25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

CISF Full Form: सीआईएसएफ क्या है?, योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रकिया

CISF का पूरा विवरण : सीआईएसएफ क्या है?, CISF का Full Form (full form of CISF), योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रकिया

भारत में लगभग हर युवा का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है। वही कुछ युवाओं में देश सेवा का जूनून सवार होता है। ऐसे में उनका ये देश की सेवा करने का जज्बा उन्हें आगे लेकर जाता है। वही इस बीच उन्हें इसके लिए कई तरह के कठिन पड़ावों से भी गुजरना पड़ता है।

जबकि दूसरी ओर कुछ युवा प्राइवेट जॉब करके समाज के लोगो की भलाई करते है। जैसे – डॉक्टर, वकील, टीचर, इंजीनियर आदि। वही जो लोग भारतीय सेना में भर्ती होकर वर्दी पहनकर देशवासियो की सुरक्षा का मन बना लेते है। उनके लिए सेना में कई तरह के पद होते है। इन सभी पदों के लिए परीक्षा, इंटरव्यू, शारीरिक योग्यता आदि दौर से गुजरना पड़ता है। तो आज हम ऐसे ही एक पोस्ट के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है सीआईएसएफ (CISF)। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की CISF क्या है, CISF ka full form क्या है।

cisf full form

CISF Full Form: सीआईएसएफ (CISF) क्या है?

यह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए एक पद है। यह एक ऐसा पद है जिसमे आपको देश सेवा के साथ समाज में सम्मान भी मिलता है।

सीआईएसएफ (CISF) का फल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है और हिंदी में इसे ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ कहा जाता है। यह भारत की सुरक्षा बल यानि Security Forces में से एक है जिसकी कमान केंद्र सरकार के हाथ में होती है। यानि CISF की कमान भारत के केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है।

सीआईएसएफ (CISF) एक भारतीय अर्धसैनिक बल है। इस बल का कार्य सरकारी उपक्रमों, महत्वपूर्ण संस्थानों, Industrial sector यानी औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा करना है। इस बल का गठन 1969 में किय गया था। जबकि इसकी स्थापना वर्ष 1969 मे गृह मंत्रालय के द्वारा की गई थी। इस मुख्यालय (Headquarter) नई दिल्ली में स्थित है।

CISF के कार्य

  • यह बल सरकारी उपक्रमों और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा करता है। 
  • इस फ़ोर्स का कार्य आंतरिक खतरों से देश की सुरक्षा करना है।
  • इसके अलावा इस बल का कार्य आंतरिक सुरक्षा, दिल्ली मेट्रो, परमाणु संस्थान, बंदरगाहों, (Seaports), एयरपोर्ट, (Airport), सरकारी और गैर सरकारी गोपनीय कार्य, नोट प्रेस आदि को सुरक्षा देना है।
  • इसके साथ ही सीआईएसएफ का कार्य राष्ट्रीय धरोहर, ऐतिहासिक इमारतों(Historical Monuments) जैसे – ताजमहल, लाल किला, इण्डिया गेट, गेटवे ऑफ़ इंडिया, दिल्ली जामा मस्जिद, आदि अन्य स्मारकों की सुरक्षा की जिम्मेदारों इस फ़ोर्स के हाथों में होती है।
  • इसके अलावा भारत के जितने भी VIP, VVIP मंत्री, स्टार, सेलिब्रिटी, खिलाडी, वैज्ञानिक आदि को सुरक्षा सीआईएसएफ (CISF) के द्वारा ही जाती है। भारत सरकार की ओर से इन लोगो को सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा प्रदान करवाई जाती है।
  • वही देश में कही भी चुनाव (Election) के वक़्त, आपातकालीन स्थिति में या प्राकृतिक आपदा के समय CISF को ही सुरक्षा संबंधी जरूरी कार्य दिए जाते है।

CISF फुल फॉर्म क्या है ?

  • C – Central 
  • I – Industrial 
  • S – Security 
  • F- Force

सीआईएसएफ (CISF) का हिंदी में पूरा नाम होता है ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ (Central Industrial Security Force) होता है।

भारत में दो प्रकार की Security Forces

जानकारी के लिए बता दें भारत में दो प्रकार की Security Forces है। एक मिलिट्री फोर्स (Military Force) और दूसरी पैरामिलिट्री फाॅर्स (Paramilitary Force) है। जिसमे दोनों केटेगरी के अंतर्गत अलग – अलग पद आते है। आइये जान लेते है :-

Military Force में शामिल है :-

  • Indian Army (भारतीय सेना)
  • Indian Navy (भारतीय नौसेना)
  • Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)

Paramilitary Force में शामिल है :-

  • BSF- Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल)
  • CISF- Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
  • CRPF- Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
  • ITBP- Indo-Tibetan Border Police (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस)
  • NSG- National Security Guard (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड)
  • SSB- Sashastra Seema Bal (सशस्त्र सीमा बल)
  • AR- Assam Rifles (असम राइफल्स)

CISF के लिए योग्यता:

सीआईएसएफ (CISF) में भर्ती होने के लिए युवाओ के पास कुछ योग्यताओं का होना बेहद जरूरी होता है। केंद्र सरकार की ओर से सीआईएसएफ (CISF) के लिए कुछ योग्यता बताई गई है। इन योग्यताओ का पालन करने वाले लोग ही CISF के लिए अप्लाई कर सकते है।

आइये जाने लेते है वो कौन सी योग्यताएँ है जिनका होना CISF में भर्ती के लिए इच्छुक युवाओ में होना जरूरी है। 

  • सीआईएसएफ (CISF) यानि पैरामिलिट्री फाॅर्स में भर्ती होने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है 
  • इस फ़ोर्स को ज्वाइन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है 
  • CISF में भर्ती के लिए व्यक्ति का 10वीं पास होना जरूरी है। यहां अंक या प्रतिशत की कोई मांग नहीं की जाती है। केवल आपका पास होना जरूरी है 
  • वही SC, ST और OBC वर्ग के लोगो को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाती है। 
  • इस फ़ोर्स के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते है। 
  • सीआईएसएफ (CISF) में भर्ती के लिए आपका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। 

पुरुषों की शारीरिक योग्यता:

  • पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई (Height) 170 CM निर्धारित है 
  • पुरुष उम्मीदवारों की छाती (Chest) 85 CM होनी चाहिए 
  • पुरुष उम्मीदवार की दौड़ 16 सेकंड में 100 मीटर होनी चाहिए 

महिलाओ की शारीरिक योग्यता:

  • महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई (Height) करीब 175 CM होनी चाहिए 
  • महिला उम्मीदवारों की छाती (Chest) 80 CM होनी अनिवार्य है 
  • महिला उमीदवार की दौड़ 19 सेकेंड में 100 मीटर निर्धारित की गई है 

सीआईएसएफ के विभिन्न पद (CISF Posts Name)

सीआईएसएफ (CISF) में बहुत सारे पद होते है। जिनका चुनाव रैंक के आधार पर होता है। सीआईएसएफ (CISF) में सबसे निचला पद (Lower Post) पद कांस्टेबल का होता है। जबकि सबसे उच्च पद (Highest Post) Director General (DG) का होता है। इसके अलावा भी सीआईएसएफ (CISF) में रैंक के अनुसार अनेकों पद होते है। आइये जाने लेते है उसी क्रम के अनुसार पदों की लिस्ट :-

  • कांस्टेबल, Constable (CONST)
  • हेड कांस्टेबल, Head Constable (HC)
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, Asst Sub Inspector (ASI)
  • सब इंस्पेक्टर, Sub Inspector (SI)
  • इंस्पेक्टर, Inspector (INSP)
  • असिस्टेंट कमीश्नर, Asst Commissioner (AC)
  • डिप्टी कमिश्नर, Deputy Commissioner (DC)
  • COMDT
  • SR.COMDT
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, Deputy Inspector General (DIG)
  • इंस्पेक्टर जनरल, Inspector General (IG)
  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल, Additional Director General (ADG)
  • डायरेक्टर जनरल, Director General (DG)

सीआईएसएफ की चयन प्रक्रिया (CISF Selection Process)

सीआईएसएफ (CISF) में भर्ती होने के लिए हमे कई दौर से गुजरना पड़ता है। यानि CISF की चयन प्रक्रिया के लिए हमे कई तरह की लिखित परीक्षा, मेडिकल और फिजिकल टेस्ट पास करने होते है। इन सभी टेस्ट को पास करने के बाद ही हमारा CISF में Selection होता है। आइये जाने लेते है CISF का Selection Process क्या है :-

  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

जानकारी के लिए बता दें CISF में हर पोस्ट के लिए अलग चयन प्रक्रिया (Selection Process) होती है।

CISF की Salary क्या होती है?

CISF में सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन (Salary) निर्धारित होती है। सैलरी के अलाव आपको Grade Pay, TA  + DA  सुविधाएं भी दी जाती है। सीआईएसएफ (CISF) में सबसे निचली पोस्ट यानि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल का शुरुआती वेतन 5,200 से लेकर 20, 200 होता है। इसके साथ ही Grade Pay के रूप में 28 हजार रूपये और TA  + DA भी मिलता है। जबकि अन्य अधिकारियो की पोस्ट के लिए अलग सैलरी होती है। 

  • कांस्टेबल वेतन, Constable pay – ₹21,700-₹69,100 
  • हेड कांस्टेबल वेतन, Head Constable pay – ₹25,500-₹81,100
  • असिसटेंट सब इंस्पेक्टर वेतन, Asst. Sub Inspector (ASI) pay – ₹29,200-₹92,300 
  • सब इंस्पेक्टर वेतन, Sub Inspector (SI) pay – ₹35,400-₹1,12,400 
  • इंस्पेक्टर वेतन, Inspector (INSP) pay pay – 44,900-1,42,400 
  • असिस्टेंट कमिश्नर वेतन, Asst Commissioner (AC) pay – ₹56,100-₹1,77,500 
  • डिप्टी कमिश्नर वेतन, Deputy Commissioner (DC) pay – ₹67,700-₹2,08,700 
  • COMDT pay – ₹78,800-₹2,09,200 
  • SR.COMDT pay – ₹1,23,100-₹2,15,900 
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल वेतन, Deputy Inspector General (DIG) pay – ₹1,31,100-₹2,16,600 
  • इंस्पेक्टर जनरल वेतन, Inspector General (IG) pay – ₹1,44,200-₹2,18,200 
  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल वेतन, Additional Director General (ADG) pay – ₹1,82,200-₹2,24,100 
  • डायरेक्टर जनरल वेतन, Director General (DG) pay – ₹2,25,000/-

CISF में Salary के अलावा कई तरह के Allowances भी दिए जाते है। ये भी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग विभाजित होते है।

CISF की आवेदन प्रक्रिया

सीआईएसएफ (CISF) समय – समय पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है। ऐसे में आप CISF की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर  ” http://www.cisf.gov.in/ पर जाकर भर्ती से जुडी लेटेस्ट अपडेट ले सकते है। और इसके बाद आप आवेदन के बारे में पूरी जानकरी लेकर अपनी योग्यता अनुसार उस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

CISF का Syllabus

CISF के लिखित प्रश्न पत्र (Question Paper) में कई तरह के Questions आते है। जो कि विभिन्न केटेगरी में विभाजित होते है। हर कैटेगरी में प्रश्न बंटे होते है और हर प्रश्न के लिए अलग अंक निर्धारित होता है। पूरे प्रश्न -पत्र में कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होता है।

यानि 100 प्रश्न 100 नंबर के होते है। प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होते है। प्रश्न पत्र (Question Paper) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में आता है। वही परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है। क्वेश्चन पेपर को इन कैटेगरी में बांटा जाता है :-

  • सामान्य बुद्धि और तर्क, General Intelligence & Reasoning – 25 Marks
  • सामान्य ज्ञान और जागरूकता, GK and General Awareness – 25 Marks
  • प्रारंभिक गणित, Elementary Mathematics – 25 Marks
  • सामान्य अंग्रेजी / हिंदी, General Hindi / English – 25 Marks

More Important Full forms:

CISF Full Form: Conclusion

तो दोस्तों ये था एक CISF से जुडी सारी जानकारी। इसक लेख में मैं आपको सीआईएसएफ का फुल फॉर्म (CISF full form in Hindi) के अलावा ये भी बताया है की CISF क्या है (what is CISF), CISF officer कैसे बने, CISF बनने के लिए योग्यता, सैलरी, अन्य सुविधाएं आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया है इस लेख में।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको मेरी ये ये जानकारी। आशा करता हूँ मेरे द्वारा बताई गई सीआईएसएफ (CISF) के बारे में जानकारी से आप संतुष्ट होंगी। कोशिश करूँगा आगे भी आपको इसी तरह की जानकारी उपलब्ध कराता रहूं। यदि आपको CISF से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। और अगर आपको मेरी ये लेख पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

Related Articles

1 thought on “CISF Full Form: सीआईएसएफ क्या है?, योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रकिया”

Leave a Comment