Pronunciation (उच्चारण)
- Credited – क्रेडिटेड
Banking के क्षेत्र में ज्यादा use होने वाले शब्द credited से तो आप भली भांति परिचित होंगे। यह काफी प्रचलित वर्ड है जो अक्सर पढने व सुनने को मिलते रहता है।
अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आपने अपने मोबाइल में प्राप्त इस प्रकार का message तो जरुर ही देखा होगा- 500 Inr credited to your bank account xxxxxxxxx90695।
पर जैसा की हम जानते हैं अभी के समय में बहुत कम ही लोगो को इंग्लिश की पूरी जानकारी है और वो इसका मतलब समझ जाते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग है जो बैंक द्वारा भेजे गये message और message में लिखे गये credited शब्द का मतलब नहीं समझ पाते हैं।
असली समस्या तो तब होती है जब लोग इस प्रकार का message देख डरने व घबराने लगते हैं। वो सोचते हैं की कोई उसके बैंक से पैसे निकाल तो नहीं लिया, खाता बंद तो नहीं हो गया इत्यादि।
हालाँकि credited वर्ड का use केवल बैंकिंग क्षेत्र में नहीं बल्कि इससे अलग जगहों पे भी किया जाता है और वहां पे इसका मतलब कुछ और होता है।
इसलिए, आज के इस लेख में मैं आपको credited meaning in Hindi बहुत ही विस्तार से बताऊंगा। आइये सबसे पहले English to Hindi dictionary के अनुसार इसका हिंदी मीनिंग जाने और इसके बाद हम विस्तार से explain भी करेंगे।
Credited Meaning In Hindi
- श्रेय दिया गया
- बैंक खाते में जमा पैसे
- खाते में पैसे जमा किया जाना
- श्रेय
- जमा
- बैंक में पैसे जमा किया
Definition And Hindi Meaning Of Credited
Credited meaning in banking: बैंकिंग के क्षेत्र में Credited का मतलब होता है बैंक खाते में पैसे जमा होना अर्थात् पैसा डिपाजिट किया जाना। दरअसल यह credit से बना हुवा वर्ड है। credit एक verb है और इसका ही past form होता है credited।
credit का अर्थ होता है जमा करना, बैंक खाते में पैसे जमा करना और यही क्रियाएं अगर past में सम्न्पन हो चुकी होती है तो हम इन्हें ऐसे बोलते हैं- जमा किया गया, पैसा जमा कर दिया गया आदि और इनका इंग्लिश वर्ड होता है credited।
जब आपका किसी भी बैंक में खाता होता है और आप अपने खाते में किसी भी माध्यम से पैसे जमा करते हैं जैसे- स्वयं बैंक जाके, चेक के जरिये या फिर ATM के जरिये तो इसी पैसे जमा होने को credited कहते हैं।
दोस्तों, आजकल एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर किये जाते हैं Internet banking के जरिये। इस प्रक्रिया में भी पैसा आपके खाते पैसे जमा हो जाता है यानि credited हो जाता है और भेजने वाले के खाते से कट जाता है यानि debited हो जाता है।
पैसे crdited होने के बाद बैंक द्वारा हमे message भी दे दिया जाता है जो इस प्रकार से होता है- 10000 Inr credited to your bank account xxxxxxxxx9095। इसके अलावा बैंक के पासबुक में भी credited और debited amount क्लियर मेंशन होता है तिथि और समय के साथ।
बैंकिंग के क्षेत्र में credited का मीनिंग तो आप समझ ही गये हैं पर अभी रुकिए क्योकि खेल यही ख़त्म नहीं होता है। credited वर्ड का use अलग जगहों पे भी किया जाता है, जो जानना काफी अवश्यक है।
Credit का मतलब श्रेय देना, भरोसा करना, भरोसा होंगा इत्यादी भी होता है। और यही जब past form बदला जाये तो credit वर्ड credited बन जाता है और हिंदी अर्थ- श्रेय दिया गया, भरोसा किया जाना होता है। इसे उदाहरन से समझ सकते हैं-
- He has been credited for this work. (उन्हें इस काम का श्रेय दिया गया है।)
- You should be credited. (आपको श्रेय दिया जाना चाहिए।)
- She credited herself for his successful research. (उन्होंने अपने सफल शोध के लिए खुद को श्रेय दिया।)
- Amit is credited for discovering a new method for winning chess. (शतरंज जीतने का नया तरीका खोजने का श्रेय अमित को ही जाता है।)
- The Indian army credited for winning battle happening in these days. (इन दिनों हो रही लड़ाई को जीतने का श्रेय भारतीय सेना को जाता है।)
दोस्तों ये कुछ ऐसे sentences के example दिए गये हैं जिनमे श्रेय देने के अर्थ में credited word का उपयोग हुवा है। इसी तरह से हजारो लाखो सेंटेंस बन सकते हैं और आप daily बात-चित में use कर सकते हैं।
आइये अब हम example sentences देखते हैं जिसमे credited word का use हो, भले ही वो चाहे बैंकिंग से जुड़ा हुवा हो या फिर बैंकिंग क्षेत्र से बाहर का। साथ ही sentences का हिंदी अनुवाद भी दिया गया है।
Example Sentences Of Credited In English-Hindi
English Sentence | Hindi Sentence |
---|---|
The bank mistakenly credited 5000 rupees to my bank account. | बैंक ने गलती से मेरे बैंक खाते में 5000 रुपये जमा कर दिए। |
Radhika is credited for performing best in school annual function. | राधिका को स्कूल के वार्षिक समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का श्रेय दिया जाता है। |
Your account will automatically be credited for the amount of one thousand rupees job salary. | आपके खाते में एक हजार रुपये नौकरी वेतन की राशि के लिए स्वचालित रूप से जमा किया जाएगा। |
Message: Your SBI bank account has been credited the amount sent by google pvt ltd company. | संदेश: आपके एसबीआई बैंक खाते में गूगल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भेजी गई राशि जमा कर दी गई है। |
According to the game rule, the team that will win the game, 500 dollar will credited to all the team members bank account. | खेल के नियम के अनुसार, जो टीम गेम जीतेगी, टीम के सभी सदस्यों के बैंक खाते में 500 डॉलर जमा किए जाएंगे। |
The payment is credited to the specified bank account on the date set by the cardholder. | भुगतान कार्डधारक द्वारा निर्धारित तिथि पर निर्दिष्ट बैंक खाते में जमा किया जाता है। |
Your HDFC bank account is credited amount of 9000 rupees for the salary; there is no need to go office for salary. | आपके एचडीएफसी बैंक खाते में वेतन के लिए 9000 रुपये की राशि जमा की जाती है; वेतन के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। |
I had credited them more integrity than they showed me. | जितना उन्होंने मुझे दिखाया उससे ज्यादा मैंने उन्हें ईमानदारी का श्रेय दिया था। |
Money has been credited to your account by IMPS. | IMPS द्वारा आपके खाते में पैसा जमा कर दिया गया है। |
Until now I’ve always credited you for your honest opinion. | अब तक मैंने हमेशा आपकी ईमानदार राय के लिए आपको श्रेय दिया है। |
She is credited for great achievements in industry. | उन्हें उद्योग में महान उपलब्धियों का श्रेय दिया जाता है। |
All payments received before 9:00 Tuesday, will be credited to the customer’s account on the same day. | मंगलवार 9:00 बजे से पहले प्राप्त सभी भुगतान उसी दिन ग्राहक के खाते में जमा कर दिए जाएंगे। |
तो दोस्तों ये थे credited के example setences जिन्हें पढ़ के आपको credited meaning in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा। मेरी हमेसा यही कोसिस रहती है की मैं अपने पाठको को किसी भी टॉपिक के बारे में साधारण सब्दो में समझाने की कोसिस करूँ। इस लेख में भी मैंने यही किया है।
ये भी पढ़ें:
- Loyal meaning in Hindi
- Perception meaning in Hindi
- Cringe meaning in Hindi
- Sarcastic meaning in Hindi
- Annoying meaning in Hindi
- Lust meaning in Hindi
- Annoy meaning in Hindi
- Adorable meaning in Hindi
Credited: English To Hindi Dictionary
Here you have read about the Definition and Hindi meaning of Credited, Hindi translation of Credited with similar and opposite words, synonyms, and Antonyms of Credited. You also learned the right spoken pronunciation of Credited in Hindi and the English language.
If you liked this dictionary word meaning article about Credited meaning in Hindi (Credited मीनिंग इन हिंदी) or Credited का हिंदी अर्थ-मतलब, Credited का मीनिंग, with examples sentences then share this on social media. This article about Credited meaning in Hindi will always help you to speak and understand English and Hindi language.