25+ Spoken English PDF Ebook Bundle Download

Quarantine Meaning In Hindi | क्वारन्टीन का हिंदी अर्थ मतलब

Pronunciation (उच्चारण)

  • Quarantine – क्वारंटाइन/क्वारन्टीन

प्रिय पाठको, आज कल एक शब्द quarantine काफी चर्चा में है। हमे बार बार टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया और न्यूज़ आदि में ये शब्द सुनने को मिल रहा है पर क्या आपको quarantine का हिंदी मतलब (quarantine meaning in Hindi) पता है? सच  तो यही है की हम मे से ज्यादातर लोगो को quarantine का मतलब ही पता नहीं है इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

दुनिया में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप सुरु हुवा तब से इस वायरस के वजह से लाखो लोगो की जान जा चुकी है और अनेको लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। पर गौर करने वाली बात यह है की जब से कोरोना वायरस का आगमन हुवा है तभी से ये शब्द हमे देखने-सुनने को मिल रहा है।

quarantine meaning in hindi

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की भले ही ये शब्द आजकल चर्चा में है पर ऐसा नहीं है की ये कोई नया नया शब्द है, बल्कि ये काफी पुराना शब्द है। बिमारियों, महामारी या वायरस से बचाव से समबन्धित है ये शब्द इसीलिए हमे आजकल यानि कोरोना वायरस के आने के बाद सुनने को मिल रहा है। आइये अब हम विस्तार से जानते हैं की quarantine का हिंदी मतलब क्या है या quarantine क्या है, इसमे क्या किया जाता है।

आइये सबसे पहले quarantine का मुख्य रूप से हिंदी अर्थ जानते हैं इसके बाद हम इन सभी अर्थो के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे ताकि आपको सब कुछ अछे से समझ में आ जाये-

Quarantine Meaning In Hindi

Noun

  • संगरोध
  • संगरोधन
  • चालीस दिन का समय
  • अलग कमरा

Verb

  • संगरोध करना
  • पृथक करना
  • संगरोधन करना
  • अलग करना

Definition And Hindi Meaning Of Quarantine

Quarantine को verb के रूप भी इस्तेमाल किया जाता है और noun के रूप में भी। आम तौर पर Quarantine (noun) का मतलब है संगरोध और Quarantine  (Verb) का मतलब है संगरोध करना लेकिन किसी को भी संगरोध शब्द से भी समझ नही आता है की ये क्या है, इसका मतलब क्या होता है इसलिए आइये अब डिटेल में जानते हैं Quarantine यानि संगरोध या संगरोध करना का मतलब क्या होता है।

जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे जगह से आता है जहाँ पे महामारी या वायरस का संक्रमण फैला हो या फिर वो  व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति से मिला होता है तो इस अवस्था में उस व्यक्ति को Quarantine रहने की सलाह दी जाती है या फिर Quarantined कर दी जाती है।

Quarantine में संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के उदेश्य से किसी व्यक्ति के आवा-गमन और दुसरो से मिलने-जुलने पे रोक लगा दी जाती है अर्थात उस व्यक्ति को अकेला रखा जाता है और उसे किसी अन्य के संपर्क में आने की अनुमति नहीं होती है ताकि संक्रमण उस व्यक्ति से अन्य व्यक्ति में न फैले।

यहाँ पे आपको एक बात ध्यान देना होगा Quarantine उस व्यक्ति को किया जाता है जिसमे संक्रमण या वायरस होने का शक होता है अर्थात ये जरुरी नहीं होता की वो व्यक्ति वायरस या महामारी से संक्रमित ही हो। Quarantine के कुछ पीरियड होते हैं, ये तय नहीं होता है की किसी व्यक्ति को कितने दिनों तक Quarantine किया जायेगा क्योकि ये पूरी तरह से बीमारी और वायरस पे निर्भर करता है।

कुछ virus के लक्षण जल्दी दिखने लगते और कुछ वायरस के लक्षण दिखने पे थोडा समय लगता है, अगर हम कोरोना वायरस का उदाहरन ले तो, इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में लक्षण दिखने में 14 दिन लगते हैं। इसीलिए, जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने का चांस होता है उसे कमसे कम 14 दिनों के लिए Quarantined कर दिया जाता है।

Quarantine Example:

दोस्तों आइये ये सब हम एक उदाहरन से समझते हैं,

मान लीजिये रमेश अपने दोस्तों के साथ घुमने गया था चाइना, और वहां से घूम के वापस आ जाने के बाद रमेश और उसके बाकि साथियों को पता चलता है की जहाँ वो लोग घुमने गये थे वहां पे बहुत सारे लोग एक भयानक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

अब ऐसे में ये भी हो सकता है की रमेश और उसके साथियों में भी कोरोना वायरस आ गया होगा पर ये तो अभी कोई गारंटी नहीं है और इनमे वायरस के लक्षण दिखने में भी 14 दिन लगेंगे।

ऐसी स्तिथि में इन सभी लोगो को Quarantine कर दिया जायेगा यानि ये कहीं आ जा नहीं सकेंगे और न ही किसी से मिलने की अनुमति होगी।

इससे फायदा ये होगा की अगर रमेश और इनके साथी अगर कोरोनो पॉजिटिव भी होंगे तो इनसे वो बीमारी अन्य लोगो में नहीं फैलेगी यानि अन्य लोग सेफ रहेंगे।

अतः इसका मतलब बिलकुल ही साफ है, Quarantine का मतलब यही है की जिन लोगो में बीमारी होने की आशंका हो उन्हें कहीं आने जाने से रोका जाये और किसी से मिलने न दिया जाये।

मैंने देखा है की, इससे बहुत सारे लोग डरते हैं, बहुत से लोग नहीं चाहते हैं की उन्हें Quarantine किया जाये पर ये डरने जैसी कोई चीज़ ही नहीं है। ये तो बस एक तरीका है किसी भी महामारी को फैलने से रोकने का।

Home Quarantine Meaning (Home Quarantine का क्या मतलब है)

आपने Quarantine शब्द तो सुना ही है पर साथ ही  शायद आपने Home Quarantine भी सुना होगा, लेकिन इसका मतलब क्या है? देखिये, Quarantine में मरीज को अन्य लोगो से अलग रहना होता है और किसी से मिलना नहीं होता है लेकिन इसमे कोई एक जगह तय नहीं होता है।

जैसे हो सकता है की मरीज को किसी स्कूल में, किसी सरकारी भवन, या फिर हॉस्पिटल के एक कमरे में रखा जाये पर home quarantine में मरीज को अपने घर के ही एक हिस्से में या एक कमरे में अकेले रहना होता है ताकि अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोगो से भी दुरी बनी रहे।

अगर ऊपर के उदाहरन पे ही ध्यान दे तो, रमेश ऐसी स्तिथि में अपने घर में ही एक कमरे में रह सकता है जिससे की अन्य लोगो में कोरोना वायरस न फैले और बस इसे ही home quarantine कहते हैं।

Quarantine शब्द की व्युत्पति

जैसा की मैंने बताया भी ये कोई नया नया शब्द नहीं है बल्कि ये काफी पुराना शब्द है। कब हुई आखिर quarantine शब्द की व्युत्पत्ति? आइये जानते हैं,

इस शब्द का इस्तेमाल पहली बार 13वीं शताब्दी में ही की गयी थी। यह शब्द लैटिन भाषा के Quadraginta और इटली भाषा के Quaranta से बिलकर बना है और इन दोनों शब्दों का मतलब होता है चालीस।

13वीं शताब्दी में यूरोप ब्लैक डेथ नामक संक्रमण की फैलने की सुरुवात हुई और सन 1443 में ये बीमारी इतनी तेजी से फ़ैल गयी की यूरोप की लगभग एक तिहाई हिस्सा इस महामारी के चपेट में आ गयी और सन्न 1347 से 1350 के बिच ये बीमारी और भी तेजी से फैलने लगी जिसके वजह से लाघुस्सा के अधिकारीयों ने सोच समझ कर एक उच्चित कदम उठाया।

अधिकारीयों ने Quarantino लागु करने के लिए कानून पास कियाइस कानून के तहत संक्रमण प्रभावित जगहों से आने वाले जहाजो को तीस दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया। किसी भी व्यक्ति को इस बिच जहाज में जाने की अनुमति नहीं थी और न ही जहाज में रखे किसी सामान को हाथ लगाने की।

अगले अस्सी सालो में यूरोप के अन्य कई सहरो में इस कानून को अपनाना सुरु किया और आगे चलकर 14वीं सताब्दी में Isolation की अवधी को बढ़ाकर चालीस दिन कर दिया गया यानि यानि चालीस दिन तक उस जहाज में किसी को जाने की अनुमति नहीं थी।

बाद quarantino का नाम बदल कर quarantine हुवा जो आजतक इस्तेमाल किये जाने लगा। भले ही सुरु में ये शब्द जहाज को 40 दिनों के लिए अलग रखने के कानून से सम्बंधित था पर आज quarantine शब्द मनुष्य, जानवरों और अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

तो साथियों ये था Quarantine शब्द का हिंदी मतलब (Quarantine Hindi meaning)। मुझे पूरा यकीन है की आज के इस पोस्ट में आपको क्वारंटाइन के बारे में बहुत कुछ नया शिखने को मिला होगा। हम इसी तरह से इस ब्लॉग पे आपको नयी नयी चीजें बताते रहते हैं इसलिए हमेशा आते रहें और शिखते रहें।

More Important Terms:

Quarantine: English To Hindi Dictionary

Here you have read about the meaning and definition of quarantine, Hindi translation of quarantine with similar and opposite words. You also learned the right spoken pronunciation of word quarantine in Hindi and English language. If you liked this dictionary word meaning post about quarantine meaning in Hindi (quarantine मीनिंग इन हिदी) or quarantine का हिंदी अर्थ-मतलब with examples sentences then share this with others.

Now, I hope your all queries like what is the meaning and definition of quarantine, quarantine meaning in Hindi, quarantine definition, pronunciation, and examples of sentences using the word quarantine in Hindi and English language are solved.

Leave a Comment