CA full form: CA क्या है, कैसे बने, योग्यता, सीए के कार्य (CA Full form in Hindi)

 CA full form: आज के समय में शिक्षा लोगो के लिए सबकुछ है। शिक्षा के बगैर हम जीवन में कुछ बड़ा नही कर सकते यहां पर बड़ा करने से मतलब डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर जैसे प्रोफेशन से है। समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी परिवर्तन हुए है। जैसे कि पहले लोग ग्रेजुएट होने के लिए बीकॉम, बीएससी और बीए जैसे कोर्स में दाखिला लेते थे,लेकिन मौजूदा समय में काफी परिवर्तन हो गया है।

CA full form in Hindi

वर्तमान समय में लोगो के पास प्रोफेशन कोर्स के काफी सारे विकल्प मौजूद है। आप CA प्रोफेशनल कोर्स को ही ले लीजिए। इस प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करके स्टूडेंट अपने जीवन को सही दिशा दे सकते है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम CA से जुड़ी कई अन्य जानकारी प्राप्त करते है जैसे- CA का फुल फॉर्म (CA full form in Hindi), CA कैसे बने, CA के कार्य, एक CA की सैलरी कितनी होती है आदि।

CA Full Form: सीए क्या है, कैसे बने? (CA का फुल फ्रॉम)

CA के फुल फॉर्म से अधिकांश रूप परिचित होंगे खासकर वो स्टूडेंट जिन्होंने सीए की पढ़ाई करने का इरादा बनाया  है। वही जिनको इसकी फुल फॉर्म की जानकारी नही है उनकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दे कि CA शॉर्ट टर्म का फुल फॉर्म “Chartered Accountant” है। 

हिंदी भाषा में सीए को सनदी लेखाकार” या “अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार” के नाम से जाना जाता है। इस प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई बारहवीं कक्षा पास करने के बाद की जा सकती है। इस प्रतियोगी परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट तैयारी करते है।

 सीए की प्रतियोगी परीक्षा को क्लियर करने में छात्र को कई साल लग जाते है। लेकिन जब वो वो सीए बनकर किसी कंपनी में ज्वाइनिंग करते है इस दौरान इन्हे काफी रिस्पेक्ट मिलती है। क्योंकि ये काफी प्रतिष्ठित पद पर होते है। सीए की ज्वाइनिंग किसी कंपनी फर्म में होती है इसके अलावा बड़े सेलिब्रेटी के अकाउंट्स की देख देख के लिए भी होती है।

सीए कैसे बने? – How to become an CA

सीए बनने के 12 वीं पास आउट स्टडेंट को सीपीटी परीक्षा को क्लियर करना होता है। सीपीटी (CPT) परीक्षा के क्लियर करने के बाद अगली पारी आती है आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की।

कुछ कारन के चलते अगर छात्र सीपीटी पर परीक्षा से रह जाते है, तो ऐसे में उनके पास एक और मौका होता है। वो अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते है। वही अगर आप ग्रेजुएशन के छात्र है तो आप डायरेक्ट आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक मिले होने चाहिए। वही अन्य ग्रेजुशन के लिए 60 फीसदी अन्य होना अनिवार्य माना गया है।

सीए का कार्य

जैसा की आपको पहले ही बताया जा चुका है, कि सीए असल में एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को हिसाब – किताब के बारे में बारीकी रूप से जानकारी प्रदान की जाती है।

भारत में इस कोर्स के महत्व का जिक्र किया जाए तो, ये एक बेहद प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स  है। इसके तहत होने वाली परीक्षा को क्लियर करके प्रतियोगी छात्र सीए बनता है। बतौर सीए आपको कंपनी में अकाउंटिंग के कार्य को सुचारू रूप से देखने का कार्य दिया जाता है। ये हर छोटी बड़ी चीज का हिसाब किताब रखते है।

कंपनी के सीए का कार्य यानि एक चार्टर्ड अकाउंट का कार्य

कंपनी में वित्तीय क्षेत्र से संबंधित सभी कार्य को देखना शामिल है। जिनमे से इनकी कुछ भूमिकाओं के बारे में जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

  • बैलेंस शीट को तैयार करना
  • टैक्स रिटर्न करना
  • कंपनी के बिजनेस अकाउंट को मेंटेन करना
  • टैक्स से जुड़ी सभी फाइनेंशियल एडवाइस देना

आज के समय में 12वीं के अधिकांश छात्र सीए बनने की चाहत में सीए की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है। जितना प्रतिष्ठित सीए का पद होता है,  उतनी की कठिन इस प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है।

सीए बनने के लिए स्टूडेंट को जमकर तीन से चार साल तक पढ़ना होता है। इसमें सफल हुए उम्मीदवार को सरकारी और निजी दोनो क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है। वर्तमान समय में एक सीए की अच्छी खासी सैलरी है।

बहुत से लोगो को सीए के फुल फॉर्म के बारे में तो जानकारी होती है, लेकिन भारतीय भाषा में हम सीए को किस नाम से जानते है इसका आइडिया नही होता।

ऐसे में  आपकी जानकारी के लिए बता दे पुराने जमाने से इन्हें हम मुनीम के नाम से जानते है। आपको मुनीम के कार्य के बारे में मोटा – मोटा आइडिया होगा कि ये हिसाब- किताब और लोगो को वित्तीय सलाह देने का कार्य करते थे। जोकि आज के मॉडर्न जमाने में Charted Accountant करते है  यहां तक पहुंचने के लिए इन्हे काफी पढ़ाई करनी होती है।

CA का कंपनी या फर्म में जिम्मेदारी

अब तक आपको पता चल गया होगा कि सीए की भूमिका क्या होती है। अगर उसकी ज्वाइनिंग किसी कंपनी या फर्म में हुई है, तो वो किसी चीज के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। कंपनी के सीए को खास तौर पर वित्त वर्ष से संबंधित प्रोफेशनल तौर पर एडवाइस देनी होती है। एक तरह से सीए फाइनेंस और बिजनेस के क्षेत्र में काफी जानकारी रखता है। इस लिहाज से कंपनी के हित में कई कार्य संपन्न करता है। उनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी गई है।

  • सीए की भूमिका उसकी ज्वाइन की गई ,फर्म की फाइनेंसियल Statement पर गौर करता है और जोखिम को पहले से भांप लेता है।
  • अकाउंटिंग स्टेटमेंट को तैयार करने के साथ ही उसका निर्माण करना भी सीए के जरिए तय किया जाता है।

सीए से जुड़ी बेहद चुनिंदा लेकिन दिलचस्प जानकारी

आप लोगो मे से बहुत से ऐसे स्टूडेंट होगे जो Charted accountant को महज एक ठीक ठाक job के तौर पर देखते है। जबकि ये काफी प्रतिष्ठित और मोटी सैलरी वाली जॉब में से एक है। आपको बता दे कि हर साल भारत में 1 जुलाई को चार्टेड अकाउंटेंट डे के तौर पर मनाया जाता है।

इसके पीछे कारण का जिक्र करे, तो इसी दिन पहली बार वर्ष 1949 में Institute of Charted Accountants of india यानि की ICAI की स्थापना इसी खास दिन की गई थी।

अतिरिक्त रूप से बता दे कि उस दौरान संसद में पारित एक अधिनियम के तहत Institute of charted Accountant of india (ICAI) की स्थापना हुई थी।

इसी के चलते देश के सभी Charted Accountant को सम्मानित करने के लिए भारतीयों के जरिए हर साल 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के तौर पर मनाते है।

CA की अनुमानित सैलरी

सीए के क्षेत्र में कदम रखने वाले प्रतियोगी छात्रों का इसकी सैलरी को लेकर सवाल रहता है कि उन्हें सीए बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?  ऐसे में आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दे कि ये तकरीबन 6 लाख से 7 से लेकर 30 लाख वार्षिक तक के बीच की होती है। वही इंटरनेशनल पैकेज का जिक्र किया जाए तो ये लगभग 75 हजार तक की होती है

More Important Full Forms:

 CA full form: Conclusion

प्रतियोगी छात्रों को आज के खास आर्टिकल से सीए के बारे में काफी खास जानकारी प्रदान की गई जोकि उन्हें कही न कही काफी उपयोगी साबित होगी। अगर आपको इससे जुड़ी और भी कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कॉमेंट के जरिए हमसे जुड़ सकते है।

इस लेख में मैंने आपको CA की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे CA kya haiCA ka full form (CA full form in Hindi), CA कैसे बने, CA बनने के लिए आवश्यक योग्यता, CA की सैलरी कितनी होती है आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको CA full form, what is CA in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment