EWS Full Form: स्वागत है आपका आज के न्यू पोस्ट में आज हम बात करने वाले है EWS के बारे में। इसके बारे में हम पढ़ेंगे की EWS क्या है?, EWS किस काम में आता है?, इसको कौन बनवा सकता है?, इसको किस जाती के लोग बनवाते है?, सबसे बड़ी और सबसे ख़ास बात यह आती है इसको बनवाने में पैसे कितने लगते है?, इसको बनवा कर प्राप्त करने में कितना समय लगेगा। इसके बारे में हम आज विस्तार में बात करने बाले है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।
हमारे देश भारत में अलग अलग वर्ग के लोग हैं। गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग आदि और इन वर्गो को जरुरत के अनुसार सरकार द्वारा कई प्रकार के सुख सुविधाएं आदि दी जाती है। छोटे वर्ग के लोगो के लिए कई प्रकार के सर्टिफिकेट भी बनायें जाते हैं ताकि उसके मुदामिक उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ दी जा सके।
उदाहरन के लिए राशन कार्ड, लाल कार्ड, BPL Card, आदि का नाम तो आपने सुना ही होगा पर कुछ वर्षो से एक और कार्ड काफी उपयोगी साबित हो रहा है और वो है EWS Certificate। पर बहुत सारे लोगो को इस कार्ड के बारे में पता नहीं होता है इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको सारी जानकारी दें वाला हूँ।
EWS Full Form: EWS क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है?
सबसे पहले हम EWS का इंग्लिश में पूरा नाम जान लेते है,
EWS का full form “Economically Weaker Section” है।
EWS का हिंदी में पूरा नाम “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ” कहते है।
EWS ( Economically Weaker Section) क्या है?
कुछ समय पहले लागू किया गया EWS को जिसको हम ( Economically Weaker Section) भी कहते है। यह एक सर्टिफिकेट है जिसको सरकार की तरफ से लागु किया गया है। यह सभी राज्य में लागू कर दिया गया है, इसको बनवाना बहुत ही आसान है कैसे बनवाना है? यह जानने से पहले हम इसके कुछ फायदे जान लेते है,
Economically Weaker Section के फायदे क्या है?
EWS के बहुत सारे फायदे है इसके लाभ सभी समान्य व्यक्ति को होंगे, EWS की मदद से जिन छात्रों के कम नम्बर आते है उनको बहुत सारे लाभ नहीं मिल पाते है जैसे की अगर आपके 12 क्लास के नम्बर कम है तो आपको पॉलिटेकनिक में प्रवेश नहीं हो पाता है।
अगर आपके नम्बर कम है तो आपको आई टी आई में एडमिशन लेना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आप EWS सर्टिफिकेट को बनवा लेते हो तो आपको सभी में एडमिशन भी मिलेगा।
और इसकी मदद से आपको किसी भी एडमिशन में 10% का लाभ दिया जायगा। इस सर्टिफिकेट से सामन्य जाती के लोग सरकारी नौकरी को बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है। यहाँ पे मैंने आपको EWS Certificate के सिर्फ कुच्छ ही उदाहरन दिए हैं इसके अलावा भी इसके कई फायदे होते हैं।
लेकिन अब सबसे ख़ास बात यह आती है की इसको कौन कौन व्यक्ति बनवा सकता है?
EWS ( Economically Weaker Section) सर्टिफिकेट को कौन कौन बनवा सकता है ?
अगर आप EWS बनवाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की इसे कौन बनवा सकता है और कौन नहीं। आपको बता देता हुं की इस सर्टिफिकेट को सिर्फ सामन्य लोग ही बनवा सकते है, जिनके घरो की अर्थीक स्तिथि ठीक नहीं है और जिन लोगो के एक साल की 8 लाख सालाना की व्यवस्ता होती है यह लोग EWS सर्टिफिकेट को बनवा सकते है।
जितने भी लोग पिछड़ी जाती में आते है सभी को इसका लाभ दिया जायगा। जैसे की OBC, ST, SC, इन सभी लोगो को इसका लाभ मिलेगा। तो मैं उम्मीद करता हु की आपको यहाँ तक सब समझ आया होगा अव में आपको बताता हुं की इस कार्ड को कैसे बनवाना है?
EWS कैसे बनवाएं?
EWS को बनवाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवयश्कता होगी। अगर आपके पास यह डाक्यूमेंट्स है तो आपको बनवाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी चलिए जानते है क्या क्या डॉक्युमनेट्स चाहिए?
(Documents Required For EWS Certificate)
Economically Weaker Section सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए किया किया कागज चाहिए ?
- शपथ पत्र
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र (identity card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- आवेदन करने वाले का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- हाईस्कूल रिजल्ट (high school marksheet)
- इंटरमीडिएट रिजल्ट (intermediate result)
- ग्रेजुएशन रिजल्ट (Graduation Certificate)
दस्तों अब आप इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी यह आप जान चुके हो। अब सबसे और सबसे खास बात यह आती है कि इसको बनवाने में कितने रुपए लगते हैं और इसको कहां बनवाया जाता है?
तो मैं आपको बताना चाहता हूं इसको बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसको आप अपने जिले के तहसील में जाकर बनवा सकते हो और अगर पैसे की बात करें तो इसको बनवाने के लिए कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपको जानकारी है तो इसको घर बैठे भी बनवा सकते हो।
घर बैठे ews बनवाने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट का पता होना चाहिए। हर एक state के लिए अलग अलग वेबसाइट हैं। आप जिस भी स्टेट से हैं उस स्टेट का EWS के लिए चयनित वेबसाइट का पता लगाना होगा। आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं।
उदाहरन के तौर पे अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी हैं तो गूगल पे सर्च कीजिये (EWS Certificate Jharkhand)। ऐसे सर्च करने पे आपको वेबसाइट का पता चल जायेगा और फिर आप उस वेबसाइट पे जाके के जरूरी steps को फॉलो कर सकते हैं और अपना EWS certificate बनवा सकते हैं।
- पढ़ें: MBA full form in Hindi
- पढ़ें: HIV full form in Hindi
EWS सर्टिफिकेट को बनवाने में कितना समय लगता है
जब आप EWS सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हो अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही हैं और कोई भी डाक्यूमेंट्स आपका कम नहीं है। आप अच्छे से फॉर्म भर कर अप्लाई कर देते हो तो आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा आपके पास सिर्फ 15 दिन का टाइम होता है। 15 दिन में EWS सर्टिफिकेट बन कर आपके घर पर आ जाएगा।
EWS (Economically Weaker Section सर्टिफिकेट) की शुरुआत कब और किसने की से हुई है ?
EWS (Economically Weaker Section सर्टिफिकेट) की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तरफ से इसको लागू किया गया है। अगर इसकी बात करें कि EWS (Economically Weaker Section सर्टिफिकेट) को कब लागू किया गया था? तो मैं आपको बता दूं 2019 में 12 जनवरी को इसको यूपी में सबसे पहले लागू किया गया है।
- पढ़ें: ITI full form in Hindi
- पढ़ें: LLB full form in Hindi
EWS कब तक मान्य होता है?
EWS सर्टिफिकेट को बनवाने के बाद यह कार्ड आपका 1 साल काम करता है। 1 साल के बाद यह कार्ड एक्सपायर हो जाता है और एक्सपायर होने के बाद यह कार्ड आपका कहीं पर भी काम में नहीं आ सकता और ना ही आप इसको इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आपको इसको इस्तेमाल करना है तो दोबारा से आपको 1 साल के बाद बनवाना होगा। इस कार्ड का एक्सपायर समय 31 मार्च को पूरा हो जाता है और उसके बाद 1 अप्रैल से यह कार्ड अमान्य हो जाता है। फिर यह आपका कहीं पर भी इस्तेमाल करने के लायक नहीं होता है आपको इसको 1 साल के बाद दोबारा से बनवाना होता है।
EWS Status ऑनलाइन कैसे चेक करें?
उम्मीद करता हूं कि आपको यहां तक जानकारी सब समझ में आती होगी। आखिर में मैं आपको बताना चाहता हूं अगर आपने अपना EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अप्लाई किया है तो आप कैसे चेक कर सकते हो कि हमारा EWS सर्टिफिकेट बना है या नहीं।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना है। और उसके बाद आपको वहां पर यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी यूजर नेम और पासवर्ड डालने के बाद आपको लॉगइन करना है। लोगिन करने के बाद आपको वेबसाइट पे status चेक करने का आप्शन हुआ मिलेगा इस ऑप्शन को आपको खोजना है। उसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना है और एंटर बटन के ऊपर क्लिक करना है आपका अगर सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको सारी डिटेल मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:
- NCC full form in Hindi
- NASA full form in Hindi
- CNG full form in Hindi
- AIDS full form in Hindi
- ATM full form in Hindi
- Ph.D full form in Hindi
- IPS full form in Hindi
EWS Full Form: Conclusion
इस लेख में मैंने आपको EWS की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे EWS kya hai, EWS ka full form (EWS full form in Hindi), ITI कैसे बनवाएं, EWS ONLINE REGISTRATION, इसे बनवाने के क्या फायदे होते हैं, EWS कौन और कब बनवा सकता है आदि।
अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको EWS full form, what is EWS in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।