25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

What Abou You Meaning In Hindi

What about you एक छोटा सा Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) है जिसका प्रयोग आम बोल चाल में अनेको सवाल पूछने के लिए किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की भला एक सेंटेंस से ही अनेको सवाल कैसे किया जा सकता है या यु कहिये एक ही बात से अनेको बात कैसे संभव है? दोस्तों इस सवाल का सही जवाब आपको तभी मिल पायेगा जब आप What about you का हिंदी अर्थ (Meaning in Hindi) सही से समझ जायेंगे।

what about you meaning in hindi

भाषा कोई भी हो अगर आपकी उस पर पकड़ अच्छी है तो आप हर किसी को प्रभावित कर सकते है आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने के लिए भी लैंग्वेज का विशेष महत्त्व होता है। वैसे मेरा मानना है कि किसी भी भाषा को सीखने में आपके जुनून का बहुत बड़ा हाथ होता है।

जितना अधिक आप किसी भी भाषा को सीखने के लिए शौक पालते है उतनी जल्दी आप अपने मुकाम को पाने में कामयाब होते है।  यदि आप इंग्लिश के अच्छे जानकार बनना चाहते है तो आपको अपनी डेली लाइफ में इंग्लिश के छोटे छोटे सेंटेंस बोलते रहना चाहिए जिससे की वे आपकी प्रैक्टिस में रखे।

आज के समय में इंग्लिश में बात चीत करने का लोगो में काफी क्रेज देखा गया है फिर चाहे छोटे बड़े सेंटेस ही लोगो यूज कर रहे हो। हमारा आज का सेंटेस है what about you अरे बाबा मैं आपसे कुछ पूछ नही रहा जो आप कन्फ्यूज हो रहे मैं तो आपसे बता रहा था कि आज इस सेंटेस के बारे में हम बहुत कुछ जानेंगे।

What About You Meaning In Hindi

यह एक ऐसा इंग्लिश सेंटेंस है जिसके कई सारे अर्थ होते हैं यानि अलग अलग जगहों पे इसका मतलब अलग होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण मीनिंग इस प्रकार हैं-

  • आपके बारे में क्या
  • आपका क्या हाल है
  • तुम क्या कहते हो
  • तुम्हारा क्या ख्याल है
  • तुम किस बारे में
  • आप क्या सोचते हो
  • आप अपना बताइए

जब किसी व्यक्ति के वर्तमान स्थिति का जायजा आपको लेना होता है तो ऐसे में इस सेंटेस का यूज खुलकर करते है। what about you? सेंटेस के उपयोग के विषय में जिक्र करे तो आपका समाज में, कैरियर में और जिन्दगी में आपने क्या कुछ हासिल किया है इसके बारे में जानने के लिए इस सेंटेंस का यूज मोस्टली होता है।

जिस प्रकार book मतलब किताब, home मतलब घर होता है उस प्रकार से what about you का कोई फिक्स हिंदी अर्थ नहीं होता है।

आपने भी शायद गौर किया होगा की इस सेंटेंस का यूज़ हमेशा किसी अन्य सेंटेंस के बाद ही किया जाता है। अर्थात इस interrogative sentence से पहले कोई और वाक्य जरुर होता है। और वहा पे what about you का हिंदी अर्थ क्या होगा उसी पहले वाक्य पे निर्भर करता है।

वैसे आपने एक मुहावरा सुना होगा मेरी बिल्ली मुझी को म्याऊ यानी की जो प्रश्न सामने वाला आपसे करे इसके बदले सामने वाला भी वही प्रश्न चिपका दे तो जरा सोचिए आपको कैसा लगेगा। अरे आप तो सीरियस हो गए आपको बुरा लगने का तो कोई सवाल ही नही है। चलिए समझने के लिए नीचे दिए गए प्रश्नों को देखते है फिर पता चलेगा की हम कैसे एक प्रश्न के बदले दूसरे को पंच मार सकते है।


Ram: How are you feeling today (आज आपको कैसा लग रहा है)

Radhika: I am feeling good. What about you?(मुझे अच्छा लग रहा है, आपको कैसा लग रहा है)

Meaning: इस वाक्य में what about you का मतलब है “आपको कैसा लग रहा है”


He: Where are you going? (तुम कहा जा रही हो)

She: I am going to the market . What about you? (मैं बाजार जा रही हूँ, तुम कहा जा रहे हो)

Meaning: इस वाक्य में what about you का मतलब है तुम कहा जा रहे हो।


He: Which novel you would like to purchase? (आप कौन सा उपन्यास खरीदना चाहेंगे?)

She: I would like premchand novel. What about you? (मैं प्रेमचंद उपन्यास पसंद करूँगा और आपके बारे में क्या)

Meaning: इस वाक्य में what about you का मतलब है आप कौन सा लेना पसंद करेंगे।


ऊपर दिए गए उदाहरन से की कई चीजे क्लियर होती है। आप इस phrase का उपयोग किसी पुरानी की गई बातचीत को लिंक करके जवाबदारी के रूप में करते है। इस phrase का यूज करके आप  सामने वाले को पंच मारते है या same सवाल उससे पूछते हैं।

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा की इस phrase का यूज किन किन situation में कर सकते है पहली सिचुएशन की बात करे तो सामने वाला कैसा है ये जानने के लिए। उदाहरण के लिए नीचे देखे

We are all going to the river bank” What about you Monika?”

जब आप किसी को किसी कार्य के लिए प्रतिक्रिया करने के लिए जोर दे रहे हो तो भी इस phrase का उपयोग होता देखा गया है जैसे की,

I like chess and Ludo game. what about you?

What sports do you like to participate in?

Everyone likes to be part of it. What about you?

कुछ और उदाहरण से समझते है।

Example Sentences Of What About You

  • I am standing near the coffee shop, and what about you?
    मैं कॉफी शॉप के पास खड़ा हूँ, और तुम कहा हो?
  • I secured 90% marks in 12th ,what about you?
    मैंने 12th में 90% अंक प्राप्त किए, आपके कितने marks आये?
  • She joined the Reliance company ,and what about you?
    वह रिलायंस कंपनी में शामिल हो गई, और आपके बारे में क्या?
  • He is going to his hometown, and what about you?
    वह अपने गृहनगर जा रहा है, और आपका क्या ख्याल है?
  • My grandmother is fit and healthy, and what about your grandmother?
    मेरी दादी फिट और स्वस्थ हैं, और आपकी दादी कैसी हैं?
  • I like singing and dancing. What about you?
    मुझे गाना और डांस करना पसंद है। आपको क्या पसंद है?
  • All my friends are coming to the party. What about you?
    मेरे सभी दोस्त पार्टी में आ रहे हैं। आप क्या कहते हैं?

आपका सिर घूम गया होगा इसके गोल मोल मीनिंग जानकर की इतने छोटे से phrase के भला इतने सारे मीनिंग होते है। लेकिन आपको सेंटेंस पढ़कर एक चीज तो क्लियर हो गया होगा की पहला सेंटेंस क्या कह रहा है उसी के अनुसार दूसरे अनुसार दूसरे सेंटेंस के भाव को आप समझ सकते है।

 “What about you” यह sentence कितना important है जानने के लिए एक किस्सा बताता हूँ,

एक लड़की थी। उसे इंग्लिश में बात करना बहुत पसंद था, जब देखो तब वह लोगो से अंग्रेजी में प्रश्न पूछती रहती थी। कई बार लोगो को काफी शर्मिदगी भी होती थी क्योंकि उनको अंग्रेजी बोलना नहीं आता था। लोगो को बेज्जती करके उसको काफी खुशी मिलती थी। एक दिन 12 के छात्र से भी इस लड़की ने प्रश्न किया पर वह जवाब दे ना सका।

उसने उसके सभी मित्रो के सामने उसका मजाक बना दिया। तभी उस लड़के ने निश्चय किया की वो इसका बदला जरूर लेगा। इसलिए उसने यूट्यूब और इंटरनेट से सर्च करके एक phrase निकाला और उसके पास गया। उसे देखकर वो बोली how are you इस पर उसने रिप्लाई दिया I am fine dear .what about you?

उसे सही जवाब मिलकर खुशी तो हुई लेकिन अब उसका रिप्लाई क्या दे इसको लेकर कन्फ्यूज हो गई क्योकि उसे what about you का मतलब पता नही था। इस पर लड़के ने जवाब दिया क्या हुआ कैसा महसूस हुआ बुरा लगा न। आप अगर विद्वान है तो अच्छी बात है। लेकिन इसका मतलब ये नही की किसी और नीचा दिखाए। लेकिन दुर्भाग्य से कोई आप से भी ज्यादा समझदार निकल गया तो what about you?

Conclusion

आज के ब्लॉग में आपको what about you के बारे में जानकारी दी गई है इसका उपयोग कहा और क्यों किया जाता है। छोटे छोटे सेंटेंस का सही use करने से अक्सर चूक जाते है। आप भविष्य में आपसे कोई ऐसी गलती न हो इसलिए what about you से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी आपको प्रदान की गई है।

अब जब भी आपसे पूछे आपकी इंग्लिश में fluency कैसी है तो ऐसे में आप इसका जवाब देने से बिल्कुल न करतराइये लेकिन बदले में उसके बारे में जानने के लिए what about you पूछना मत भूलना।

Leave a Comment