Ph.D full form: (पीएचडी क्या है, कैसे करें, योग्यता, प्रक्रिया) PHD full form in Hindi

अपने नाम में Dr (Doctor) लगाने वाला हर व्यक्ति रोगों का इलाज करने वाला चिकित्सक यानी डॉक्टर नहीं हो सकता है बल्कि Ph.D किया हुवा व्यक्ति भी अपने नाम में Dr. लगा सकते हैं और लगाते भी हैं। Ph.D किसी विषय में दिए जाने वाली उच्चतम सबसे प्रचलित डिग्री है। यह डिग्री किसी विषय के अध्ययन के निश्चित पाठ्यक्रम के बाद प्रदान की जाती है। चूंकि Ph.D एक अर्जित research डिग्री है, इसलिए छात्रों को original research करना चाहिए जो ज्ञान की सीमाओं को विस्तृत कर सके।

PHD full form in Hindi

दरअसल Ph.D एक अकादमिक डिग्री है जो धारक को अपने चुने हुए विषय को विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाने की योग्यता प्रदान करती है।  एक Ph.D धारक doctorate उपाधि का प्रयोग करता है, यानी वह अपने नाम के आगे ‘Dr.’ लगाता है। 

Ph.D क्याहै, Ph.D का फुल फॉर्म (Ph.D full form in Hindi) क्या है, इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है, Ph.D की डिग्री पाने पर आपके लिए करियर के कौन से रास्ते खुल जाते हैं – इन विषयों के बारे में जानने के लिए इस article को अंत तक पढ़ते रहिये।  

Ph.D full form: What is Ph.D? (Ph.D क्या है) | PHD ka full form

English में Ph.D का full form है: Doctor of Philosophy

Hindi में Ph.D का full form है: डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी 

Ph.D के नाम में Philosophy शब्द ज़रूर आता है पर Ph.D का विषय सिर्फ Philosophy तक ही सीमित नहीं है। एक छात्र किसी भी अकादमिक विषय में यह डिग्री हासिल कर सकता है। यहाँ Philosophy शब्द यूनानी शब्द ‘Philosophia’ से लिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘love of wisdom है।  

आशान शब्दों में कहूँ तो Ph.D विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सबसे उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है जिसे प्राप्त कर कोई भी क्षात्र कॉलेज प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में कैरियर बना सकता है।

परन्तु जैसा की मैंने बताया यह सबसे उच्चतम डिग्री है इसलिए इसे प्राप्त करना भी काफी कठिन है यानि काफी परिश्रम की आवश्यकता होती है।

Ph.D करने के लिए क्षात्र को किसी एक चुने हुवे विषय को पढना होता है, उसमे एक्सपर्ट बनना पड़ता है या यू कहिये की उस विषय में महारत हासिल करनी होती है।

How does one get a Ph.D in India? (भारत में कोई Ph.D कैसे प्राप्त कर सकता है?)

Ph.D की डिग्री हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में master’s degree लेनी होगी। MA, MCom, MSc,  MBA, MPhil, PGDM, PGPM  – चाहे कोई भी master’s degree हो, पर इसके बिना आप भारत में Ph.D के लिए apply नहीं कर पाएंगे। आप अपने विशेषज्ञता क्षेत्र (specialized field) में Ph.D  कर सकते हैं, यानी जिस क्षेत्र में आपने master’s degree की है।

इससे पहले की हम Ph.D में भर्ती होने की प्रक्रिया पर बात करें, आइए कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों पर एक नज़र डालते हैं जो Ph.D की डिग्री प्रदान करते हैं। 

  • University of Calcutta
  • Jadavpur University, Kolkata
  • University of Delhi 
  • IGNOU Delhi
  • SRM University Chennai 
  • AIIMS Delhi 
  • Christ University, Bangalore
  • Indian Institute of Management (IIM)
  • Indian Institutes of Information Technology (IIIT)
  • Indian Institute of Technology (IIT)
  • IISc Bangalore 
  • ICT Mumbai 

भारत में और भी कई कॉलेज और विश्वविद्यालय  हैं जो Ph.D प्रदान करते हैं। 

Qualifications to apply for Ph.D (Ph.D के लिए आवेदन करने की योग्यता):

  • उम्मीदवारों के लिए full time स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। 
  • उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से full-time master’s degree (MA, MCom, MSc,  MBA, MPhil, PGDM, PGPM) हासिल करनी होगी। आम तौर से correspondence पर master’s degree करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाती है। 
  • Master’s degree में कम से कम 55% अंक प्राप्त करना या समकक्ष grade points प्राप्त करना आवश्यक है। SC/ST/OBC को marks में छूट मिलती है। 
  • उम्मीदवार को SLET/NET/JRF परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। National Testing Agency (NTA) NET/JRF परीक्षा का संचालन करती है, जो एक भारतीय विश्वविद्यालय में Ph.D कार्यक्रम में नामांकन के लिए छात्र की योग्यता निर्धारित करती है।
  • कभी-कभी उम्मीदवारों को Ph.D कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय / कॉलेज द्वारा अनिवार्य Ph.D entrance examination उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।
  • कुछ भारतीय विश्वविद्यालयों/कॉलेजों को प्रासंगिक कार्य अनुभव (relevant work experience) की आवश्यकता होती है।

Ph.D. admission procedure (Ph.D की प्रवेश प्रक्रिया):

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन  तरीके से  आवेदन कर सकते हैं ।
  • विश्वविद्यालय/कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन Ph.D admission form भरें। भरने से पहले, विश्वविद्यालय/कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर eligibility criteria की अच्छे से जांच कर लें। यदि आप eligibility criteria को fulfil नहीं करते हैं तो आपका admission form reject हो जाएगा। 
  • ऑनलाइन admission form को पूरा भरने के बाद, सभी आवश्यक दस्तावेजों को भेज दें। 
  • इन सब औपचारिकताओं के बाद आपको कॉलेज/विश्वविद्यालय के entrance test में हिस्सा लेना होगा। 
  • Entrance test में पास होने पर आपको interview के लिए बुलाया जायेगा। आपका Ph.D admissionआपके entrance test और interview, दोनों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। 
  • सभी राउंड पास कर लेने पर आपको विश्वविद्यालय/कॉलेज में आपके चुने हुए विषय पर एक पद दिया जाएगा। 

Some of the Ph.D entrance tests in India are named below (भारत में कुछ Ph.D प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे दिए गए हैं):

  • UGC NET
  • UGC JRF
  • SET/SLET
  • GATE
  • AIIMS Ph.D Entrance Exam
  • TISS RAT
  • CVVET
  • BHU Research Entrance Test
  • IISc Ph.D Entrance Exam

ऐसे अनेक प्रवेश परीक्षाएं हैं जिनके द्वारा Ph.D उम्मीदवारों की विश्वविद्यालय/कॉलेज में भर्ती की जाती है। 

Career options after earning a Ph.D. (Ph.D. अर्जित करने के बाद करियर options):

विश्वविद्यालय में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के साथ-साथ एक Ph.D. धारक medical research centers; public sector and science communication; chemical research centers and laboratories; accountancy, data science or consultancy; construction, environmental protection, mineral surveying; pharmaceuticals, genomics or clinical care; management consultancy, finance or aeronautics जैसे विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें:

Ph.D full form ni Hindi: Conclusion

मानता हूँ की पीएचडी करने में टाइम और मेहनत दोनों लगता है पर यह एक सर्वोच्च डिग्री है इस बात को आपको भूलना नहीं चाहिए। आप अपने चुनिंदे विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त करके Ph.D की डिग्री ले सकते हैं। परन्तु Ph.D करने के लिए आपको इसके बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी होनी ही चाहिए।

इस लेख में मैंने आपको Ph.D की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे Ph.D kya haiPh.D ka full form (Ph.D full form in Hindi),  Ph.D कैसे करें, पीएचडी करने के लिए योग्यता, प्रक्रिया की जानकारी आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको Ph.D full form, what is Ph.D in Hindi वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment