NTPC full form: आज का हर युवा रेलवे में नौकरी करने की मंशा रखता है। इसके लिए वो रेलवे की ओर से होने वाले एग्जाम में शामिल भी होता है। ऐसे में आपने प्रतियोगी छात्रों के मुंह से NTPC का नाम अवश्य रूप से सुना होगा। अब आप सोच रहे होगे कि NTPC किस बला का नाम है।
तो ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि “Railway Recruitment Board” NTPC की भूमिका प्रतियोगी छात्रों की भर्ती करने के लिए होती है। तो चलिए इससे जुड़ी RRB, NTPC के Full form, ntpc क्या है (what is NTPC in Hindi), इसमें भर्ती, शीटें, सैलरी की जानकारी इस खास आर्टिकल के जरिए जानते है।
NTPC full form: एनटीपीसी क्या है, इसका फुल फॉर्म
NTPC का इंग्लिश में पूरा नाम “National thermal Power corporation” होता है। यह रेलवे की एक यूनिट है। इसे हिंदी में “राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम” का जाता है। यह भारत सरकार की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी है। यह रेलवे को भी बिजली सप्लाई करती है। एनटीपीसी को 7 नवंबर 1975 में बनाया गया। युवाओं के लिए NTPC में रोजगार के कई अवसर मिलते हैं, अगर आप NTPC में सरकारी जॉब (Sarkari naukari) चाहते हैं तो सबसे बेस्ट जॉब पोर्टल Sarkari Notice पर नए जॉब के updates चेक कर सकते हैं।
NTPC का काम
आपको बता दें कि एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी electric production करने वाली कंपनी है। एनटीपीसी electric production मे अपना खास योगदान दे रहा है। एनटीपीसी के थर्मल प्लांट की बात करें तो उस सौर ऊर्जा के अलावा कोयले की सहायता से बिजली उत्पादन 24 प्लांट पूरे भारत में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन बिजली का उत्पादन करके रेलवे और स्टेट गवर्नमेंट को सप्लाई करती है। स्टेट गवर्नमेंट इस बिजली को अपने इलेक्ट्रिक पावर हाउस के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है।
RRB भर्ती और एनटीपीसी
जैसा कि आपको बताया कि RRB का पूरा नाम है Railway Recruitment Board (RRB) है और Indian government के अंडर में भारतीय रेलवे काम करती है। इसी तरह से इंडियन रेलवे बोर्ड के लिए कई सरकारी और लिमिटेड कंपनियां काम करती है। रेलवे भर्ती बोर्ड इसी तरह काम करती है, यह रेलवे और रेलवे से जुड़ी सहयोगी कंपनियों के लिए कर्मचारियों (employee) की भर्ती करती है।
NTPC एंपलाई की भर्ती प्रोसेस RRB करता है। आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रेलवे में सहायक लोको पायलट, Group C, Group D और NTPC अलग-अलग पदों लिए Vaccancy निकलती हैं।
यहां पर काम करने वाले एम्पलाई की भर्ती RRB जिस का फुल फॉर्म railway recruitment Board के द्वारा होता है। National thermal Power corporation के रिक्रूटमेंट्स के लिए हर साल Non Technical Popular Categories में government job के लिए notification भी निकाला जाता है। RRB NTPC इसके लिए एक कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन कराता है। जिसमें technical और non technical के candidate job के लिए application form भरते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और एनटीपीसी का head office दिल्ली में है। railway recruitment Board के प्रमुख अधिकारी director होते हैं जबकि NTPC के chairman होते हैं। इस समय एनटीपीसी के चेयरमैन (निदेशक) गुरदीप सिंह जी है। इनकी agr 53 साल है । गुरदीप सिंह जी ने mechanical engineering में degree हासिल की है।
RRB NTPC Job क्या है?
आपको बता दें कि NTPC technical and non technical पदों के लिए जैसे इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट तक सभी के लिए वैकेंसी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड निकालता है।
इसके लिए eligibility कम से कम 12th class पास होनी चहिए। bachelor degree BTech योग्यता बड़े पदों के लिए है। रिक्रूमेंट में शामिल होने के लिए उम्र की सीमा 18 से 33 साल है। जबकि sc, st, obc candidate को reservation rull के अनुसार 3 से 5 साल maximum उम्र में छूट दी जाती है।
NTPC examination pattern
अब हम आपको RRB NTPC की परीक्षा के बारे में जहां जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि NTPC द्वारा conduct examination दो स्टेज में होती है।
इन दोनों स्तर (stage) की परीक्षाओं (examination) में गलत उत्तर केन अंक ( marks) काटे जाते हैं। negative marking Negative Marking ⅓ होती है।
NTPC first stage examination:
आपको बता दें कि पहले स्टेज की परीक्षा में 90 मिनट में 100 क्वेश्चन के आंसर देना होता है। जबकि हैंडिकैप्ड के लिए सूट होती है उन्हें 30 मिनट एक्स्ट्रा टाइम 100 क्वेश्चन करने के लिए दिया जाता है।
पहले stage में 40 general awareness, 30 mathematics, 30 general intelligence and reasoning के multiple choice question क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
NTPC second stage examination:
इसके बाद दूसरे स्टेज में आपको 120 mcq questions का जवाब 90 मिनट में देना होता है। इस स्टेज में निम्नलिखित पैटर्न के according subject से questions पूछा जाता है-
- general awareness 50 questions
- mathematics 35 questions
- intelligence and reasoning 35 questions
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीपीसी के रिक्रूटमेंट में CBAT जैसी job के लिए आपको इनसे अलग exam भी देने पड़ेंगे, typing वाली job में typing skill भी टैस्ट की जाती हैं।
NTPC के पदों का विवरण और सैलरी:
intermediate level post:
Junior clerk cum typist, Junior time keeper, train clerk के पदों के लिए salary के रूप में 19900 हर महीने सैलरी दी जाती है जिसमें अलग से allowance दिया जाता है।
Accounts clerk cum typist के पदों के लिए भी हर महीने वेतन के रूप में 19900 दिया जाता है। TA, DA allowance भी इसमें अलग से दिए जाते हैं।
इन पदों के लिए योग्यता इंटरमीडिएट और कंप्यूटर की टाइपिंग जानकारी होना है।
NTPC Graduate job Salary:
अब हम आपको एनटीपीसी में ग्रैजुएट लेवल के पोस्ट और उनके सैलरी के बारे में बता रहे हैं-
- Traffic assistant salary- 25500
- Goods guard- 29200 Rs.
- Senior commercial cum ticket clerk- 29200 Rs
- Senior clerk cum typist- 29200
- Junior account assistant cum typist- 29200 Rs
- Senior cume keeper-29200 Rs.
- Commercial apprentice-35400 Rs.
- Station master – 35400 Rs.
आपको बता दे कि इसके साथ हर महीने travel allowance (TA) महंगाई भत्ता (DA)आदि भी दिया जाता है।
NTPC के ब्रांच
यहां पर ntpc के ब्रांच के बारे में बता रहे। यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है। जैसा कि बताया गया कि नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन बिजली उत्पादन में सबसे आगे है। एनटीपीसी के कई ब्रांच स्थापित है। एनटीपीसी के अंतर्गत कोयला से बिजली बनाने वाले प्लांट की संख्या 15 है। यह भारत के अलग-अलग हिस्से में स्थापित है। उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर जिले में एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट बड़ा प्लांट है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन 4,760 MW बिजली प्रोडक्शन (electric production) करके इस समय इंडिया का सबसे बड़ा thermal power plant है।
gas fuel से बिजली बनाने वाले NTPC पावर प्लांट:
गैस और तरल पदार्थ जलाकर बिजली बनाने वाले ntpc प्लांट की संख्या कुल 7 है। एनटीपीसी का भारत में है। आपको बता दें कि गैस को जलाकर उत्तर प्रदेश के दादरी एनटीपीसी प्लांट सबसे अधिक 800 मेगा वाट बिजली पैदा करती है।
जल के द्वारा बिजली उत्पादन प्लांट एनटीपीसी (hydro power electric plant):
हाइड्रो आधार (hydro power electric production) यानी कि जल की शक्ति के द्वारा electric production के प्लांट के जरिए भी एनटीपीसी बिजली पैदा करती है। इन प्लांट्स की संख्या तीन है। जल आधारित शक्ति द्वारा बिजली उत्पादन प्लांट्स की संख्या कुल तीन है। जल की शक्ति द्वारा बिजली उत्पादन हिमाचल प्रदेश के एनटीपीसी सबसे अधिक करती है।
More Important Full Forms:
- SSC full form in Hindi
- LLB full form in Hindi
- CV full form in Hindi
- IAS full form in Hindi
- IPS full form in Hindi
- ANM and GNM full form in Hindi
- ATM full form in Hindi
- NASA full form in Hindi
- PCS full form in Hindi
- NDRF full form
- ARMY full form
conclusion
आज हमने आपको NTPC full form National thermal Power corporation के बारे में पूरी जानकारी दी है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन में होने वाली भर्तियों और RRB द्वारा की जाने वाली recruitment की भी जानकारी दी। इसके साथ एनटीपीसी working process, electric production के बारे में जानकर आपके नॉलेज जरूर बड़ी होगी।
लेख में मैंने आपको NTPC की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे NTPC kya hai, NTPC ka full form (NTPC full form in Hindi), NTPC से अभिप्राय?, NTPC एग्जाम की तैयारी कैसे करें, इसके लिए योग्यता क्या और कितनी होनी चाहिए आदि।
अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको NTPC full form, what is NTPC in Hindi (NTPC Full Form) वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।
Isko leye book pata nahi hai Keya aap bata sakte hai