इस लेख में LLB का पूरा विवरण : LLB क्या होती है ? Full Form, प्रकार, शैक्षिक योग्यता, सिलेबस, फीस, कोर्स की अवधि आदि की पूरी जानकारी दी गयी है।
भारत देश में काफी हर रोज बड़ी संख्या में अपराध होते है। ऐसे में इन अपराधों का फैसला अदालत में किया जाता है, जिसके लिए हमे वकील की जरूरत होती है। तो आज हम आपको ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पढ़ाई करके आप वकील बनने का सपना पूरा कर सकते है। वही वर्तमान समय में LLB की काफी डिमांड है। युवाओं में इस डिग्री को लेकर काफी उत्साह होता है।
क्या आप भी advocate यानि की वकील बनना चाहते हैं? यदि हाँ तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ, वकील बनने के लिए आपको लॉ की पढाई करनी होती है और लॉ की पढाई के लिए, advocate बनने के लिए आपको LLB की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है तभी आप सही फैसला ले सकते हो। तो आइये इस लेख में हम जानते हैं की LLB क्या है, LLB का फुल फॉर्म (LLB full form in Hindi), प्रकार, योग्यता, कोर्ष, फ़ीस, सैलरी आदि क्या होती है।
LLB Full Form – LLB क्या है इसका फुल फॉर्म
LLB की सबसे पोपुलर फुल फॉर्म “Bachelor of Laws” (बैचलर ऑफ़ लॉस) होती है जिसे हिंदी में “कानून का स्नातक” कहते हैं। वहीँ कई लोग LLB को “Bachelor of Legislative Law” कहते है जिसका हिंदी अर्थ होता है “विधायी कानून का स्नातक। इस कोर्स के जरिये हम कानून संबंधी पढ़ाई करते है। जिसके बाद हम वकील बनते है।
LLB कानून से संबंधित पढ़ाई होती है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसको हम 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कभी भी पूरा कर सकते है। 12th के बाद इस कोर्स की अवधि 5 साल और ग्रेजुएशन के बाद 3 साल की होती है, जिसके बाद छात्र Counsel of India (BCI) में खुद को रजिस्टर करके लॉ की प्रैक्टिस करने लगते है। LLB करने के बाद आप एसोसिएट से लेकर सीनियर एडवोकेट तक की पोस्ट पर जॉब जॉइन करके अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है।
- पढ़ें: IAS full form in Hindi
LLB के प्रकार
आइये जान लेते है LLB कोर्स के प्रकार क्या है :-
कोर्ष | आवधि |
---|---|
BBA LLB | 5 साल |
BA LLB | 5 साल |
Bsc LLB | 5 साल |
BBA LLB
यह पांच सालों का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिसमे छात्र लॉ की पढ़ाई के साथ BBA के विषयों के बारे में भी जानकारी लेते है। इस कोर्स के जरिये आपको कॉर्पोरेट कानून के क्षेत्र में जॉब के अवसर मिल सकते है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्र क़ानूनी प्रक्रियाओँ के साथ कंपनियां कैसे काम करती है और इनका मैनेजमेंट कैसे होता है इसको भी सिखाया जाता है।
BA LLB
यह आर्ट्स साइड वाले लोगो के लिए कोर्स होता है। इसका सबसे अधिक प्रचलन होता है। यह कोर्स भी पांच साल के लिए होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स लॉ के विषयो के साथ बीए से संबंधित विषयों को भी पढ़ते है। जिसमे Hindi, Sociology और History आदि जैसे विषय होते है।
BSC LLB
इस कोर्स में विज्ञान और कानून दोनों के विषयों को मिलाकर पढ़ाया जाता है। ऐसे में यह थोड़ा कठिन होता है। वही इस कोर्स में आपको Chemistry, Biotechnology, Electronic Devices, Civil Law और Tax Law जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है।
- पढ़ें: IPS full form in Hindi
LLB शैक्षणिक योग्यता
LLB कोर्स करने के लिए आपके पास नीचे बताई जा रही शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) का होना बेहद जरूरी है। तभी आप इस कोर्स को करने के लिए Eligible होंगे।
– LLB कोर्स में Apply करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। बारहवीं के बाद LLB कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है।
– इसके अलावा यदि आप ग्रेजुएशन के बाद LLB करना चाहते है तो यह 3 साल का कोर्स होता है। ऐसे में जो छात्र 3 साल का LLB कोर्स करना चाहते है उनके पास ग्रेजुएशन की B.A., B.Com., या B.Sc. की Degree डिग्री 50% अंकों के साथ होनी अनिवार्य है।
– भारत में LLB करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती। आप किसी भी उम्र में LLB कर सकते है।
– विदेशो में LLB करने के लिए किसी इंग्लिश लेंग्वेज टेस्ट (जैसे IELTS /TOEFL/PTE) के पास होना जरूरी है।
– जो छात्र लॉ प्रोग्राम में Admission लेना चाहते है। लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) एग्जाम की जरूरत होती है।
LLB कोर्स का सिलेबस
एलएलबी (LLB) कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है और प्रत्येक सेमेस्टर में अलग-अलग विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है।
LLB SEMESTER I
- लेबर लॉ (Labor Law)
- फैमिली लॉ I (Family Law)
- क्राइम (Crme)
- वीमेन और लॉ (Women & Law)
LLB SEMESTER II
- फॅमिली लॉ II (Family Laws 2)
- लॉ ऑफ़ टोर्ट एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट (Law of Tort & Consumer Protection Act)
- कोंस्टीटूशनल लॉ (Constitutional Law)
- प्रोफेशनल एथिक्स (Professional Ethics)
LLB SEMESTER III
- लॉ ऑफ़ एविडेंस (Law of Evidence)
- ह्यूमन राइट एन्ड इंटरनेशनल लॉ (Human Right & International Law)
- एनवायर्नमेंटल लॉ (Environmental Law)
- आर्बिट्रेशन, कॉंसिलिएशन एंड अल्टरनेटिव (Arbitration, Conciliation & Alternative)
LLB SEMESTER IV
- विधिशास्त्र (Jurisprudence)
- प्रैक्टिकल ट्रेनिंग- लीगल ऐड (Practical Training – Legal Aid)
- प्रॉपर्टी लॉ इन्क्लूडिंग द ट्रांसफर ऑफ़ प्रॉपर्टी एक्ट (Property Law including the transfer of Property Act)
- इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स लॉ (International Economics Law)
LLB SEMESTER V
- सिविल प्रोसीजर कोड (CPC) – (Civil Procedure Code)
- इंटरप्रिटेशन ऑफ़ लॉ
- लीगल राइटिंग (Legal Writing)
- लैंड लॉ इन्क्लूडिंग सीलिंग एंड अदर लोकल लॉ (Land Laws including ceiling and other local laws)
- एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ (Administrative Law)
LLB SEMESTER VI
- कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर (Code of Criminal Procedure)
- कंपनी लॉ (Company Law)
- प्रैक्टिकल ट्रेनिंग- मूट कोर्ट (Practical Training – Moot Court)
- प्रैक्टिकल ट्रेनिंग II- ड्राफ्टिंग (Practical Training 2 – Drafting)
- क्रिमिनोलॉजी (Criminology)
LLB की प्रवेश परीक्षाएं (Entrance Exam)
– CLAT – कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट
– AILET – आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट
– LSAT – लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट
– DUET (Law)
– AIBE – ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन
– ILSAT
– ILI CAT – इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट कॉमन एडमिशन टेस्ट
LLB कोर्स के लिए भारत के Top कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज
वैसे तो एलएलबी करने के लिए हमारे भारत में अनेकों अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज है, परंतु कुछ टॉप कॉलेज है जहाँ से आप अपना LLB कोर्स कर सकते है। आइये जान लेते है भारत में स्थित एलएलबी कोर्स के लिए टॉप कॉलेजों की लिस्ट :-
– नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर (National Law School of India University)
– नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (National Law University (NLU), Delhi
– पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा (Parul University), Vadodra
– NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद (NALSAR University of Law (NALSAR), Hyderabad
– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर (Indian Institute of Technology), Kharagpur
– पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनयूजेएस), कोलकाता(The West Bengal National University of Juridical Sciences), Kolkata
– सिम्बायोसिस लॉ स्कूल (एसएलएस), पुणे (Symbiosis Law School), Pune
– विधि संकाय जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (Faculty Of Law, Jamia Millia Islamia), New Delhi
– गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधी नगर(Gujarat National Law University), Gandhi Nagar
– प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीआईएमआर), इंदौर (Prestige Institute of Management And Research), Indore
– डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, आगरा (Dr BR Ambedkar College of Law), Agra
– दिल्ली युनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ़ लॉ, नई दिल्ली (Faculty of Law, DU), New Delhi
LLB कोर्स की फीस
एलएलबी कोर्स के लिए आपकी फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। भारत में LLB की फीस लगभग 1 लाख से शुरू है। जो कि सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है। यहां अलग-अलग से मतलब है सरकारी और प्राइवेट कॉलेज क्यूंकि सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस में काफी अंतर होता है।
सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है, जबकि प्राइवेट में ज्यादा फीस की डिमांड की जाती है। सरकारी कॉलेजों में बच्चों को स्कॉलरशिप की सुविधा मिल जाने से फीस बेहद कम हो जाती है।
सरकारी कॉलेजों में LLB की फीस
अगर सरकारी कॉलेजों की फीस की बात की जाय तो यहां एक सेमेस्टर की फीस करीब 10 से 15 हज़ार होगी। जबकि 1 साल की फीस लगभग 30 हजार होगी। और 3 या 5 साल के लिए यह 1 से 1.5 लाख तक जाती है।
सरकारी कॉलेज में Admission के लिए सबसे जरूरी हमे Entrance Exam पास करना होता है। इसके बाद ही हम किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
प्राइवेट कॉलेजों में LLB की फीस
प्राइवेट कॉलेजों में फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में कही ज्यादा होती है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से LLB कर रहे है तो आपको 1 साल के अंदर करीब 70 हजार रूपये से 1 लाख फीस के देने होंगे. कही – कही यह फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है। वही पूरे कोर्स की फीस का खर्चा लगभग 3 से 6 लाख तक जाता है।
LLB करने के बाद Job के अवसर
एलएलबी करने के बाद आपको कई क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिल सकते है। यह कोर्स करने के बाद आपके लिए इसी क्षेत्र की बहुत सी नौकरियों के रास्ते खुल जाते है। इसके साथ ही हम इस फील्ड में नौकरी करने के साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है, लेकिन ये सब हमारी Skill और Experience पर निर्भर करने लगता है। आइये जान लेते है एलएलबी करने के बाद क्या Job Profile होती है :-
- सरकारी वकील
- फौजदारी वकील
- सेलटेक्स वकील
- क्लर्क
- क़ानूनी सलाहकार
- विधि अधिकारी
- कनिष्ठ न्यायिक सहायक
- लीगल जनरल मैनेजर
- लीगल एडवाइजर
- फौजदारी वकील
- बैंक अधिवक्ता
- क्लेम मैनेजर
- बेमा अधिवक्ता
- बोर्ड में विधिक अधिकारी
- सीनियर विधि अधिकारी
- वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
- मजिस्ट्रेट
- लॉ रिपोर्टर
- उप-मजिस्ट्रेट
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश
- नोटरी वकील
LLB करने के बाद सैलरी
Law करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी यह कोई निर्धारित नहीं होती है। यह आपकी योग्यता, अनुभव, प्रैक्टिस आदि पर निर्भर करती है। आमतौर पर यदि आप LLB करने के बाद किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर रहे है तो आपका शुरुआती वेतन 20 से 25 हजार प्रतिमाह हो सकता है। इसके बाद जैसे-जैसे आपको इस क्षेत्र में अनुभव होता जाता है।
आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ने लगती है। जबकि कॉरपोरेट सेक्टर के कानूनी सलाहकारों यानि वकीलों को हर महीने 50 हजार रूपये तक सैलरी मिलने लगती है। वही अनुभव के आधार पर आप एक सरकारी वकील बन जाते है तो भी आपकी सैलरी इसी लेविल की होती है।
ये भी पढ़ें:
- UPSC full form in Hindi
- SSC full form in Hindi
- Ph.D full form in Hindi
- PCS full form in Hindi
- IIT full form in Hindi
- ANM and GNM full form in Hindi
LLB full form: Conclusion
मैट्रिक में आते ही क्षात्रो को अपने करियर की चिंता होने लगती है क्योकि मेट्रिक कम्पलीट होते ही उन्हें ये decide कर लेना होता है की भविष्य में वो क्या बनना चाहते हैं और उसी हिसाब से वो मैट्रिक के बाद की पढाई करते हैं।
कुछ क्षात्र डॉक्टर तो कुछ पुलिस, आर्मी, इंजिनियर, एयर फ़ोर्स, IAS, IPS, आदि बनना चाहते हैं। वही कुछ क्षात्र ऐसे भी होते हैं जो वकील बनना चाहते हैं और हो सकता है की आप भी इन्ही क्षात्रो में से एक हों। जो भी लोग advocate बनना चाहते हैं उनके पास LLB के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इस लेख में मैंने आपको LLB की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे LLB kya hai, LLB ka full form (LLB full form in Hindi), LLB की तैयारी कैसे करें, LLB कोर्ष करने के लिए योग्यता, प्रकार आदि।
अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको LLB full form, what is LLB in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।
Bhut he shandar lekh likha hai sir aapne. aap clat/ailet/lsat or other law se related exam ki preparation strategy par article layen..
Thanks you….
ખુબજ સરસ ભાસાષા આપ સાહેબે અમને એલ એલ બી વિશે માહિતગાર કરયા તે બદલ આપનો ખુબ ખુબ આભાર
સાહેબ મારી જનમ તા 1/6/1967 સે અને હુ બી એ મા સનાતક છુ મને એલ એલ બી કરવાનો શોખ છે પરંતુ હુ ફી ભરી શકુ તેમ નથી હુ sc જાતિમા આવુછુ જો મને સરકારી સહાય મળે તો હુ એલ એલ બી કરી શકુ