25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Noun क्या है और इसके प्रकार (What is noun in Hindi)

Noun In Hindi: किसी भी भाषा को शुद्ध शुद्ध बोलने व लिखने के लिए grammar की जानकारी होना अनिवार्य है। English दुनिया भर में बोली-समझी जाने वाली भाषा है और अगर आप English सीखना चाहते हैं तो English Grammar को नजरअंदाज कर ही नही सकते हैं।

noun in hindi

हम सबको English grammar में part of speech की बखूबी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बेसिक इंग्लिश के जानकार आप इसी की नॉलेज से बनते है।

part of speech का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा noun होता है जिसे हम संज्ञा के नाम से जानते है अब आपका मन में प्रश्न उठ रहा होगा की noun क्या है (what is noun), noun के प्रकार (types of noun) कौन कौन हैं और सेंटेस फॉर्मेशन में इसका क्या महत्व होता है? मोटे तौर पर कहे तो 80 या 90 परसेंट सेंटेंस बगैर noun के अधूरे माने जाते है।तो चलिए जानते है कि Noun क्या है इसकी क्या उपयोगिता है

संज्ञा क्या है (What is noun in Hindi)

कम शब्दो में define करे तो किसी जाति, व्यक्ति, स्थान, वस्तु के नाम को संज्ञा (noun) कहते है। जैसे राम ,इलाहाबाद ,टेबल ,शेर आदि।

If we define it in less words, then the name of a caste, person, place, product is called a noun. Like Ram, Allahabad, Table, Lion etc.

Noun को समझने के लिए एक छोटा सा उदाहरण लेते है जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाए और आपको अपने दिमाग की दही न बनाना पड़े।

रामू एक ईमानदार लकड़हारा था। वह लकड़ियां बेच कर अपने खर्च चलाता था। एक दिन लकड़ी काटते समय उसकी कुल्हाड़ी नदी में  गिर गई। उसके आखों से आंसू गिरने लगे। तभी वहां से एक दयालु परी निकली और उसे उसकी कुल्हाड़ी देते हुए उसे एक पुरुस्कार भी दिया। रामू अब हंसी खुशी अपने घर चला गया।

Ramu was an honest woodcutter. He used to earn his living by selling wood. One day his axe fell in the river while chopping wood. Tears started pouring out of his eyes. Since then a kind angel came out and gave him his axe and also gave him a reward. Ramu now went to his house with laughter.

ऊपर दिए गए सेंटेंस में आपको जगह जगह पर noun का यूज होते देखा होगा जिनमे Ramu जोकि एक नाम है और आगे स्टोरी में बढ़ेंगे तो आपको wood (लड़की) और कुल्हाड़ी वर्ड भी नाउन के अंतर्गत आते है फिर स्टोरी के अंत में दो और नाउन का प्रयोग हुए है  पुरुस्कार(reward)और घर( house)।

आपके दिमाग की बत्ती शायद अब तक जल गई होगी की हर वर्ड का संबंध नाम से है इसको अगर naming word called noun कहे तो आपकी राय से कहां तक सही होगा? ऊपर दिए गई स्टोरी से एक बात जो क्लियर होती है कि noun का एकमात्र उदेश्य किसी भी व्यक्ति स्थान और वस्तु की संपूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है।

Noun के प्रकार (Types of noun)

Noun के पांच मुख्य पार्ट या प्रकार होते है। नाउन के साथ साथ आपको इसके प्रकार की जानकारी होनी चाहिए। नीचे उनके नाम दिए गए है जिनपे आपको गौर फरमाने की जरूरत है।

  1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
  2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
  3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
  4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
  5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

जब आपको किसी सेंटेस से लगे की उसमे किसी व्यक्ति, स्थान, देश, दिन और महीने आदि के विशेष नाम का बखूबी जिक्र किया गया है तो ऐसे में ये खास नाम proper Noun के नाम से जानते है। और एक खास बात जोकि आपको ध्यान रखनी चाहिए कि Proper Noun का पहला अक्षर capital होता है।

When you feel from a sentence that a particular name of a person, place, country, day and month etc. has been mentioned well in it, then in such a situation, these special names are known by the name of proper Noun. And one special thing that you should keep in mind. That the first letter of Proper Noun is capital.

Few examples in sentences wise:

  • Rahul lives in Allahabad.
  • Rohan comes from Pune.
  • Lucknow is the capital of Uttar Pradesh.
  • Mr prakash came here on friday in March.

Noun: Rahul, Allahabad, Rohan, Pune, Lucknow, Uttar Pradesh, Mr. Prakash, Friday, March.

Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)

जब किसी noun से आपको किसी विशेष व्यक्ति, जानवर, स्थान या फिर वस्तु का बोध न होकर पूरी जाति या श्रेणी का बोध होता है उसे common Noun के नाम से जानते है।

When a noun gives you the knowledge of a particular person, animal, place or thing, but not the knowledge of the whole caste or category, it is known as Common Noun.

Example: स्कूल, कॉलेज, कपडे, घर, कंप्यूटर, मोबाइल, अस्पताल इत्यादि

Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

जिस noun से एक ही प्रकार के व्यक्तियों या वस्तुओ के समूह का बोध होता है उसे Collective Noun के नाम से जानते है

Collective Noun The noun which gives knowledge of a group of persons or things of the same type is known as Collective Noun.

Examples

Crowd (भीड़):   collection of people

Army (आर्मी): collection of soldiers   

Team (टीम):  collection of people working together for a particular goal example cricket

Flock (झुण्ड): collection of birds sheep, or goats that move, survive, or feed together

Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)

जिस Noun  से आपको किसी ऐसे पदार्थ का बोध हो जिसे मापा या तौला जा सके लेकिन गिना न जा सके जिससे विभिन्न वस्तुओं का निर्माण भी होता है तो ऐसे में उसे Material Noun के नाम से जानते है।

The Noun from which you have knowledge of any substance, or which can be measured or weighed but cannot be counted, from which various things are also made, then it is known as Material Noun.

Example: पानी, तेल, पेट्रोल, आटा, चावल, दाल, दूध, धी इत्यादि।

Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

किसी व्यक्ति के गुण ,अवस्था के अलावा विचार या भाव के नाम को Abstract Noun के नाम से जानते है। इसे न तो देखा जा सकता है और न ही छुआ नहीं जा सकता सिर्फ और सिर्फ आप इसका अनुभव कर सकते है।

Abstract Noun is the name of that quality state, thought or feeling which cannot be seen or touched, it can only be felt.

Example of Abstract Noun

Liberty (सवतंत्रता), anger (गुस्सा), freedom, love (प्यार), generosity (उदारता), charity (दान) etc

ऊपर दिए गए उदाहरण के मुताबिक anger ,love, charity इनमे से किसी भी वर्ड को सिर्फ महसूस किया जा सकता है छुवा या देखा नही जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज आपने क्या क्या सिखा? आज के लेख में मैंने आपको complete noun की जानकारी जैसे noun क्या है (what is noun), noun के प्रकार (types of noun), और सभी प्रकार के noun का examples आदि देखा।

मुझे उम्मीद है की इस लेख से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और अब आपको noun की अछी पकड़ भी होगी।

अंत में मैं आपसे एक प्रसन्न पूछना चाहूँगा-

आप बताएं की पानी, दर्द, दवा, महेश, दूकान कौन कौन से noun हैं? आप इस सवाल का जवाब निचे कमेंट में जरुर लिखें। अगर आपके लिए यह लेख उपयोगी सभीत हुई हो तो इसे आपने दोस्तों तक शेयर अवस्य करें।

Related Articles

Leave a Comment