25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Troll Meaning In Hindi

Pronunciation (उच्चारण)

  • Troll – ट्रोल

Troll meaning in Hindi: क्या आप जानते हैं troll का हिंदी अर्थ क्या होता है? सबसे जादा यह word हमे Internet पे देखने-सुनने को मिलता है।

आजकल सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter और Instagram आदि पे लोगो के द्वारा किसी को troll कर दिया जाता है पर बहुत सारे लोगो को ये पता नहीं है की आखिर किसी को troll कैसे किया जाता है और इसका हिंदी मतलब क्या है।

troll meaning in hindi

बॉलीवुड की न्यूज देखना और उनकी जिंदगी में ताकने झांकने का शौक हर कोई का होता है। कभी किसी एक्ट्रेस के कपड़े तो कभी उसके ओवर मेकअप के कारण सामने वाले का हुलिया बिगड़ जाता है तो ऐसे में उसे हम इंग्लिश में क्या कहते है क्या कभी आपने सोचा है उसे हम इंग्लिश में troll के नाम से जानते है। सोशल मीडिया पे लोग सेलिब्रेटी को ही नही नेता को भी ट्रोल करने से नही चूकते।

आइये सबसे पहले English to Hindi dictionary के अनुसार जानते हैं इसका हिंदी अर्थ क्या है फिर इसके बारे में विस्तार से समझेंगे-

Troll Meaning In Hindi

Verb

  • घुमाना
  • चक्कर देना
  • मजाक उड़ाना
  • चिल्लाकर गाना
  • फुसलाना
  • घुमाना
  • चक्कर देना
  • चिल्लाकर गाना
  • फुसलाना

Noun

  • मछली पकड़ने का जाल
  • बारी-बारी से गाया जाने वाला गीत
  • मछली पकड़ने का कांटा

Word Forms / Inflections

  • trolls (noun plural)
  • trolled (verb past tense)
  • trolling (verb present participle)
  • trolls (verb present tense)

Troll वर्ड को part of speech में noun और verb दोनो जगह आवश्यकता के अनुसार यूज किया जाता है। वही trolls (n)इसका plural है। trolled जोकि verb past tense में यूज होती है। इसी में यदि ing जोड़ दिया जाए तो यह verb present participle में होती है। इसके अलावा यदि troll में s लगा हो यानी trolls स्पेल किया हो तो ऐसे में इसे verb present tense के रूप में यूज में लाते है।

Definition And Hindi Meaning Of Troll

troll का उपयोग verb के रूप में सबसे जादा किया जाता है खासकरके Internet troll और इसका हिंदी मतलब आपको ऊपर दिए गये अर्थ से समझ में ही नहीं आया होगा। आइये जानते हैं troll meaning in Hindi in social media.

Internet व Social media पे troll का मतलब होता है मजाक उड़ाना। आज के समय में लोग अपने आपको थोड़ा अलग दिखने के चक्कर में कुछ न कुछ ऐसा कर बैठते है जिससे सब उनका मजाक बनाने लगते है ट्रोल वर्ड का सबसे अधिक उपयोग आपने सोशल मीडिया में देखा होगा।  जहा पर लोगो को आप अक्सर लुक या कपड़ो को लेकर ट्रोल करते देखते हैं।

ऐसा नहीं है कि कोई बड़ी हस्ती ही किसी दूसरे बड़ी हस्ती को ट्रोल करे, कभी कभी बहती गंगा में आम आदमी भी हाथ धो बैठता है कहने का मतलब है कि सोशल मीडिया पर दिग्गज कलाकार को गलत कमेंट घेरने लगते है।

आपको याद होगा बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में काफी नामी एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था बॉलीवुड में कैट फाइट के बारे मे थोड़ा बहुत आइडिया तो आपको होगा की जब एक एक्ट्रेस दूसरे की खिल्ली उड़ा रही होती है। इसी को ट्रोल करना कहते है।

Internet users बड़े कलाकारों और नेतावों को उनके द्वारा दिए गये गलत बयानों के वजह से या गलत पहनावे के वजह से अपने घेरे में लेते रहते हैं और सब मिलकर जमकर ट्रोल करते हैं।

troll करके एक तरह से वो उन्हें लताड़ते हैं, उनका मजाक उड़ाते हैं और सबक सिखाने की कोसिस करते हैं।

बड़े लोग ही नहीं कभी कभी आम आदमी भी Internet trolling का शिकार बन जाते हैं।

उदाहरन के लिए बाबा का ढाबा वाले बाबा जी तो आपको याद ही होंगे? आपको यह भी मालुम होगा की किस तरह से गौरव ने उनकी मदद की थी फिर बाबा ने उन्हें ही गलत सलत यहाँ तक की चोर बोल दिया था।

यह सब कुछ मामला सोशल मीडिया पे काफी वायरल हुवा और जब गौरव ने अपनी सफाई में सारी बाते रो रो के बताई तब बाबा जी सोशल मीडिया पे खूब लताड़े गयें यानि उन्हें खूब troll किया गया।

वैसे ट्रोल वर्ड का इस्तेमाल पॉलिटिक्स में भी खूब होता है।

Troll के कई और मतलब भी होते हैं जैसे-

Definition in Hindi:  किसी को लालच देकर उम्मीद के दीप जलाना और उसे अपनी ओर कर लेना ,मीठी बातों से बहलाना

Definition in English

Awakening of hope by luring someone and turning it towards yourself, to seduce with sweet talk

वहीँ अगर Internet की दुनिया से बाहर troll का मीनिंग देखा जाये तो-

ट्रोल एक प्रकार सुपर नेचुरल क्रिएचर एक जीव के लिए किया जाता है जो कि देखने में बहुत छोटा या बड़ा, बदसूरत और देखने में सुंदर न हो। इसको आमतौर पर आपने परियों की कहानी में पढ़ा होगा जिसमे यह अजीबोगरीब जीव राजकुमारी को धोखा देकर उससे शादी के ताक में होता है।

जब आपने troll वर्ड का मीनिंग जान लिया है तो इसके साथ आपको इसके कुछ समानार्थी को भी जहन में बैठा लेना चाहिए ये आपकी हिंदी और इंग्लिश दोनो की नॉलेज को बढ़ाने सहायक होगा ट्रोल वर्ड का हिंदी

समानार्थी घुमाना,घूमना,कीर्तिगान करना,चक्कर देना होता है अब आपके मन में इंग्लिश मीनिंग यानी की Synonyms जानने की इच्छा उठ रही होगी। जोकि नीचे दिए गए है।

Synonyms of troll

  • hobgoblins
  • sprites
  • wheels
  • circles

यदि आप हिंदी भाषा के जानकर है और इंग्लिश सीखने की इच्छा रखते है तो इसके लिए आपको डेली किसी एक नए वर्ड को लेकर उसकी मीनिंग खोजिए उसके बाद Synonyms और फिर antonyms ऐसा करने से दिन प्रतिदिन आपकी नॉलेज बढ़ती जायेगी और आप इंग्लिश सीखने में कामयाबी हासिल करते जायेगे। चलिए जानते है आज के वर्ड यानी की troll के Antonyms के बारे में।

Antonyms of troll

Example Sentences Of Troll In English-Hindi

  • He proposes a new law on internet troll.
    वह इंटरनेट ट्रोल पर एक नया कानून प्रस्तावित करता है।
  • I ask whether troll hurt people.
    मैं पूछता हूं कि क्या ट्रोल ने लोगों को चोट पहुंचाई है।
  • This type of trolls for criminals troubles some observers
    अपराधियों के लिए इस प्रकार के ट्रोल कुछ पर्यवेक्षकों को परेशान करते हैं।
  • It takes me 45 mintues of troll on the internet and i am still confuse.
    मुझे इंटरनेट पर 45 मिनट तक ट्रोल करना पड़ता है और मैं अभी भी भ्रमित हूं।
  • Troll is another reliable method and cause for a surprising number of big fish.
    ट्रोल एक और विश्वसनीय तरीका है और बड़ी मछलियों की आश्चर्यजनक संख्या का कारण है।
  • वह उन छोटे ट्रोल से नफरत करता है।
    He hates those little trolls.
  • Seeing her short clothes, Sushma started trying to troll her.
    उसको छोटे कपड़ों को देखकर सुषमा उसे ट्रोल करने का प्रयास करने लगी।
  • बॉलीवुड में सेलेब्स को ट्रोल करने का एक भी मौका मीडिया नही छोड़ता।
    The media never leaves a single opportunity to troll the celebs in Bollywood.

अब तक तो आपको आइडिया मिल ही गया होगा की ट्रोल का असल मीनिंग क्या है। इसका उपयोग कहा कहा होता है।ट्रो ल के कई मीनिंग होते है लेकिन मुख्य तौर पर किसी का मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है।

डियर स्टूडेंट आज के वर्ड troll के बारे के आपको काफी जानकारी मिली होगी लेकिन किसी भी वर्ड की जानकारी मात्र ले लेने से आप इंग्लिश के अच्छे जानकार नहीं हो जाते इसके लिए आपको डेली कुछ नया सीखने का प्रयास करते  रहना चाहिए।  आपको नए वर्ड का उपयोग अपनी बोलचाल की भाषा में करते रहना चाहिए तभी आप fluent English के स्पीकर हो सकते है। आज आपने ट्रोल की मीनिंग के साथ ही साथ उसके यूसेज और antonyms और synonyms के बारे में भी जानकारी हासिल की।

More Important words:

Troll: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Troll, Hindi translation of Troll with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Troll. You also learned the right spoken pronunciation of Troll in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Troll meaning in Hindi (Troll मीनिंग इन हिंदी) or Troll का हिंदी अर्थ-मतलब, Troll का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Troll meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

Leave a Comment