DP full form and meaning in Hindi: आज इस इन्टरनेट के ज़माने में शायद ही ऐसा कोई इन्सान होगा जिसके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं होगा और शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूजर होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा। सोशल मीडिया…..? अरे हाँ भैया वही Facebook, WhatsApp, Instagram, twitter आदि जिनपे लोग घंटो लगे रहते हैं और मज़े करते हैं।
कोई आदमी भले ही अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या न करें पर WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही हैं और ज्यादातर लोगो का ये सबसे पसंदीदा मोबाइल एप्प भी है। Dp यानि जिसके बारे में जानकारी तलाश करते करते आप यहाँ तक पहुचे हैं, ये भी सोशल मीडिया की दुनिया में यूज़ होने वाला शब्द है। आप भी अगर सोशल मीडिया का यूज़ करते हैं कहीं कहीं DP जरुर सुनने या पढने को मिलता होगा,
आप लोगो को कहते सुनते होंगे की या कमेंट पढ़ते होंगे wow nice DP, kya DP hai, superb DP, awesome DP bro etc हालाँकि ये बहुत ही कॉमन वर्ड है जिसके बारे मोटे तौर पे सभी internet यूजर जानते हैं पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ये DP नाम पहली बार सुनते या पढ़ते हैं और सोचने लगते हैं की ये कौन सा बला है भाई।
और DP के बारे में जानने के लिए लोग इन्टरनेट पे Google नाम के गुरु जी से ऐसे सवाल करने लगते हैं- DP meaning in Hindi, DP full form, DP ki full form, WhatsApp DP full form, facebook DP, what is DP, DP kya hai आदि। अगर आपके मन को भी यही सवाल परेसान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योकि इस पोस्ट में मैंने आपको DP की पूरी जानकारी दिया है-
DP Meaning In Hindi | DP का मतलब हिंदी में
जब भी हम सोशल मीडिया पे अपना अकाउंट बनाते हैं तो उस सोशल मीडिया में हमारा एक प्रोफाइल बन जाता है जिसमे हमारे बारे में कुछ जरुरी डिटेल दिए गये होते हैं जैसे हमारा नाम, हमारा ईमेल, कांटेक्ट, लोकेशन आदि पर इसके साथ साथ उस प्रोफाइल में हमारा एक फोटो भी लगा होता है जिसे आमतौर पे profile pic या प्रोफाइल फोटो के नाम जानते हैं और इसी profile pic को DP कहते हैं।
जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा। आपके WhatsApp, facebook और Instagram आदि के प्रोफाइल में लगा हुवा आपका photo ही आपका DP है। अब आप सोच रहे होंगे की “अरे यार ऐसे कैसे” हम तो आज तक प्रोफाइल में लगे फोटो को profile picture के नाम से ही जानते आ रहे हैं और यही नहीं हर एक सोशल मीडिया पे profile picture या profile photo ही लिखा रहा है तो इसका नाम DP कबसे हो गया….? जी आपका भी सवाल सही है।
देखिये बात ये है की DP का मतलब होता है display picture। Profile picture और display picture में कुछ खाश अंतर नहीं है यानि दोनों का मतलब एक ही होता है। ऐसा भी नहीं है की display picture (DP) शब्द नया है बल्कि ये सब्द उसी दौर का है जब सोशल मीडिया के नये प्लेटफार्म बने ही थे और लोगो ने इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना सुरु ही किया था।
एक बात और ध्यान देने योग्य है जो आपके लिए आपकी DP के बारे में जानकारी को पूरी करेगा,
ऐसा नहीं है की DP का मतलब केवल display picture ही होता है बल्कि ये अलग विषयों और अलग लोगो के लिए इसका मतलब अलग भी हो सकता है।
उदाहरण के लिए,
एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब data processing हो सकता है इसी तरह से एक मैथ के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब Dirichlet process हो सकता है।
पर हम सभी जानते हैं की 100% लोगो में पुरे 100% न ही कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं और न ही मैथ के पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो सभी 100% करते हैं चाहे वो किसी भी सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स हो, टीचर हो, या कुछ और इसलिए सबसे जादा DP शब्द का यूज़ display picture बोलने के उदेश्य से ही किया जाता है।
DP Full Form | DP Full Form In Hindi | (DP ka full form)
आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही जादा किया जा रहा है और आप देखते होंगे की लोग time बचाने के लिए short form का उपयोग करते हैं।
इससे एक फायदा ये भी होता है की कम तो लिखना ही पड़ता है साथ ही ये एक स्टाइल बन गया है। जैसे जहाँ brother लिखना या बोलना होता है वहां लोग bro बोलते हैं। LOL, Okey को सिर्फ K या ok आदि सब short form के ही उदाहरन हैं।
इसी तरह से DP को भी short form के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यानि DP का full form “display picture” होता है।
D – Display
P – Picture
जहाँ कहीं भी लोगो को display picture बोलना होता है वहां लोग इतना बड़ा वर्ड न बोलकर इसके short form DP से ही काम चला लेते हैं।
अब DP शब्द काफी पोपुलर हो गया है यानि जिसे भी profile picture या display picture के बारे में बात करनी होती है वो सीधा इसे DP बोलता है।
ऊपर आपने display picture का मतलब तो जान ही लिए है की ये क्या होता है और कहाँ यूज़ होता है। अतः कुल जानकारी को मिला जुला के हम कह सकते हैं की DP का मतलब display picture होता है और इसका हिंदी अर्थ प्रदर्शित चित्र होता है। सोशल मीडिया के profile में लगे उस यूजर के profile photo को ही display picture यानि DP कहते हैं।
DP से फायदे और ये क्यों जरुरी है | DP Full Form
कुछ लोग मेरी ही तरह खुराफाती होते हैं। हो सकता है आप भी मेरी ही तरह है और सोच रहे हैं की आखित क्यों जरुरी है DP, क्या फायदा है DP से? तो आइये इसका भी जवाब जान ही लेते हैं।
दरअसल, किसी भी सोशल मीडिया चाहे वो facebook हो, whatsapp हो या instagram हो टीम चीज़ें most important होते हैं और ये तीनो हैं- नाम, ID और DP। यही तीनो मुख्य रूप जरुरी होते हैं किसी भी सोशल मीडिया यूजर के प्रोफाइल कम्पलीट होने में। इन तीनो का अपना अलग अलग काम और रोल होता है सोशल साईट पे जैसे-
- Name – नाम तो आप जानते ही है। बिना नाम के कोई पहचान ही नहीं है चाहे वो सोशल मीडिया के अंदर की बात रहे या फिर सोशल मीडिया से बाहर की। नाम से ही हमे पहचाना जाता है।
- ID – ID हमारा सोशल मीडिया पे address के रूप में होता है और ये भी हमारा एक पहचान बनाता है। id में हमारा नंबर, ईमेल id या user name हो सकता है।
- DP – अंत में आते हैं हमारे DP भाई साहब जिसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं। DP यानि यूजर का profile picture भी जरुरी होते है ताकि आपका profile देखे तो समझ जाये की आप ही आप हो। क्योकि कारण यह है की एक नाम से दुनिया में हजारो-लाखो लोग हैं तो केवल नाम देख के ही पहचान नहीं किया जाता है। साथ साथ DP से हमारा profile भी कम्पलीट हो जाता है।
DP Full Form : Type Of DP
अब देखिये साहब आमतौर पर DP के प्रकार नहीं होते हैं। DP यानि profile में लगा यूजर का picture बस चाहे वो कोई भी वेबसाइट या सोशल मीडिया क्यों न हो। परन्तु अलग अलग सोशल मीडिया के अनुसार इसे थोडा अलग नाम भी दे दिया जाता है ताकि और क्लियर पता चल जाता है की किस सोशल मीडिया के DP की बात की जा रही है। जैसे-
- whatsapp profile में लगे हुवे profile picture (DP) को whatsapp DP के नाम से जानते हैं।
- facebook profile में लगे DP को facebook DP के नाम से जानते हैं।
- intagram profile में लगे हुवे DP को instagram DP या फिर insta DP के नाम से जानते हैं।
- twitter profile पे लगे DP को twitter DP के नाम से जाना जाता है।
यहाँ पे DP से पहले उस सोशल मीडिया का नाम लिख देने से ये क्लियर हो जाता है की किस सोशल मीडिया की DP की बात हो रही है।
ये भी काफी जरुरी होता है। जैसे मान लीजिये की आपका दोस्त आपसे मिलने आया और बातो बातो में आपसे बोला भाई तेरी DP पुराणी हो गयी है इसे बदल दे। तो आप की DP के बारे में सोचेंगे? आप तो facebook भी चलाते हैं, whatsapp भी चलाते हैं और instagram भी चलाते है। यहाँ आप कंफ्यूज हो के पूछेंगे की कौन सी वाली DP भाई…………?
लेकिन एक ही बार में आप दोस्त बोले की भाई तू whatsapp DP बदल ले बहुत पुराणी हो गयी है तो तो आप भी एक ही बार में समझ जाओगे और पूछने की जरूरत ही नहीं।
DP Example In Different Social Media Profiles
1. Facebook DP
2. WhatsaApp DP
3. Instagram DP
DP कैसे change करें? (How To Change DP)
आप कुछ सिखने आये हैं तो मेरा भी फर्ज बनता हैं की मैं कुछ एक्स्ट्रा भी सिखाऊ आपको। तो आइये अब हम जानते हैं की DP कैसे change किया जाता है। हालाँकि ये भी कोई बड़ी मुस्किल काम नहीं है और ज्यादातर लोगो को ये मालूम भी होता है पर फिर भी बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें ये मालूम नहीं होता है की किसी भी सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook या instagram में DP कैसे change करते हैं।
सबसे पहली बात तो ये है की अलग अलग सोशल मीडिया पे DP change करने का तरीका अलग अलग होता है पर अगर आप किसी एक का भी DP change करने शिख गये तो बाकि किसी भी सोशल मीडिया का DP बड़े आराम से change कर लेंगे क्योकि सभी का तरीके लगभग एक जैसा ही होता है। मैं यहाँ पे whatsapp DP change करने का तरीका बता रहा हूँ।
WhatsApp DP कैसे change करें? (How To Change WhatsApp DP)
- WhatApp DP change करने के लिए आप सबसे पहले अपना whatsapp खोलिए।
- अब ऊपर राईट साइड कोने में three dot (तीन डॉट) के आइकॉन पे क्लिक कीजिये।
- अब सेटिंग पे क्लिक करना है।
- अब आपको सबसे ऊपर नाम और पहले से लगा whatsapp DP दिखेगा। आप नाम पे क्लिक कीजिये।
- क्लिक करते ही आपका whatsapp profile खुल जायेगा। यहाँ सबसे ऊपर आपका whatsapp DP दिखेगा उसी DP पे आप क्लिक करें।
- अब ऊपर पे pen के आइकॉन पे क्लिक करके अपने फाइल से वो photo सेलेक्ट करें जिसे DP बनाना चाहते हैं और फिर ok करें।
- बस क्रॉप करके कन्फर्म करें और इनता करते ही आपका DP change हो चूका है।
Cunclusion
तो दोस्तों DP meaning and full form वाली यह पोस्ट आपको कैसा लगा..? हाँ मैं मानता हूँ तो पोस्ट थोड़ी बड़ी हो गयी है पर जादा जानकारी पाने के लिए जादा पढना भी तो पड़ता है। अगर आप पहले DP नाम सुन सुन के कंफ्यूज हो जा रहे होंगे और आपके मन में ये सवाल आ रहे रहे होंगे की DP क्या है, DP meaning in hindi, DP full form, आदि तो मैं अब गारंटी देकर कह सकता हूँ की ऐसे सवाल आपके मन को अब परेसान कभी नही करेंगे।
इस पोस्ट में आपने क्या शिखा..? आपने सिखा की DP full form (डीपी की फुल फॉर्म) क्या है, DP मीनिंग इन हिंदी, DP के प्रकार, इसके फायदे और DP कैसे change करें। लेकिन ये सब जानकारी केवल खुद ही ले लेना आपकी जिमेदारी नहीं है बल्कि मज़ा तो तब है जब आपके वजह से DP full form, DP meaning और लोग भी जान पाएंगे। तो इसके लिए बस आपको करना ये है की आपको इस पोस्ट को शेयर करना है अलग अलग सोशल मीडिया पे जैसे facebook पे, whatsapp पे आदि। आप अपने नजदीकी दोस्त, भाई बहन, रिश्तेदार तक तो ये पोस्ट जरुर शेयर करें।
Ham roj whatsapp me dusro ke DP dekhte hai par jyadatar logo ko DP ka full form ke bareme pata nahi hota. Bahot achha likha hai amd detail me likha hai.
DP means Different Profile, और ID means Identification
Awesome Article hai bhai