Skip to content
Meaning In Hindi
Meaning In Hindi
  • Blog
  • Vocabulary
  • Grammar
    • English Grammar
    • Hindi Grammar
  • Full Form
  • शब्दकोष
  1. Home»
  2. Full Form»
  3. UPSC Full Form – UPSC......»

UPSC Full Form – UPSC क्या है, परीक्षा, योग्यता, उम्र सीमा (UPSC full form in Hindi)

description
UPSC Full Form: Guys do you know what is the meaning and full form of UPSC? I know that you don’t know about it and really most of the people don’t know the UPSC full form in Hindi (UPSC ka full form). If you also don’t know about it then don’t panic because in this post I will tell you what is the correct full form and Hindi meaning of UPSC. (जानिए UPSC की फुल फॉर्म, UPSC Ka Full Form).

UPSC भारत की सबसे कठिन और गौरवशाली परीक्षा है। सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी पाने के उद्देश्य से हर साल लाखों की तादाद में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं। 2020 में 10 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वहीं 2021 में उम्मीदवारों की संख्या 11 लाख थी। परिश्रम, योजना और smart work से आप इस गौरवपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं की UPSC क्या है और आप किस तरह से इसकी तैयारी कर सकते हैं। 

upsc full form in hindi

IAS, IPS जैसे बड़े अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए लाखो क्षात्र कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। क्योकि पद बड़ा है इसलिए परीक्षा भी कठिन होता है पर अगर आपने ठान लिया तो तो कोई नहीं रोक सकता। अगर आप भी UPSC की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में प्रयाप्त जानकारी होनी चाहिए।

क्या आप जानते हैं की UPSC का फुल फॉर्म (UPSC full form in Hindi) क्या है, UPSC क्या है, परीक्षा में सामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए, कितने चरण में परीक्षा होती है और कितने मार्क्स चाहिए होते हैं पास होने के लिए, उम्र सीमा क्या है, maximum attempts की संख्या क्या है आदि? बहुत सारे लोगो को इन सवालों का जवाब नहीं पता होता है। आइये इन सवालों का जवाब जानते हैं-

UPSC Full Form – What is UPSC (UPSC क्या है?)

English में UPSC का full form है: “Union Public Service Commission“

Hindi में UPSC का full form है: “संघ लोक सेवा आयोग“

UPSC क्या है (what is UPSC in Hindi)

UPSC (Union Public Service Commission) भारत सरकार द्वारा नियोजित सभी Group ‘A’ अधिकारियों के लिए भारत की प्रमुख central recruiting agency है। केंद्र सरकार के सभी प्रतिष्ठानों में सभी Group ‘A’ पदों के लिए UPSC परीक्षा आयोजित करता है और उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है, जिसमें सभी central public sector units और central autonomous bodies भी शामिल हैं।

UPSC का headquarter धौलपुर हाउस, नई दिल्ली में स्थित है। इस आयोग का अपना सचिवालय है। 5 अप्रैल 2022 से डॉ मनोज सोनी UPSC के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। 

UPSC सबंधित विस्तृत जानकरी के लिए आप UPSC की official website पर visit कर सकते हैं: www.upsc.gov.in

  • Read: IPS full form in Hindi – आईपीएस का फुल फॉर्म
  • Read: IAS full form in Hindi – आईएस का फुल फॉर्म

Qualification or eligibility required for UPSC exams – UPSC परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताएं:

हम यहाँ केवल IAS और IPS परीक्षा की योग्यता का उल्लेख कर रहे हैं लेकिन योग्यता और पात्रता उन पदों के साथ भिन्न होती है जिनके लिए भर्ती की जाती है। 

  • राष्ट्रीयता: प्रार्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा भारतीय मूल के व्यक्ति या नेपाल, भूटान या तिब्बत के निवासी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में बस गए हो, आवेदन कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीयता रखने वाला कोई भी व्यक्ति IAS की परीक्षा दे सकता है। 
  • आयु सीमा: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC / ST / OBC उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलती है।
  • शैक्षिक योग्यता: किसी उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना ज़रूरी है। किसी भी विषय में   बिना graduation के आप आवेदन नहीं कर सकते। 
  • Attempts की संख्या: General candidates ज़्यादा से ज़्यादा 6 बार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। SC / ST / OBC और दूसरे reservations के लिए attempts की संख्या 6 से अधिक होती है। 

List of vacancies that come under UPSC exam – UPSC परीक्षा के अंतर्गत आने वाली रिक्तियों की सूची:

तीन प्रकार की सिविल सेवाएं हैं जो इस आयोग के अंतर्गत आती हैं। चलिए देखते हैं की वे कौन सी हैं:

All India Civil Services:

  • Indian Administrative Service (IAS)
  • Indian Police Service (IPS)
  • Indian Forest Service (IFoS)

Group ‘A’ Civil Services:

  • Indian Foreign Service (IFS)
  • Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
  • Indian Civil Accounts Service (ICAS)
  • Indian Corporate Law Service (ICLS)
  • Indian Defence Accounts Service (IDAS)
  • Indian Defence Estates Service (IDES)
  • Indian Information Service (IIS)
  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  • Indian Communication Finance Services (ICFS)
  • Indian Postal Service (IPoS)
  • Indian Railway Accounts Service (IRAS)
  • Indian Railway Personnel Service (IRPS)
  • Indian Railway Traffic Service (IRTS)
  • Indian Revenue Service (IRS)
  • Indian Trade Service (ITS)
  • Railway Protection Force (RPF)

Group ‘B’ Civil Services:

  • Armed Forces Headquarters Civil Service
  • DANICS (Delhi, Andaman, and Nicobar Island Civil Service)
  • DANIPS (Delhi, Andaman, and Nicobar Island Police Service)
  • Pondicherry Civil Service
  • Pondicherry Police Service

What is the pattern of the UPSC examination? – UPSC परीक्षा का पैटर्न क्या है?

वैसे तो यह तीन चरण की परीक्षा है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे Preliminary और Mains परीक्षा नामक दो चरणों में बांटा गया है। तीसरा चरण Personality Test/Interview है। Preliminary stage पास करने पर ही आप Mains में हिस्सा ले सकते हैं और Mains उत्तीर्ण करने पर आप Personality Test/Interview stage पर  पहुंच जाते हैं। 

Preliminary exam pattern:

PaperNo. of questionsTotal marks
General Studies I 100200
General Studies II (CSAT)80200

प्रश्न objective type होते हैं। कुल 2 घंटे की परीक्षा होती है और गलत answers पर negative marking है। 

Mains exam pattern:

PaperSubjectTotal Marks
Paper A Compulsory Indian language300
Paper BEnglish300
Paper I Essay250
Paper-II General Studies I250
Paper III  General Studies II250
Paper IV General Studies III250
Paper V General Studies IV250
Paper VI Optional I250
Paper VII Optional II250

Mains परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। Indian Language paper में उम्मीदवार भारतीय संविधान के 8th Schedule के अंतर्गत किसी भी भाषा को चुन सकते हैं। 

Mains परीक्षा में General Studies के अंतर्गत निम्नलिखित विषय शामिल हैं:   

General Studies I

  • Indian Heritage and Culture
  • History and Geography of the World
  • Society

General Studies II

  • Governance
  • Constitution
  • Polity
  • Social Justice
  • International relations

General Studies III

  • Technology
  • Economic Development
  • Biodiversity
  • Environment
  • Security and Disaster Management

General Studies IV

  • Ethics
  • Integrity
  • Aptitude

Mains के पेपर VI और VII के लिए Optional subjects निम्नलिखित विषयों में से कोई एक होना चाहिए:

  • Agriculture
  • Animal Husbandry and Veterinary Science
  • Anthropology
  • Botany
  • Chemistry
  • Civil Engineering
  • Commerce and Accountancy
  • Economics
  • Electrical Engineering
  • Geography
  • Geology
  • History
  • Law
  • Management
  • Mathematics
  • Mechanical Engineering
  • Medical Science
  • Philosophy
  • Physics
  • Political Science and International Relations
  • Psychology
  • Public Administration
  • Sociology
  • Statistics
  • Zoology

Interview stage किसी उम्मीदवार की मानसिक और सामाजिक विशेषताओं का मूल्यांकन करता है। मानसिक सतर्कता, सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व की क्षमता, बौद्धिक और नैतिक अखंडता, आदि कुछ desired qualities हैं।  

UPSC के पाठ्यक्रम के आकार को ध्यान में रखते हुए, उम्मीदवारों को यह परीक्षा crack करने के लिए smart approach अपनाने की ज़रूरत है।

ये भी पढ़ें

  • SSC full form in Hindi – एसएससी का फुल फॉर्म
  • MSP full form in Hindi – MSP का फुल फॉर्म
  • GDP full form in Hindi – जीडीपी का फुल फॉर्म

UPSC full form in Hindi – Conclusion

सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास करना लाखो क्षात्रो का सपना होता है। इनमे से कई लोगो का सपना साकार होता है तो कईयों का सपना बस सपना ही बनके रह जाता है। अगर आप भी upsc की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में दिए गये सभी महत्वपूर्ण जानकारी का होना अति आवश्यक है।

इस लेख में मैंने आपको GDP की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे UPSC kya hai, UPSC ka full form (UPSC full form in Hindi),  UPSC परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, विभिन्न पदों की जानकारी आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको UPSC full form, what is UPSC in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

trp full form TRP Full Form: टीआरपी क्या है, इसकी गणना कैसे की जाती है? – TRP का फुल फॉर्म
PCS full form in Hindi PCS Full Form: (पीसीएस क्या है, परीक्षा, योग्यता, उम्र सीमा) – PCS full form in Hindi
PHD full form in Hindi Ph.D full form: (पीएचडी क्या है, कैसे करें, योग्यता, प्रक्रिया) PHD full form in Hindi
nri full form in hindi NRI Full Form (NRI क्या है, किसे कहते हैं) | NRI का फुल फॉर्म
CBSE full form in Hindi CBSE Full Form: CBSE Board क्या है, इसमे दी जाने वाली शिक्षा (CBSE full form in Hindi)
LED full form LED Full Form: एलईडी क्या है और इसके फायदे (LED का फुल फॉर्म)

Leave a Comment जवाब रद्द करें


1K
Fans


500
Followers


800
Followers


5K
Subscriber

Recent Post

  • TDEE Full Form: TDEE क्या है और इसे कैसे calculate करें?
  • Essay On Cow In Hindi: गाय पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Essay On Mahatma Gandhi In Hindi: महात्मा गाँधी पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Essay On Diwali In Hindi – दिवाली पर निबंध 200, 500, 1000 शब्दों में
  • Apricot In Hindi: खुबानी क्या है, इसे खाने के फायदे

MeaningInHindi.Net

The blog where you can learn many things in English and Hindi like- English-Hindi grammar, Hindi meaning of English words or vocabulary, translation and many more guide based on what is and how to topic.

DMCA.com Protection Status
© MeaningInHindi 2025 | All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Sitemap | Refund Policy