25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

BSC Full Form: बीएससी क्या है, कैसे करें, इसके फायदे (BSC का फुल फ्रॉम)

B.SC full form

BSC full form: ज्यादातर लोगों को बीएससी के बारे में नहीं पता होता है। आज इस आर्टिकल के जरिये आपको बीएससी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड की जाएगी। बीएससी एक कोर्स है जो 12th के बाद की जाती है पर बहुत सारे लोगो को इसके बारे में प्रयाप्त जानकारी नहीं है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे BSC फुल फॉर्म क्या है (B.SC full form), इसके फायदे, बीएससीकौन से कॉलेज से करना चाहिए और कितनी फीस लगती है आदि।

ज्यादातर लोगों को अपने जीवन में तरक्की करने के लिए 12वीं के बाद एक अच्छे कोर्स का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि आज के दौर में कोर्स के आधार पर ही  अच्छा रोजगार प्राप्त होता है या यु कहिये की अछे फील्ड में जाके अपना भविष्य बनाया जा सकता है। BSC भी काफी अच्छा कोर्स माना जाता है जिसे करने के बाद आप बिज्ञान के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

BSC Full Form: बीएससी क्या है, इसका फुल फॉर्म

ज्यादातर लोगों का bsc का नाम भी नहीं पता होता है और यह भी नहीं पता होता है कि इसकी इंग्लिश और हिंदी में फुल फॉर्म क्या है।

इंग्लिश में B.SC का फुल फॉर्म ” BACHELOR OF SCIENCE” होता हैं। हिन्दी मे इसे “विज्ञान में स्नातक” (बैचलर ऑफ़ साइंस) ही कहते है।

BSC एक ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री या कोर्स होती है जो 3 वर्ष में पूरी की जाती है और इसमें एग्जाम सेमेस्टर वाइज होते हैं। ज्यादातर BSC साइंस साइड वाले बचे या वो जो विज्ञान में रूचि रखते हैं करते हैं। तो अगर आपका भी science में interest है और आगे चलके आप बिज्ञान के क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह कोर्ष आपके लिए बेहतर आप्शन है।

BSC करने के लिए योग्यता

अगर आप भी इसे करना चाहते हैं तो आपको 12वीं में Science Stream से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आपको बीएससी में एडमिशन लेने के लिए 50% अंकों से ज्यादा अंको की आवश्यकता होगी इसी के बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप 10वी के क्षात्र हैं तो आपको अभी भी निर्णय ले लेना होगा की आपको ग्रेजुएशन किस स्ट्रीम से करना है, आपको आर्ट्स लेके BA करना है, Commerceलेके BCOM करना है या फिर Science लेके BSC करना है।

अगर आपको B.SC करना है तो 10the के बाद इन्टर में science ही लेना होगा अर्थात ISC करना होगा तभी जाक़े आप B.SC कर सकते हैं।

बीएससी करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है BSC किसी एक ही सब्जेक्ट में नहीं होती BSC अन्य  सब्जेक्ट में भी होती है जिसके बारे में फुल नॉलेज आपको होनी चाहिए ताकि आप कॉलेज में एडमिशन करवाते समय कंफ्यूज ना हो अपना सब्जेक्ट का चयन करते समय।

अगर आपको अच्छे कॉलेज और या फिर सरकारी कॉलेज से बीएससी करना है तो आपको एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा अगर आपके अच्छे अंक आते हैं तो अंको के आधार पर आपका अच्छी  univercity में एडमिशन मिल जाएगा और इसमें फीस भी कम लगेगी प्राइवेट कॉलेजे के मुकाबले।

BSC  मैं कितने कोर्सेज हैं? – All Courses In BSC

बीएससी में कई प्रकार के अलग-अलग कोर्स होते हैं जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं। 12वीं के बाद आपको उसी सब्जेक्ट में  3 साल की बीएससी पूरी होगी।

  • BSc (Electronics)
  • BSc (Food Technology)
  • BSc (Microbiology)
  •  BSc(Maths)
  • BSc (Genetics)
  • BSc (Information Technology)
  •  BSc (Chemistry)
  • BSc (Nursing)
  •  Bsc (Agriculture)
  •  BSc (Animation)
  •  Bsc (Multimedia)

BSC Subject कौन से है:

  बीएससी में अलग-अलग प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं। नीचे सारे सब्जेक्ट की लिस्ट दी गई है।

  • Chemistry
  • Computer Science
  • Electronics
  • Environmental Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Zoology

यह सभी सब्जेक्ट बीएससी में होते हैं इन सभी सब्जेक्ट में से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट चुने ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सके बीएससी में।

अब ध्यान देने योग्य बात यह है की ऐसा नहीं है की B.SC में केवल एक ही subject रहेंगे। पर इसके आपको एक Honours subject चुनने होते हैं जैसे आप Math, Physics, Chemistry, Botany, Zoology आदि में से किसी एक को Honours paper चुन सकते है। बाकि इसके साथ और भी subject होते हैं जिनमे पास होना जरुरी भी होता है।

परन्तु ये एक्स्ट्रा सब्जेक्ट कुछ ही सेमेस्टर क्लियर होने तक रह जाते है। लास्ट इयर या फाइनल सेमेस्टर में केवल आप Honours paper ही बच जाता है।

BSC के  बाद क्या कर सकते हैं?

BSC ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री होती है अगर आपको इसके बाद भी अपनी पढ़ाई को चालू रखना है इसके बाद आप ये सारे कोर्सेज कर सकते हैं और बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं ।

  • MCA
  • MBA
  • B.Tech
  • MSC
  • B.ED
  • B.T.C

इनके अलावा आप चाहो तो Job भी कर सकते है या नौकरी की तैयारी कर सकते है।

BSC कौन से कॉलेज से करें:

ज्यादतर विद्यार्थी कंफ्यूज रहते हैं कि वह कौन सी यूनिवर्सिटी से बीएससी का कोर्स करें यहां पर नीचे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के नाम बताए गए हैं आपको जहां से पास और सुविधाजनक पड़े आप वहां से बीएससी कर सकते हैं।

  • Allahabad university, prayagraj
  •  STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
  •  RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI
  • LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
  • ST. XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI
  •  THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  •  MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI
  • HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI
  • ST STEPHEN’S COLLEGE, NEW DELHI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE

यह सारी बहुत लोकप्रिय और अच्छी माने जाने वाली BSC  यूनिवर्सिटी है। पर अगर आप इन दिए हुवे यूनिवर्सिटी से दूर हैं तो इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की आवश्यता भी नहीं है क्योकि इसके अलावा भी बहुत सारी स्टेट लेवल की यूनिवर्सिटीज है जहां से आप बीएससी का कोर्स कर सकते है।

 BSC कोर्स फीस:

बीएससी कोर्स ग्रेजुएशन का कोर्स होता है 3 साल का जिसमें आपका कुल 25 से 50 हजार तक के बीच खर्चा आता है। अगर आप नजदीकी कॉलेज से करते हैं तो इसके कम में भी आपका बीएससी कम्पलीट हो सकता है।

BSC करने के फायदे:

BSC करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। अगर आप BSC अच्छी यूनिवर्सिटी से करते हैं तो आप इस क्षेत्र में आगे बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं।

BSC Complete करने से आपको विज्ञान में स्नातक की उपाधि मिल जाती है जिससे आपके लिए करियर के कई राश्ते खुल जाते हैन। इस डिग्री से आप अनेको फील्ड में अछे पद के लिए अप्लाई कर सकते है। बीएससी करने के बाद आप उच्च सिक्षा बिह कर सकते हैं जैसे MSC (Master of science).

जो विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते हैं BSC में उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है अगर वह गरीब परिवार से या फिर सामान्य परिवार से  है तो उनको फीस भरने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार उनकी फीस का पूरा खर्चा उठाती है।

विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति से सहयोग मिलता है। और उन्हें बेहतरीन रोजगार प्राप्त होते हैं वह अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं “रिसर्च एंड डेवलपमेंट” के विषय पर भी थोड़ा ध्यान देकर।

BSC करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप किसी और क्षेत्र में भी जा सकते हैं जैसे कि मैनेजमेंट, लो, इंजीनियरिंग और अपनी आगे की पढ़ाई  कर सकते हैं और एक अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं और रोजगार  के नए रास्ते खुल जाते हैं।

BSC के बाद रोजगार:

BSC करने के बाद बहुत सारी फील्ड्स में विद्यार्थी अपना रोजगार चुन सकते हैं। जैसे कि कृषि, नरसिंग, एग्रीकल्चर और भी अन्य ऑप्शन है जिसमें आप औसत वेतन 10000 से 20,000 या इससे कहीं जादा भी हर महीने कमा सकते हैं।   प्राइवेट जॉब मैं शुरुआती तौर पर इतना मिलता है धीरे-धीरे एक्सपीरियंस होने के बाद इनकम बढ़ जाती है।

और अगर आप सरकारी प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं bsc के बाद तो आप अच्छा खासा सैलरी उठा सकते हैं।

BSC करने के बाद रोजगार क्षेत्र:

  • Educational Institutes
  • Chemical Industry
  • Environmental Management and Conservation
  • Forensic Crime Research
  • Geological Survey Departments
  • Wastewater Plants
  • Space Research Institutes
  • Hospitals
  • Health Care Providers
  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Testing Laboratories
  • Forest Services
  • Aquariums
  • Research Firms
  • Oil Industry

ये भी पढ़ें:

BSC full form: Conclusion

इस लेख में मैंने आपको BSC की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे BSC kya haiBSC ka full form (BSC full form in Hindi), BSC की तैयारी कैसे करें, इसे करने के क्या फायदे होते हैं, बीएससी कौन और कब कर सकता है आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको BSC full form, what is BSC in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment