SSC CHSL Full Form: CHSL क्या है, इसकी Exam, Syllabus, Exam Pattern, योग्यता

CHSL का पूरा विवरण : CHSL क्या है? SSC CHSL Full Form (CHSL ka full form), एग्जाम पैटर्न, योग्यता, सैलरी, उम्र – सीमा, सिलेबस और चयन प्रक्रिया की जानकारी हिंदी में यहाँ दी जा रही है।

SSC CHSL full form

भारत में आज भी लाखों युवा सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे है। कई तो बहुत सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, परंतु परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के चलते कई सालों से प्रयास कर रहे है। आज भी हमारे समाज में प्राइवेट नौकरी की तुलना में सरकारी नौकरी को अधिम तवज्जो दी जाती है।

ऐसे में युवा इन सरकारी नौकरियों की ओर अधिक आकर्षित होते है। वही भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए अनेको प्रकार के एग्जाम होते है। इन्ही में से एक परीक्षा के बारे में आज हम बात करने जा रहे है। आपमें से बहुत से लोगो ने तो इस परीक्षा के बारे में सुनने के साथ इसको कभी न कभी दिया भी होगा।

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे CHSL परीक्षा के बारे मे। आपने एसएससी (SSC) की परीक्षा देते वक़्त सीएचएसएल (CHSL) के बारे में तो सुना ही होगा। साथ ही ये भी जानते होंगे कि SSC साल में कई परीक्षाएं आयोजित करता रहता है। तो आज हम आपको इसी परीक्षा के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे SSC CHSL क्या है, CHSL का फुल फॉर्म, योग्यता, परीक्षा कैसे होती है आदि। 

सीएचएसएल (CHSL) क्या है?

SSC CHSL एक नेशनल लेविल का एग्जाम होता है। जो कि एसएससी (SSC) द्वारा आयोजित कराया जाता है। एसएससी साल में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अनेको तरह के एग्जाम आयोजित करता है उन्ही में से एक है CHSL की परीक्षा। यह परीक्षा हायर सेकेंडरी यानि बारहवीं के बाद दी जा सकती है।

SSC CHSL की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट पदों पर होती है। CHSL को हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) कहा जाता है। जबकि SSC को कर्मचारी चयन आयोग कहते है।

CHSL Full Form

  • C – Combined
  • H – Higher 
  • S – Secondary
  • L – Level

हिंदी में सीएचएसएल (CHSL) को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहा जाता है। अंग्रेजी में “Combined Higher Secondary Level” कहते है।

मैंने अपने ही एक लेख में SSC के बारे में पूर्ण जानकारी दिया है जिसे आप क्लिक करके पढ़ सकते हैं- SSC क्या है, इसका फुल फॉर्म

CHSL की योग्यता (Eligibility Criteria), और उम्र सीमा (Age Limit)

योग्यता (Eligibility) – SSC CHSL की परीक्षा के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, क्यूंकि इसके बाद ही आप CHSL की परीक्षा दे सकते है। इसके अलावा कुछ Vacancy ऐसी निकलती है जिनमे PCB स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स ही योग्य (Eligible) होते है। 

उम्र सीमा (Age Limit) – इसके अलावा SSC CHSL परीक्षा की उम्र सीमा 18 – 27 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाती है। जैसे – OBC वर्ग वालो को उम्र सीमा में 3 वर्ष की जबकि SC/ST वालों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। इसके अलावा शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलती है। 

तो इस प्रकार एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा में बैठने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और कॉलेज से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार भारत का नागरिक होना बेहद जरूरी है।   

SSC CHSL एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) in hindi

SSC CHSL परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है – Tier – 1, Tier-2, Tier-3 जिसमे टियर – 1 में आपसे Objective प्रश्न, जबकि टियर – 2  अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक और टियर – 3 में कम्प्यूटर Skill Test देना होता है।

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होती है। परीक्षा में 4 विषयों के प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे  सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण (General Intelligence and Reasoning), सामान्य जागरूकता (General Awareness), गणित(Quantitative Aptitude), अंग्रेजी(English Comprehension) के Questions शामिल होते है।

हर केटेगरी में 25 प्रश्न होते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किये जाते है। यानि कुल मिलाकर 200 अंकों का प्रश्न-पत्र होता है। वही परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे की होती है यानि इस एक घंटे में आपको 100 प्रश्न हल करने होते है। इसके साथ ही SSC CHSL परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी होती है यानि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाता है।

टीयर                      प्रकार                                                              परीक्षा का मोड
टीयर- Iऑब्जेक्टिव प्रश्नऑनलाइन कम्प्यूटर मोड
टीयर- IIडिस्क्रिप्टिव परीक्षा हिंदी/अंग्रेजीपेन और पेपर मोड
टीयर- IIIकम्प्यूटर स्किल टेस्टयोग्यता के अनुसार
विषय (Subject)प्रश्नो की संख्या(Number of Questions)अंक(Marks)समयावधि (Total Time)
General Intelligence and Reasoning25501 घण्टे
General  Awareness25501 घंटे
Quantitative Aptitude25501 घंटे
English Comprehension25501 घंटे
कुल1002001 घंटे

SSC CHSL Syllabus

किसी भी परीक्षा को देने से पहले उसका सिलेबस जान लेना बेहद जरूरी होता है। इसीलिए आज हम आपको SSC CHSL सिलेबस के बारे में बताने जा रहे है। क्यूंकि इसी के आधार पर आप अपनी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे। 

SSC CHSL Tier- I Syllabus in Hindi

General Knowledge & General Awareness

  • प्राचीन और आधुनिक इतिहास 
  • पुरुस्कार 
  • खेल\खिलाडी 
  • भारत का भूगोल 
  • विश्व का भूगोल 
  • अर्थव्यवस्था 
  • संस्कृति 
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव – विज्ञान
  • रसायन विज्ञान 
  • करेंट अफेयर्स 

Quantitative Aptitude

  • मिश्रण (Mixtures)
  • समानुपात (Proportion)
  • अनुपात (Ratio)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ – हानि (Profit & Loss)
  • बट्टा (discount)
  • काम – समय (Work & Time)
  • नाव – धारा (Boats and Streams)
  • पाइप – टंकी (Pipe & Cisterns)
  • क्षेत्रमिति(Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • समांतर चतुर्भुज (parallelogram)
  • बीजगणित (Algebra)
  • वृत्त (collins)
  • लघुत्तम समापवर्तक (LCM)
  • महत्तम समापवर्तक (HCF)_
  • समय – दूरी (Time & Distance)
  • रेलगाड़ी (Train)

General Intelligence & Reasoning 

  • श्रंखला (Alphanumeric Series)
  • वर्गीकरण 
  • कोडिंग – डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • दिशा – परीक्षण (Direction Sense)
  • पासा (Dice)
  • घन (Cube)
  • क्रम – व्यवस्था परीक्षण 
  • सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement)
  • ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
  • आकृति से जुड़े प्रश्न (Shapes Related Questions)
  • कागज काटना/मोड़ना (Paper Cutting/ Folding)
  • टेबल (Table)
  • पहेलियाँ (Puzzle)
  • टेबुलेशन (Tabulation
  • इनपुट – आउटपुट (Input – Output)

English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Miscellaneous
  • Fill in the blanks
  • Mulitiple Choice Questions/ Error Spotting 
  • One Word Substitution 
  • Active/Passive Voice

SSC CHSL Tier- II Syllabus in Hindi 

वैसे तो टियर – 1 की परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण और कठिन होती है, क्यूंकि उसमे लिखित और मौखिक सभी तरह के प्रश्न शामिल होते है। वही टियर – 1 क्वालीफाई करने के बाद SSC CHSL Tier- II में परीक्षार्थियों को निबंध और पत्र / आवेदन लिखना होता है। जिसके जरिये लेखन कौशल परीक्षण किया जाता है।

परीक्षा में आने वाले निबंध का विषय राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दे, राजनीति, सामाजिक मुद्दे, योजनाएं और शासन, खेल, प्रौद्योगिकी, भूराजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंता में से होता है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को पत्र के तौर पर शिकायत पत्र, सुझाव पत्र, आधिकारिक पत्र लिखने होते है। 

SSC CHSL Tier- III Syllabus in Hindi 

SSC CHSL Tier- II में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को टियर – 3 के लिए भेजा जाता है। जहां अभ्यर्थियों को एक स्किल /टाइपिंग टेस्ट देना होता है। इसके नंबर मेरिट में कॉउंट नहीं होते है। यह परीक्षा केवल स्किल टेस्ट के लिए होती है।

SSC CHSL पोस्ट और सैलरी 

SSC CHSL में चयन हो जाने वाले उमीदवारों की पोस्ट और सैलरी के बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है कि इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद किन पोस्ट पर नियुक्ति मिलती है। वही इनकी सैलरी कितनी होती है। आइये जान लेते है इसके बारे मे। तो आपको बता दें जिन लोगो का SSC CHSL में चयन होता है उनको निम्न पदों पर नियुक्ति मिलती है :-

  • Data Entry Operator Grade A 
  • Lower Divisional Clerk (LDC)
  • Postal Assistant (PA)
  • Sorting Assistant (SA)
  • Junior Secretariat Assistant 

Data Entry Operator:

सैलरी – SSC CHSL परीक्षा पास करने के बाद आपको जो पोस्ट मिलती है उसकी शुरुआती सैलरी लगभग 18,000 से लेकर 32,000 होती है। इसके साथ ही सैलरी से आपका HRA + DA भी कटता है। Salary का निर्धारण आपकी पोस्ट के आधार पर होता है कि आपको कौन सी पोस्ट मिली है। वही इस जॉब में प्रमोशन भी मिलता है। यानि आपका पद और सैलरी दोनों बढ़ने के चांस रहते है। पोस्ट के आधार पर सैलरी इस प्रकार होती है :-

– Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) – Rs 19,900 – 63,200

– Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA) – Rs 25,500 – 81,100

– Data Entry Operater – Rs. 25,500 – 81,100

– Data Entry Operater Grade A – Rs. 25,500 – 81,100

SSC CHSL FULL FORM: CONCLUSION

तो दोस्तों कैसी लगी आपको मेरी SSC CHSL से जुडी संपूर्ण जानकारी अपने कमेंट के जरिये हमे जरूर बतायेगा। साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करियेगा। आगे भी आप इसी तरह की Information लेना चाहते है तो जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट के साथ। हमारी कोशिश रहती है कि आपको सरल से सरल और आसान शब्दों में अधिक जानकारी उपलब्ध करा सके। यदि इसके अलावा आपको SSC CHSL से जुडी कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमे प्रश्न हमे कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते है। हम आपके सवालों का जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों ये था एक SSC CHSL से जुडी सारी जानकारी। इसक लेख में मैं आपको CHSL का फुल फॉर्म (CHSL full form in Hindi) के अलावा ये भी बताया है की CHSL क्या है (what is CHSL), इसके लिए योग्यता, सैलरी, CHSL ka full form, अन्य सुविधाएं आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया है इस लेख में।

Related Articles

3 thoughts on “SSC CHSL Full Form: CHSL क्या है, इसकी Exam, Syllabus, Exam Pattern, योग्यता”

Leave a Comment