25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Could का प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of could In Hindi With Examples

Use of could: हिंदी से इंग्लिश सिखने की सीरीज के एक नए लेख में आपका स्वागत और आज के इस लेख में हम इंग्लिश वर्ड Could के हिंदी अर्थ (could meaning in Hindi) और could के प्रयोग (use of could) सीखेंगे।

use and meaning of could in Hindi

Could क्या है? बहुत सारे लोगो का इस सवाल का जवाब होता है की ये एक इंग्लिश वर्ड है। हाँ ये भी सही है पर इसके अलावा यह एक Modal verb है English Grammar में।

इससे पिछले पोस्ट में मैंने आपको modal verb “can” के प्रयोग बताया था, अगर आपको can का प्रयोग करने की जानकारी है तो यह लेख भी आपके लिए काफी आसान होगा और सब कुछ आसानी से समझ में आ जायेगा।

ऐसा इसलिए क्योकि, Can का ही Past form होता है Could. अर्थात्

  • Can – Present form
  • Could – Past form

अतः can की ही तरह could भी एक common इंग्लिश वर्ड है जिसका उपयोग साधारण बोलचाल में भी बार बार किया जाता है। आइये सीखते हैं could का हिंदी अर्थ और प्रयोग (use and Hindi meaning of could)।

Could का प्रयोग और हिंदी अर्थ | Use And Meaning Of Could In Hindi

Could का भी हिंदी अर्थ होता है सकना पर यह past tense के वाक्यों के लिए होता है। वाक्य में इस वर्ड के प्रयोग से कर्ता (subject) के पास भूतकाल में Power (ताकत), Ability (योग्यता), Capacity (क्षमता) का बोध होता है।

Could = सकना = सामर्थ्य / क्षमता / योग्यता का बोध भूतकाल में

उपयोग:– जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ “सकता था, सकती थी, सकते थें, सका, सकी, सकें, सका था, सकी थी, सके थे” आदि लगा रहे और वाक्य में सामर्थ्य, योग्यता, ताकत, क्षमता का वोध हो तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए could का प्रयोग होता है।

जैसे-

  • मैं किताब पढ़ सकता था। – इस वाक्य में भूतकाल में किताब पढने की क्षमता या योग्यता का बोध हो रहा है।
  • तुम उसे पिट सकते थे। – इस वाक्य में भूतकाल में पीटने की ताकत व क्षमता का बोध हो रहा है।
  • सीता बोर्ड पास कर सकी। – इस वाक्य में बोर्ड पास करने की भूतकाल में योग्यता का बोध हो रहा है।

नियम: आइये अब हम ट्रांसलेशन बनाने का नियम सीखते हैं। Could का प्रयोग करके इंग्लिश सेंटेंस का basic structure या rule इस प्रकार है-

Rule: S + Could + V1 + Obj.

PersonSingularPlural
1st Personमैं किताब पढ़ सकता था।
I could read the book.
हम किताब पढ़ सकते थे।
We could read the book.
2nd Personतुम किताब पढ़ सकते थे।
You could read the book.
आप लोग किताब पढ़ सकते थे।
You could read the book.
3rd Personवह / राम किताब पढ़ सकता था।
He / Ram could read the book.
वे / लड़के किताब पढ़ सकते थें।
They / The boys could read the book.

अब जरा इन वाक्यों पे गौर करें-

  • मैं घर जा सकता था। – I could go home.
  • मैं घर जा सका। – I could go home.
  • मैं घर जा सका था। – I could go home.

यहाँ तीन अलग अलग हिंदी sentence दिए गये हैं और इनका रूल के हिसाब से सही ट्रांसलेशन भी बनाया गया है। आप देख सकते हैं की हिंदी वाक्य तो अलग अलग हैं पर इनका इंग्लिश ट्रांसलेशन बिलकुल एक ही है।

ये तीनो ही सही ट्रांसलेशन हैं पर बहुत लोगो को ये confusion हो जाता है की मान लीजिये कहीं इंग्लिश सेंटेंस दिया हुवा है और हमे उसका हिंदी ट्रांसलेशन बनाना है तो हिंदी वाक्य के अंत में सकता था आएगा या सका या फिर सका था?

तो इसका जवाब है की यह तय नहीं होता है, आपको बात-चित, कहानी, क्या बात की जा रही है उसी हिसाब से खुद ही समझ जाना होता है की क्या सही रहेगा।

आइये दोस्तों अब हम अलग सभी प्रकार के वाक्यों में could का प्रयोग देखते हैं जिससे की हमारा practice हो सके और सब कुछ अछे से समझ आ जाये-

Could: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं फिल्म देख सकता था।I could watch movie.
तुम घर पहुच सके।You could reach home.
राजा हमारी मदद कर सके थे।The king could help us.
वह स्कूल जा सका।He could go to school.
हम लोग तेज दौड़ सकते थे।We could run fast.
सोहन अपनी पुरानी बाइक बेच सका।Sohan could sell his old bike.
तुम आज आ सकते थे।You could come today.
राधा गाना गा सकी थी।Radha could sing song.
अमित हमे पढ़ा सकता था।Amit could teach us.
वे लोग एक अछे शिक्षक बन सकें।They could be a good teacher.
मैं वहां जा सकता था।I could go there.
तुम लोग यह काम कर सकते थे।You could do this work.
लड़के फूटबाल खेल सके थे।The boys could play cricket.

Could: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Could + Not + V1 + Obj.

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं फिल्म नही देख सकता था।I could not watch movie.
तुम घर नही पहुच सके।You could not reach home.
राजा हमारी मदद नही कर सके थे।The king could not help us.
वह स्कूल नही जा सका।He could not go to school.
हम लोग तेज नही दौड़ सकते थे।We could not run fast.
सोहन अपनी पुरानी बाइक नही बेच सका।Sohan could not sell his old bike.
तुम आज नही आ सकते थे।You could not come today.
राधा गाना नही गा सकी थी।Radha could not sing song.
अमित हमे नही पढ़ा सकता था।Amit could not teach us.
वे लोग एक अछे शिक्षक नही बन सकें।They could not be a good teacher.
मैं वहां नही जा सकता था।I could not go there.
तुम लोग यह काम नही कर सकते थे।You could not do this work.
लड़के फूटबाल नही खेल सके थे।The boys could not play cricket.

Could: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule: Could + S + (Not) + V1 + Obj?

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मैं फिल्म देख सकता था?Could I watch movie?
क्या तुम घर पहुच सके?Could you reach home?
क्या राजा हमारी मदद नही कर सके थे?Could the king not help us?
क्या वह स्कूल जा सका?Could he go to school?
क्या हम लोग तेज नही दौड़ सकते थे?Could we not run fast?
क्या सोहन अपनी पुरानी बाइक बेच सका?Could Sohan sell his old bike?
क्या तुम आज नही आ सकते थे?Could you not come today?
क्या राधा गाना गा सकी थी?Could Radha sing song?
क्या अमित हमे पढ़ा सकता था?Could Amit teach us?
क्या वे लोग एक अछे शिक्षक बन सकें?Could they be a good teacher?
क्या मैं वहां नही जा सकता था?Could I not go there?
क्या तुम लोग यह काम कर सकते थे?Could you do this work?
क्या लड़के फूटबाल खेल सके थे?Could the boys play cricket?

Could: WH Que. Sentences

Rule: Wh Que. + Could + S + (Not) + V1 + Obj?

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं फिल्म कहाँ देख सकता था?Where could I watch movie?
तुम कब घर पहुच सके?When could you reach home?
राजा हमारी मदद क्यों कर सके थे?Why could the king help us?
वह स्कूल कब नही जा सका?When could he not go to school?
हम लोग तेज कैसे दौड़ सकते थे?How could we run fast?
सोहन अपनी पुरानी बाइक कहाँ बेच सका?Where could Sohan sell his old bike?
तुम आज क्यों आ सकते थे?Why could you come today?
राधा कहाँ गाना गा सकी थी?Where could Radha sing song?
अमित हमे किसलिए पढ़ा सकता था?Why could Amit teach us?
वे लोग एक अछे शिक्षक कैसे बन सकें?How could they be a good teacher?
मैं वहां कब जा सकता था?When could I go there?
तुम लोग यह काम क्यों नहीं कर सकते थे?Why could you not do this work?
लड़के फूटबाल किस मैदान में खेल सके थे?Which ground could the boys play cricket in?

तो दोस्तों ये थे could के प्रयोग (use of could) और Can से बने sentences का उदहारण। यहाँ पे सबसे पहले हमने could का हिंदी अर्थ जाना और इसके बाद हमने सभी प्रकार के वाक्यों में could का प्रयोग देखा।

इंग्लिश जितना ही जादा आप practice करेंगे उतनी ही आपकी इंग्लिश मजबूत होती जाएगी इसलिए आप खुद से भी हिंदी sentences बनाइये जिनका ट्रांसलेशन बनाने में could का प्रयोग हो और फिर उन्हें इंग्लिश में translate भी कीजिये।

निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में आप खुद से sentences बना के जरुर submit कीजिये।

ये भी पढ़ें:

Use Of Could: Conclusion

Guys here you have read about the Hindi meaning and use of the word could (could के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the words “could” is used then we must have knowledge of the rule of using “could” and the Hindi meaning of could.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about could का प्रयोग सीखें | Use of could in Hindi then please share this post on social media with your friends and family.

Related Articles

25 thoughts on “Could का प्रयोग सीखें | Use And Meaning Of could In Hindi With Examples”

    • Could का प्रयोग तो आपने पढ़ ही लिया है। अगर could के साथ have लगा रहे तब वाक्य में subject के पास भूतकाल में कोई चीज़ होने की संभावना या क्षमता का बोध होता है। उदाहरन के लिए-
      I could have toys. – मेरे पास खिलौने हो सकते थे।
      You could not have a car. – आपके पास कार नहीं हो सकती थी।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment