Debit Meaning In Hindi

Pronunciation (उच्चारण)

  • Debit – डेबिट

Debit meaning in Hindi: आपने कभी मोबाइल में इस तरह का मेसेज तो देखा ही होगा- Rs 500 debited from account. पर क्या आपको पता है की debit का सही में हिंदी मतलब क्या होता है?

Debit meaning in hindi

debit वर्ड का उपयोग सबसे ज्यादा बैंकिंग के क्षेत्र में ही होता है। आपने debit card का भी नाम अवश्य सुना होगा। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ, debit word का यूज़ noun के रूप में भी होता है और verb के रूप में भी और इन दोनों रूपों में इसका मीनिंग अलग अलग होता है।

इस लेख में हम साधारण बोलचाल के अलावा बैंकिंग क्षेत्र में यूज़ होने वाले debit शब्द का हिंदी अर्थ समझेंगे तथा इसके synonyms, antonyms, example sentences, debit card meaning आदि में देखेंगे।

Debit Meaning In Hindi

v.(क्रिया)

  • आहरण करना
  • उधार लिखना
  • खर्च के मद में लिखना
  • बही में लिखना
  • खाते से पैसा निकालना

n.(संज्ञा)

  • व्यय पक्ष ओर का लेख
  • ऋण
  • उधार
  • नामखाता

Definition And Hindi Meaning Of Debit

जैसा की मैंने पहले ही बताया की debit और credit वर्ड का यूज़ बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा किया जाता है। बैंक अकाउंट में डेबिट का मतलब होता है खाते से पैसा निकलना। यानि जब भी आपके खाते से पैसे निकाला जाता है तो इस चीज़ को बैंकिंग के क्षेत्र में debit कहते हैं।

अब तो हर किसी के बैंक खाते से उनका मोबाइल नंबर लिंक होता है और जैसे ही खाते से पैसे की निकासी की जाती है या खाते से पैसे काटी जाती है तो तुरंत मोबाइल में मेसेज प्राप्त होता है- “dear customer you account 123xxxxxxxxx is debited for rs 5000 on 1/02/2021 through net banking”

debit का ही verb form debited होता है। अतः इस message का मतलब हुवा की – प्रिय ग्राहक, आपके खाता 123xxxxxxxxx से नेट बैंकिंग के माध्यम से 1/02/2021 को 5000 रुपये के लिए डेबिट किया गया है।

जिंदगी में पैसों की जरूरत सभी को पड़ती है। हम जीवन पर्यंत अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के बाद रोजमर्रा के खर्चों को लेकर जोड़ते घटाते है। इस जोड़ घटाने में कभी कभी हम खर्चों के बढ़ जाने पर गिनती करना ही भूल जाते है। लेकिन अगर आप अपने घर को अच्छे से चलाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक बजट बना लेना चाहिए। और उसी के हिसाब से खर्च करना चाहिए।

आपने लोगो मुंह से भी सुना होगा की जितनी चादर हो उतना फैलाओ नही तो मुंह के बल गिरोगे कहने का अभिप्राय यह ही अधिक खर्च करने से आप आर्थिक संकट में आ सकते है।

जब भी बजट बनाने की बात आती है तो वर्ड उस समय दिमाग में आता है debit जोकि आपके खर्चे को इंगित करता है दूसरे अर्थ में कहे तो जब हम किसी से उधार लेते है तब भी प्रयोग करते है।

जब तक जीवन है तब तक पैसों की जरूरत पड़ती रहती है चाहते आपको अपने लिए पतलून ही क्यों न खरीदनी पड़े। यानी की डेबिट टर्म का का प्रयोग आपको जीवनभर करते रहना है।

एक छोटी सी कहानी के जरिए चलिए ये डेबिट की गुत्थी को समझते है

एक बार रोहन के दादाजी बैंक गए और उन्होंने 1000 रुपए बैंक से निकाला। और फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने इसकी इंट्री पासबुक में कराई तो उसमे 1000 रुपए डेबिट लिख कर आया अब वे सोच में पड़ गए की आखिर debited का मतलब क्या होता है फिर उन्होंने एक बैंक के कर्मचारी से पूछा तो उसने बताया कि debited का मतलब आपने एक हजार रुपए अपने खर्च के लिए निकला था इसकी पुष्टि करने के लिए बैंक की ओर से एंट्री की जाती है की आपने 1000 रुपए बैंक से निकले अर्थात आपके अकाउंट से 1000 काट लिया गए।

अब दादा जी को समझ आ गया था कि खर्च किए गए पैसों को डेबिट में प्रदर्शित किया जाता है।

Word Forms / Inflections

  • debits (noun plural)
  • debits (verb present tense)
  • debiting (verb present participle)
  • debited (verb past tense)

Debit card meaning

आपने debit का मतलब तो समझ ही लिया पर अब बात आती है बैंक द्वार दी जाने वाली debit card की। डेबिट कार्ड की भूमिका बैंकिंग के क्षेत्र के लोगो की बहुत अधिक होती है।  प्लास्टिक से बना ये कार्ड आपके खर्चों के वहन करने में काफी सहायक है जब चाहे अपनी मर्जी के अनुसार नजदीकी  एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। आपके सारे खर्च आपके डेबिट कार्ड में अवशेष होते जायेगे फिर उसे आप बाद में खर्च कर सकते है। इससे पहले हम चेक का इस्तेमाल किया करते है दूसरे शब्दों में कहें तो चेक को डेबिट कार्ड एक प्रकार से रिप्लेस किया है।

कम शब्दों में कहें तो डेबिट कार्ड प्लास्टिक से बना एक कार्ड होता है जो बैंक में जमा पैसे को atm machine या फिर अंत Internet माध्यम के जरिये पैसा निकासी, पैसे ट्रान्सफर करने में काम आता है।

आपको डेबिट टर्म सबसे अधिक बैंक जाने पर सुनने को मिलता होता या फिर जब आप अपने पासबुक के पन्ने पलटते होगे तो आपकी खर्च और बकाया रकम के साथ डेबिट लिखा होगा debit से जुड़े और भी वर्ड की जानकारी आपको है तो अच्छी बात है अगर नही है तो आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए नीचे कुछ वर्ड दिए गए है।

Synonym of debit

  • debt
  • amount due
  • account
  • charge
  • liability

जब कभी आपसे डेबिट के antonyms के बारे में पूछना है तो आपकी जुबां पर होता है credit लेकिन इसके अलावा भी और बहुत से वर्ड opposites यानि कि antonyms के रूप में यूज किया जाता है जोकि नीचे दिया गया है।

opposites of Debit

  • credit
  • tally
  • asset
  • Deposited

Example Sentences Of Debit In English-Hindi

  • रमेश अपने टेलीफोन बिल का भुगतान सीधे डेबिट द्वारा किया करते थे।
    Ramesh used to  pay his telephone bill directly by debit.
  • जब मैंने अपना डेबिट कार्ड खो दिया तो मैं इससे काफी परेशान था।
    while  I lost my debit card i was quite upset due to it.
  • राधा ने अपने सभी उधार के पैसे डेबिट कार्ड के माध्यम से चुकाए।
    Radha repay all her borrow money through debit card.
  • प्रिय ग्राहक, गैर भुगतान शुल्क के कारण आपका बैंक खाता ईसीएस से डेबिट कर दिया गया है।
    Dear customer your bank  account has been debited with ECS  due to non payment charges.
  • जब मैंने कॉलर के रूप में अपने पसंदीदा गाने की सदस्यता ली, तो प्रति माह 99 रुपये की धुन मेरे बैंक खाते से डेबिट हो गई।
    When I subscribed to my favourite song as a caller, the tune  of 99  rupee per month debited my bank account.
  • मेरी पिकनिक यात्रा के दौरान सभी खर्चे डेबिट हो जाते हैं जिससे मेरा मासिक बजट गड़बड़ा जाता है।
    During my picnic trip all expenses are debited due to it my monthly budget disturb
  • कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र होने के नाते आपको यह जानना होगा कि डेबिट और क्रेडिट की गई कुल राशि हमेशा बराबर होनी चाहिए।
    Being a commerce stream student you need to know that the total amount debited and credited should be always equal.
  • अगर बैंक खाता जोड़ने के 14 दिन के भीतर, हमें आपके खाते से पैसे काटने के अधिकार का दस्तावेज़ नहीं मिलता या हम उसे प्रोसेस नहीं कर पाते हैं, तो हम आपको ईमेल से इसकी सूचना देंगे.
    If we haven’t received or couldn’t process your debit authorisation within 14 days after you add a bank account, we’ll let you know by email.
  • धनवापसी कर दिए जाने पर, बिक्री का लेन-देन उलट दिया जाएगा: किताब पर उपयोगकर्ता की एक्सेस रोक दी जाएगी, खरीदारी की राशि फिर से क्रेडिट कर दी जाएगी और आपका खाता डेबिट कर दिया जाएगा.
    When a refund is granted, the sale transaction will be reversed: the user’s access to the book will be discontinued, the purchase amount will be re-credited and your account will be debited.

ऊपर दिए गए एग्जांपल से आपको डेबिट के बारे में काफी कुछ क्लियर हो गया होगा। जिनमे इसकी मीनिंग क्या है इसका क्या और कब इस्तेमाल किया जाता है।

डियर स्टूडेंट हम लोग जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहते है और इसी क्रम में हम लोग रोज का रोज नए नए वर्ड मीनिंग से भी परिचित होते रहते है फिर वो चाहे न्यूज़पेपर हो या टीवी चैनल आपको नए नए वर्ड मिलते रहेंगे इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इसकी मीनिंग और यूसेज भी जाने तभी तो आप किसी को बता सकेगे। आज आपको डेबिट के बारे में कई जरूरी जानकारी दी गई अगर आपको इससे संबधी कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट के जरिए हमसे जुड़ सकते है।

More Important words:

Debit: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Debit, Hindi translation of Debit with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Debit. You also learned the right spoken pronunciation of Debit in Hindi and the English language.

If you liked this dictionary word meaning article about Debit meaning in Hindi (Debit मीनिंग इन हिंदी) or Debit का हिंदी अर्थ-मतलब, Debit का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Debit meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.

2 thoughts on “<span class='ft'>Debit</span> <span class='st'>Meaning In Hindi</span>”

Leave a Comment