ICU Full Form: हॉस्पिटल में आईसीयु क्या और क्यों होता है?

ICU full form: मेडिकल क्षेत्र में कई तरह के terms का उपयोग किया जाता है जिसके बारे में हम सुनते तो हैं पर उसके बारे में कुच्छ खाश जानकारी नहीं होती है। उन्ही में से एक पोपुलर टर्म है “ICU”

जब कोई गंभीर रूप से बीमार होता है तो उसे आईसीयू में भर्ती कराया जाता है। ICU का फुल फॉर्म क्या है और आईसीयू क्या होता है, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।

ICU Full Form

अस्पताल में गंभीर रोगियों को भर्ती करने के लिए आईसीयू कक्ष होता है। इसके अलावा जनरल वार्ड होता है जहां पर सामान्य रोगी को भर्ती किया जाता है। बड़े-बड़े अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा होती है। किसी अस्पताल में आईसीयू के अंदर क्या होता है? कैसे इलाज किया जाता है? प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट को पढ़ने पर आपको जरूर मिलेगा।

ICU full form – आईसीयू का फुल फॉर्म

आईसीयू का फुल फॉर्म: “intensive care unit” होता है। हिंदी भाषा में इसे गहन देखभाल इकाई कहा जाता है।

आईसीयू क्या है? – What is ICU in Hindi

आईसीयू यानी (इंटेंसिव केयर यूनिट) किसी भी अस्पताल की एक ऐसी यूनिट यानी विशेष कक्ष को कहा जाता है जहां पर गंभीर रोगियों को भर्ती कराया जाता है। उनकी देखरेख अत्याधुनिक विशिष्ट मेडिकल उपकरणों की सहायता से की जाती है। लगातार डॉक्टरों के लिए क्षण में देख रेख करने के लिए मरीज को ICU में रखा जाता है। उच्च स्तर के ट्रीटमेंट आईसीयू में किया जाता है।

गंभीर रोगों से ग्रस्त या ऑपरेशन के बाद मरीजों का विशेष इलाज करने के लिए आईसीयू में उपकरण की सहायता से लगातार डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। आईसीयू में 24 घंटे लगातार मरीजों पर विशेष नजर रखी जाती है उन्हें किसी तरह की कोई तत्काल आवश्यकता होती है तो वह ट्रीटमेंट दिया जाता है।

आईसीयू में इलाज

गंभीर दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा की जरूरत होती है इसलिए ICU की जरूरत पड़ती है। गंभीर सर्जरी के बाद सही से रिकवरी होकर मरीज ठीक हो जाए इसलिए उसे गहन निरीक्षण में रखा जाता है इसलिए आईसीयू में उसे एडमिट करके ट्रीटमेंट किया जाता है।

 स्पेशल डॉक्टर और मेडिकल सहायक

आपको बता दें कि आईसीयू में रहने वाले मरीज की देखभाल स्पेशल  डॉक्टर और कुशल नर्स व सहायकों के द्वारा किया जाता है। आईसीयू में मरीज का जीवन यहां के उपकरण पर निर्भर रहता है इसलिए उपकरणों की अच्छी देखभाल और उसे सही से संचालित करने वाले कुशल कर्मचारियों को यहां पर नियुक्त किया जाता है।

आईसीयू कर्मचारी की एक टीम बारीकी से निगरानी आईसीयू में भर्ती रोगियों की करता है। वेंटिलेटर मशीन आदि के उपकरण को ट्यूबों, तारों और केबल्स द्वारा मरीज के अंगों को जोड़ा जाता है। ऑक्सीजन मास्क, ब्लड चढ़ाना, हार्टबीट नापने वाली मशीन मरीज से जोड़ा जाता है।

आईसीयू में लगे मशीन

अब हम आपको ICU में  मशीनों की सूची के बारे में बता रहे हैं। आईसीयू में यह मशीन किसी मरीज की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ICU में विशेष प्रकार के मशीनों और उपकरणों को रखा जाता है जैसे-

  • वेंटिलेटर,
  • हॉर्ट मॉनिटर,
  •  फीड़िंग ट्यूब्स,
  •  ड्रैंस
  •  कैथेटर

ये कुच्उछ विशेष उपकरण मरीजों के इलाज में उपयोग किया जाता है। यह उपकरण व मशीन मरीज के इलाज में अलग अलग तरह से सहायता करती है।

1. Ventilator (वेंटीलेटर):

आपको बता दें जब मरीज को सांस लेने की परेशानी होती है तो इस मशीन का उपयोग किया जाता है। इसमें ऑक्सीजन मरीज को मिलती है और वह सही से सांस ले पाता है।

2. Feeding tube (भोजन नली):

आईसीयू में भर्ती मरीज की बॉडी में तरल रूप में भोजन खिलाने जाने के लिए फीडिंग ट्यूब  उपयोग किया जाता है। आपको बता दें कि खाना शरीर से बाहर निकालने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

3. ECG box:

दिल से संबंधित धड़कनों की जानकारी इसी जीवक से मिलती है। आईसीयू में पेशेंट के रोगों के बारे में इससे काफी जानकारी मिलती है।

Read: ECG full form (ECG क्या है)

4. Dialysis:

डायलिसिस प्रोसेस और गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो आईसीयू में भर्ती होती है और उनका blood कुदरती रूप से साफ नहीं हो पाता है तो इस मशीन के जरिए से ब्लड निकालकर ब्लड को साफ किया जाता है फिर मरीज को उसका blood चढ़ा दिया जाता है।

5. Pulse oximeter:

मरीज के बॉडी में ऑक्सीजन लेवल कितना है इसको माप करना जरूरी होता है डॉक्टर पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से ऑक्सीजन लेवल को मापता है। ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर को मरीज की उंगलियों में लगाया जाता है।

आईसीयू की जरूरत किन किन बीमारियों में होता है?

जैसा कि बताया गया कि ICU की जरूरत गंभीर बीमारियों में होती है। गंभीर बीमारियों के मरीजों की जरूरत 24 घंटे बनी रहती इसलिए उन्हें आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया जाता है।

इस समय रोगी को वेंटिलेशन में रखा जाता है उसके टेंपरेचर न्यूट्रिशन और मेटाबॉलिज्म को देखा जाता है इस पर नजर बनाकर रोगी का ट्रीटमेंट किया जाता है।

आपको बता दें कि ICU के उपकरण की महत्वपूर्ण भूमिका रोगियों की जान बचाने में होती है। क्योंकि इन उपकरणों के जरिए डॉक्टर सही तरीके से रोगियों का इलाज करता है। आईसीयू के मरीज केयर रिपोर्ट का ध्यान से निरीक्षण करके डॉक्टरों द्वारा ट्रीटमेंट किया जाता है।

कोरोना काल में आईसीयू

आपको बता दें कि Corona काल में Corona कि इंफेक्शन से लोगों की जान बचाने में आईसीयू का उपकरण वेंटिलेटर बहुत उपयोगी साबित हुआ है। Corona का हाल में अधिक संख्या में मरीज आईसीयू में भर्ती थे। कोरोना इनफेक्शन के कारण फेफड़े छतिग्रस्त हो रहे थे जिस कारण से मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है थी इसलिए आईसीयू में मशीन वेंटीलेटर लाखों रोगियों की सांस की दिक्कत में बहुत उपयोगी साबित हुआ था।

दिल के दौरा पड़ने वाले मरीज

आपको बता दें कि दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज, इनका रक्तचाप बहुत हाई होता है।‌ हाई ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका होता है या हार्ट अटैक आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे रोगियों को आईसीयू में निरीक्षण के लिए भर्ती किया जाता है।

I.C.U. में गंभीर संक्रामक रोगी

गंभीर वायरस इन्फेक्शन का सामना कर रहे रोगियों को अक्सर देखभाल की आवश्यकता होती है इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया जाता है। वायरल संक्रमण के कारण इन पर खास नजर रखी जाती है।

More Important Full Forms:

conclusion

आईसीयू की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी गई कि  ICU: intensive care unit क्या  होता है। यह गहन चिकित्सा देखभाल वाला कक्ष है जहां पर कई तरह के उपकरण होते हैं जो मरीज की जान बचाते हैं। स्पेशल डॉक्टरों की टीम और कुशल मेडिकल कर्मचारी रोगी की देखभाल करते हैं। ICU के बारे में पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

इस लेख में मैंने आपको ICU की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे ICU kya haiICU ka full form (ICU full form in Hindi), ICU से अभिप्राय?, ICU के उदेश्य और इसके फायदे, आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको ICU full form, what is ICU in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment