, योग्यता

PSC एक ऐसा एग्जाम होता है, जिसको आप पास करने के बाद आप बहुत सारी सरकारी जॉब्स को प्राप्त कर सकते हो। आप एक नहीं अनेक जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हो। लेकिन Psc full form क्या होती है? और पीएसी का एग्जाम कैसे होता है? पीएससी एग्जाम पैटर्न क्या है? Psc का एग्जाम कौन कराता है? Psc एग्जाम क्लियर करने के बाद आप किया वन सकते हो चलिए जानते हैं।

PSC full form

भारत में बेरोजगारी चरम सीमा पे है इसलिए युवाओ में नौकरी के लिए मारा मारी है। अलग अलग विभाग और अलग पदों के लिए विभिन्न प्रकार के exam कराये जाते हैं। पर उस एग्जाम के लिए क्षात्र को पहले से तैयारी करनी होती है। किसी भी विभाग में नौकरी पाने के लिए आपके पास उसके लिए होने वाली एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी होना ही चाहिए।

इसी दौरान आज के इस लेख में मैं आपको PSC term से औगत कराने वाला हूँ। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Psc full form – पीएससी का फुल फॉर्म

PSC का फुल फॉर्म छोटा सा होता है इसको इंग्लिश में (Public Service Commission) कहा जाता है।

  • P – Public 
  • S – Service
  • C – Commission

PSC को हिंदी में (लोक सेवा आयोग) कहा जाता है।

  • P – Public – लोक 
  • S – Service – सेवा
  • C – Commission – आयोग 
  • ENGLISH – (Public Service Commission) 
  • HINDI – (लोक सेवा आयोग)

Psc का एग्जाम कौन कराता है?

नेशनल लेवल की मुख्य रूप से दो परीक्षाएं होती हैं?

  1. UPSC
  2. PSC 

UPSC परीक्षा को केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाता है। और यहीं पर पीएससी को राज्य लेवल की परीक्षा माना जाता है इसको राज्य की सरकार करवाती हैं।

UPSC एग्जाम क्लियर करने के बाद आप नेशनल लेवल पर हाई पोस्ट पर जाते हो। लेकिन PSC एग्जाम upsc से थोड़ा निचे लेवल का होता है। इसको क्लियर करने के बाद आप एक एक राज्य के लिए बड़े अधिकारी बन सकते हो और अधिक हद तक आप एक राज्य को बदल सकते हो।

UPSC और PSC के बारे में हम और अच्छे से तब समझ सकते हैं जब हम इन दोनों एग्जाम को क्लियर करने के बाद मिलने वाली नौकरी को जान जाये।

UPSC एग्जाम से क्या बन सकते हैं

यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना कोई आसान काम नहीं है! इसको क्लियर करने के लिए 2 से 3 साल लग जाते हैं और बहुत सारे लोग इसको क्लियर नहीं कर पाते हैं। लेकिन जिस व्यक्ति का सपना होता है यूपीएससी क्लियर करने का और वह अपनी ऊपर कॉन्फिडेंस रखता है तो बहुत सारे लोग इसको क्लियर भी कर लेते हैं।

तो यूपीएससी क्लियर करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब मिल सकती है। और सभी बड़े लेवल की होती है। जैसे कि यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद आप 

  • आईएएस ऑफिसर बन सकते हो 
  • यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद आप आईपीएस बन सकते हो 
  • यूपीएससी क्लियर करने के बाद आईएफएस
  • और IRS जैसे बड़े-बड़े पद प्राप्त कर सकते हो 

इन सभी पदों पर आपको जनता के द्वारा सम्मान बहुत दिया जाता है और आपकी सैलरी भी काफी ज्यादा होती है। UPSC के बारे में और जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें- UPS क्या है, इसका फुल फॉर्म

PSC एग्जाम से क्या बन सकते हैं? 

पीएससी एग्जाम को क्लियर करने के बाद जीपीएससी आयोग ने मिलकर जितनी नौकरियां बनाई हैं राज्य के सेवा के लिए इसमें से आपको कोई भी मिल सकती हैं। 

आपको किसी भी राज्य में सरकारी नौकरी दी जा सकती हैं। पीएससी एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप राज्य सिविल सेवा की नौकरी कर सकते हो। राज्य पुलिस सेवा जैसे – बड़े – बड़े पद प्राप्त कर सकते हो। 

PSC एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको सरकारी नौकरी में लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाता है। अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिलता है। तो अगर आप भी Psc की तैयारी करना चाहते हो तो आगे पढ़े!

PSC नौकरी की लिस्ट 2022

  • राज्य सिविल सेवा – (Deputy Collector)
  • राज्य खाता सेवा – (State Accounts Service)
  • जिला आबकारी अधिकारी – (District Excise Officer)
  • राज्य कर अधिकारी – (State Tax Officer)

PSC कोर्स कितने साल का होता है?

PSC कोर्स कितने साल का होता है? यह जानना बहुत ही जरूरी है यह कोर्स सिर्फ 1 साल का होता है! जो कि राज्य सरकार की तरफ से हर साल इसके एग्जाम कराए जाते हैं। लेकिन व्यक्ति को इस को पास करने के लिए 2 से 3 साल का समय लग जाता है।

इस कोर्स को क्लियर करने का समय आपके ऊपर निर्भर करता है। आप कितने ज्यादा शक्तिशाली हैं आप कितना ज्यादा अध्ययन कर सकते हैं। यह आपके ऊपर ही निर्भर करता है। आप इसको एक बार में अगर क्लियर कर लेते हो तो आपको सिर्फ 1 साल का ही समय लगेगा।

PSC की तैयारी कैसे करे (how to prepare for psc)

दोस्तों अगर आप पीएससी पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम को क्लियर करना चाहते हो! इसमें आप अच्छे नंबरों से पास होना चाहते हो तो इसके बारे में आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो जरूर करना है।

आजकल जमाना डिजिटल हो चुका है इसलिए आप अगर पीएससी की तैयारी करना चाहते हो तो इसको आप दो तरीके से कर सकते हो। 

  • सबसे पहला तरीका है कि आप ट्यूशन सेंटर में जाकर पीएससी की तैयारी करें 
  • दूसरा तरीका है कि आप घर बैठे ऑनलाइन पीएससी की तैयारी कर सकते हो 

उसके बाद अपना सिलेबस सिलेक्ट करें। हर जिले का अलग-अलग हिसाब से सिलेबस होता है। तो आप अपने जिले के हिसाब से सिलेबस को सिलेक्ट करें।

उसके बाद आप अपनी पढ़ाई को टाइम टेबल के हिसाब से शुरू कर दें। और रेगुलर 4 से 6 घंटे पढ़ाई करें।

ज्यादा से ज्यादा पीएससी की तैयारी करने के लिए अपने नोट्स को फ्रेंड्स सरकर में बैठकर बनाएं। और आपस में शेयर जरूर करें। और फ्रेंड्स के साथ मॉक टेस्ट जरूर करते रहें। ताकि आपकी नॉलेज अच्छे से बढ़ती रहें। आपका एक बार सिलेबस कबर होने के बाद दोबारा से अच्छे से रिवीजन जरूर करें।

PSC परीक्षा योग्यता

पीएससी परीक्षा को करने के लिए हर राज्य का अलग अलग पैटर्न रखा गया है। पीएससी परीक्षा देने के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 साल की होनी चाहिए और अधिकतम 38 साल से कम होनी चाहिए। पीएससी परीक्षा के उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

More Important Full Forms:

PSC full form – निष्कर्ष

यह थी आज की हमारी पीएससी के बारे में जानकारी इस पोस्ट में हमने आपको पीएसी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। जैसे कि पीएसी का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके बारे में हमने आपको बताया है। पीएसी को पब्लिक सर्विस कमीशन कहा जाता है और हिंदी में इसको लोक सेवा आयोग। psc का एग्जाम कौन कराता है? इसके बारे में भी हम आपको जानकारी दे चुके हैं। पी एस सी का एग्जाम राज्य सरकार के द्वारा कराया जाता है। पीएससी में और upsc में क्या अंतर होता है। इसके बारे में भी हम सारी जानकारी आपको दे चुके हैं उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

इस लेख में मैंने आपको PSC की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे PSC kya haiPSC ka full form (PSC full form in Hindi), PSC से अभिप्राय?Eligibility for PSC

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको PSC full form, what is psc in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

     

Related Articles

Leave a Comment