BCA Full Form: बीसीए क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस (BCA का फुल फ्रॉम)

BCA full form: आज के समय में कंप्यूटर के जानकार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि कंप्यूटर को सिखाने वाले इंस्टीट्यूट में बड़ी तादात में बच्चे पहुंचते है। वही कंप्यूटर सिखाने के एक से बढ़कर एक कोर्स संचालित किए जा रहे। मौजूदा समय में इसे करके स्टूडेंट बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे। कंप्यूटर के क्षेत्र में अनेको प्रकार के कोर्स कराये जाते हैं जिसमे सिलेबस के अनुसार उन्हें कंप्यूटर से जुडी अलग अलग चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है।

तो चलिए आज हम कंप्यूटर के एक ऐसे ही कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करते है जिसे BCA के नाम से जानते हैं। BCA कंप्यूटर से जुड़ा एक कोर्स है। इस कोर्स को कंप्लीट करने पर स्टूडेंट को अच्छी खासी जॉब मिलती है।

BCA full form

आप सब ने BCA के बारे में अपने दोस्तों या परिवार के किसी भैया दीदी से सुना होगा पर आज हम बात करेंगे कि BCA क्या है, BCA का फुल फॉर्म क्या है?, BCA किस तरह का कोर्स है, इसे किस कॉलेज से करना चाहिए?, इस कोर्स को करने के क्या-क्या फायदे हैं?, आप इस कोर्स को अपना करियर बनाने के लिए के लिए किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं?, और BCA  करने की क्या फीस है आदि।

BCA Full Form: BCA क्या है, इसका फुल फ्रॉम क्या है?

BCA स्टूडेंट के बीच काफी लोकप्रिय कोर्स है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जिन्हे बीसीए की फुल फॉर्म की भी जानकारी नही है। इसका फुल फॉर्म इंग्लिश में “Bachelor Of Computer Applications” है हिंदी में इसे “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” कहते हैं।

असल में ये कंप्यूटर साइंस का बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के लिए छात्र को 3 साल पढ़ना होता है। कंप्यूटर के इस खास कोर्स को केवल वही स्टूडेंट कर सकते है जिन्होंने पीसीएम (PCM- Physics, Chemisry, Math) ग्रुप से इंटरमीडिएट अच्छे नंबरों से क्लियर किया है।

बीसीए कोर्स की फीस भी काफी मंहगी होती है। छात्र को फीस के तौर पर 10 हजार से लेकर 1 लाख सालाना भरनी होती है। वही निजी संस्थानों में इसकी फीस कही अधिक होती है। सरकारी संस्थानों में  दाखिला प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही प्राप्त होता है।

स्टूडेंट इस कोर्स के कंप्लीट करने के बाद  कंप्यूटर से जुड़ी विभिन्न नौकरी लिए अप्लाई कर सकते है। जिनमे से कुछ का जिक्र नीचे किया गया है।

  • Software developer
  •  Web Developer
  • Programmer
  • Software Engineer
  • Data scientist
  • Computer hardware Engineer
  • Computer teacher

इस तरह से स्टूडेंट को मोटा- मोटा आइडिया तो लग गया होगा कि बीसीए कोर्स करने से उनके पास कौन कौन सी जॉब की संभावनाएं है? जैसा की आपको पता होगा कि आज का जमाना पूरी तरह डिजिटल क्रांति का है। ऐसे में बीसीए के डिप्लोमा लेने के पास अपार जॉब संभावनाएं है। इसमें जरा भी शक नही है।

बीसीए (BCA)  कोर्स किसके लिए फायदेमंद

वैसे तो इस कोर्स को कोई भी छात्र कर सकता है लेकिन असल में उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जिन्हे कंप्यूटर में काफी दिलचस्पी होती है। बहुत से ऐसे छात्र होते है जिन्हे IT क्षेत्र में programmer या software developer की जब काफी भाती है।

बीसीए करने के बाद इनकी विभिन्न भूमिका होती है।जैसे की System engineer software, circuit और personal computer का विकास, परीक्षण और मूल्यांकन करना शामिल है।

BCA करने के लिए के छात्र की शैक्षिक योग्यता

जैसा की आपको पता की होगा कि अधिकतर प्रोफेशनल कोर्स 10+2 ही होता है। बीसीए करने वाले प्रतियोगी की शैक्षिक योग्यता का जिक्र करे तो उसे 12 वीं में कुल 45 प्रतिशत अंकों से पास होना अनिवार्य है।

लेकिन ये अंक हर एक कॉलेज में अलग अलग होते है।

इस कोर्स की एक और खासियत है कि इसे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट कर सकते है। चाहे वो आर्ट्स ,कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट ही क्यों न हो।

इसके अलावा कुछ कॉलेज में BCA के लिए साइंस सब्जेक्ट मांगते है या फिर 12th में मैथ्स या फिर कंप्यूटर साइंस अनिवार्य रूप से मांगते है।

BCA में किसी भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अच्छे नंबरों से इन्तेरेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है तब जाकर कहीं गवर्नमेंट कॉलेज में 10 और 12 के अंकों के आधार पर मेरिट बनती है फिर एडमिशन होता है। वही बात करें प्राइवेट कॉलेजेस की तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना काफी आसान होता है पर यहां पर गवर्नमेंट कॉलेज के हिसाब से प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है। अब तक आपको बीसीए कोर्स की Qualification के बारे में पता चल गया होगा ।

BCA पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम में शामिल विषय

बीसीए कोर्स के दौरान छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी बेहद खास जानकारी दी जाती है।इसमें कंप्यूटर से जुड़े शामिल किए गए विषयों का जिक्र करे तो भाषा (C, C ++, JAVA), वेब डेवलपमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, वेब सिक्योरिटी जैसे विषयों को शामिल किया गया है। इसमें विधार्थी को कंप्यूटर से जुड़े विषयों का ही पेपर देना होता है।

कोर्स के दौरान छात्रों को पाठ्यक्रम में या विपणन के विषयों को अलग-अलग कंप्यूटर पेपरों के अलावा भी पढ़ाया जाता है। बीसीए के छात्रों का एक प्रबंधन पेपर भी होता है जिससे छात्र कंप्यूटर और मार्केटिंग का इस्तेमाल करके बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। बीसीए के बाद जॉब मिलने पर इनको अच्छी खासी सैलरी मिलती है इसमें कोई दो राय नही है।

छात्रों के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो बीसीए करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज का ही चुनाव करें। जिससे उनके पास अच्छी जॉब ऑपर्च्युनिटी मिले। नीचे बीसीए के टॉप कॉलेज की लिस्ट प्रदान की गई है।

Top 10  college for BCA Course:

  • Christ University, Bangalore
  • Loyla College, Chennai
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University
  • Lovely Professional University
  • SRM University, Chennai
  • Symbosis Institute of Computer Studies and Research, Pune
  • Stella Maris College, Chennai
  • Bharati Vidyapeeth, Pune
  • Lucknow University
  • Allahabad University
  • Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal
  • Ambedkar Institute of Technology, Delhi
  • Rohilkhand University, Bareilly
  • MS University, Vadodara
  • Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur
  • National Institute of Management, Mumbai
  • Presidency College, Bangalore
  • Techno India University, Kolkata
  • Madras Christian College, Chennai
  • The Oxford College of Science, Bangalore
  • Devi Ahilya University, Indore
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
  • Xavier’s Institute of Computer Applications,

यहाँ पे मैंने आपके लिए कुछ अछे जाने माने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट शेयर किया है पर हो हो सकता है की ये कॉलेज आपसे बहुत दूर हो और आप वहां नहीं जा सकते हैं। ऐसे में आप राज्य में ही किसी अछे यूनिवर्सिटी से BCA कर सकते है।

आज के समय में हर जगह इस कोर्स की सुविधा मौजूद है। भले ही कुछ कॉलेज में BCA कोर्स का फेसिलिटी नहीं है पर बहुत सारे ऐसे कॉलेज आपको नजदीक में ही मिल जायेंगे जहाँ से आप ये कौसे कर सकते हैं।

बीसीए कोर्स के आगे की पढ़ाई

बहुत से छात्रों का सवाल रहता है कि उन्हें बीसीए के बाद जॉब नहीं बल्कि आगे की पढ़ाई पूरी करनी है। ऐसे में वो मास्टर के लिए किसी मास्टर डिग्री कोर्स को चुने। तो ऐसे वो चाहे तो एमसीए (MCA) या फिर एमएससी कंप्यूटर साइंस के अलावा एमएससी आईटी भी कर सकते है।

बीसीए कैंडिएट की जॉब के दौरान सैलरी

बीसीए करने के आप आपके लिए जॉब के कई विकल्प खुल जाते है। आप चाहे तो आईटी क्षेत्र में प्राइवेट जॉब कर सकते है। ऐसे में आपको यहां से सैलरी के तौर पर हर महीने तकरीबन 12 से 15 हजार तक की सैलरी मिलती है।वही अगर आपने बीसीए किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से किया है और आपको इससे जुड़ी सभी छोटी सी बड़ी जानकारी है तो ऐसे में आप कमसे कम 15 से 25 हजार की सैलरी पाने के अधिकारी होते है।

BCA करने के फायदे:

बीसीए कोर्स आज बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है। बहुत सारे स्टूडेंट जिनको कंप्यूटर फील्ड में इंटरेस्ट है वह BCA को चूस करते हैं अपना फ्यूचर बनाने के लिए क्योंकि बीसीए करने के बाद विद्यार्थी को पूरी नॉलेज हो जाती है कंप्यूटर फील्ड के बारे में इसीलिए बहुत सारे राज्य में bca कोर्स को प्रमोट भी किया जा रहा है और सरकारी कॉलेज में इसकी फीस भी बहुत कम रखी है। सरकार भी चाहती है कि ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर नॉलेज हो और BCA करने के बाद बहुत सारी प्राइवेट कंपनी में जॉब ऑफर की जाती है।

BCA करने के बाद जॉब:-

विद्यार्थियों जैसा कि आप सब जानते हैं BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है टेक्नोलॉजी में जो कि कंप्यूटर से संबंधित हैं  और आपको पता होगा कि इस समय कंप्यूटर और इंटरनेट के बिना कोई भी काम करना जैसे पॉसिबल ही ना हो।

इसके अतिरिक्त कंप्यूटर की आवश्यकता हर शिक्षा क्षेत्र हर डिपार्टमेंट में हो रही है। इसे देखते हुए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बहुत जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। BCA कोर्स पूरा करने के बाद आप सबको सॉफ्टवेयर डेवलपर ,सॉफ्टवेयर डिजाइनर ,अथवा प्रोग्रामिंग जैसे क्षेत्र में  आकर्षक जॉब के साथ आकर्षक वेतन के साथ रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होते हैं।

BCA के बाद नौकरी में जो सैलरी आपको दी जाती है शुरुआत में कम होती है लगभग 10000से 15000 के बीच में होती है फिर धीरे-धीरे जैसे आपको अनुभव होगा उसके साथ-साथ आप की सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी आपको बता दें कि भविष्य में 50000 से 60000 तक सैलरी मिलती है और यही नहीं यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं तो उस टाइम पर आपकी सैलरी लाखों में भी दी जा सकती है  यह आपकी काबिलियत और मेहनत पर निर्भर करता है।

More Important Full Forms:

BCA Full Form: Conclusion

आज का दौर कंप्यूटर का है। ऐसे में कंप्यूटर की जानकारी रखना आपके लिए काफी आवश्यक है। वही अगर आपको कंप्यूटर से जुड़ी कोई पढ़ाई करनी पड़े तो ऐसे में बीसीए आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प साबित होता है। डिग्री के साथ तकनीकी का ज्ञान होना आज के समय की मांग है। क्योंकि सरकारी हो या प्राइवेट आज के समय में सभी जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा l ऐसे में अगर आपने बीसीए या कंप्यूटर से जुड़ा कोई कोई कोर्स किया है तो समझ लीजिए आपको जॉब मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।

इस लेख में मैंने आपको BCA की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे BCA kya haiBCA ka full form (BCA full form in Hindi), BCA किस कॉलेज से करें, इसे करने के क्या फायदे हैं, बीसीए कौन और कब कर सकता है आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको BCA full form, what is BCA in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment